3 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

6 वां बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बढ़ा लौवा गांव में 6 वां बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय मयूख, एमएलसी सच्चिदानंद राय, समाजसेवी हरेंद्र सिंह सहित कई अतिथियों ने मिलकर उद्घाटन किया। तीन  दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य भर के दर्जन से अधिक टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वहीं यह आयोजन संत जलेश्वरी स्मृति के तहत किया गया।

13 जुलाई को छपरा न्यायालय परिसर में लगेगा लोक अदालत

सारण : छपरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 13 जुलाई को छपरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसकी जानकारी सेवा प्राधिकार सचिव छपरा ने दी और उन्होंने बताया कि अदालत में अपराधिक, दीवानी, दुर्घटना, बीमा दावा, परिवाद विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भूमि अधिग्रहण, राज्य, बिजली, आयकर, वन अधिनियम, पानी बिल, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन संबंधित मामलों का सुनवाई की जाएगी। जो निशुल्क कैंप लगाकर मामलों का निपटारा किया जाएगा जिसके लिए उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने कागजातों के साथ इस सेवा कैंप में पहुंचे तथा इसका लाभ उठाएं।

swatva

डीएम ने की आग्रह बच्चों को टीका जरूर लगवाए

सारण : छपरा जिले में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में स्वास्थ विभाग ने डारिया के लिए दिए जाने वाले रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण अभियान प्रारंभ की। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सदर अस्पताल परिसर में एक बच्चे को ड्राप पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सहीत कई बड़े अधिकारी व डॉ उपस्थित रहे। जहां जिला अधिकारी ने बताया कि 6 सप्ताह से लेकर 14 माह तक के बच्चों को यह टीका लगना है। जहां सभी माताओं से निवेदन की की इस अभियान में हिस्सा ले तथा अपने बच्चे के भविष्य के लिए कर यह टीका जरूर लगवाए।

यक्ष्मा उन्मूलन के लिए केन्द्रीय टीम ने दिए निर्देश

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर केंद्र सरकार की 6 सदस्य टीम सदर अस्पताल पहुंची। यक्ष्मा उन्मूलन के पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा में पाया गया की यक्ष्मा के मरीजों को चिन्हित नहीं किया गया है तथा सरकार की तरफ से मरीजो को दी जाने वाली प्रतिमाह 500 सौ रुपए का भुगतान भी नहीं हो रहा है। वही इस कार्य को लेकर पदाधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। टीम में शामिल बिहार राज्य क्षमा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ के एन सहाय ने मौके पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दिए गए मापदंडों को पूरा करते हुए इस कार्य में गति लाएं।

जमीन विवाद में दंपति घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बीते देर रात पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। जिसमें शेरपुर निवासी मंगरू माझी के पुत्र शिवलाल माझी एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह मामला तब हुआ जब शिवलाल माझी अपने हिस्से के लिए अपने भाई से बात कर रहे थे इसी बीच बात बढ़ गई और उनका भाई वं भतीजा मिल कर जमकर शिवलाल माझी और उनके पत्नी को पिटाई कर दी गई गंभीर स्थिति देखते हुए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

छापेमारी में 106 कार्टन शराब बरामद

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के खेरवार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा पुलिस में रामजी चौरसिया के घर छापेमारी कर 106 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। छापेमारी में गृह स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए घर को सील कर दिया तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

पुलिस ने तटीय क्षेत्र के कई भाठियो को किया ध्वस्त

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश के आलोक में भगवान बाजार थाना पुलिस तथा रिवीलगंज थाना पुलिस ने मिलकर शहर के तटीय इलाकों में चल रहे अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी कर दर्जनों भाठियो को ध्वस्त किया तथा इस कारोबार से संलिप्त दर्जनों व्यक्तियों को जावा महुआ, मिठास तथा कच्ची स्प्रिट के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here