3 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना संक्रमितों में लगातार हो रहा इजाफ़ा

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है । शुक्रवार को कुल 16 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। जिसमें 4 नवादा, 3 वारिसलीगंज, 5 पकरीबरावां, 3 सिरदला 1 रजौली के हैं। इस क्रम में 27 प्रवासी श्रमिक कोरोना की जंग जीत कर होम क्वारंटीन हेतु घर भेजे गए ।

जिनके नाम एवं प्रखंड निम्न है :

गोल्डी गुप्ता रजौली
मेहनाज आलम सिरदला
अमीन अंसारी सिरदला
जितेंद्र कुमार सिरदला
पिंटू रविदास सिरदला
सुरेंद्र कुमार सिंह सिरदला
पवन कुमार सिरदला
संजीत कुमार सिरदला
श्रीकांत सिंह सिरदला
जितेंद्र प्रसाद सिरदला
नीकहत परवीन वारसलीगंज
सुबोध कुमार वारसलीगंज
रवि कुमार वारसलीगंज
इम्तियाज अंसारी वारसलीगंज
फरनाजा खातून वारसलीगंज
जाहिद अंसारी वारसलीगंज
वर्षा कुमारी नवादा
आलोक प्रसाद नवादा
गरीबन राम नवादा
रजनीश कुमार नवादा
मनोज ठाकुर नवादा
महेंद्र सिंह नवादा
सुनील कुमार नवादा
राजीव कुमार नवादा
गोलू कुमार नवादा
रीता कुमारी वारसलीगंज
जितेंद्र कुमार नवादा
सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार कुल 5654 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से5430 की जांच रिपोर्ट आयी है । 4940 निगेटिव व 326 पाॅजिटीव पाये गये हैं । इनमें से अबतक 279 कोरोना से जंग जीत घर वापस लौट चुके हैं जबकि 06 को स्थानांतरित किया गया है ।

swatva

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कराई शादी

नवादा : अपने प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर शादी कर दी। बताया जाता है कि संजय यादव की सुपुत्री पुष्पा कुमारी अपने नाना किशुन महतो के घर नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड अन्तर्गत गंगाबारा में रहकर पढ़ाई करती थी। जिसे सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कोलडीहा गाँव निवासी ईश्वरी प्रसाद के सुपुत्र आशीष कुमार से करीब पांच महीने से प्यार चल रहा था।

बताया जाता है कि आशीष कुमार को पुष्पा कुमारी से मोबाईल पर बातचीत हुआ करता था। इसी क्रम में बात करते -करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। परिणामतः बृहस्पतिवार को आशीष कुमार अपने प्रेमिका पुष्पा कुमारी से मिलने गंगाबारा पहुँच गया। दोनों गांव में छिपकर आपत्तिजनक स्थिति में एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे।

जब ग्रामीणों की नजर उन दोनो पर पड़ी तो दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने घर लाया। पहले तो लोग मारपीट पर उतारू थे पर जब पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों प्रेमी युगल शादी करने को भी राजी है।

काफी देर हल्ला-हंगामे के बाद लड़की के परिजनों के समक्ष दोनों को हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न करवा दिया। घटना गुरुवार की शाम का है।
इधर प्रेमी आशीष कुमार के परिजनों को पता चला तो वह मेसकौर थाना पहुंचकर शादी नहीं मानने की लिखित शिकायत किया। दोनों के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा मान मनौव्वल का दौर जारी है। बहरहाल दोनों की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर के पसिया गांव में भी पांच दिनों पूर्व इसी प्रकार की शादी ग्रामीणों द्वारा करायी जा चुकी है।

वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मुरली पहाड़ से ट्रैक्टर किया ज़ब्त

नवादा : जिले के सिरदला में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने उग्रवाद प्रभावित अब्दुल पंचायत की मुरली दुआरी पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर पर लदा अवैध मेटल के साथ ट्रेक्टर को जप्त कर अवैध खनन करने के मामले में रेंजर के निर्देश पर सिरदला वनपाल राजकुमार पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है।

बताते चले कि कई महीनों से प्रशासन के आंखो में धूल झोंक कर मुरली पहाड़ की अवैध खुदाई कर मेटल को बेचने का गोरखधंधा संचालित था। शुक्रवार को मिली सूचना के आलोक में छापेमारी किया गया। इस दौरान पूर्व से ही जे सी बी मशीन को गुप्त स्थान पर छुपा कर ट्रेक्टर चालक व गोरख धंधा में जुड़े कारोबारी फरार हो गया।

बताते चले कि स्थानीय प्रशासन के मेल में रहकर कुछ लोग प्राकृतिक धरोहर जंगल- पहाड़ को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही कारण है जंगल में पेड़ पौधा की घोर कमी के साथ साथ अब पहाड़ के क्षेत्र संकीर्ण होता जा रहा है। स्थानीय मोरम और मेटल का तस्कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा कर मालेमाल हो रहे हैं। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आर के गोस्वामी ने बताया कि वन क्षेत्र के जंगल व पहाड़ को नुकसान पहुंचाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जमीनी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकियां पंचायत की मोहना केवाल में खेत जुताई के दौरान मारपीट कि घटना में कुंती देवी, पति मनोहर यादव एवम् पुत्र अरविंद कुमार घायल हो गये। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से घायलों को पी एच सी सिरदला में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कुंती देवी को चिंता जनक स्थितिमें सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया ।

कुंती देवी के द्वारा अस्पताल में ही पुलिस को बयान दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद मारपीट के मामले में सारंगी यादव उर्फ लालधारी यादव समेत छ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

तीन सूत्री मांगों को ले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

नवादा : तीन सूत्री मांगों को ले रजौली प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया । रामरतन गिरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर रोक लगाने, प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी के साथ बसों के भाङे में लगातार मनमानी बृद्धि पर रोक लगाने के बसों में भाङा तालिका की सूची लगाने की मांग कर रहे थे।

धरनार्थियों को अन्य लोगों के अलावा राजीव कुमार बब्लू ,बालकृष्ण प्रसाद यादव, अनिल सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया। दूसरी ओर नरहट प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।

ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के  हिसुआ स्थित तिलैया जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक की पटरी पर 55वर्षीय एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नहीं किया जा सका है।

तिलैया जंक्शन के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बताया कि सुबह 9बजकर 30मिनट में डाउन ऐसीएनआरपीए ट्रेन आयी और वह गाड़ी 10बजकर 30 मिनट में यहां से खुली। इस संबंध में उन्होनें कहा कि मुझे आरपीएफ का एक जवान आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है।

जब उन्होंने स्टाफ भेजकर दिखावाया तो पता चला मृतक की उम्र लगभग 55वर्ष है। वह प्लेटफार्म नंबर 2 पर था जब ट्रेन स्टेशन पहुंच रही थी तो वह प्लेटफार्म से उतरकर पटरी पर आ गया और पटरी के ऊपर सिर रखकर लेट गया। अधेड़ की मौत तुरंत सिर धड़ से अलग होकर हो गया।

मृतक कमीज, लूंगी, गमछा और हवाई चप्पल पहने हुए है । मृतक पीठ के बल पड़ा हुआ है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। एक अन्य रेलवे स्टाफ ने बताया कि मृतक की फोटो हमने विभागीय वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया तो पता चला है कि मृतक को ओडो स्टेशन पर रात्रि 12 बजे देखा गया था। वहां से वह शायद पैदल चलकर यहां आया होगा। संवाद प्रेषण तक शव पटरी पर पर ही पड़ा हुआ है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी है ।

कॉलेज के समीप हो रहे सड़क कटाव की मरम्मति की मांग

नवादा : जिले के नारदीगंज बिक्कु सड़क मार्ग पर बने पुल के निकट सड़क का कटाव हो गया है। यह पुल नारदीगंज कॉलेज के समीप बना हुआ है। जो कभी बडे हादसे का गवाह बन सकता है।

पुल से पानी का बहाव अधिक होने से सड़क कटकर बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है,जिससेआने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है । इस संबंध में नारदीगंज ग्राम कचहरी के सरपंच प्रवेश रविदास ने शुक्रवार को बीडीओ राजीव रंजन कोआवेदन देकर सड़क मरम्मति करने की गुहार लगायी है।कहा गया कि इस स्थल पर सड़क का हाल बदहाल है,आये दिन छोटी वाहन भी गुजरती है,इसी रास्ते से जफरा,सहजपुरा, बिक्कु समेत अन्य गांव के ग्रामीणों का आवगमन का एकमात्र रास्ता है।

स्थिति यह है कि मिटटी का कटाव होने से सड़क भी कटकर नदी में समा जाने की संभावना बनी है। अतएव इस स्थल पर सड़क की मरम्मति होने से आम लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल जायेगी।

दहेज़ के लिए विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर गांव में दहेज के लिए पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में मृतका के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । सभी आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है ।

मृतका के पिता नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नन्दपुर गांव निवासी सिकन्दर भगत का आरोप है कि 20 वर्षीय पुत्री रूनी कुमारी की शादी अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर गांव में सिद्धेश्वर भगत के पुत्र पवन पाल के साथ वर्ष 2018 में की थी। शादी के बाद से ही लगातार दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पति समेत श्वसुर व सास रमुनी देवी, ननद गुड्डी देवी द्वारा मारपीट किया जा रहा था । गुरूवार की देर रात सबों ने मिलकर इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार सुबह जब पुत्री का घर पहुंचा तो शव जलाने की तैयारी की जा रही थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी । जबतक पुलिस पहुंच शव को बरामद करती सभी आरोपी घर छोङ फरार हो गये।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने मृतका के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी संख्या 349/20 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद पिता के हवाले किया गया । मामले की जांच आरंभ की है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी आरंभ की है।

प्रेमी के साथ फरार नाबालिक छात्रा बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने प्रेमी के साथ फरार नाबालिक छात्रा को बरामद कर लिया है। बरामदगी के साथ ही न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार हाट पर के अरविंद चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी अचानक घर से गायब हो गयी थी। खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर चौधरी ने बजरंगी प्रसाद पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। आवेदन के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।

इस बीच गुरूवार को दोनों के झारखंड राज्य के नासरगंज में होने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में सअनि
फारूक आजम अंसारी ने नासरगंज पुलिस के सहयोग से छात्रा को बरामद कर लिया जबकि पुलिस को आते देख बजरंगी फरार हो गया ।

बुल्डोजर ने युवक को रौंदा मौत , आक्रोशितों ने किया प्रजातंत्र चौक जाम

नवादा : नगर में गुरुवार की रात्रि अनियंत्रित बुल्डोजर गाड़ी के चपेट में आने से 19वर्षीय युवक की मौत हो गयी । मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रजातंत्र चौक के पास घंटों जाम रखा।

बताया जाता है कि वह बुल्डोजर गाड़ी नवादा पुलिस का था। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा ग्राम निवासी मृतक के पिता रामचन्द्र महथा ने बताया कि उनका पुत्र उत्तम कुमार राज नवादा स्थित गोनवा में अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था । वह बीए का छात्र था। उन्होंने बताया कि मैट्रिक में प्रथम स्थान एवं इंटर में द्वितीय श्रेणी से पास किया था और आगे की पढ़ाई करने के लिए वह नवादा में अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करता था ।

बीती रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे एचडीएफसी बैंक के समीप उसे पुलिस द्वारा चलाई जा रही अनियंत्रित बुल्डोजर ने रौंद दिया । जिससे उसकी मौत हो गयी । मौत की खबर से परेशान आक्रोशित परिजनों एवं शुभचिंतकों ने शुक्रवार की सुबह नवादा प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया । परिजनों द्वारा उचित मुआवजे एवं इस दुर्घटना में दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे । परिजनों ने कहा घनी आबादी में भी बुल्डोजर एवं क्रेन गाड़ी काफी रफ़्तार से चलायी जाती है जिससे जानमाल की हमेशा खतरा बना रहता है । जाम होते हीं नवादा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में लग गई।

नवादा सदर डीएसपी विजय कुमार झा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्वासन देकर जाम हटाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह लाजिम है किसी के परिवार के सदस्य की मौत होती है तो गुस्सा और क्रोध उत्पन्न होता है । उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी । गाड़ी पुलिस की हो या किसी अन्य की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।

आक्रोशित लोगों ने चौक को घंटों जाम रख प्रशासन विरोधी नारे लगाये । जाम से लोगों को न्यायालय,सदर अस्पताल के साथ ही अन्य स्थानों पर आने जाने में परेशानी का सामना करना पङा । काफी मशक्कत व मृतक के आश्रित को तत्काल 20 हजार रुपये का मुआवजा का चेक उपलब्ध कराये जाने के बाद जाम को वापस लिया गया ।

भगवान शिव की आराधना का माह सावन का शुभारंभ 06 जुलाई से

  • इस बार पांच सोमवारी का बन रहा संयोग

नवादा : इसी महीने भगवान शिव की साधना-आराधना का पावन श्रावण मास का शुभारंभ 06 जुलाई को होगा। सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से आरंभ हो जाएगी।इस बार सावन मेंपांच सोमवार पड़ेंगे। तीन अगस्त को यानि सावन के समापन के दिन ही पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा।

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित :

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस पूरे महीने शिवभक्त बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।भगवान शिव सृष्टी संभालेंगे। सावन के महीने में भगवान शिव और विष्णु की अराधना बहुत फलदाई मानी जाती है। श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा बेल पत्र से और उन्हें जल चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है। माना जाता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए पूरे श्रावण मास में कठोरतप करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था।

2020 के सावन माह में कुल पांच सोमवार पड़ेंग :

इस साल 2020 के सावन माह में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार जहां शुरुआत के दिन यानि कि 6 जुलाई को ही पड़ रहा है, वहीं दूसरा सोमवार 13 जुलाई को पड़ेगा. इसके बाद, 20 जुलाई, 27 जुलाई और 3 अगस्त के दिन सावन का सोमवार पड़ रहा है। इस महीने में मोनी पंचमी, मंगला गौरी व्रत, एकादशी, प्रदोष व्रत, हरियाली और सोमवती अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे। साथ ही इस बार सावन में 11 सर्वार्थ सिद्धि, 10 सिद्धि योग, 12 अमृत योग और 3 अमृत सिद्धि योग पङ रहा है । इस बार पहली बार ऐसा होगा जब जिले के लोग झारखंड राज्य के देवघर के लिये कांवर यात्रा नहीं कर सकेंगे।

पूरे शहर की ट्रैफिक वन-वे, पार्किंग व वेंडिग जोन के लिए भी जगह तय

नवादा : जाम से कराह रहे शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसके लिए बकायदा रणनीति तैयार की गई है। पूरे शहर को वन-वे कर दिया गया है। वाहनों के परिचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही अवैध कूड़ा डंपिग प्वाईंट, अतिक्रमण, नो पार्किंग जोन, पार्किंग जोन, वेंडिग जोन आदि चिन्हित करते हुए भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है।

प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शहर के अंदर भारी व्यवसाई वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन निर्देशों के बाद वाहन चालकों को थोड़ी लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि जाम से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। आवागमन में काफी सहुलियत होगी और अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन गई थी। चंद मिनटों की दूरी तय करने में लंबा वक्त लगता था। काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहते थे। एंबुलेंस, स्कूली बच्चे भी घंटों जाम में फंसे रहते थे। अब जबकि प्रशासन ने कदम उठाया है तो आमजनों का सहयोग सबसे ज्यादा जरुरी है।

डीएम यशपाल मीणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है। ताकि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इधर, प्रशासन के निर्देशों के बाद पूरा शहर बदला-बदला नजर आया। काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गया। हालांकि लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार इस प्रकार की कार्रवाई हुई है। लेकिन मामला शांत होते हुए पुराना रुख कायम हो जाता है।

वन वे ट्रैफिक प्लान

रजौली बस स्टैंड से प्रजातंत्र चौक जाने की अनुमति होगी, वापसी के लिए विजय बाजार चौक होते हुए नया पुल बड़ी दरगाह चौक वाला रास्ता लेना होगा। लाल चौक से सुनार पट्टी प्रवेश की अनुमति होगी वापसी के लिए पंपू कल चौक इंदिरा चौक वाला रास्ता लेना होगा।

मेन रोड से कलाली रोड, पुरानी बाजार रोड, सब्जी मंडी रोड में वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। परंतु विपरीत दिशा से वाहनों का मेन रोड में प्रवेश वर्जित होगा। इन तीनों सड़कों पर आंतरिक टू वे परिचालन की अनुमति होगी।
प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार जाने की अनुमति होगी जबकि विपरीत तरफ से प्रवेश पर रोक होगी। गढ़पर से शनि मंदिर होते हुए टी जंक्शन से बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं होगी।गढ़पर और न्यूरिया से शहर में उत्तरी भाग में जाने वाली यात्री न्यू एरिया-शिक्षक संघ-यमुना पथ होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं।

नारदीगंज की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाले यात्री बड़ी दरगाह पर नवादा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे जबकि वापसी के लिए शनि मंदिर न्यू एरिया घर पर गोंडापुर होते हुए निकलेंगे।पोस्टमार्टम रोड और पुरानी जेल रोड से अस्पताल रोड में आने की अनुमति नहीं होगी। पुरानी जेल रोड से प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर जाने की अनुमति होगी जबकि विपरीत दिशा से प्रवेश पर रोक रहेगी।

अवैध कूड़ा डंपिग प्वाइंट

मेन रोड, विजय बाजार-नयापुल रोड तथा अन्य किसी भी मुख्य सड़क पर कूड़ा फेंकना पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दोषी पाए गए व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विजय बाजार नया पुल बड़ी दरगाह चौक गया रोड में अवैध अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा

अतिक्रमण

  • विजय बाजार-नयापुल रोड,
  • प्रजातंत्र चौक से रजौली बस स्टैंड सड़क के दोनों ओर वेंडरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  • प्रजातंत्र चौक से तीन नंबर गुमटी तक सड़क के दोनों तरफ अवैध वेंडरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  • सब्जी मंडी टी जंक्शन से बाबा ढाबा तक सड़क के दोनों ओर अवैध वेंडरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

नो पार्किंग जोन

  • प्रजातंत्र से रजौली बस स्टैंड
  • प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार चौक टी जंक्शन
  • विजय बाजार चौक से बड़ी दरगाह चौक
  • प्रजातंत्र चौक से तीन नंबर गुमटी।
  • सोनार पट्टी,
  • सब्जी मंडी टी जंक्शन से गढ़पर।
  • यह इलाका पूर्णत: नो पार्किंग जोन की श्रेणी में आएंगे। इन सड़कों पर किसी तरह के दो पहिया तीन पहिया चार
  • पहिया वाहन पार्क किए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी मुख्य
  • सड़कों नो पार्किंग जो की श्रेणी में आएगी वाहन मालिक नगर परिषद द्वारा निर्धारित नजदीक के पार्किंग में ही अपने वाहन को पार करेंगे।

व्यवसायिक वाहन – प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शहर के अंदर भारी व्यवसाई वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग जोन

  • नगर भवन,
  • दो नंबर गुमटी के पश्चिम
  • नगर थाना के सामने
  • नगर परिषद परिसर
  • विजय सिनेमा परिसर
  • सिविल कोर्ट के पास
  • बैरगनिया पैन
  • रजौली बस स्टैंड
  • प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर रोड के दक्षिण तथा मुख्य सड़क से पूरब
    स्टेशन परिसर
  • समाहरणालय के सामने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के उत्तर सड़क के पश्चिम

वेंडिग जोन

  • अंबेडकर छात्रावास के पूरब एवं दक्षिण
  • छाय रोड माल गोदाम
  • गोनावां पइन पर
  • नए खुरी पूर्व से पश्चिम गढ़पर सूर्य मंदिर तक
  • जिला परिषद टेंपो स्टैंड
  • अंसार नगर पेट्रोल पंप के पास
  • हरिशचंद्र स्टेडियम के दक्षिण एवं पश्चिम किनारे
  • बुधौल बस स्टैंड थोक विक्रेताओं के लिए
  • गया रोड सीमा टॉकीज के पास
  • मोगलाखार मस्जिद के पास
  • हाट पर स्थित नगर परिषद का परिसर

अतिक्रमण पर चला था प्रशासन का डंडा

नवादा : शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने औरत वाहनों के आवागमन को सुचारू करने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के कलाली रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था।

एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ अभय कुमार, नगर परिषद के अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। स्वाट दस्ता भी पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा। अभियान के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। कई घंटों तक यह कार्रवाई चली। जिसमें आमजनों ने भी सहयोग किया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार से अतिक्रमण पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अतिक्रमण के चलते शहर की सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। इतना ही नहीं कई दुकानदार अपने दुकान के बाहर एक और दुकान सजाकर रखते हैं। दुकान की सामानों को बाहर सजाकर रखा जाता है। दो दिन पूर्व ही प्रशासन की ओर से सभी लोगों को अवैध कब्जा हटा लिए जाने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिला प्रशासन ने साफ तौर पर निर्देश दे रखा है कि दुकान के आगे दुकान सजाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की बुलेट के साथ अपराधी गिरफ्तार

नवादा : नगर के संकट मोचन मंदिर के पास पुलिस ने चोरी के बुलेट के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि संकट मोचन मंदिर के पास चोरी की बुलेट बेची जा रही थी ।सूचना के आलोक में नगर थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुलेट बेच रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया और बुलेट को भी जब्त कर लिया गया ।

गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये भी बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में पुलिस पर हमले का आरोपी है जिसकी तलाश पुलिस को थी। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नालन्दा जिला गिरियक के रूपा यादव के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी है ।

वृद्ध का शव बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र चौकिया पंचायत की मुरली पहाड़ के समीप से एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण पुलिस की सूचना के आधार पर शव को मुरली पहाड़ के समीप से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। मौत होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा।
शव की पहचान स्थानीय लोगो ने किया है।

बताया जाता है कि गया जिला फतेहपुर प्रखंड के खजुरी भेड़वा गांव के मुन्नी लाल यादव नामक व्यक्ति चार दिन पूर्व घर से बाहर निकला था जो घर वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में लगे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here