हैंडबॉल 65वीं नेशनल स्कूल गेम में सारण के 8 सदस्य शामिल
सारण : छपरा हैंडबॉल 65वीं नेशनल स्कूल गेम अंडर 19 में 28 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से 8 सदस्य शामिल है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित बालक, बालिका अंडर 19 प्रतियोगिता के चीफ डी मिशन सारण के संजय कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक बनाए गये है।
बालिका वर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी रीतेश कुमार सिंह सारण प्रशिक्षक केवि सीवान जबकि बालक वर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराग कुमार पटना सचिवालय प्रशिक्षक है। बालक वर्ग के कैप्टन नीतीश कुमार पटना जबकि बालिका वर्ग में सपना कुमारी नवादा है।
टीम में सारण से बालिका वर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी, रीना कुमारी, निधि कुमारी राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक से जबकि पुष्पा कुमारी संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर से शामिल है। बालक वर्ग में राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक से नितेश कुमार शामिल है।
बिहार टीम के बालिका वर्ग में सारण के अलावे पटना से पूजा , शोभा, भोजपुर से नेहा, नवादा से सपना, ज्योति, नेहा, बक्सर से मुस्कान, शेखपुरा से अंजली , कनकलता, दरभंगा से सोनी , बालक वर्ग में सारण से नितेश, पटना से नीतीश, विश्वकर्मा, हिमांशु, अंकज, विशाल, मुकेश, जहानाबाद से रविशंकर, भोजपुर से हिमांशु तथा नवाद से आर्यन शामिल है। बिहार टीम को नई दिल्ली के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद ने रवाना किया। टीम की सफलता के लिए बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय, अध्यक्ष पंकज कुमार, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह के अलावे डॉ हरेन्द्र सिंह, कृष्णमोहन सिंह, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विनीत कुमार, रामबीरेश राय, ठाकुर विनोद सिंह, अरुण कुमार बरनवाल, अभिषेक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह ने शुभकामना दी।
एआईएसएफ सारण जिला परिषद् की हुई बैठक
सारण : छपरा एआईएसएफ सारण जिला परिषद् की बैठक मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जेपीयू छात्रसंघ चुनाव सदस्यता सांगठनिक चुनाव कोष एनआरसी सीएएएनपीआर, आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में सबसे पहले जेपीयू छात्रसंघ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। कई कालेजों, पीजी विभागों में सभी पैनलों के अपने उम्मीदवारों की नामों पर चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया। जिसे संभवतः तीन जनवरी को संयुक्त रूप से सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि संगठन के साथी जेपीयू छात्रसंघ चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जेपीयू छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया में कई खामियां रहने के बावजूद भी हमारे प्रगतिशील छात्र संगठन, गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है।
राज्य उपाध्यक्ष ने कहा कि देश व संविधान विरोधी एनआरसी सीएए एनपीआर के खिलाफ पूरे देश की आम जनता सड़कों पर है, केंद्र सरकार के इस देश विरोधी नीतियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत हैं और आगे पांच जनवरी से हम एआईएसएफ के लोग इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। जिला सह सचिव अविनाश उपाध्याय ने जेपीयू छात्र-छात्राओं से अपील किया कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कैंपसों में व्याप्त अनियमितता बदहाली को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज कैम्पसों में हमेशा संघर्षरत रहने वाले एआईएसएफ जैसे संगठन को सपोर्ट करें, जिसके बदौलत अब जाकर कुछ स्थिति में सुधार हुआ है।
छात्रहित में हमेशा संघर्षरत रहने वाले छात्र संगठनों को सपोर्ट करें, उन्हें हीं वोट करें। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 जनवरी से एनआरसी सीएए एनपीआर के खिलाफ पूरे जिले में आंदोलन तेज करेंगे। 3 जनवरी सावित्रीबाई फुले जयंती, 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस संगठन कार्यालय में धूम-धाम से मनाई जाएगी। आज के बैठक में मुख्य रूप से जिला सह सचिव अविनाश उपाध्याय, जेपीयू छात्रसंघ चुनाव सारण जिला प्रभारी रूपेश कुमार यादव, सिवान जिला प्रभारी शशि कुमार गोपालगंज जिला प्रभारी नवजीवन कुमार उपाध्यक्ष राहुल सिंह, आनंद सिंह, अमित कुमार,आदि मौजूद थे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा भारत स्काउट गाइड सारण की यूनिट डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप यूनिट के द्वारा दिल्ली प्ले स्कूल प्रभुनाथ नगर में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सुश्री मंजू वर्मा और रेडक्रास की सचिव श्रीमती जीनत जरीना मसीह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर के किया।
इस मौके पे जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञानती सिंह ने संबोधित करते हुए कहाँ की स्काउट गाइड सारण की डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की यूनिट बहुत ही अच्छी ढंग से कार्य कर रही है,और यह यूनिट प्रत्येक सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही है वही जिला संग़ठन आयुक्त आलोक रंजन ने इस पहल को सराहते हुए कहाँ की इस तरह के प्रतियोगिया से स्काउट गाइड के कैडेटो में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
बालक वर्ग में 45 बच्चे ने तथा बालिका वर्ग में 16 बालिकाओ ने अपने मैच खेले। जिसमे बालक वर्ग में अंकित कुमार ठाकुर विजेता और रिषेक कुमार उपविजेता हुए। वही बालिका वर्ग में सोनम सिंह विजेता और प्रीति कुमारी उपविजेता रही।आगत अतिथियों का स्वागत डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट अंकित कुमार श्रीवास्तव प्रणव और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन कुमार सिह दीपू विकास सुमित अखिल और गाइड निशा,अनिशा का भूमिका सराहनीय रहा।
सेवानिवृत जज को दीगई विदाई
सारण : छपरा व्यवहार न्यायालय के जिला जज सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेनी माधव पांडेय 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपना प्रभार अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम उदय कुमार उपाध्याय को दिया। न्यायायिक पदाधिकारियो और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और दिर्घायु जीवन की कामना की।
उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार छपरा न्यायालय के सी जे एम नूर सुल्ताना को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 के पद पर, एसीजेएम प्रथम सह सब जज अनुराग कुमार त्रिपाठी की पदोन्नति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-7 के पद पर बसंत कुमार सचिव जिला बिधिक सेवा प्रधिकार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 के पद पर अतुल कुमार एसीजेएम-14 सह सब जज को अपर जिला सत्र न्यायाधीश-9 के पद पर वेद प्रकाश मोदी सब जज सोनपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 के पद पर सुबीर कुमार एसीजेएम-12 सह सब जज को अपर जिला सत्र न्यायाधीश-13 के पद पर पदोन्नति किया गया है और छपरा मे ही पदस्थापित किया गया सभी ने अपना अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले में क्राइम को देखते हुए विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया। जिसमें कुछ पुलिस पदाधिकारी पुलिस लाइन से नए पद पर स्थापित हुए। मुफस्सिल थाना, नगर थाना, रिवीलगंज थाना, भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारियों व अन्य का का स्थानांतरण हुआ है।
एसके मेमोरियल हॉल में मनाई जाएगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती
सारण : इसुआपुर डोइला में आगामी 24 जनवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का योजन किया जाएगा इस संबंध में निमंत्रण पत्र दिया गया जिसमे जदयू अध्यक्ष, अत्ति पिछड़ा साथ में प्रदेश महासचिव, डॉ असलम, रत्नेश भास्कर, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र साह, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, प्रखंड अद्यक्ष महेश महतो, अजय महतो, रंजन प्रसाद, पुलिस महतो, योगेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष, अत्ति पिछड़ा संतोष कुमार महतो ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्तिपिछड़ा समाज, दलित समाज के लिये भगवान के समान थे। बिहार ही नहीं देश में अत्ति पिछड़ा समाज को समाजिक न्याय दिया है। नीतीश कुमार, रास्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे अत्ति पिछड़ा समाज, दलित समाज को गोलबंद करने का काम किया है, जो बधाई के पात्र है। अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा है, तो वह नीतीश कुमार है। उन्होंने जयंती समारोह में आम जानों को शामिल होने का आमंत्रण दिया।
धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का 68वां स्थापना दिवस
सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड अवस्थित महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मानसर कुमना में विद्यालय का 68 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत महंत मेथी भगत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से किया गया।
उक्त अवसर पर अतिथि राजाजी राजेश, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, जीनत जरीन, डॉक्टर देव कुमार सिंह, डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव अमरेंद्र सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह, डॉ विजय ठाकुर, अरुण मिश्रा, पुनीत रंजन सिंह, सुजीत कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, रामबाबू पांडे भंवर किशोर ने सामुहिक रूप से माँ सरस्वती की आराधना कर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक सुदेश कुमार, विनय पासवान, रोशन माझी, बृज मोहन प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, किरण कुमारी, कुमारी अंशु एवं दीपक सिंह के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। समारोह में विद्यालय की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, स्मारिका के प्रधान संपादक डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह एवं संपादक श्रीमती किरण कुमारी ने अथक मेहनत से विद्यालय में एक नई शुरुआत की।
अतिथियों ने स्मारिका की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विदित है कि स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विद्यालय पद्मश्री, विद्यालय पद्मभूषण, विद्यालय पद्म विभूषण एवं विद्यालय रत्न से भी सम्मानित किया जाता है । साल 2019 का विद्यालय रत्न पुरस्कार वर्ग दशम की निभा कुमारी को दिया गया।विद्यालय पद्मश्री चुनचुन कुमार, मीनू गुप्ता,आदित्य राज, अंजली कुमारी, रोशनी कुमारी एवं रितिक रोशन प्रसाद को दिया गया। विद्यालय पद्मभूषण सम्मान मुस्कान कुमारी, रूपा कुमारी, सचिन कुमार महतो, सोनू कुमार महतो, संध्या कुमारी, धीरेंद्र कुमार साह को दिया गया जबकि विद्यालय पद्म विभूषण सम्मान पम्मी कुमारी, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, अमित कुमार प्रसाद एवं काजल कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से कई शिक्षक नीलेश सिंह, सुनील कुमार, प्रभातेस न्यूज़ 18 के संतोष गुप्ता व दैनिक खोज ख़बर के बयूरो चीफ विनीत कुमार सहित कई गणमान्य की उपस्थिति रही।