गोविंदपुर से दो शराबी को भेजा गया जेल
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुतरूचक मोड़ व थाली मोड़ से गुरुवार की शाम गस्ती के दौरान शराब के नशे में गोविंदपुर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां जांच मे दोनों युवक को शराब पिए होने की पुष्टि किया गया।
थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शराब के नशे छोटु राम उम्र 37 वर्ष घर गोविंदपुर को कुतरूचक मोड़ से तथा धर्मेंद्र राम उम्र 30 वर्ष घर गरांडी को थाली से नशे कि हालात में गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर थाना लाया गया, दोनो युवक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे के कारवाई के लिए शुक्रवार को नवादा जेल भेज दिया गया।
भगवान भरोसे चल रहा अंचल कार्यालय
नवादा : जिले के कौआकोल अंचल कार्यालय इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है। कर्मियों के अभाव में अंचल क्षेत्र के लोगों को राजस्व सम्बंधित कार्यों के लिए अनावश्यक विलम्ब का सामना करना पड़ रहा है,जिससे लोगों के समक्ष काफी परेशानी उत्पन्न होने रही है।
कहने को तो अंचल कार्यालय में 15 विभिन्न पंचायतों में राजस्व कर्मचारी के अलावे अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक,लिपिक प्रधान लिपिक,नाजिर सहित कई पद सृजित है। परन्तु कौआकोल अंचल के 15 पंचायतों में वर्तमान समय में महज तीन राजस्व कर्मचारी पदस्थापित है,उनमें भी एक राजस्व कर्मचारी को अंचल निरीक्षक का प्रभार दिया गया है। जबकि अंचल कार्यालय में एक भी लिपिक पदस्थापित नहीं है। ऐसे में यहां सरकार द्वारा संचालित राजस्व सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही है।
हैरानी की बात तो यह है कि ऐसी स्थिति लगभग एक वर्षों से बनीं हुई है,बावजूद जिला प्रशासन इन सब चीजों से अनभिज्ञ बना हुआ है।
राजस्व कर्मचारी एवं कार्यालय लिपिक के अभाव में राजस्व वसूली अभियान बसेरा,दाखिल खारिज,राजस्व शिविर,अभियान दखल दहानी,लोक शिकायत निवारण,आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।
अब देखना यह है कि आखिर कर्मियों की कमी से जूझ रहे कौआकोल अंचल में कब स्थायी रूप से कर्मियों की पदस्थापना की जाती है।
इस सम्बंध में अंचल अधिकारी सुनील कुमार बताते हैं कि कर्मियों की कमी से कार्य प्रभावित होने की सूचना जिलाधिकारी समेत वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
धूमधाम से मनी पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती
नवादा : जिले के अशोक कुशवाहा सेवा समिति ट्रस्ट हिसुआ के सौजन्य से शुक्रवार क़ो भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस नगर के कुशवाहा भवन हिसुआ में जन्मोत्सव पर धूमधाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और महामना बुद्ध के बंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा महिला अध्यक्षा रेखा कुमारी ने मंच का संचालन किया गया।
सभा क़ा संचालन करते हुए रेखा देवी ने अपने सबोधन में कहा कि हम सभी महिलाओं को उनके रास्ते पर चलकर शिक्षा के छेत्र में ऊचाइयों पर जा सकते है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जीतना पियेगा उतना दहाड़ेगा।
ट्रस्ट की महिला मेम्बर बिनीता कुमारी ने कहा कि जिस समय महिला को पढ़ने का कोई अधिकार नहीं था उस समय भी अनेको प्रताड़ना पाते हुए भी 01 जनवरी 1848 को भारत की प्रथम वालिका स्कूल खोलकर उन्होंने महिला शिक्षा का बृहत प्रचार प्रसार किया था।
उपस्थित ट्रस्ट के सचिव डॉ.रमेश कुशवाहा, मोसाफिर कुशवाहा,डॉ.मेघन कुशवाहा(प्रिंसिपल टीएस कॉलेज )ओमप्रकाश वर्मा, अर्जुन प्रसाद, रामचरित्र प्रसाद, सतेंद्र कु, डॉ.बिपीन कु, बिरेन्द्र कु, मसुदंन कुशवाहा, दिनेश कु, संजय कुमार, गया प्रसाद, उनित कुशवाहा, सनोज कुशवाहा, रविन्द्र कु,टुनटुन कुशवाहा, शिवालक प्रसाद, गोपाल महतो, सिध्हू मनोज, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, पिंकी कुमारी, डॉ.सुनीता कुमारी, सलिनी कुमारी, सोनी कुमारी,आकाश देवी, सरिता कुमारी, वर्मा मालती, चंपा देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।
अधिग्रहित भूमि का जल्द करें भुगतान : डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से एनएच- 82 (नरहट, हिसुआ, मेसकौर, नारदीगंज) फोर लाइनिंग परियोजना अन्तर्गत चार अंचलों में पड़ने वाले 32 मौजों के रैयतों को भुगतान से संबंधित मौजावार समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एनएच- 82 में पड़ने वाले रैयतों का भुगतान शीघ्रताशिघ्र करने के लिए आवश्यक कदम उठायें।
उन्होंने कहा कि बाहर रहने वाले रैयतों, विवादित भूमि, जिनका बाउन्ड प्रस्तुत नहीं किये गए हैं,उन सभी रैयतों को नोटिस निर्गत करें तथा समुचित सुनवाई प्राधिकार में राशि जमा करने हेतु आदेश पारित करें। संबंधित अंचलाधिकारी को एलपीसी अविलम्ब भेजने साथ ही कुछ प्लॉट का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बिरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, संबंधित अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
केजी रेलखंड पर दुर्व्यवस्था से यात्री परेशान
नवादा : जिले के किउल-गया रेलखंड पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था नहीं है। पर्व-त्योहार सामने आते ही असामाजिक तत्व काफी सक्रिय हो जाते हैं। दूसरे राज्यों से कमाई कर अपने घर लौटने वाले यात्रियों को अपना शिकार बना लेते हैं। इसके साथ ही यात्रियों के समान व रुपये लेकर चंपत हो जाते हैं। सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को सफर में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यात्रियों को हमेशा अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है।
बता दें कि केजी रेलखंड पर नित्य दिन नौ जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है। इसके साथ ही गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन किया जाता है। इसके अलावा भागलपुर-नई दिल्ली एवं दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का साप्ताहिक परिचालन हो रहा है। जिसमें करीब तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रात्रि में परिचालन होता है। इन ट्रेनों में स्कॉट के नाम पर सुरक्षा बल को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। लेकिन सुरक्षा बल की कमी रहने के कारण सभी ट्रेनों में स्कॉट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्कॉट के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रहा है। वर्ष 2019 सितंबर माह में नवादा से गया अपने परिवार के साथ जा रहे एक शिक्षक की हत्या कर असामाजिक तत्व ने ट्रैक पर फेंक दिया था। उस समय भी ट्रेन में सुरक्षा बल ड्यूटी पर नहीं थे। इसके अलावा कई लोग नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो चुके हैं। बावजूद रेल पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रेनों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है।
सुरक्षा बल की है कमी
केजी रेलखंड स्थित नवादा रेल थाना में सुरक्षा बल की काफी कमी है। विभाग की ओर से जरूरत के मुताबिक सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया गया है। रेल थाना में 20 सुरक्षा बल की जरूरत है। लेकिन विभाग की ओर से मात्र 12 जवानों को पदस्थापित किया गया है। साथ ही पांच होमगार्ड जवान भी गश्ती ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसके अलावा आरपीएफ के 12 जवान को ड्यूटी पर लगाया गया है। लेकिन क्षेत्र के हिसाब से सुरक्षा जवान कम पड़ रहे हैं। जिसके कारण रात्रि के सभी ट्रेनों में स्कॉट की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही ट्रेनों में अप्रिय घटना होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई है। रात्रि के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं।
रेल थाना में पदस्थापित अधिकारी व सुरक्षा बल
एसआइ- 03
एएसआइ-04
हवलदार-04
सिपाही-12
महिला सिपाही-01
कहते हैं अधिकारी
रेल थाना में सुरक्षा बल की कमी है। विभाग की ओर से जरूरत के मुताबिक सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया गया है। 20 की जगह मात्र 12 सुरक्षा जवान पदस्थापित हैं। जिसके कारण सभी ट्रेनों में स्कॉट की व्यवस्था करने में परेशानी होती है। ऐसे ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जवान को तैनात किया गया है। रात्रि में परिचालित होने वाले ट्रेनों में स्कॉट के लिए सुरक्षा जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भरत उरांव, रेल थानाध्यक्ष,नवादा।
कोडरमा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय समेत कई पर प्राथमिकी
नवादा : जिले के रजौली अभ्रक के अवैध खनन व विस्फोटक रखने के आरोप में पड़ोसी राज्य झारखंड के कोडरमा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय सहित चार लोगों के खिलाफ रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पूर्व जिप अध्यक्ष के भाई आनंद राय, कलीम अंसारी व राजू अंसारी को भी आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी वन विभाग द्वारा दर्ज कराई गई है। उक्त चारों के खिलाफ वन विभाग ने अपने यहां भी वन विभाग की भूमि पर अभ्रक के अवैध खनन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों प्राथमिकी वन विभाग के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक द्वारा दर्ज कराई गई है।
थाने को दिए आवेदन में फॉरेस्टर ने कहा है कि 31 दिसंबर को वन विभाग और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर छापेमारी की गई थी।
इस दौरान अभ्रक खदान से 5 पावर जेल, 2 डेटोनेटर बरामद हुआ। शिकायत में कहा गया है कि शारदा अभ्रक खदान पर कोडरमा के महेश राय, उनके भाई आनंद राय, ढोढाकोला के कलीम अंसारी और राजू अंसारी विस्फोटक से अभ्रक खदान को उड़ाते हैं और इसे अवैध रूप से खनन करवाते हैं।
वहीं वन विभाग ने अपने यहां जो प्राथमिकी दर्ज की है उसमें भी इन्हीं लोगों पर आरोप लगाया गया है कि वन विभाग की भूमि पर स्थित शारदा के अभ्रक खदान में इन लोगों के द्वारा लगातार जेसीबी मशीन से अभ्रक का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। इन लोगों पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है और दूसरा वन विभाग में।
बताते चलें कि 31 दिसंबर को वन विभाग के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा और एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में एसटीएफ और स्वाट के जवानों ने शारदा अभ्रक खदान पर छापेमारी की थी। इस दौरान एक पोकलेन मशीन, तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया था। 5 पावर जेल व 2 जिलेटिन की भी बरामदगी हुई थी। हालांकि पुलिस को देखकर अभ्रक के धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल हो गए थे।
पूर्व मे महेश राय पर दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
बता दें कि इससे पूर्व भी महेश राय और आनंद राय सहित कई अभ्रक के माफिया के विरुद्ध वन विभाग और पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पूर्ण रूप से उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार अभ्रक के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए छापेमारी व ग्रामीणों को जागरूक कर रही है, लेकिन अभ्रक माफिया ने स्थानीय ग्रामीणों को प्रलोभन में फंसा कर अवैध उत्खनन कराने को मजबूर कर देते हैं। 28 दिसंबर को दिन में चटकरी गांव में महेश राय ने स्थानीय मजदूर वह अभ्रक के धंधेबाज के साथ बैठक किया था। और अभ्रक के अवैध उत्खनन करने को लेकर रणनीति बनाई गई थी।
अवैध खनन में कई हैं आरोपित
अभ्रक के अवैध खनन में महेश राय व आनंद राय के अलावा कई और लोग भी पूर्व में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित हैं। जिनमें ब्रह्मदेव सिंह, रमेश यादव, तुलसी, मनसूर मियां, सबदर मियां, दुर्गा सिंह, सलीम मियां, केदार सिंह, विनोद राजवंशी, लालजीत सिंह, महिद्र तुरिया आदि के नाम शामिल हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी की बारे में बात करें तो अब तक सिर्फ ब्रह्मदेव सिंह ही पकड़ में आ सके हैं। बाकी सब फरार चल रहे हैं या फिर न्यायालय से जमानत प्राप्त कर चुके हैं।
चिकित्सक की पिटाई मामले में, तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ उपेंद्र कुमार की पिटाई करने एवं सरकारी अस्पताल में हंगामा कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में सिरदला पुलिस ने कांड संख्या 03/020 दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रसव मरीज खुशबू कुमारी पति रंजीत राजवंशी जमुगायन निवासी अस्पताल आया था। जिसके बाद रेफर किये जाने के कारण उग्र होकर गांव के शैलेन्द्र कुमार,राहुल कुमार और गुड्डू कुमार समेत 15 अज्ञात लोगो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। उपरोक्त तीनो लोगो को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला :
बुधवार की सुबह प्रसव के लिए रंजीत कुमार ने आशा के सहयोग से अपने पत्नी को भर्ती कराया था। जिसके बाद दो घन्टा चली इलाज के बाद मरीज को रेफर कर दिया।
मरीज के परिजनों ने गरीबी का हवाला देकर आग्रह किया कि यही इलाज कीजिये सर लेकिन एन एम और चिकित्सक ने मरीज की हालत को देखते हुए बताया कि ऑपरेश करना जरूरी है। पुनः एम्बुलेंश की मांग तिलैया होली फेमली ले जाने का मांग किया। एम्बुलेंश नवादा तक जाने को लेकर देने के निर्देश पर उग्र ग्रामीणों ने चिकित्सक पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद अस्पताल में भी आंशिक रूप से तोड़ फोड़ किया और सरकारी कार्य को बाधित कर दिया था। घटना सिरदला पुलिस पहुंची तो मामले को शांत कराया। चिकित्सा प्रभारी अर्जुन चौधरी के बयान पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।
चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में ओपीडी रहा बंद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन से अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा की मांग किया है। अस्पताल में आपातकालीन वार्ड चालू है वहीं मांग पूरी होने तक ओपीडीवार्ड बन्द रखा जा रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि आये दिन अस्पताल में हो रही घटना से भयभीत स्वास्थ्य कर्मी कार्य करना बंद कर दिया है।
बताते चले कि माह जुलाई में पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी के साथ मारपीट कर उन्हें आवास अंग्रेजी शराब का खाली बोतल रख दिया गया था। इस बार मरीज को बेहतर इलाज के लिए भेजे जाने पर चिकित्सक को मारपीट किया गया है। जिसके कारण अस्पताल का ओ पी डी बन्द रखा गया है।बन्द रखा जा रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि आये दिन अस्पताल में हो रही घटना से भयभीत स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य करना बंद कर दिया है।
बताते चले कि माह जुलाई में पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी के साथ मारपीट कर उनके आवास में अंग्रेजी शराब का खाली बोतल रख दिया गया था। इस बार मरीज को बेहतर इलाज के लिए भेजे जाने पर चिकित्सक के साथ मारपीट किया गया था, जिसके कारण अस्पताल का ओपीडी बन्द रखा गया है।
जिले में 106 चिकित्सा संस्थान अवैध
नवादा : पटना उच्च न्यायालय के सख्त न्यायादेश के बाद सूबे का स्वास्थ्य महकमा कुंभकरण की नींद से जागा है। विभाग के अवर सचिव ने 20 दिसंबर को पत्र जारी कर जिले के सभी अवैध चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी करने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में असैनिक शल्य चिकित्सा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ के कार्यालय से आनन-फानन में जिला जनसंपर्क विभाग को जिले के 106 अवैध चिकित्सा संस्थानों की सूची उपलब्ध करायी है।
जिलेभर में अवैध ढंग से संचालित 46 नर्सिंग होम 38 जांच घर 21 क्लिनिक और 1 दवाखाना का नाम उजागर हो गया है। सूची के सार्वजनिक होने के बाद से जिले के अवैध चिकित्सा संस्थानों में हड़कंप मचा है।
उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका संख्या सी डब्ल्यूजेसी 20444, 2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजी स्टैंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनाम राज सरकार एवं अन्य आदेश पारित किया गया है। जिसके आलोक में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन एक्ट 2010 नियमावली 2012 संशोधित नियमावली 2018 एवं बिहार किलनी कल एस्टेब्लिशमेंट रूल्स 2013 के तहत अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबोरेट्री जांच घर नर्सिंग होम क्लीनिक की सूची का प्रकाशन करने को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी सूची औपबंधिक रूप से प्रकाशित किया जाता है। जिसमें समय के अनुसार फेरबदल संभव है।
जिले का स्वास्थ्य महकमा है उदासीन :
जिले के अवैध चिकित्सा संस्थानों के प्रति स्वास्थ्य महकमा उदासीनता बरतती आ रही है। जिसके चलते जिले में निजी नर्सिंग होम क्लीनिक और लैब संचालकों के हौसले बुलंद है। जिले में करीब 106 नर्सिंग होम क्लीनिक और लैब अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। हालांकि इसके बारे में विभाग के आला आधिकारियों को जानकारी भी है।कानून के नियम और शर्तों का उल्लंघन करते ये संस्थान खुलेआम बेरोकटोक संचालित है। कार्रवाई तो दूर निरीक्षण भी नहीं होता। जिले में संचालित अवध चिकित्सा संस्थानों पर कार्रवाई करना तो दूर की बात रही निरीक्षण भी नहीं किया जाता है।
जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल रोड पुरानी जेल रोड हरिश्चंद्र स्टेडियम पोस्टमार्टम रोड स्टेशन रोड पार नवादा सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में अवैध संस्थान संचालित है।
सदर अस्पताल के ठीक सामने होर्डिंग व दीवारों पर नर्सिंग होम के बाद जांच घर का फ्लेक्स चिपका होता है| लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता जिससे वे समय कई लोग जान गवाते हैं। मरीजों की मौत के बाद भी कार्रवाई होने के पूर्व ही मामले को दबा दिया जाता है।
झोलाछाप डॉक्टर पर नहीं होती करवाई :
जिले में क्लीनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू किया गया। दो बार नियमावली बनी और संशोधित हुई 2018 में यह अंतिम रूप में आया। इसके बाद से जिले में मात्र तीन चिकित्सा संस्थानों ने विभाग से औपबंधिक निबंधन कराया है। जिसमें 28 चिकित्सा संस्थान जिला मुख्यालय में स्थित है। जबकि वारिसलीगंज में एक और हिसुआ में एक-एक चिकित्सा संस्थान का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले में 136 नर्सिंग होम क्लीनिक और लैब संचालित हो रहे हैं। हालांकि या आंकड़ा भी सही नहीं है जारी की गई सूची के इत्तर जिले भर में कई चिकित्सा संस्थान फर्जी लोगों द्वारा संचालित हो रहे हैं जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है।
पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में जिले के 106 अबैध चिकित्सा संस्थानों की सूची सार्वजनिक की गई है। इनमे जिला मुख्यालय में 20 रजौली में 9 नारदीगंज में 8 पकरीबरावां में 7 अकबरपुर में 6 सिरदला में 7 हिसुआ में 11 वारिसलीगंज में 10 कौवाकोल में 13 रोह में 9 गोविंदपुर में 4 और नरहट में 2 अवैध चिकित्सा संस्थान संचालित हो रहा है।
जिला मुख्यालय में लाइफ लाइन पैथोलॉजी सेंटर अस्पताल रोड फाइनल जांच डायग्नोस्टिक सेंटर पुरानी जेल रोड भारत पैथोलॉजी सेंटर गया रोड मिल्लत हार्ट हॉस्पिटल गया रोड जनता डायग्नोस्टिक सेंटर पुरानी जेल रोड मेट्रो जांच घर अंबेडकर नगर न्यू पैथॉकेयर अंसार नगर प्रयागराज नर्सिंग होम बस स्टैंड नवादा सेंट्रल हॉस्पिटल इस्लामनगर निर्मल पब्लिक हेल्थ सर्विस सेंटर पार नवादा दुर्गा नर्सिंग होम हरिश्चंद्र स्टेशनजन स्टेडियम रोड केशव नर्सिंग होम पकरी बरामा बस स्टैंड पप्पू किलनिक मेन रोड साईं नर्सिंग होम मेन रोड सूर्य क्लिनिक बस स्टैंड काली मंदिर के निकट अवैध चिकित्सा संस्थानों की सूची में शामिल है।
युवक की हत्या में माँ सहित 15 पर प्राथमिकी
नवादा : जिले के सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार की सुबह सिरदला थाना में हत्या कर शव को जलाने के आरोप में मृतक युवक बिमलेश कुमार के ससुर सुरेंद्र यादव रजौली जोगियामरण गांव निवासी के लिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 04/020 दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक के पिता उत्तम यादव, भाई कृष्णा प्रसाद, हरि प्रसाद, मां साबिया देवी, पटिया देवी, पप्पू यादव समेत 15 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
क्या है मामला :
स्थानीय समेत मृतक के पत्नी जोगियामरण निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि युवक की शादी सात माह पूर्व हुआ था। लेकिन गवना नहीं हुई थी। युवक वगैर गवना के ही ससुराल जोगियामरण चला गया। जहां छः से सात दिन तक घर में रह गया था। जिसके बाद बुधवार को अपना घर पहुंचा।
परिजनों ने पूछ ताछ शुरू कर दिया। गुरुवार की संध्या गुस्से में आकर पिता भाई औऱ अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से युवक को गांव के पास रहे चिरारी में डीजल पेट्रोल के सहयोग से शव को जला दिया था।
युवक के ससुर समेत चार अन्य लोग सूचना पर जब तक पहुंचे तब तक युवक की हत्या हो चुका था। शव को जलाने का विरोध किया तो सुरेंद्र यादव समेत सभी ससुराल वाले कि पिटाई कर बंधक बना लिया था। जिसके बाद शव को जलाने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस सभी आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंपने के फिराक में जुट गई है।
दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
नवादा : जिले के नवादा आई टी आई मैदान में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित मेला का उद्घाटन बिहार के श्रम संसाधन राज्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आईटीआई मैदान में आयोजित इस रोजगार मेला में बड़ा स्टॉल लगाया गया है। जहां निजी क्षेत्र की कंपनियां लोगों को खासकर बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए स्टॉल में उपस्थित दिखी।
इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री ने विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में कुल 137 ट्रेडो का ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग कौशल विकास केंद्रों में दी जा रही है।
इस प्रकार के 6 कैंप अभी तक पूरे बिहार में श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं। विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ गया है।
उन्होंने कहा की कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से युवकों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग देकर डिजिटल इंडिया में सहयोगी बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आज कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से गांव में युवा वर्ग रोजगार और आत्म निर्भर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव घर-घर में बिजली के कनेक्शन पहुंचाई गई है। बिजली पहुंच जाने से युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि बिजली पहुंच जाने से कृषि में उन्नति होगी। घर-घर उद्योग धंधे खुलेंगे। हर घर में बिजली चली जाने से इलेक्ट्रिशियन के डिमांड बढ़ जाएंगे। खेतों में मोटर पंप लगेंगे तो फिटर की आवश्यकता पड़ेगी। तब मैकेनिक की डिमांड बढ़ेंगे। कारपेंटर, पेंटर और इसी प्रकार के रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि गांव में जब लोग बिजली का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे और उसके माध्यम से उन्हें रोजगार मिलेगा। इसीलिए उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास केंद्रों के की शिक्षा देने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
एकल नृत्य और एकांकी नाटक प्रतियोगिता में सोनाली और उदयगिरि बी बालिका सदन ने मारी बाजी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में सीसीए के अंतर्गत अन्तरसदनीय एकल नृत्य और हिंदी एकांकी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अरावली बी की सोनाली,द्वितीय अरावली बी के अभिषेक और तृतीय उदयगिरि बी के आर्यन को वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम अरावली की सृष्टि, द्वितीय उदयगिरि का शिवम और उदयगिरी सदन की सुनिधि को घोषित किया गया।
दूसरी हिंदी एकांकी नाटक प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में उदयगिरि बी बालिका श्रीलक्ष्मी,निक्की,इरा,अनुपमा, गुंजन,आरती,श्रेय,किरण और सृष्टि को प्रथम,नीलगिरी बी बालिका सदन की अनुष्का राज,अनुसूर्या,सुप्रिया,वर्षा,काजल,अनुकृति,अन्नू,अनामिका,प्रिया आदि को द्वितीय तथा अरावली बी बालिका की अंजलि,ललित,स्मिता, दिव्य,रेखा,सोनाली,पायल,अंकिता को तृतीय एवं उदयगिरि बी बालक सदन के सनी,प्रतीक,रविराज,अभिनव,आर्यन,विवाह,रौनक राज,अनिकेत,सौरव पटेल,दीपक,आदि तथा शिवालिक बी के प्रशांत,रूपेश, अनुराग आदि को चतुर्थ घोषित किया गया।
वहीं सीनियर वर्ग में शिवालिक सदन के मयंक राज,रितिक अमृत,सोनू,नितेश,दीपक,रोहित को प्रथम ,शिवालिक बालिका सदन की अंशु,नेहा,शिवानी,स्मृति,शारदा और ऋतु को द्वितीय तथा नीलगिरी बालिका सदन की अन्नू,प्रिया,शिवानी, अंजलि द्वय ,मोनी,व रागिनी को तृतीय स्थान घोषित किया गया।
मंच का संचालन संगीत शिक्षक प्रशांत कुमार और जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। प्राचार्य टीएन शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरष्कृत किया।
सीसीए प्रभारी अरूण कुमार साह ने सभी छात्रों से ऐसे प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। मौके पर हरेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,चाँद आलम, मुकेश कुमार,मनोज कुमार,बीरेंद्र कुमार,भरत कुमार,,नरेन्द्र कुमार, विनय बनर्जी,जयदीप अधिकारी,काकोली हांसदा,सारिका कुमारी,बीरेंद्र कुमार,नकुल सिंह ,धर्मेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,डी के सिंह ,प्रिया कुमारी,अखिलेसश्वर राय,वासुदेव टोपो आदि शिक्षक व छात्र -छात्राएं मौजूद थे।
जीवन केंद्र क्लीनिक परिसर में कंबल वितरण का आयोजन
नवादा : जिले में पिछले दस दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड गरीबों पर भारी पड़ रही है। इसी बीच गरीब असहायों की मदद के लिए अब समाजसेवी भी मदद का हाथ बढ़ाने लगे हैं।
इसी कड़ी में अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ स्थित जीवन केन्द्र क्लीनिक परिसर में गुरुवार की देर शाम ईश्वरी सिहं फाउडेशन के द्वारा निसहाय एवं गरीब लोगों के बीच ठिठुरते ठंड में कंबल का वितरण किया गया। फतेहपुर मोड़ पर लगभग दो सौ कंबल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बांटा। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए।
मौके पर मौजूद फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश भारद्धाज ने कहा कि मानव सेवा परम सेवा को चरितार्थ करते हुए फाउंडेशन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि ठंड में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। गरीबों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम है। आवश्यकता पड़ने पर और कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कोई भी गरीब वंचित नहीं रह जाए।संस्था के सचिव स्वाति भारद्वाज ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य हीं मंच के उत्थान के साथ-साथ समाजसेवा करना है
मौके पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. सहजानन्द प्रसाद ने बताया कि ठंड मे फाउंडेशन के द्रारा इस कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष सचिव बधाई के पात्र है।
मौके पर समाजसेवी ललन सिंह, डाँ बृज मोहन प्रसाद ,पुर्व संरपंच सविता देवी,मो. अफताब आलम, मन्टु सिहं, केशव भारद्धाज, जावेद अहमद,जाहिद हुसैन, सुरेश सिहं, संजय सिहं, सुबोध सिहं, कारु सिहं, दशरथ प्रसाद व अन्य मौजूद थे।