Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

3 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो के लिए युवाओं को किया गया पुरस्कृत

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम (थीम-राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका) का आयोजन छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी विवेकानंद हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में हरकिशोर राय पुलिस अधीक्षक सारण, विशिष्ट अतिथि श्री हरेंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड सारण आलोक कुमार सिंह बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के युवा निदेशक सिविल सर्जन मधेशवर झा रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज,  नारायण कॉलेज गोरियाकोठी  के प्राचार्य डॉ परमेंद्र रंजन, एनएसएस के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, प्रोफेसर एच के वर्मा, हिंदी डिफेंस एकेडमी के राज सर नेएनसीसी के कमांडेंट विश्वमित्र पांडे, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव फिल्म अभिनेत्री वैष्नवी ने  संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए 30 युवाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के आधार पर तथा हमारे सपनों के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए, प्रेरणा दूत पुरस्कार 2019-20  से सम्मानित किया गया। जिसमें सौरभ महावीर श्रीवास कुमारी रश्मि आकृति तमराकर सोलंकी जलपा रमेश बिजवार विकी कुमार मंडल गुड़िया साह रोमिता श्रीवास्तव सिमरन चौहान सनोवर खान रुखसाना खान मिथिलेश शंभूनाथ झा सुमन कुमारी वैभव पालीवाल यश वर्मा आशीष राज सूरी सतीश हेमलता दिनेश लोधी मुकेश कुमार हरचंद भाई एस चौहान सुकियान कैंट कल्पना यादव सत्यानंद कुमार गजेंद्र कुमार महावीर प्रसाद छोटन कुमार आशीष कुमार निशु सिंह उदय प्रताप हितेश कुमार रोहित कुमार झा शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सारण हर किशोर राय ने कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा जिस प्रकार से सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है उससे देश के विभिन्न राज्यों के युवा भी जागरूक हो रहे हैं एवं इनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा जैसे  हरियाणा छत्तीसगढ़  नागालैंड बिहार दिल्ली राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात नागालैंड  के आदि के युवाओं ने अपनी परंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

छपरा के विभिन्न स्कूलों ,निशुल्क शिक्षा केंद्रों आदि के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सहयोग हेतु  सेंट जोसेफ एकेडमी  आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल, ललित मोटर्स , शू कार्नर दून सेंट्रल स्कूल वात्सल्य स्कूल रोटी बैंक छपरा बिहार कलापंक्ति युवा क्रांति रोटी बैंक तथा पूर्व में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका थीम पर  आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चे को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के तीसरे सत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ हरेंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने  रक्तदान  कर किया  एवं उन्होंने कहा कि युवाओं के द्वारा जिस प्रकार से हमारे सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए प्रयास किया जा रहा है वह काफी सराहनीय और प्रशंसनीय हैं।

उन्होंने देश के हर युवा से अपील की कि वह भी आगे आकर अपने सपनों के भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें ताकि हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया बना सके रक्तदान शिविर में रचना पर्वत डॉ प्रियंका साही मनोज कुमार प्रियंका कुमारी मीना कुमारी गजेंद्र कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में फेस ऑफ इंडिया के द्वारा स्काउट एंड गाइड के  जयप्रकाश ओपन यूनिट का भी शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन  राष्ट्रपति से सम्मानित ऋतुराज एवं नेहा कुमारी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में  फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार मकशरे पंडित संजीव चौधरी मनीष कुमार कृष्णा कुमार रितेश कुमार मंगल कुमार रिमी कुमारी कुमारी संजू कुमारी रोशनी कुमारी संगीता कुमारी प्रीति कुमारी प्रियंका कुमारी सुनीता कुमारी अरुण कुमार इंजीनियर कुमार विवेक कुमार राहुल कुमार अमित कुमार नेहा कुमारी अनिशा कुमारी ममता कुमारी  मोहम्मद शमशाद अमृत भक्त रोशनी रोशन दीपा कुमारी प्रियंका कुमारी क्षमा कुमारी सोनाली सिन्हा कुमारी मनीषा रोशनी श्रीवास्तव  संजीव चौधरी वंदना कुमारी रूपेश कुमार निषाद श्री कृष्णा भानु कुमार विकास कुमार ममता कुमारी ,आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन 742 छात्र रहे अनुपस्थित

सारण : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान जिले के तीनों अनुमंडल सोनपुर, मढौरा तथा छपरा सदर में कुल परीक्षार्थियों में से लगभग 742 छात्र अनुपस्थित रहे।

8 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में पकडे गए। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पूर्व प्रवेश द्वार पर ही सभी छात्रों की सघन जांच की गई। वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर शहर के यातायात जाम को लेकर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा ली गई। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कई केंद्रों का भ्रमण किया। जहां शांति पूर्ण वातावरण में परीक्षा का आयोजन चल रहा था।

तीन पीडीएस दुकानदारो की अनुज्ञप्ति निलंबित

सारण : सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर छपरा सदर प्रखंड अन्तर्गत जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की जांच कराई गई। जांच के क्रम में कई अनियमितता पाई गई। इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्रान्तर्गत 3 दुकानदारो पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुज्ञप्ती को निलंबित कर दिया है।

छपरा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 के विक्रेता राजेश कुमार एवं सुधांशु कुमार तथा वार्ड संख्या 01 के विक्रेता राजेश्वर प्रसाद के अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बदलू टोला के विक्रेता गीता देवी एवं करिन्गा पंचायत के विक्रेता फुलवंती कुंवर के अनुज्ञप्ती को घोर अनियमितता पाए जाने के आरोप मे रद्द कर दिया गया है।

एसडीओ अभिलाषा शर्मा के द्वारा कहा गया कि सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी पीडीएस दुकानदारो को बक्सा नही जाएगा। औचक निरिक्षण भी किया जाएगा, जनता की हकमारी करने वाले लोगो को जेल भेजने में भी प्रशासन परहेज नही करेगा। उन्होने कहा की जिले के सभी एमओ से पीडीएस दुकानो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

मिशन इंद्रधनुष 2.0 की तीसरे चरण की हुई शुरुआत

सारण : बीमारियों के खिलाफ संपूर्ण टीकाकरण सुरक्षा कवच है। बच्चों को बिमारियों से बचाने के लिए टीका लगाना बेहद जरूरी है। संपूर्ण टीकाकरण से ही स्वस्थ बचपन की शुरूआत होगी। बच्चें स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। बच्चें ही देश के भविष्य है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए कही।

इसके पूर्व सीएस ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। डॉ. झा ने कहा  यह अभियान विशेष रूप से वैसे बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए है, जिनका नियमित टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ हैं या फिर एक भी टीका नहीं लगा है। जिले में 1655 बच्चे व 158 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जायेगा।  शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग संकल्पित है। अभियान की मॉनीटरिग के लिए दल भी गठित किया गया है।

अभियान में आशा, सेविका और एएनएम की भूमिका अहम है। प्रत्येक माह में सात दिन इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जाएगा। इसे मार्च 2020 तक चलाया जाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक, रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

जिले में 225 स्थलों पर होगा टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा।  इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 स्थलों का चयन किया गया है।  जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।

96 एएनएम को दी गयी जिम्मेदारी :

अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 96 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।

इन प्रखंडों में शुरू हुआ अभियान :

जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत की गयी है।

टीकाकरण के पश्चात क्या करें :

  • टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
  • एएनएम द्वारा दिये गए टीका व किस बीमारी से बचाव हेतु लगाया गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें।
  • अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
  • टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
  • टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए जरूरी है।

आपसी विवाद में दो युवको को मारा चाकू

सारण : नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के समीप मौना नीम के पास पूर्व से चल रहे आपसी विवाद को लेकर गांधी चौक निवासी प्रभू राय के पुत्र विकास कुमार तथा छोटा तेलपा निवासी अशोक सिंह  के पुत्र विकास कुमार को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका ईलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलाने पर मौके पहुंची पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

धूमधाम से मनाया गया स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव

सारण : डुमरी अड्डा स्थित ब्रेन पिलर्स इंग्लिश स्कूल में रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम व उल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप से शामिल  समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह एवं नारायण कॉलेज गोरिया कोठी के प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन सिंह व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया।

समारोह की अध्यक्षता निदेशक अरुण कुमार मिश्र ने किया। सभी आये अतिथियों को निदेशक ने मेमोंटों व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा। ज्यादातर देशभक्ति गीतों व वीरगाथा पर झलकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव -विभोर कर दिया।

सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर परफॉर्मेंस करने पर उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले सत्र में अच्छे अंकों से उर्तीण छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के बच्चों को बाहरी कल्चर को अपनाने के साथ अपने देश की संस्कृति को बचाये रखना ही बेहतर भविष्य को गढ़ा जा सकता है। पैसों के पीछे भागने से कोई सफलता नहीं मिलती, उसे अपने लक्ष्य केंद्रित रहना चाहिए।ऐसे में शिक्षकों को अच्छी शिक्षा देने के साथ बच्चों को अच्छा संस्कार भी देना अनिवार्य है।

बच्चों को भी शिक्षा ग्रहण के साथ अपने गुरुओं एवं बड़ों का सम्मान व आदर भाव करना भी उनका परम् कर्तव्य है। अतिथि में डुमरी अड्डा के मुखिया रंजू देवी, उप मुखिया कामेश्वर वर्मा, जिला परिषद सदस्य अमर राय पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद राय, मुसेपुर मुखिया मुन्ना कुमार राय मौजमपुर मुखिया धनन्जय सिंह, डुमरी के पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह व मुसेपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह कार्यक्रम उपस्थित थे।

साथ अपने गुरुओं एवं बड़ों का सम्मान व आदर भाव करना भी उनका परम् कर्तव्य है। डा प्रमेन्द्र रंजन ने भी शिक्षा विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी बच्चे को सफल होना है दृढ़ संकल्पित होना होगा। उनकी अंदर छुपी प्रतिभा को अपने अभिभावकों व गुरु के समक्ष प्रकट करना चाहिए।

अभिभावकों को भी अपने बच्चे की पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। अतिथि में डुमरी अड्डा के मुखिया रंजू देवी, उप मुखिया कामेश्वर वर्मा, जिला परिषद सदस्य अमर राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद राय, मुसेपुर मुखिया मुन्ना कुमार राय मौजमपुर मुखिया धनन्जय सिंह, डुमरी के पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह व मुसेपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह कार्यक्रम उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन को ले हुई बैठक

सारण : छपरा 21 फरवरी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर से शिव विवाह शोभायात्रा के सफल आयोजनार्थं अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी राय एवं सुझाव दिया।

कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना, संरक्षक ज्ञानेश्वर प्रसाद, जयसवाल जयराम सिंह, केदारनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, रविंदर सिंह, गिरधारी प्रसाद सोनी, माधवेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह उर्फ हाकीम अभिमन्यु सिंह, पुजारी महेश मिश्र, अरविंद पाठक, संजय शर्मा, भगवान, ओम प्रकाश, बच्चा सिंह, संस्थापक अरुण पुरोहित व अन्य उपस्थित रहे।

जदयू में बूथ स्तर पर चलेगा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सारण : सर्किट हाउस में जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी अरविन्द कुमार राय की उपस्थिति में पार्टी के वर्तमान ,पूर्व विधायक,पूर्व विधान पार्षद, वर्तमान विधान पार्षद, राज्य परिषद सदस्य, राजनितिक सलाहकार समिति सदस्य, विधान सभा प्रभारी, जदयू संगठन प्रभारी, सहित प्रखंड अध्यक्षो की संयुक्त बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो में बूथ अध्यक्षो, बूथ सचिवो, पंचायत अध्यक्षो कार्यकारिणी व पार्टी से जुड़े सक्रिय साथियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 फ़रवरी से 16 फ़रवरी तक होगा। आज इसी क्रम मे यह तयारी बैठक आयोजित हुई है।

वही जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ने सभी प्रखड अध्यक्षो को पार्टी के तत्काल निर्देश से अवगत कराया।बैठक में मुख्यरूप से बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल अपने संबोधन में पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूती की वकालत की।वही राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने सभी विधान सभा क्षेत्रो में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को मनोबल बढ़ाने की बात कही। कामेश्वर सिंह ने पार्टी नेतृत्व के निर्देशो को जमीन पर उतारने की बात कही।

अतिपिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओ की सांगठनिक ढांचा की मजबूती पर बल दिया। मौके पर विधान सभा प्रभारी नन्दकिशोर सिंह, ललन देव तिवारी, मनोज मिश्र, आनन्द किशोर सिंह, आश्विनी कमार सिंह, ई0 सुमन सौरभ, विजेंद्र सिंह, सिद्धर्थ पटेल, नजमुल होदा, रत्नेश पटेल, ओम् प्रकाश शर्मा  शामिल हुए।

वही सत्यप्रकाश यादव, जय प्रकाश यादव, मनोज पटेल, बाल्मीकि पाठक, कुसुम रानी, शम्भु मांझी, लालमुन्नी देवी, बसन्ती देवी, मन्नू गिरी, मैनेजर सिंह, सत्यं नारायण सिंह, अख्तर अली, वजैर अहमद, पवन सिंह, शिव नारायण सिंह, पटेल जदयू मिडिया सेल अध्यक्ष मोह्हमद फिरोज ने बताया की 4 फरवरी को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का संयुक्त बैठक होगी।