एक ही परिवार के तीन लोगों को पॉच वर्ष का कारावास
नवादा : घरेलू विवाद को लेकर भाई के हत्या के आरोपी भाई,भाभी और भतीजा को पॉच वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई। इसके अलावे प्रत्येक आरोपित को दस हजार रूपये का अर्थदंड की भी सजा सुनाइ्र गई है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम अरविन्द कुमार सिहं ने यह सजा सोमवार को सुनायी। घटना मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 93/11 से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी गॉव निवासी सहदेव यादव अपने घर के ऑगन में चापाकाल के चबूतरा बनाने के लिये सिमेंन्ट का मसाला बना रहे थे।
उसी समय उस घर के उपरी मंजिल पर सहदेव के भाई चंदर यादव उर्फ रामचन्द्र प्रसाद, पत्नी सुमा देवी तथा पुत्र सुनील कुमार मूग के धूलको निकाल रहे थे जो नीचे ऑगन में गिर रहा था। जिसका विरोध सहदेव यादव ने किया।
जिस पर आग बबूला होकर छत पर रहे भाई,भाभी एवं भतीजा ने ईंट पत्थर फेंक कर सहदेव यादव को जख्मी कर दिया। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के पुत्र मनोज कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्जकी गई।
घटना 17 जुलाई 11 की शाम की बताई जाती है। अपर लोक अभियोंजक अजित कुमार द्वारा आदलत में गवाहों का बयान दर्ज कराया गया। गवाहों के बयान के आधार पर न्यायालय ने तीनो आरोपियों को304 ( 2 ) के तहत पॉच वर्ष का कारावास तथा प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई गई।
खेल खेल में छात्रों को पढाने की दी गयी जानकारी
नवादा : जिले के नारदीगंज में प्रथम चरण का पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगंज में किया गया। उदघाटन बीडीओ राजीवरंजन,बीईओ महेश्वरी रविदास,एपीओ उदय कुमार,व्याख्याता अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस प्रशिक्षण मेंं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 150 प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षकों के बीच समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय पहल बिषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक सह व्याख्याता अरूण कुमार,रविभूषण प्रसाद,गणेश शंकर विद्यार्थी,राहुल कुमार,सिंधू कुमारी,भारतेंदु विमल ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा गया कि विद्यालय मेंं छात्र व छात्राओं को खेल खेल के माध्यम से पढाई दिया जाय।
खेल खेल में गतिविधि देकर बच्चों को सीखना है। प्रशिक्षक सह व्याख्याता श्री कुमार ने कहा विद्यालय नेतृत्व,पूर्व विद्यालय शिक्षा,पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के अलावा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में जेडर की प्रासंगिकता के बिषय में जानकारी दिया जाना है। वही प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण के दौरान कहा इस प्रशिक्षण में 14बिंदुओं पर जानकारी दिया जायेगा,जिसमें विद्यालयी शिक्षा मे नई पहल,पाठय चर्चा,विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र,सीखने के प्रतिफल व समावेशी शिक्षा,स्वास्थ्य विद्यालय पर्यावरण बनाने के लिए व्यक्तिगत समाजिक योग्यता विकसीत करना,कला समेकित शिक्षा विद्यालय आधारित आकलन,विद्यालय में स्वस्थ्य कल्याण के बारें में जानकारी दिया जायेगा। इसके अलावा शिक्षण अधिगम व आकलंन में,विद्यालय शिक्षा मेंनयी पहल,पर्यावरण अध्य्यन का शिक्षण शास्त्र,गणित शिक्षण शास्त्र,भाषा शिक्षण शास्त्र के साथ सामाजिक विज्ञान शिक्षण शास्त्र के बिषय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के पूर्व सभी प्रतिभगियों का पंजीकरण किया गया।
मौके पर लेखापाल सुधीर कुमार,बीआरपी अनिलेशकुमार,अशोक कुमार,मनोज कुमार,संकुल समन्वयक विशालचंद्र,राकेशकुमार,अमरजीत कुमार सुमन,आनंद कुमार,शिक्षक पंकज कुमार,नरेशकुमार,पल्लवी लीशा,सरोज कुमारी,मोकामी लाल,दिनेशपासवान,मो0इस्तयाक,रविनंदन,अविनाश कुमार,राजेश कुमार समेत अन्य संकुल समन्वयक व प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिये। प्रशिक्षण चार चरण में किया जायेगा।
प्रतिभा क़ो निखारने को ले कराया गया प्रतियोगिता परीक्षा
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अभय कोचिंग सेंटर ओलीपुर के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को प्रतियोगी परीक्षा से अवगत कराना एवं सिख प्रदान करना था।
इस प्रतियोगिता में पूरे क्षेत्र से लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में सफल छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण का आयोजन ओलीपुर में की गई।
सफल विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ टॉप टेन में शामिल सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। छात्र रोहित कुमार, श्रीकांत कुमार शास्त्री पांडे, मधु, अमीषा, स्वीटी, नीरज, हरमीत, सोनू, प्रतीक आदि को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोनीबर पंचायत की मुखिया प्रेम गुप्ता तथा हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंपायर संतोष कुमार वर्मा थे। मुख्य आयोजक अभय कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर टिंकू सर एवं सहयोगी रंजीत, मुंद्रिका ,चंदन ,गुड्डू, राजेश ,पिंटू ,प्रेम प्रकाश ,बंटी, रंजन, प्रवीण ,रामाशीष, राजू कुमार आदि मौजूद थेl
मुर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा करने वाले चार उपद्रवियों क़ो भेजा गया जेल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में सरस्वती पूजा को लेकर स्थापित प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच रविवार को उत्पन्न हुए विवाद की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार उपद्रवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उपद्रव की घटना में शामिल मौके पर से गिरफ्तार किए गए एक पक्ष से मोहम्मद मुर्शीद हुसैन तथा मोहम्मद मतीन जबकि दूसरे पक्ष से गौतम कुमार एवं अरविंद रजक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
बता दें प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए थे, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को नियंत्रित किया जा सका था।
बूथ लेवल कमिटी की बैठक में विधान सभा प्रभारी ने दिया निर्देश
नवादा : सोमवार को सिरदला बाजार स्थित सामुदायिक भवन में जदयू अध्यक्ष हरिचन्द्र राजवंशी की अध्यक्षता में जदयू कार्यकत्ताओं का बैठक किया गया।
बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल बनाई गई कमिटी की समीक्षा विधान सभा प्रभारी विनय यादव ने किया।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओ को और भी मतदाताओ को जोड़ने एवम सरकार योजनाओ की जानकारी घर घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जदयू अध्यक्ष साधु यादव,पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी यादव,राम बालक चौहान, पैक्स अध्यक्ष चन्द्रिका यादव,राजेश्वर यादव,सुंदर यादव,खटांगी मुखिया राम लखन यादव, बिजय यादव,ललन चौधरी, समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से उड़ाई खाते से राशि
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पंजाब नैशनल बैंक में बगैर हस्ताक्षर या चेक निर्गत किए राशि निकासी का खेल किया जा रहा है। इस बावत क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है।
प्रखंड क्षेत्र के बुधुआ पंचायत की वार्ड नम्बर 12 प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गिरानी यादव का आरोप है कि बैंक में खाता नम्बर 0968000100259138 का संचालन करते हैं। उनके बगैर चेक निर्गत किये ही चेक नम्बर 32653 के माध्यम से 65 हजार रुपये की निकासी बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से कर ली गयी।
दिनांक 21 जनवरी को मोबाइल मैसेज से उक्त जानकारी प्राप्त हुई। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार उक्त राशि की निकासी बुधुआ पैक्स अध्यक्ष रामस्वरूप यादव के द्वारा की गयी है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर मामले की जांच कर राशि वापस दिलाने के साथ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें इसके पूर्व भी इस प्रकार की कई घटनाएं बैंक में होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रहा है।
आदर्श क्रिकेट क्लब ने वारिसलीगंज को हराया
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के मैच आदर्श क्रिकेट क्लब का मुकाबला वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब से था। जिसमें टॉस वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक के 45, ऋषि के 18 तथा मोहन के 15 रनों के सहयोग से पूरी टीम 31.1 ओवरों में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आदर्श क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राकेश ने 2 तथा मिथिलेश ने 2 जबकि अश्विन को एक विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम 30.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य हासिल किया। जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज विनीत ने शानदार 88 रनों का योगदान दिया जिसमें उन्होंने तीन शानदार छक्के एवं आठ चैके लगाये। विनीत का साथ राहुल एवं रौशन ने निभाया और दोनों ने अपने टीम के लिए 17-17 रन बनाये। वारसलीगंज के गेंदबाज विवेक एवं रूपेश ने दो-दो विकेट जबकि चंदन ने अपने टीम के लिए एक विकेट लिये।
इस तरह से आदर्श क्रिकेट क्लब ने वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में राकेश रंजन एवं मनीष कुमार थे जबकि स्कोरिंग की भूमिका में अभिषेक थे।
मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, सात घायल
नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के मोरमा गांव में देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों गुटों से सात लोग घायल हो गए। पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। सभी घायलों को को इलाज के लिए पीएचसी रोह में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एक पक्ष से आवेदन मिला है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गांव में दो प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है।
विसर्जन जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष के राजेश कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में सात लोगों को आरोपित बनाया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।
प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में झड़प, शांति समिति की बैठक
नवादा : अतिसंवेदनशील माने जाने वाले जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी पंचायत की करमाटांड़ गांव में देर शाम प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुआ। हालांकि प्रशासन तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के बाद रविवार को माहौल को गंदा करने का प्रयास किया गया। प्रशासन द्वारा उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया।
घटना के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीओ सुनील कुमार एवं बीडीओ संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से करमाटांड़ गांव पहुंच लोगों से हर हाल में अमन चैन की बनाए रखने की अपील की। दोनों पक्षों को बैठाकर शांति समिति की बैठक की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उपद्रव की घटना में संलिप्त दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
सड़कों पर गंदगी का अंबार,पैदल चलना मुश्किल
नवादा : पिछले छह दिनों से शहर में सफाई का कार्य बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। न तो सड़कों पर झाड़ू लगाई जा रही है और न ही कूड़े का उठाव किया जा रहा है। फलस्वरूप शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के बीच राहगीर सड़क पर चलने को विवश हो रहे हैं। आउटसोर्सिंग से काम नहीं कराने की मांग को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। लोकायुक्त के आदेश के बाद एक फरवरी से दैनिक कर्मियों की सेवा लेना बंद कर दिया गया है।
ऐसी स्थिति में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। फिलहाल इसका हल भी निकलता नहीं दिख रहा है। सफाई कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वार्ड पार्षद भी उनके समर्थन में उतरने लगे हैं।
नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी के चलते बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है। सोमवार से इंटर की परीक्षा भी शुरू हो गयी है। लिहाजा बोर्ड की बैठक में देर होना तय माना जा रहा है। जब तक बैठक नहीं होगी, आउटसोर्सिंग के संबंध में निर्णय नहीं लिया जा सकेगा। इन सारी बातों के बीच देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया जाता है।
गंदगी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। नगर के मेन रोड पुरानी बाजार, अस्पताल रोड, कलाली रोड समेत कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कई दिनों से जमे कूड़े से सड़ांध निकलने लगी है। शहरवासियों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
हिसुआ व वारिसलीगंज में भी समस्या
- जिले के हिसुआ व वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी सफाईकर्मियों को हटाए जाने से साफ-सफाई का काम बाधित हो गया है। शहवासियों के कोपभाजन का शिकार संबंधित वार्ड पार्षद हो रहे हैं।
बता दें सभी निकायों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को 1 फरवरी से काम से हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के सफाइकर्मियों को हटाने से शहर-बाजार में जहां-तहां कूड़े-कर्कट की ढेर जमा हो गया है।
अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़क पर नाली का हो रहा निर्माण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव में मेन रोड से बाबूलाल महतो के घर से दिनेश प्रसाद के घर तक की चौड़ी सड़क अतिक्रमण से सिकुड़ चुकी है। अब सड़क के बीचोबीच नाली का निर्माण कराए जाने की कवायद हो रही है। परेशान ग्रामीणों ने बीडीओ व सीओ से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
गांव के दिनेश प्रसाद, भुनेश्वर प्रसाद, रघुनंदन प्रसाद, बच्चू प्रसाद, दीप नारायण प्रसाद, बच्चू नारायण प्रसाद, सुबोध प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, अशोक प्रसाद, अक्षय कुमार, रामाधीन प्रसाद, मुनीलाल प्रसाद, जय प्रकाश प्रसाद, धीरज राजहंस आदि ने ने बताया कि गांव के सड़क की चौड़ाई लगभग 20 से 25 फीट थी। जो अतिक्रमण के कारण मात्र 5 फीट ही बच गई है। अब उक्त सड़क के बीच अब यहां के मुखिया एवं वार्ड सदस्य सड़क पर नाली का निर्माण करा रहे हैं। रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद दिया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि एक तो चौड़ी सड़क सिकुड़ गई। ऊपर से जनप्रतिनिधियों द्वारा रात के अंधेरे में नाली के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। इससे परेशानी हो रही है। नाली निर्माण से परेशानी और बढ़ेगी।
बता दें कि सात निश्चय योजना की राशि से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। स्थल का निरीक्षण किया है। सरकारी जमीन पर नाली का निर्माण हो रहा है। सड़क का निर्माण भी हो रहा है। वैसे अतिक्रमण के बाबत भूमि की मापी के लिए अंचलाधिकारी को कहा गया है, प्रेम सागर मिश्रा, बीडीओ, रजौली।
जनता दरबार में वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीणों को बुलाया गया था। दोनों पक्षों को समझाकर भेजा गया है। अतिक्रमण हटाकर सड़क एवं नाली निर्माण कराया जाएगा, संजय कुमार झा, अंचलाधिकारी,रजौली, नवादा।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर फिर उठने लगे सवाल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के प्राणचक गांव के लोग सड़क निर्माण में गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हैं। पटना-रांची राजामार्ग 31 से गांव को जोड़ने वाली संपर्क पथ की गुणवत्ता पर फिर सवाल खड़ा करते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।
सड़क की गुणवत्ता पर सीएम ने जताई थी नाराजगी
राजमार्ग 31 से प्राणचक गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण मार्च 2015 में कराया गया था। प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क पथ की राशि से निर्माण हुआ था। निर्माण के बाद नियमानुसार पाच वर्षों तक सड़क का रखरखाव संवेदक को करना था। सड़क की स्थिति ठीक-ठाक थी। इस बीच 18 दिसंबर 2019 को जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इसी गांव में तय हो गया। सीएम के आगमन को ले उक्त सड़क का नए सिरे से कालीकरण करा दिया गया। ठंड का मौसम व बूंदाबांदी होने के कारण कालीकरण चंद घंटे में ही उखड़ने लगा था।
गांव पहुंचे सीएम ने सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई थी। वे गांव के कार्यक्रम को अधूरा छोड़ लौट गए थे। इसके बाद फिर ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों ने सड़क पर बिछाए गए कालीकरण की परत को हटा दिया था। अब पुन: निर्माण शुरू किया गया है तो ग्रामीण गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करने लगे हैं।
किया गया मौका मुआयना
- निर्माण में गुणवत्ता नहीं रहने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से की गई है।
सूचना के बाद स्थल निरीक्षण करने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र पहुंचे। उन्होंने हो रहे कार्यों को जांचा और काम करा रहे संवेदक तथा विभागीय अभियंता से जानकारी ली।
ग्रामीण आनंद प्रसाद, दिवाकर कुमार आदि का कहना है कि तालाब के पास से कालीकरण सड़क तक पूर्व में ही सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई किया हुआ था। जो वर्तमान सड़क से बहुत अच्छी थी। मुख्यमंत्री के आगमन का ले पीसीसी पर कालीकरण करा दिया गया था। जहां अब गड्डे बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री यात्रा के डेढ़ माह बाद पुन: काम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कालीकरण में न तो कहीं गिट्टी दिखता है और ना ही अलकतरा। ग्रामीणों की नहीं सुनी जा रही है।
इस सड़क का 4 मार्च 2015 से अनुरक्षण नीति के तहत रखरखाव किया जा रहा है। उसी के तहत पांचवे साल अनुरक्षण के दौरान सड़क में गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है। लेकिन यहां की ग्रामीण पूरे सड़क का पुन: पीचिग करने की मांग कर रहे हैं, जो कि अनुरक्षण के दौरान संभव नहीं है। सिर्फ गड्ढों को ही भरा जा सकता है, सुनील कुमार, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
सहायक अभियंता को अच्छी तरह से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी।
अवैध कब्जा को ले दो पक्षों के बीच में तनाव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के ढाब में ग्यारह एकड़ परती भूमि पर झोपड़ी निर्माण कर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षो में तनाव कायम हो गया है।
सोमवार को महवतपुर गांव निवासी सुनील सिंह, बब्लू सिंह ने सिरदला थाना एवं अंचल कार्यालय सिरदला को आवेदन देकर निर्माण हो रहे झोपड़ी पर रोक लगाने की मांग की है।
बताया जाता है कि पूर्व में डिमांड ध्रुव नरायण सिंह के नाम पर था। जिसके पुत्र और पत्नी ने सुनील सिंह वगैरह के नाम से बाजिदावा दे दिया था। जिसके बाद डिमांड मात्र 46 डिसमिल का ही खुल सका। जिसके बाद माले के नेतृत्व में ढाब गांव के कपिल राजबनशी, जोगी रजवार, रामोतार राजवंशी, बुधनी देवी, मुन्नी राजवंशी समेत दर्जन भर लोग अवैध कब्जा कर कोई मकान तो कोई दुकान निर्माण करने में जुटे हैं। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरम्भ कीगयी है।
सीएए पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
नवादा : नागरिकता संशोधन कानून पर वारिसलीगंज के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को 4 वर्गो यथा रेड, ग्रीन,ब्लू व येलो हाउस में बांट कर वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया। प्राचार्य परमानंद एवं निदेशक शीतल सिन्हा ने बच्चों से वाद विवाद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। कहा कि स्कूल में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे आगे चलकर सफलता मिलती है। नागरिकता कानून वाद विवाद प्रतियोगिता में वर्ग 9 के रोहित कुमार को प्रथम, रेड ग्रुप से युवराज को द्वितीय, 7 क्लास के मुस्कान कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मौके पर शिक्षक सीताराम कुमार, हरे राम ,राजेश ,राजकुमार ,धनंजय, शिवम, सुबोध ,चुन्नू आदि ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढचढ कर भाग लिया ।
महाराजा अहिबरन जयंती महोत्सव में एकजुटता का आह्वान
नवादा : जिले के रजौली संगत परिसर में बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन की जयंती पर महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ नवादा के समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल, राज्य खाद्य निगम कटिहार के जिला प्रबंधक भरत भूषण कुमार, वैश्य मंच के जगदीश साव व महिला अध्यक्ष सरिता बरनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जयंती महोत्सव के पूर्व संगत परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा प्रमुख पंकज कुमार आर्य के नेतृत्व में संगत परिसर से शुरु हुई शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुरानी बस स्टैंड के रास्ते बजरंगबली चौक पर पहुंची। वहां से वापस संगत आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के बाद दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें बरनवाल समाज के दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला-पुरुषों ने समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में एकजुट होकर महाराजा अहिबरन जी के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने कहा कि बरनवाल समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। महिलाएं अहिबरन जी की जीवनी को घर में बच्चों को बताएं, ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों को जान सके। उनके आदर्शों को जीवन को अपनाएं। नवादा के समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल ने जल-जीवन-हरियाली को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जल है तो जीवन है और जीवन है तो हरियाली है। इसलिए लोगों को अपने जीवन में इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि हमें घर के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस समाज मे अधिकतर लोग व्यवसायी है, जो अब संगठित होकर समाज के रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ रहे हैं। इससे लोगों का मनोबल ऊंचा होता है। लोगों को एक जुट होकर समाज के हर क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश करनी चाहिए।
विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि देश में कई महापुरुष पैदा हुए। इनमें से महाराजा अहिबरन भी एक महापुरुष है, जो रजवाड़े खानदान के हैं। महाराजा अहिबरन महापुरुष है जो बरनवाल जाति के आदि पुरुष भी हैं। बरनवाल समाज के लोगों को उनके पद चिह्नों पर चलने की जरूरत है। उनके पद चिन्हों पर चलकर ही लोग जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। जब समाज में एकजुटता होगी तो लोग संगठित होंगे और संगठित समाज ही क्षेत्र व राज्य की तस्वीर बदल सकती है।
जयंती महोत्सव में बरनवाल समाज के अलावे वैश्य समाज के प्रतिनिधि नवशीष कुमार, रजौली पूर्वी के मुखिया सुरेश साव, रजौली पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि भोली सिंह के अलावे रंजन कुमार बबलू, महिला सेवा समिति पटना की उपाध्यक्ष पूनम बरनवाल, नवादा से महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष मधु बरनवाल, रेखा बरनवाल, अन्नपूर्णा बरनवाल आदि ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम के अंत में महोत्सव के पूर्व महिलाओं द्वारा किए गए कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बरनवाल सेवा समिति रजौली के संरक्षक दिलीप कुमार, शंकर लाल हेड, शशिधर प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार दीप, नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सोनू, उपाध्यक्ष संजय कुमार बबलू, धनंजय कुमार धन्नू, मानिक चंद आर्य, बिनोद कुमार पप्पू, बिनोद कुमार, सुरक्षा प्रमुख उत्तम कुमार, अजय कुमार टुन्नी, नीरज कुमार आर्य, केसर प्रसाद उर्फ प्रकाश, ललिता बर्नणवाल, उमाशंकर लाल लड्डू, पंकज कुमार डाबर, संतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार मिट्ठू आदि उपस्थित थे।