Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

3 फरवरी को नवादा जिले की प्रमुख खबरें

विद्यालय का ताला तोड़ चावल और बरतन की चोरी

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकंडा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा वन में चोरों ने विद्यालय का ताला काट कर चावल और रसोईया का सभी सामान चोरी कर लिया। विद्यालय के शिक्षक रामनंदन कुमार ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय का ताला काटा हुआ है और विद्यालय में रखा मध्याह्न भोजन का 35 बोरा में 12 बोरा चावल चोरी कर लिया गया है। चावल के साथ—साथ रसोईया का पकाने का सारा बरतन भी चोर उठा ले गए। वहीं विद्यालय प्रशिक्षक ने बारी—बारी से सभी क्लासरूम की जांच-पड़ताल की तो बाकी सामान दुरुस्त पाया।
शिक्षक रामानंदन ने विद्यालय में चोरी की सारी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर रविदास को दी। प्रधानाध्यापक शंकर रविदास ने मामले की छानबीन और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन चावल और रसोईया का सभी बरतन का पता नहीं चल पाया। चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधर में लटकी सेविका-सहायिका की बहाली

नवादा : नवादा के अकबरपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी बहाली में दिन प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा तीसरी बार निकाली गई तारीखों में भी बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। पहले पर्यवेक्षिका की मनमानी के बाद, अब वार्ड सदस्य की मनमानी के कारण सेविका—सहायिका की बहाली अधर में लटक गई है।
बरेव पंचायत के वार्ड 04 के दुधैली में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की बहाली होनी थी। ग्रामीण भी पहुंचे लेकिन वार्ड सदस्य पंच सदस्य जो आपस में पति—पत्नी हैं, तीसरी बार भी बैठक में नहीं पहुंचे जिसके कारण बैठक स्थागित कर दी गई। इधर पचरुखी पंचायत के वार्ड संख्या 15 के अजिमचक गांव में सेविका, सहायिका की बहाली होनी थी। उस वार्ड के ग्रामीण तय स्थान पर एकत्र हुए। आमसभा में वार्ड सदस्या को आने में कुछ विलंब हुआ। वे तय समय से आमसभा में नहीं पहुंच सकीं। विलंब होने के कारण पर्येवेक्षिका अहिल्या कुमारी गुस्से में अगली तारीख में बहाली की बात कहते हुए आमसभा से उठकर चली गई।
आवेदिका खुशबू कुमारी, जूली कुमारी ने बताया कि वार्ड सदस्य के समय पर नहीं आने के कारण पर्येवेक्षिका ने मनमाने ढ़ंग से बैठक को स्थागित कर दिया। इस तरह वार्ड सदस्य के नहीं आने के कारण सेविका और सहायिका की बहाली अधर में लटक गयी। बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड सात में मोटी रकम लेकर वार्ड नौ की आवेदिका की बहाली कर दी गयी है। बहाली प्रक्रिया में जमकर अनियमितता शिकायत लोग कर रहे हैं।

स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार की गई जान

नवादा : एसएच 83 पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंगटा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है। पुलिस को घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है। लोग काफी आक्रोशित हैं। आये दिन वहां सड़क हादसे होते हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा।

अलग-अलग हादसों में दो की मौत, सड़क जाम

नवादा : नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में हुई अलग-अलग पथ दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिये पटना स्थानांतरित किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया। चालक वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि बाघीबरडीहा गांव के अजय कुमार अपने मित्र हिसुआ के धीरज कुमार के साथ मोटरसाइकिल से वारिसलीगंज बाजार जा रहा था । बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन के पास वारिसलीगंज से नवादा की ओर आ रहे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे अजय उर्फ कारू की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि धीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी को ईलाज के लिये नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिये पटना स्थानांतरित किया है।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को गड्ढे में पलट दिया । इसके साथ ही बाघीबरडीहा मोङ पर पकरीबरांवा- नवादा पथ को जाम कर दिया । मौके पर पहुंचे वारिसलीगंज पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सुमन ने लोगों को समझाने बूझाने का काम किया तथा जाम को समाप्त करा यातायात को चालू कराया । जाम से लोगों को परेशानीका सामना करना पङा ।
दूसरी ओर गंगटा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ मोटरसाइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर हो गयी । पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

जल-नल फेल, कहीं पानी के लिये हाहाकार तो कहीं पानी बेकार

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड के अधिकांश गांवों में नल-जल योजना व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड में जल-नल व्यवस्था चौपट हो चुकी है। कहीं पानी के लिये हाहाकार मचा है तो कहीं पानी नाली में बहाया जा रहा है। जिसका जीता-जागता उदाहरण रविवार को देखने को मिला। उकौड़ा पंचायत के जलपार गांव के वार्ड नम्बर 4 में जल-नल के द्वारा छह माह पूर्व बोरिंग का कार्य कर दिया गया है परंतु अभी तक इसका फायदा ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। दूसरी ओर ज्यूरी,दक्षिणी पंचायत के ग्रामीण पीने की पानी से त्राहिमाम को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर नवादा जमुई पथ को ही जाम कर दिया था। जानकारों की मानें तो कई वार्डों में राशि कई-कई महीनों से पड़ी है परंतु शुभ-लाभ के चक्कर मे कार्य बाधित हो रही है। प्रखंड के अधिकांश गांव में यही समस्या है। कंही बोरिंग हुई तो उसे पाइप से नही जोड़ गया है तो कंही इसका शुभारंभ ही नही किया गया है। कुछ जगहों में कार्य हुआ भी है तो वह गुणवत्ता विहीन होने के कगार पर है। जानकारों की मानें तो इस योजना का कार्य करवाने में बिचौलिया का ही बोलबाला है। जिसके कारण वार्ड,मुखिया,बिचौलिया, पदाधिकारी आदि को एक दूसरे से नही बन रही है।