Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

3 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बाढ़ व सूखे पर बैठक

सारण : स्वास्थ्य मंत्री सह सारण के प्रभारी मंत्री, मंगल पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक हुई। जहां प्रभारी सचिव मनीष वर्मा भी मौजूद रहे, वही समीक्षा बैठक में बाढ़ एवं सूखा को लेकर खासी चर्चा की गई। जिला अधिकारी ने बताया कि दोनों ही परिस्थितियों में जिला प्रशासन किसी भी स्थिति में संकट से निपटने के लिए तैयार है। वही बाढ को लेकर 449 नाव को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 239 के के साथ इकरारनामा हो चुका है। 376 ट्रेन की व्यवस्था की गई है तथा 54 तरह के मानव दवाइयां उपलब्ध है। 33 तरह की पशु की दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। बाढ़ से निपटने के लिए 178 स्थानों को चिन्हित किया गया है। वहीं सुखा को लेकर भी जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था का भी आकड़ा प्रस्तुत किया गया। सुखा को लेकर प्रखंड के सभी किसानों को अनुदान में डीजल की राशि देने का निर्देश दिया गया है। जिला अधिकारी ने मनरेगा के तहत जिले में दो लाख पेड़ लगाने के निर्धारित लक्ष्य को भी बताया। समीक्षा बैठक के बाद मंत्री, सचिव तथा जिला अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर स्थित जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। प्रशासन के द्वारा कुल 800 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

स्तनपान के लिए इनरव्हील क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान

सारण : छपरा विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर इनरव्हील क्लब सारण के द्वारा दरोगा राय चौक  के समीप बीवी बनर्जी पेट्रोल पंप के बगल में ऑन हेल्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर नेहा पांडे के देखरेख में प्रसूति महिलाओं के बीच स्तनपान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां डॉक्टर नेहा पांडे ने कहा कि महिलाएं जन्म से लेकर 6 महीने तक बच्चों को स्तनपान कराएं कोई बाहरी आहार न दें मां का दूध अमृत के समान होता है। जिससे बच्चे में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है और बच्चा स्वस्थ रहता है। जहां स्तनपान कराने की विधि माताओं को बताई गई वही स्तनपान नहीं कराने वाली माताओं मे ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। अतः स्तनपान कराना जरूरी होता है। वही इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब सारण के अध्यक्षा अनु जायसवाल सचिव अनिता राज सुषमा गुप्ता शिल्पी कुमारी मंजू गुप्ता कामिनी जायसवाल रजनी गुप्ता गुड्डी जयसवाल किरण पांडे सहित क्लब के अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। फाईलेरिया इंस्पेक्टर मुस्तफा अंसारी ने सभी सेविकाओं के प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। यहां बता दें कि फाईलेरिया उन्मूलन को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिला मलेरिया कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। 1468 कर्मियों की टीम बनायी गयी है। प्रत्येक दस आशा कार्यकर्ताओं पर एक सुपरवाईजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एक टीम छह दिन हीं काम करेगी। प्रत्येक आशा को एक दिन करीब 50 घर में दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि दस बजे के बाद हीं दवा खिलाना है ताकि कोई कोई खाली पेट दवा न खाये। प्रशिक्षण शिविर में फाईलरिया इंस्पेक्टर मुस्तफा अंसारी, मलेरिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार, केटीएस सुजीत कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार, डब्ल्यूएचओ से अनिमेष कुमार, आईसीडीएस से शांति देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

स्तनपान जागरूकता के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा विश्व भर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। स्तनपान पर सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने में रेडियो की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन द्वारा शनिवार को शहर के एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गयी। इस दौरान विडियो, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं समूह कार्य के जरिए स्तनपान के महत्व एवं इसके संबंध में सामुदायिक जागरूकता की जरूरत पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार शुक्ला ने बताया स्तनपान जैसे बुनियादी मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने में रेडियो एवं सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। ग्रामीण एवं क्षेत्रीय भाषाओं को मिलाकर रेडियो की पहुँच लगभग 99 प्रतिशत लोगों तक होती है। इसलिए सूचनाओं को सरल रूप में लोगों तक पहुंचाने की जरूरत और ज़िम्मेदारी दोनों अधिक हो जाती है। प्राप्त सूचनाओं को समुदाय तक पहुंचाने के लिए लक्षित समुदाय की अच्छी समझ एवं सूचनाओं से होने वाले दूरगामी असर को भी ध्यान में रखने की जरूरत है।

पीसीआई के तकनीकी विशेषज्ञ (पोषण) विराज लक्ष्मी सारंगी ने बताया स्तनपान पर लोगों को जागरूक करने के लिए रेडियो जॉकी के सहयोग की आवश्यकता है। स्तनपान शिशु को बेहतर पोषण प्रदान करने के साथ निमोनिया, डायरिया एवं कुपोषण से बचाव भी करता है। बेहतर पोषण के अभाव में बच्चे बौनापन, कम वजन एवं दुबलापन का शिकार होते हैं। जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध एवं अगले 6 माह तक केवल स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर में 22 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है। इससे प्रति वर्ष लगभग 8.20 लाख बच्चों की जान बचाई जा सकती है। जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान, अगले 6 माह तक केवल स्तनपान(ऊपर से पानी भी नहीं) एवं शिशु का दो साल तक स्तनपान जारी रखने से डायरिया में 54 प्रतिशत एवं अन्य संक्रमण में 32 प्रतिशत तक कमी लायी जा सकती है। स्तनपान कराने वाली लगभग 20000 माताओं की प्रतिवर्ष कैंसर से बचाव होती है। लेंसेट की रिपोर्ट के अनुसार कुल दस मानकों में सुधार कर बौनापन (उम्र के हिसाब से ऊँचाई) में 90 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है जिसमें स्तनपान की भूमिका सबसे अधिक होती है।

स्तनपान के फ़ायदे

स्तनपान के फ़ायदों के विषय में इस दौरान विस्तार से जानकारी भी दी गयी। इस दौरान रेडियो मिर्ची, बिग एफएम, रेडियो स्नेही, रेडियो रिमझिम के अलावा सामुदायिक रेडियो से रेडियो जॉकी एवं आकाशवाणी के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

जन अधिकार छात्र परिषद् ने की बैठक

सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक अयोध्या कम्प्लेक्स में की गई। बैठक की  अध्यक्ष विश्वविद्यालय अध्यक्ष शेख नौशाद ने करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए विद्यालय से महाविद्यालय और जिला से पंचायत तक जाप सदस्यता अभियान बहुत जल्द शुरू करेगी और संगठन में मजबूत छात्रो को जोड़ा जाएगा।

वहीं छात्रनेता पवन गुप्ता ने कहा की विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए जन अधिकार कमर कस ली है। बहुत जल्द आन्दोलन शुरू होगा। बैठक में शामिल हुए प्रभारी अरबिन्द यादव ने कहा कि शेख नौशाद के नेतृत्व में जाप विवि ईकाई मजबूत हुई है और मजबूत बनाने के जरूरत है। बैठक मे उपस्थित रंजीत कुमार सिन्हा, अभिषेक विधार्थी, संजीव रंजन यादव, आकाश यादव, आनन्द यादव, लगन देव यादव, अनिल यादव, गोलू गांधी, बिट्टू, देवकुमार सर, मुकेश पटेल, विकास कुमार, प्रकाश बादल, विश्वकर्मा शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

अस्पतालों की स्वच्छता का मूल्यांकन कर दिया जाएगा कायाकल्प अवार्ड

सारण : छपरा प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को सफ़ल बनाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण हेतु कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

जिला स्तर पर 50 लाख तक का अवार्ड

सदर अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संक्रमण रोकथाम के स्तर के मूल्यांकन  के लिए कुल 500 मानक तैयार किए गए हैं। प्रखंड स्तर पर कुल 250 मानक तैयार किए गए हैं। तय मानकों के अनुरूप जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किन्हीं दो जिला स्तरीय अस्पतालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान है। इसमें पहले स्थान पर रहने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को 50 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 20 लाख रुपए देने का प्रावधान है।

राज्य स्तर पर किन्हीं दो बेहतर प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल को भी अवार्ड के रूप में धनराशि दी जाएगी। इसमें पहले स्थान पर रहने सीएचसी या एसडीएच को 15 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है। साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम स्थान पाने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रुपए देने का प्रावधान है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

 25 प्रतिशत धनराशि स्वास्थ्य कर्मियों में वितरित

अवार्ड के रूप में प्राप्त कुल धनराशि का 75 प्रतिशत अस्पताल के सुदृढीकरण में खर्च किए जाते हैं। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कुल राशि का 25 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वितरित किए जाते हैं।

तीन स्तर पर किया जाएगा मूल्यांकन

कायाकल्प अवार्ड के लिए कुल तीन स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। जिला स्तरीय अवार्ड के लिए आंतरिक मूल्यांकन के बाद जिला स्तर पर गठित गुणवत्ता मूल्यांकन टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाएगा। उसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर केंद्रीय टीम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। केंद्रीय टीम द्वारा दौरा कर जिला स्तरीय अवार्ड को फ़ाइनल किया जाएगा। जबकि प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए सर्वप्रथम आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसके बाद पीयर मूल्यांकन होता है जिसमें दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाएगा। आखिरी में जिला गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा पुरस्कार घोषित क्या जायेगा।

जदयू सदस्यता अभियान की 9 अगस्त को होगी समीक्षा बैठक

सारण : छपरा तरैया विधानसभा क्षेत्र जदयू सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की जरूरत है उक्त बाते जड्यू नेता सह समान्यक सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से कही उन्होंने यह भी कहा की आगामी 9 अगस्त को पार्टी के रास्ट्रीय महासचिव श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह छपरा आकर इसकी समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा स्थल की घोषणा एक दो दिनो के बाद कर दी जाएगी। सभी कार्यकर्ता को उस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है सन्तोष कुमार महतो ने कहा की अभी तक सारण जिला से लगभग 95000 हज़ार कार्यकर्ता जड्यू सदस्य बनें हैं। उन्होंने कहा की सदस्यता अभियान हेतु जिला अद्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधायक मंटू सिंह, मंत्री गौत्तम सिंह, यूवा अध्यक्ष गुड्डू सिंह, अत्तिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, रत्नेश भास्कर, हरेन्द्र महतो, गंगा महतो का भरपूर सहयोग मिला है।  इस अवसर पर अनिल सिंह, मुखिया सुनिल चौरसिया, साहेब महतो, बबन बिन्द, अजय महतो, भोला महतो, पुलिस बिन्द, लेखमन बिन्द अनिल महतो मौजूद रहे।

कावरियों की सेवा में जुटे भारत स्काउट और गाइड के बच्चें

सारण : छपरा सावन के पावन महीने में शिव भक्तों का भीड़ सड़कों और शिवालयों में अच्छी खासी  देखने को मिल रही है। वही भीड़ के कारण शिव भक्तो को कई गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस परिस्थिति में सेवा दे रहे स्वयंसेवी संस्था भारत स्काउट और गाइड के बच्चों ने साहसी होने का परिचय दिया है। आपको बता दें कि बाबा हरिहर नाथ मंदिर में सेवा दे रहे भारत स्काउट और गाइड के बच्चे का नजर एक घायल अवस्था में मंदिर परिसर में पड़े कांवरिया पर पड़ी और भीड़ से बाहर निकाला। उन्होंने जोगारू स्ट्रेचर तैयार किया और उसके सहारे तुरंत घायल कांवरिया को एम्बुलेंस तक ले गए और हॉस्पिटल पहुँचाया। जहां उनका इलाज करवाया, होश आते ही कांवरिया के घर वाले को फोन कर सूचना दी गई। बाबा हरिहर नाथ भारत स्काउट और गाइड के नेतृत्व कर रहे एडवांस स्काउट अमरदीप कुमार सिंह और मनीष कुमार इस घटना के मुख्य भूमिका में सहयोग कर रहे थे। वही इनके साथ में रौशन सोनू रोहित संयुक्त रूप से सहयोग कर रहे थे। इस सेवा कार्य को देख कर एसडीओ सोनपुर, एसडीपीओ एवं सीओ  सोनपुर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों का प्रशंसा की।

नए व छूटे मतदातओं के लिए विशेष अभियान में जुटा जिला निर्वाचन

सारण : छपरा जिला निर्वाचन कार्यालय छूटे हुए मतदाताओं और नए मतदाताओं के लिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का इस विशेष अभियान की तैयारी में जुट गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान हर पंचायत में बूथ स्तर पर बीएलओ को इस कार्य में लगाया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के वार्डों में भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए बीएलओ को निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि पहली जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने वाले युवा-युवतियों को इस विशेष अभियान में मतदाता बनने का मौका मिलेगा। वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर को आवेदन देना है। इसके लिए निर्धारित फार्म के साथ आधार कार्ड, पारिवारिक राशन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि फाटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति भी जमा कराना है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा हटाने का यह विशेष अभियान पहली अगस्त से तीस अगस्त तक चलेगा। इस दौरान मृत अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर गए मतदाताओं का नाम सूची से हटाने की भी कार्रवाई होगी। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य चुनावों में शत-प्रतिशत मतदाता भागीदारी सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल है। उन्होंने जिले के लोगों से इस मौके का लाभ उठा कर छूटे हुए अथवा पहली जनवरी 2020 को 18 साल की उम्र पूरा करने वाले युवाओं का अधिक से अधिक नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ के संपर्क करने की अपील की है।

रॉबर्ट एल चोंग्थू बने छपरा सारण प्रमंडल के नए आयुक्त

सारण : छपरा बिहार सरकार सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना में बिहार के 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ जिसमें पटना में प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू छपरा सारण प्रमंडल के नए आयुक्त बनाए गए। वही बताया जाता है कि वर्तमान में तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल को सारण का प्रभारी कमिश्नर बनाया गया था। जहां नए कमिश्नर के आ जाने से प्रमंडल की कार्यों में गति आएगी।

वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृति की प्रक्रिया शुरू

सारण : छपरा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृति योजना की लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यह छात्रवृति दिया जाना है। इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थान और स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा। पिछली कक्षाओं में उर्तीणता का अंक कम से कम 50 प्रतिशत तक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को ओपन कर दिया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने कागजातों की विवरणी के साथ आवेदन कर सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग ने इस छात्रवृति के लिए आवेदन करने तथा उसके संस्थान एवं जिला स्तर से सत्यापन करने की तिथि भी निर्धारित कर दी है। निर्धारित तिथि के अनुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 15 अक्तूबर और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृति के लिए 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्री-मैट्रिक श्रेणी के आवेदन 31 अक्तूबर तक तथा पोस्ट मैट्रिक अथवा मेरिट कम मींस श्रेणी के आवेदन 15 नवंबर तक उनके संस्थान और स्कूल-कॉलेज के स्तर से सत्यापित करना है। इसी तरह प्री-मैट्रिक के लिए 15 नवंबर तथा पोस्ट मैट्रिक अथवा मेरिट कम मींस के लिए 30 नवंबर तक जिला स्तर से आवेदन सत्यापन कर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित है।

धूम-धाम से मना भारत दिवस

सारण : छपरा जिले के गरखा प्रखंड में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वधान में अखंड भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में बजरंगी भाइयों ने जुलूस आंकड़ा बाजे गाजे के साथ भारतीय तिरंगा लहराते हुए एक जुलूस निकाला गया। जहां झांकियां भी प्रस्तुत की गई वही इस कार्यक्रम के संयोजक मोहित गुप्ता, मुखिया अशोक गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार चरण, आदेश, सूरज, रंजन, मुकेश शर्मा, अमित राय सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण व बजरंगी ने हिस्सा लिया।

निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने हल्ला-बोल कार्यक्रम चलाया

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने हल्ला-बोल कार्यक्रम चलाया जहां सरकार की नीतियों के खिलाफ एनएफआईआर के आह्वान पर पीआर के एस ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। मंडल अध्यक्ष एएच अंसारी के अध्यक्षता में एक रैली निकाली जो स्टेशन परिसर से होते हुए कालोनियों में घूमकर प्रदर्शन किया।  उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी कर कारपोरेट को बढ़ावा देना तथा नए नियम के तहत रेल को निजी कारण करना जैसी गतिविधियों से रेल कर्मियों के सामने आनेवाली संकट को लेकर या कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में रवि भूषण सिंह, संजय बैठा, प्रेम कुमार सिंह, अजय कुमार बेशरा, मिथिलेश कुमार सिंह, आरके सिंह, रजनीकांत ज्ञानंवत, रमेश प्रसाद, संजय कुमार यादव, संतोष कुमार, प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा हिस्सा लिया।