3 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में राजनीति करने का बीडीओ पर लगाया आरोप

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने रविवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के कान्फ्रेसिंग बैठक में सिरदला अस्पताल में वैसे आयुष चिकत्सक डॉ उपेन्द्र कुमार का सिफारिश हेल्थ मैनेजर बनाए जाने का किया जो विगत शुक्रवार से ही बगैर सूचना के गायब रह रहे हैं। ऐसे में बीडीओ व स्वास्थकर्मियों के बीच ठन गयी है ।

चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां दंत चिकित्सक डॉ शत्रुध्न प्रसाद उपस्थित थे। बावजूद उन्होंने जिलाधिकारी नवादा को दूरभाष पर गलत जानकारी देकर बताया कि अस्पताल में आयुष चिकित्सक डॉ उपेन्द्र कुमार के सिवाय कोई चिकित्सक नहीं है। जबकि दो एम बी बी एस डॉ अर्जुन चौधरी, डॉ अजय कुमार चौधरी एवम् दंत चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद उपस्थित थे। कॉन्फ्रेसिंग के दौरान प्रखंड प्रभारी सह भूमि उप समाहर्ता रजौली बिमल प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक कर्मी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी एवम् सिविल सर्जन से अस्पताल की जांच कर बेवजह अस्पताल के प्रांगण में बैठक कर विडिओ के द्वारा फैलाए जा रहे कुटनीति की सघन जांच कराने की मांग की है।

swatva

बताते चले कि स्वास्थ्य प्रबन्धक राजेश सिंह बीस दिन पूर्व कोराना जांचमें पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद इलाज हेतु उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां से स्वस्थ्य होकर सोमवार की सुबह सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यभार संभाला है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अक्सर अस्पताल पहुंचकर कर्मियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उच्च अधिकारी की जांच के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा कि दोषी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी है या फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी है। बुद्धिजीवियों कि मानें तो कोरेटेन सेंटर उच्च विद्यालय सिरदला के भागे प्रवासी के मामले में फंसने के बाद से ही चिकत्सकों के विरूद्ध लगातार पड़े हुए हैं।

बलोरो के धक्के से महिला जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में रविवार की देर शाम बोलेरो चालक ने 50 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई।महिला को जख्मी देख ग्रामीणों और जख्मी महिला के परिजनों ने मिल कर बोलेरो को पकड़ा और क्षतिग्रस्त कर दिया।साथ ही साथ चालक हृदय चौधरी और उसके 15 वर्षीय भतीजा दीपक कुमार को भी पिट पिट कर जख्मी कर दिया। किसी तरह दोनों जान बचाकर भाग गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना को दिया । सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज भेजा गया।जख्मी महिला कहुआरा निवासी कामेश्वर मांझी की पत्नी सीमा देवी बतायी गयी है। और चालक सह वाहन मालिक भी उसी गांव का निवासी है।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राम कृपाल यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बालोरो को पुलिस जब्त कर थाना लाया है।लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

हिसुआ में बहनों ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी, गिफ्ट में मिले सेनेटाइजर और मास्क

नवादा : भाई-बहन के प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर एंटी कोरोना टास्क फोर्स के हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमन के नेतृत्व में थाना परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिसुआ की दर्जनों वहनों ने बहन का फर्ज अदा करते हुए अपने परिजन से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी।

बहनों ने बांधी राखी :

इस दौरान हिसुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, सर्किल इंस्पेक्टर सूर्यमणि राम, हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों को हिसुआ नगर की बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया। जिसमें अमरेंद्र कुमार ने थाना प्रभारी और अन्य एसआई समेत पदाधिकारियों को सेनेटाइजर और मास्क दिया।

हिसुआ की रक्षा के लिए की प्रार्थना:

अधिकारियों और थाना प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधने वाली बहनों को सेनेटाइजर, मास्क और अन्य गिफ्ट दिया गया।
मौके पर मौजूद अनूप कुमार समाजसेवी, मनीष कुमार सचिव हिसुआ प्रखंड, संजीत कुमार प्रवक्ता, एंटी कोरोना टास्क फोर्स हिसुआ, अजीत कुमार और अमित कुमार समाजसेवी ने उपस्थित होकर हिसुआ की रक्षा के लिए प्रार्थना किया और प्रशासन के सभी सदस्यों का सम्मान किया।

अधिकारियों से लिया आशीर्वाद :

मौके पर तमाम बहनों ने पुलिस निरीक्षक सूर्यमणि राम, थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, एसआई सुभाष कुमार गुप्ता, एएसआई लक्ष्मण यादव, एसआई ललन कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से आशीर्वाद लिया। अधिकारियों ने कहा कि हिसुआ में बहनों ने राखी बांधकर मुझे अपनापन महसूस कराया है। मुझे अहसास हुआ कि हम अपने परिवारों से अलग नहीं बल्कि उनके बीच हैं ।

आहर में डूबने से दो सहोदर भाइयो की मौत

नवादा : जिले के आहर में डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई।घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के मियांबिगहा गांव की है।इस घटना में मियां बिगहा निवासी कामदेव सिंह उर्फ कारू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार व 7 वर्षीय पुत्र राजकुमार बताया जा रहा है।

घटना बीते रविवार की शाम 6:00 बजे के आसपास हुई। दोनो सहोदर भाई अपना भैंस धोने के लिए गांव के बुढ़वा आहर में गया था। भैंस धोने के क्रम में ज्यादा पानी में चले जाने के कारण दोनों भाइयों की डूबने घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई।

कहा गया कि देर शाम तक जब दोनों भाई लौटकर नहीं आया तब परिजन लोग खोजने के लिए बुढ़वा आहर गए। खोजने के दौरान सत्येंद्र का शव रात में 10:00 बजे मिला ।जबकि दूसरा राजकुमार का शव सोमवार की सुबह 5:00 बजे मिला । दोनों भाइयों की डूबने की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।स्वजनो को रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों व शुभचिन्तको ने मृतक के घर पहुंच गए ,और रोते बिलखते परिजन को ढाढस बनाने में लगे रहे। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

डोर स्टेप डिलीवरी की खुली पोल, एसएफसी सहायक प्रबंधक को जमकर पीटा

नवादा : जिले में पीडीएस बिक्रेता के गोदामो तक अनाज पहुंचाने की पोल उस समय खुल गयी जब अनाज उठाने आये डीलर आपस में भीङ गये । इस क्रम में गोदाम प्रबंधक की जमकर पिटाई कर दी । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के वारिसलीगंज राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न का उठाव करने कुछ डीलर पहुंचे थे। अनाज उठाव लाइन से ही किये जाने की बात पर दो डीलर भड़क उठे और दबंगई दिखाते हुए गोदाम के सहायक मैनेजर की पिटाई कर दी।

घटना के शिकार सहायक प्रबंधक संजीत कुमार चौधरी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर हाजीपुर पंचायत अन्तर्गत मिल्की के डीलर विरेन्द्र कुमार व मय के डीलर विनोद कुमार पांडेय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पीड़ित प्रबंधक संजीत चौधरी ने बताया कि रविवार को खाद्यान्न का उठाव डीलरों द्वारा किया जा रहा था। तभी उक्त दोनों डीलर खाद्यान्न उठाव करने के लिए गोदाम पर पहुंचे। गोदाम पर पहुंचते ही उनके द्वारा पहले खाद्यान्न देने की बात कही गई।जिसपर उन्होंने उनसे पहले आये डीलरों को खाद्यान्न देने के बाद उन्हें खाद्यान्न देने की बात कही। उसके बाद उक्त दोनों डीलर काफी तेवर में आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर प्रबंधक को गाली-गलौज करते हुए उनके
साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद वहां रहे अन्य डीलरों व कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया।

पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । इस प्रकार पीडीएस बिक्रेता के दुकानों तक अनाज पहुंचाने की पोल खुल गई है ।

चोरों ने बंद घर का ताला तोङ उङाये नकदी व आभूषण

नवादा : नगर में बंद घरों को चोरों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है । ताजा मामला अम्बेडकर नगर का है जहां रविवार की देर रात बंद घर का ताला तोङ चोरों ने नगदी के साथ साथ लगभग पांच लाख की सम्पत्ति की चोरी कर ली । बतायाा जाता है कि टाउन थाना के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में कौशल कुमार यादव अपने घर का ताला लगा कर एक दिन के लिए बाहर गए थे। लौटने पर देखा दूसरा ताला लगा मिला। ताला तोङ कर घर में गए तो सारा समान गायब था। तत्काल सूचना नगर थाने को दी गई ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व भी नगर के कई मुहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । मामला नगर थाना में दर्ज करायी गयी है बावजूद अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है ।

अज्ञात अपराधियों ने की युवक की की हत्या

  • शराब माफियाओं के आपसी बर्चस्व में हत्या की आशंका

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के पद्मौल-शाहोपुर पथ पर परतापुर डाक बाबा के पास युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गयी । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि मृतक सत्येंद्र यादव 45 वर्ष पिता दशरथ यादव शाकीन करहरा थाना रजौली जिला नवादा का रहने वाला है । घटना प्रतापुर शाहोपुर- पद्मौल सड़क में प्रतापुर डाक बाबाके समीप से प्रशिक्षु एस अाई बसंत कुमार ने मोटरसाईकल के साथ बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अनुसार शराब माफियाओं के आपसी विवाद में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बता दें इसके पूर्व कुशाहन गांव के आहर से युवक का शव दो दिन पूर्व बरामद किया जा चुका है । सिरदला थाना क्षेत्र में पथ लूट के साथ लगातार हो रही हत्या की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

10 कार्टन शराब के साथ 2 गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान कार से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार भी जब्त की गई है।

दरअसल रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम झारखंड की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार में शराब बरामद हुई। जानकारी के अनुसार शराब को पटना में खपाने की योजना थी।

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टुडू ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देशानुसार रोजाना वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 10 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार की पहचान पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार और शैलेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार शामिल है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here