Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

3 अगस्त : जमुई की मुख्य ख़बरें

7 अगस्त से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

जमुई : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत डॉक्टर अंजनी कुमार सिंहा, जिला समन्वयक प्रिंस कुमार और निरीक्षक प्रमोद कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज झालानी द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद में भाग लिया कार्यपालक निदेशक ने निर्देश देते हुए बताया कि आगामी 7 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का संचालन बेहतर तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त तक सही तरीके से राज्य सरकार के निर्देशानुसार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का संचालन करें। इसके लिए सबसे पहले माइक्रो प्लान तैयार करें और प्रचार सामग्री भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर नजर रखने के लिए एक जिला स्तरीय टीम का भी गठन करें। 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को फाइलेरिया की एक गोली। 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को फाइलेरिया की दो गोली और 15 से अधिक उम्र के लोगों को 3 गोली देनी है। 7 से 20 अगस्त तक आशा कार्यकर्ता द्वारा सभी लोगों के घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।

साइबर अपराधियों ने चौकीदार के खाते से उडाए पैसे

जमुई : साइबर अपराधी ने झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव में चौकीदार के पद पर नियुक्त चौकीदार टिंकू यादव के खाता से एक ही दिन में 5 बार पैसे का निकासी किया उन्होंने बताया की झाझा एसबीआई बैंक से अपने पैसे निकासी करने के लिए गया उससे पहले अपने पासबुक को अपडेट करवाया अपडेट करवाने पर पता चला कि मेरे खाते से बीते 29 जुलाई को अलग-अलग समय में 5 बार पैसा की निकासी किया गया है और जब अपने खाते से निकासी का पूरा विवरण लिया जिसमें पाया कि पहले बार की निकासी 5000 दूसरी तीसरी चौथी बार की निकासी 9832.50 रुपया और पांचवी बार 10,000 हजार रुपए की निकासी हुई। सभी निकासी अलग-अलग राज्य से डेबिट कार्ड द्वारा किया गया है।

करंट लगने से मजदूर झुलसा

जमुई : शहर स्थित जय हिंद धर्मशाला के समीप शुक्रवार को करंट लगने से सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के रान हन गांव निवासी सोनू सिंह झुलस गया। युवक बीते कई दिनों से धर्मशाला के पास निर्माण हो रहे एक मकान में मजदूरी पर काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11,000 हजार वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। आनन-फानन में उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प, तीन घायल

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव में शुक्रवार को हुए मारपीट की घटना में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज रत नवीन पासवान, रेखा देवी और आकाश देवी ने बताया कि पड़ोसी रिंकू पासवान, विकास पासवान, शंभू पासवान एवं मिट्ठू पासवान से जमीन विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उक्त लोगों ने गाली-गलौज किया और मारपीट कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

धीरज विश्वकर्मा