Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

3 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नहर-नाले में तब्दील हुआ नरकटियागंज-सोफा मंदिर वाया दोमाठ सड़क

  • प्रशासनिक उदासीनता व विधायक की उपेक्षा से ग्रामीणों में आक्रोश

चंपारण : बेतिया, जिले में नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड स्थित गौनाहा दोमाठ वाया महाजोगिन ऐतिहासिक स्थल सोफा मंदिर जाने वाली सड़क नहर व नाले के रूप में तब्दील हो बदहाल हो गई है। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क करीब 2 किलोमीटर से भी ज्यादा में कीचड़मय हो गई है। महाजोगिन-नरकटियागंज-दोमाठ वाया गौनाहा मुख्य मार्ग खराब है। ग्रामीण बताते हैं कि इस दिशा में विधायक भी कोई पहल नही कर रही हैं। जिसके कारण लोगो को जमुनिया-नरकटियागंज जाने में बहुत परेशानी हो रही है।

इस दिशा में प्रशासनिक लापरवाही व विधायक की उपेक्षा से लोगो मे अत्यधिक गुस्सा व आक्रोश है। ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 4 महीने पूर्व से हाइवे बनाने के लिए रूपौलिया से भंगहा तक मिट्टी भराई का काम चला, लॉक डाउन को लेकर काम रुक गया है। घेघवलिया से बेतहनिया चौक तक पुराने रोड पर मिट्टी भराई के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए है। इतना ही नही सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गया है। पहले तो सिर्फ़ चार पहिया वाहन नही चले, लेकन दो चार दिनों से मोटरसाइकिल और साईकल ले जाने में भी बहुत परेशानी हो रही है।

बता दे कि यह मार्ग विख्यात ऐतिहासिक सोफा मंदिर और एसएसबी सोफा कैम्प तक पहुँचने का आम व खास लोगों का एकमात्र माध्यम है। लेकन रोड खराब होने से सहोदरा थाना का भी संपर्क टूट चुका है इधर दोमाठ टिनकोंनी से गौनाहा नई मिट्टी भराई होने के कारण रोड न्यू मि कारण जगह जगह टूट चुका कारण कई डुमरिया, परसंडा, घेघवालिया, वोटगांव, धर्मपुर व बलबल गांव से एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक यातायात ठप्प है। सड़क के कीचड़मय होने से आवागमन बंद हो चुका है। वाहन की कौन कहे, पैदल चलना दूभर हो गया है। जिससे हॉस्पिटल में आने जाने में भी दोमाठ पंचायत और अन्य पंचायत के मरीजो को भी बहुत परेशानी का सामना करना पर रहा है। आमजन अलग ही रास्ता बनाकर चलने को विवश है क्योकि प्रशासन अभी तक मौन व्रत धारण किये हुए है।

अवधेश कुमार शर्मा

कार्य में लापरवाह चिसित्सक, सवास्थ्यकर्मी व अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई : डीएम

  • शहरी ग्रामीण क्षेत्रों एवं कंटेनमेंट जोन में हो रहे सैंपलिंग प्रगति की प्रखंड वार हुई समीक्षा

चंपारण : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि कोई भी चिसित्सक, सवास्थ्यकर्मी व अन्य कर्मचारी या अधिकारी जानबूझकर अपने दायित्व कार्य में कोताही और लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध कोविड-19 के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी। डीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के तहत शहरी ग्रामीण क्षेत्रों एवं कंटेनमेंट जोन में हो रहे सैंपलिंग की प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा भी की और इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

डीए ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सेंपलिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और लैब टेक्नीशियन बीएचएम बीसीएम लक्ष्य से पीछे रह रहे हैं।उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि जो लैब टेक्नीशियन बीसीएम बीएचएम अनुपस्थित है उनके आज का वेतन स्थगित रहेगा और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कहा कि जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी या लैब टेक्नीशियन बीमार हैं। उनके बदले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन तुरंत करें।

राजन दत्त द्विवेदी

भारतीय संस्कृति का पवित्र अनुष्ठान रक्षाबंधन : राधामोहन सिंह

  • भाजपा महिला मोर्चा एवं जीविका बहनों ने बांधी राखी

मोतिहारी : आज मोतिहारी भाजपा जिला कार्यालय,गांधी कॉम्प्लेक्स मोतिहारी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित जीविका की बहनों ने मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, कार्यालय मंत्री पप्पू पाण्डेय एवं विपिन बघेल को राखी बांधी। सांसद श्री सिंह ने राखी बंधवाने के बाद उनके सुखद और सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भारतीय संस्कृति का सुंदरतम और पवित्र अनुष्ठान है।रक्षाबंधन मातृशक्ति की सुरक्षा और सम्मान का संदेश देता है। जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने वैश्विक महामारी कोरोना में खतरा उठा कर लगातार इनके द्वारा की जा रही सेवा को लेकर स्वयं इनकी सुरक्षा का संकल्प दुहराया।

मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला पुतुल पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी महिला मोर्चा संगीता चित्रांश,उषा कुमारी, फातिमा खातून सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित जीविका की बहनें उपस्थित थीं।

राजन दत्त द्विवेदी

विश्व रजक महा संगठन ने राजू बैठा को किया सम्मानित

चंपारण : मोतिहारी, जिले के मुखर समाजिक कार्यकर्ता राजू बैठा को विश्व रजक महासंघ संघठन द्वारा शनिवार को एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। कोरोनावायरस के कारण विश्व रजक महासंघ संगठन ने अपनी घोषणा के मुताबिक 02.अगस्त को मोतिहारी के समाज सेवक राजू बैठा को समाज को समर्पित भावनाओं को आवाज उठाने के लिए संगठन के वरीय सदस्य पूजा दीदी सलाहकार रणजीत कुमार प्रोत्साहित करने के लिए सभी बिहार के समाज सेवक व्यक्ति को मना करते हुए मुख्य एडमिन पूजा दीदी के साथ संगठन सलाहकार श्री रंजीत कुमार व एसबीआई बैंक यूनियन के नेता मुकेश रजक द्वारा उन्हें मोमेंटो दिया गया। इस दौरान नेताओ ने कहा कि श्री बैठा समाज के दबे कुचलो के आवाज को उठाने का काम करते हैं। इ चन्द्रदीप रजक,रामदेव राम, रामदेव राम मुखिया अभिषेक प्रकाश अधिवक्ता सह नगर पार्षद नरेश कुमार पंचायत समिति महेश बैठा, डाॅ.संदीप कुमार, ई. ललन कुमार, राजेश बैठा, मुकेश बैठा, राजीव कुमार, सिकंदर कुमार बैठा मौजूद थे।

स्वास्थ जांच शिविर में लोगों की हुई नि:शुल्क चिकित्सा, मरीजों के बीच दवा का किया वितरण

चंपारण : संग्रामपुर, प्रखण्ड में आई भीषण बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगो के स्वास्थ जांच व कोरोना जांच के लिए पूर्व विधायक स्व. राय हरिशंकर शर्मा स्मृति सेवा संस्थान ने दक्षिणी भवानीपुर पैक्स गोदाम के समीप निःशुल्क स्वास्थ जांच व दवा वितरण कैंप लगाया। जिसमें लगभग एक हजार लोगों की जांच कर दवा दी गयी। स्व. शर्मा के पौत्र डॉ. राय धीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दादा जी व उनके पिता स्व. शिवा रंजन शर्मा व मां नीता शर्मा लगातार समाजिक कार्यो से जुड़ी हैं । साथ ही यह मेरा पैतृक गांव होने के चलते इस संकट की घड़ी में उनके सुख व दुख में रहना मेरा कर्तव्य हैं। इस शिविर में डीएम शीर्षत कपिल अशोक का भी अहम योगदान मिला है। जिसके कारण शिविर में स्थानीय पीएचसी के चिकित्सक ने भी सहयोग किया। इस मौके पर डॉ. चांदनी, संस्थान की संस्थापिका नीता शर्मा, युवा समाजसेवी राय केशव शर्मा, मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा, बिनोद शर्मा, नीरज शर्मा, रूही शर्मा, मुकेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।

अभिनंदन

भाइयों के लिए एक मजबूत संबल बनती हैं बहनें : सांसद

  • महिला चिकित्सकों, एएनएम,नर्स,आशा एवं ममता बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

चंपारण : मोतिहारी, सदर अस्पताल मोतिहारी में महिला चिकित्सकों, एएनएम,नर्स,आशा एवं ममता बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। डॉ. वंदना शर्मा ने सांसद मोतिहारी,चेयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को राखी बांधी। इस अवसर पर श्री सिंह ने मोतिहारी सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों, नर्सों, ममता एवं आशा बहनों से मुलाकात की एवं सभी बहनों को सम्मानित भी किया। कहा कि कोरोना महामारी के संकट में हमारी स्वास्थ्यकर्मी बहनों अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात अपने भाइयों को बचाने के लिए काम कर रही हैं। आज इनका सिर्फ एक ही धर्म है, सिर्फ भाइयों की रक्षा करना।

सभी स्वास्थ्यकर्मी बहनें सभी भाइयों के लिए एक मजबूत संबल बनती हैं। कोरोना के इस मुश्किल वक्त में भाइयों का सहारा बनीं। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर सभी बहनें सम्मान का असली अधिकारी हैं। इनको सुरक्षा देना हम सबों का फर्ज है।

मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना,सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण सिन्हा,नगर पार्षद मदन सिंह,नगर महामंत्री दक्षिणी मंडल अमिताभ भार्गव,अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा,सहित बड़ी संख्या में अस्पतालकर्मी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी