3 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

समस्या से निजात का हर संभव प्रयस कर रहे सेवाकर्मी : चेयरमैन

  • अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराए थ्री प्लाई मास्क एवं डिटाँल साबुन

मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, मोतिहारी सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए थ्री प्लाई मास्क एवं कार्यालयों के लिए डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया। उक्त सामान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता,आपदा प्रबंधन अनिल कुमार को सुपुर्द किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ० लाल बाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित थे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व एक असमान्य और गंभीर समस्या (कोरोना वायरस) से जूझ रहा है। इस वायरस ने हर वर्ग के लोगों को ही नहीं केन्द्र और राज्य सरकारों को भी हिलाकर रख दिया है। इस बीमारी के वजह से देश-विदेश के सैंकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और अब भी इसका संकट खत्म नहीं हुआ है। हमारे देश के प्रधानमंत्री, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तीनों सेनाओं के सेनापति और सफाई कर्मचारी देश में आई इस समस्या को निजात दिलाने के लिए हर संभव एवं असंभव प्रयत्न करके लोगों की रक्षा कर रहे हैं।

swatva

श्री सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के नेतृत्व में ही सरकारी निर्देशों पर अमल हो रहा है।सभी अपना-अपना घर छोड़ कर दिन भर समाज को सुरक्षित रखने हेतु अग्रिम मोर्चा पर नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। समाज की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अमला का स्वस्थ रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। यह जानकारी भजपा जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

बिना सुरक्षात्मक व्यवस्था के काम कर रहे सफ़ाई कर्मी

मोतिहारी : सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति से आहत मोतिहारी नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी और अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने करोना जैसे संक्रमित बीमारी से जंग करने में सक्रिय है। इस बीच वे शहर को पूरी तरह से साफ सफाई कर चकाचक किया है । उक्त बाते सफाई कर्मी संघ के सचिव भाग्य नारायण चौधरी ने आज बताई। कहा कर्मचारी पिछले चार वर्षों से नियमित कर्मचारी एवं उनकी बीमा करने के लिए संघर्षरत है। इस क्रम में वे लगातार धरना-प्रदर्शन व हड़ताल के माध्यम से अपनी मांग सरकार से करते आ रहे हैं। इधर कोरोना वायरस से संकट की घड़ी में भी कर्मी बगैर सुरक्षा उपकरण के ही सफाई कार्य में लगे है। बताया कि नप के इन कर्मियों को सुरक्षात्मक सामानों को नहीं देकर सफाई कार्य एवं अन्य लोक कल्याणकारी कार्य कराया जाता है जिसका उनको मलाल है।

विदित है कि अनुबंध और दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने के लिए लगातार विगत 15 बर्षो से विभागीय पदाधिकारी और संगठन ने पत्राचार किया है । वहीं कल से काम समाप्त होने के बाद कर्मचारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने का निर्णय लिया है। संगठन इनके जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए एक करोड़ रुपये की बीमा कराये जाने की मांग की है, क्योंकि दिल्ली की सरकार ने यह घोषणा की है। इसलिए कल से एक करोड़ की बीमा और स्थाई सेवा के लिए कर्मचारियों का नारेबाजी करना काम पूरा करने के बाद शुरू हो जाएगा।

पूर्वी चंपारण के जनमानस धन्यवाद के पात्र : डीएम

मोतिहारी : कोविद -19 के इस विकट परिस्थिति से निपटने एवं जिला प्रशासन के साथ खड़े रहने के लिए पूर्वी चंपारण के सभी जन मानस हैं धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त बातें आज जिलाधिकारी केएस संजीव नें वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कही। कहा लॉक डाउन के निर्देश का अक्षरसः सभी पालन और सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करें। ताकि इस कोरोना बीमारी से जंग को पूर्ण रूप सी जीता जा सके। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भीड़भाड़ वाले स्थान से बचें एवं इम्युनिटी को बढ़ाएं।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here