Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

3 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

प्रधानमंत्री रहत कोष में दिए एक लाख रुपए

सारण : कोविड-19 से लड़ाई में सारण के कई सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठन आगे आए हैं। कुछ संगठन जरूरतमंदों को खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं तो कुछ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहे हैं, इसी कड़ी में इंडियन ऑइल परिवार की सारण शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक डोनेट किया। यह चेक सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया।

छपरा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव को किया सील

परिवार के सदस्य व इंडियन ऑयल के ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप के अजय सिंह,चनचौरा पेट्रोल पंप के कामेश्वर सिंह आदि ने जिलाधिकारी को यह चेक सौंपा। इस मौके पर संघ के अजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है और इसी एकजुटता की बदौलत हम यह जंग जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार का यह एक छोटा सा योगदान है। उन्होंने अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का आह्वान किया है।

दैनिक मजदूरों के दरवाजे तक पहुंचाई गई खाद्य सामग्री

सारण : SDPI सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इन्डिया,समाजिक संगठन पापुलर फ्रंट आफ इन्डिया एवं न्याय छपरा टीम के तरफ से सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों के दरवाजे तक पहुंच कर भोजन समाग्री का वितरण किया गया। भोजन समाग्री वितरण करने मे जिला प्रशासन का भी भरपुर सहयोग मिला। पापुलर फ्रंट आफ इन्डिया के सेक्रेटरी मुहम्मद परवेज आलम,न्याय के सेक्रेटरी सुल्तान हुसैन इदरिसि,SDPI के लिडर कामरान अंसारी एवं अन्य कार्यकर्ता जहां एक तरफ कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से अपने घर में ही रहने के अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भुख से परेशान देहाड़ी मजदूरों के घर घर पहुंच कर भोजन समाग्री वितरण कर रहे हैं। हमारे जिले का एक व्यक्ति भुखा ना रहे हम सब इस के लिए तत्पर है।आप सभी से सहयोग की उम्मीद रखते हैं।

कोरोना पर नियंत्रण के लिए ली जाएगी रिटायर्ड आर्मी डॉक्टर की मदद

सारण : कोरोना के खिलाफ़ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार इस संक्रमण के खिलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए उपायों पर कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर रही है। देश के साथ राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब राज्य में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सहायता ली जाएगी। इसको लेकर बिहार सरकार के सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए थे निर्देश :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने के लिए सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सेवा लेने का अनुरोध किया गया है. इससे कोरोना के खिलाफ़ जंग में सहूलियत होगी एवं आपातकाल स्थिति में चिकित्सा कर्मियों की कमी भी दूर हो पाएगी।

स्वैच्छिक सेवा देने वाले रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की होगी पहचान :

पत्र के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने के लिए रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की पहचान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सेवानिवृत्त चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ से कोरोना के खिलाफ़ जंग में स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने का अनुरोध करने को कहा गया है. साथ ही स्वैच्छिक सेवा के लिए तैयार हुए चिकित्सा कर्मियों की सूची राज्य मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आपकी सतर्कता से ही कोरोना की होगी हार :

• लॉकडाउन का पूर्णता अनुपालन करें. बिना जरुरी कारण घर से बाहर नहीं निकलें
• घर वापस आते ही 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करें या अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें
• सामाजिक दूरियाँ बनायें. किसी के नजदीकी संपर्क में न जाएँ. कम से कम 1 मीटर की दूरी बनायें
• सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों से बचें. अधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी मिलने पर यकीन करें
• सकारात्मक सोचें, घर पर व्यायाम करें एवं बच्चों को समय दें

कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा पंचायती राज संस्था

सारण : कोरोना के खिलाफ़ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है। अब जिलों में पंचायती राज भी इस जंग में योगदान देता दिखेगा। जिलों में पंचायतीराज संस्था कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायती राज संस्थाएं पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का इस्तेमाल करेंगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवयश्यक दिशा निर्देश दिया है।

पत्र में बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम व आवश्यक सामग्रियों की जरूरत मुहैया कराने व जागरूकता लाने के लिए पंचायती राज संस्था के सभी लोगों को काम करना है। पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर समय मुस्तैद रहना है. पंचायतों में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड सहित क्वरेंटाइन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना है।

अनुदान राशि से सुनिश्चित किये जाने हैं ये कार्य :

• इस मद की राशि से प्रतिनिधियों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड गलव्स, सेनिकटाइजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर खरीद कर की जा सकती है।

• ग्राम पंचायतें, पंचायत स्तरीय आइसोलेशन कैंप में सभी सुविधाएं जैसे हैंड गलव्स, मास्क, सेनिकटाइजर, साबुन आदि सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था करेगी।

• ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामान्य स्वच्छता का काम जैसे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए इस मद की राशि का उपयोग करेगी।

मुखिया भी कर रहें सहयोग :

पंचयत स्तर पर मुखिया भी कोरोना के खिलाफ़ जंग में सरीक हो गए हैं. उन्हें भी अपने पंचायत में कोरोना को लेकर जागरूकता एवं बाहर से गाँव लौटने वाले लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रवासियों के गाँव पहुँचने पर मुखिया इनकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम में दे रहे हैं. लोगों को सामाजिक दूरियों के बारे में जानकारी दे रहे हों एवं बनाये गए आईसोलेशन वार्ड की भी पूरी खबर रख रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी :

• कार्य-स्थल, ऑफिस एवं सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनायें.
• भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है.
• हाथों को समय समय पर 20 सेंकेंड तक जरूर धोंये. हाथ मिलाने से परहेज करें.
• खांसी, जुकाम व छींक आदि होने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही यदि किसी अन्य को है तो उसके संपर्क में आने से बचें।

पीएम केयर्स फंड में दान करने के लिए लोगों को किया प्रेरित

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस को कैसे मत दिया जाए और इस कठिन समय पर मानवता की सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई मानवता को बचाने की सबसे बड़ी लड़ाई है यह आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकजुटता से ही जीती जा सकती है।

भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री के अहवान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा देखरेख और दिशानिर्देश में भाजपा के पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष तक गरीब गुरबा भूखे असहाय मजदूरों की सेवा में लगे हुए हैं कि कोई भूखा ना रहे। सारे आवश्यक सामान लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं एवं स्वास्थ सेवाओं की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जरूरत की सामानों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के प्रभारी एवं मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा से बातचीत की गई एवं जिला के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और जिला में कोई गरीब गुरबा असहाय मजदूर भूखा न रहे इसके लिए जिला अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

जिला अध्यक्ष ने उक्त दिशा निर्देशों के आलोक सहायता कार्यों को और गति देने के लिए संकल्प के तौर पर लिया है एवं प्रत्येक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की सहयोग एवं योगदान को संकल्प के तौर पर ले। प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में कम से कम ₹100 देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने आसपास के लोगों को भी प्रधानमंत्री राहत कोष मे योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसको संकल्प के तौर पर ले और और गति प्रदान करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की जनता से यह आह्वान किया गया है की आगामी रविवार 5 अप्रैल के रात 9 बजे लोग अपने घरों में 9 मिनट के लिए सारे लाइट रोशनी को बुझा कर अपने घरों की बालकोनी, छतों पर खड़े होकर दीप जलाए, मोमबत्ती जलाएं या मोबाइल के लाइट को जलाएं तथा देश की एकजुटता का परिचय एवं मिशाल दे । इसको पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सारे कार्यकर्ताओं अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यह देश की अखंडता एकता आपसी सौहार्द के लिए आवश्यक है। जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना से मानवता को बचाने के लिए बल मिले और इस लड़ाई में हम भारतवासी विजय हो।

युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने जरूरतमंदों के बीच रहत सामग्री का किया वितरण

सारण : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने सढा ढाला अपने कार्यलय परिसर में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बाटी जिसमें चावल दाल आटा नमक आलू प्याज शहीत जरूरत की कई अन्य सामान भी उपलब्ध रहे जहां उन्होंने इस अवसर पर एक हेल्पलाइन नंबर 72960 41200 भी जारी किया जिससे आसपास के लोगों के बीच हुई कोरोना महामारी से समस्या को निजात दिलाने के लिए मदद का सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं वही इस अवसर पर सुमन राय कृष्णा राय बिट्टू यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपलब्ध रहे जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत सामग्री बांटी गई।

पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच सुखे राशन का किया वितरण

सारण : जिले के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच सुखे राशन का वितरण किया। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बुधवार को चावल तथा अन्य किराना के समान का वितरण किया गया। पुलिस के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा दलित बस्ति, यमुना मुसेहरी, नगर थाना क्षेत्र के बीन टोली एवं रूपगंज, साहेबगंज सीढ़ी घाट इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच चावल तथा किराना सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्य में इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन, युवा क्रांति रोटी बैंक, सुनार महासभा के संयुक्त तत्वाधान में 500 किलो ग्राम चावल दान किया गया। इसमें डा अमित कुमार, अश्विनी गुप्ता, अतुल कुमार, डा प्रियंका शाही, अरूण ट्रेडिंग कंपनी का सहयोग रहा।

हत्या व लूट के दर्जनों मामलों का आरोपी हुआ गिरफ्तार

सारण : पुलिस ने हत्या, लूट व डकैती करने वाले गिरोह के सरगना जिस पर लगभग एक दर्जन लूट, डकैती एवं हत्या के आरोप है उसे छापेमारी कर के हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुरूवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र सूरज कुमार सिंह जिस पर लगभग एक दर्जन संगीन कांडों में शामिल होने का आरोप है उसे नगर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मुहल्ला से बीते रात्रि बुधवार को एसआईटी के सहयोग से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्ठा एवं गोली भी बरामद हुआ। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार को छपरा रिमांड होम में रखा गया था जहां से कुछ दिन पहले फरार हो गया था। सूरज पहले सीवान जिला के रिमांड होम में रह रहा था जहां से वह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर छपरा रिमांड होम में स्थानांरित हो गया। इस बीच वह जिला के अलग अलग क्षेत्रों में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा।

पुलिस के रिकार्ड में उसके खिलाफ भगवान बाजार, नगर थाना मुफस्सिल थाना, मढौरा थाना, गरखा थाना सहित सीवान जिलला के दुरौंधा थाना में लूट, डकैती एवं हत्या के एक दर्जन टीम गठित करके छापेमारी करने में जुटी थी। जिसमें सफलता बुधवार के दिन को मिल गया। उसके खिलाफ नगर थाना में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है। साथ ही पूछताछ के दौरान गिरोह में शामिल उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसआईटी के रूपेश कुमार, दिनेश दास सहित सिपाही चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार एवं होग गार्ड जवान संताष कुमार सुमन शामिल थे।

एटीएम में हेराफ़ेरी कर उड़ाए 18 हज़ार, दो को दबोचा

सारण : खैरा थाना क्षेत्र के पटेरा चौक के समीप से स्थानीय निवासी संतोष कुमार पैसा निकाला रहा था जहां पीछे से खड़े तीन युवकों ने एटीएम के साथ हेराफेरी कर संतोष का ₹18000 गायब कर दिया। जहां पहले संतोष ने पैसा निकाल कर एटीएम से बाहर निकला वही दूसरा पैसा निकलने की मैसेज मिलते ही उसने एटीएम पर पहुंचा जहां तीनों युवक पैसा निकाल रहे थे। जिसके बाद पीड़ित संतोष ने स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को धर दबोचा जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला निवासी साजिद खान तथा साहिबगंज का निवासी राज प्रसाद जबकि तीसरा नगरपालिका चौक के निवासी प्रीतम कुमार भागने में सफल रहा वही दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जहां पुलिस जांच में जुटी।

लॉक डाउन के दौरान गरीबों की परशानी का सारण सांसद रख रहे पूरा ख्याल

सारण : सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा रिविलगज के भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्रतिदिन ले रहे है। सांसद राजीव प्रताप रूडी के कंट्रोल रूम से लगातार जनहित का कार्य को किया जा रहा है,सांसद द्वारा रिवीलगंज के सभी पंचायतों एवं नगर पालिका में स्वास्थ्य ,जनवितरण प्रणाली द्वारा गरीबों के बीच राशन सही वितरण होना,सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन होना,मार्केट में कालाबाजारी नहीं हो जिससे आमजन को कठिनाई ना हो इन सब पर पूरी तरह से निगरानी कर रहे है।

सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यकर्ताओं द्वारा सारण जिला अधिकारी ,प्रखंड विकाश पदाधिकारी,अंचलाधिकारी ,स्वास्थ्य प्रभारी से बराबर संपर्क बनाए हुए है ताकि जनता को कोई कठिनाई ना हो,उक्त विषय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी प्रतिदिन कि जायजा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लेते है रीविलगज के कई परिजन को बाहर फसे है उनसे संपर्क बनाए हुए है एवं उस राज्य के सरकार से उनको कोई दिक्कत न हो पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है,आज रिविल्गंज में इस परिस्थिति में भी उनका एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त हो रहा है,सांसद जी के कंट्रोल रूम एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस बिकट परिस्थिति में काम कर रहे है।

कर्तव्य हीनता के आरोप में निलंबित हुए थे पूर्व थानाध्यक्ष

सारण : भगवान बाजार थाना के नए पदस्थापित थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने आज शुक्रवार को बताया कि भगवान बाजार थाने के पूर्व अध्यक्ष को कर्तव्य हीनता के आरोप में निलंबित किया गया था। वहीं नगरा ओपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को बनाया गया जहां लॉक डाउन के पहले से ही पद रिक्त था जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है।