विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले डीएम ने की बैठक
सिवान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अमित कुमार पांडेय ने विधानसभा आम चुनाव-20 की शुचिता कायम रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु की बैठक। जिला परिषद सभागार में सभी उड़नदस्ता,स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो सर्विलांस दल एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ गहन समीक्षा बैठक किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पारदर्शी व्यवस्था के तहत निष्पक्ष ढंग से सतत भ्रमणशील रहते हुए सभी स्थैतिक निगरानी दल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों को समय-समय पर चेक प्वाइंट का स्थान बदलते हुए वीडियोग्राफी के साथ सघन निरीक्षण किया जाय।
जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी,उसके एजेंट,पार्टी कार्यकर्ता के वाहन में पचास हजार रुपये से अधिक नगदी पायी जाती है या वाहन में पोस्टर, निर्वाचन सामग्री ,ड्रग्स,शराब,हथियार,गैर कानूनी वस्तु अथवा दस हजार रुपये से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही हो जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की संभावना हो जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी।
कोई स्टार प्रचारक अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ₹100000 तक नगदी ले जा रहा है या कोई दलीय पदाधिकारी दल के कोषाध्यक्ष के उस प्रमाण पत्र जिसमें धनराशि और उसके उपयोग का उल्लेख किया गया है के साथ लगदी ले जा रहा हो तो स्थैतिक निगरानी दल के पदाधिकारी प्रमाण पत्र की एक प्रति रख लेंगे और नगदी जब्त नहीं करेंगे। यदि वाहन में दस लाख रुपए से अधिक की नगदी पायी जाती है और किसी अपराध से जुड़े होने या किसी अभ्यर्थी या अभिकर्ता या दलीय पदाधिकारी की संलग्नता का कोई संदेह नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भी स्थैतिक निगरानी दल नगदी जब्त नहीं करेगा और आयकर कानूनों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आयकर पदाधिकारी को सूचित करेंगे।
अभ्यर्थियों के सभा,बैठक,जुलूस,नुक्कड़ नाटक आदि की वीडियोग्राफी वीडियो निगरानी दल द्वारा की जाएगी। वीडियो निगरानी दल शुरुआत में ही कार्यक्रम का नाम और प्रकार,तारीख,स्थान,संचालन करने वाली पार्टी एवं अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली में रिकार्ड करेंगे तथा वाहनों,कार्यक्रमों, पोस्टरों,कटआउट का इस तरह से वीडियो लेंगे की प्रत्येक वाहन का साक्ष्य,फर्नीचर की संख्या,रोस्ट्रम का आकार,लाईट, लाउडस्पीकर आदि स्पष्ट रूप से दिखाई दे। वे भाषण सहित अन्य कार्यक्रमों को भी रिकार्ड करेंगे जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।
उड़नदस्ता दल आचार संहिता के उल्लंघनों और सम्बद्ध शिकायतों के सभी मामलों पर कार्रवाई करेंगे। किसी भी अपराध होने की आशंका में उड़न दस्ते के प्रभारी पुलिस अधिकारी नगदी या रिश्वत के मदों या ऐसी अन्य मदों को जब्त कर उनके और गवाहों के बयान साक्ष्य सहित रिकॉर्ड करेंगे। जब्ती का समुचित पंचनामा सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार जारी करते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि अधिकारिता वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर मामले को प्रस्तुत कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों के निरीक्षण के दौरान वाहन मालिकों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार नहीं करना है। वाहन जांच के समय विन्रम,मर्यादित एवं शिष्ट होना होगा। उन्होंने कहा कि किसी महिला का परीक्षण केवल महिला अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा।
इस अवसर पर निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग,आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी सहित सभी उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो सर्विलांस दल एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विजय कुमार पांडेय