Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

29 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

संगम बाबा ने कई गांव का दौरा कर किया जनसंवाद

सारण : छपरा, लोंगो में सरकार के प्रति आक्रोश है, अभी बाढ़ से ग्रसित सभी लोगों को सहायता राशी मिला भी नहीं की क्षेत्र में पुनः बाढ़ का तबाही शुरू है। लोग परेशान है, लेकिन सरकारी तंत्र बेसुद हैं। सामने चुनाव है, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर पा रहे है। सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित क़दम उठाये।

उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के चौसा, बिजौली व इसुआपुर के निपनियां,सलेमपुर और तरैया के खरांटी बिंद टोला में बाढ़ पीड़ितों व लोगों के बीच जन संवाद के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि अचार संहिता को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच जिला प्रशासन को पुनः से समुदायिक किचन शुरू करने की जरूरत है, व मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की जरूरत है। ताकी सभी की जान-माल की सुरक्षा हो सकें।

मौक़े पर मो०निजू, अभिषेक गुप्ता, मनोज यादव, आलोक सिंह, रितिक सिंह, झूलन महतो, जौहर अली, कुणाल मांझी, मनीष सिंह, मंजीत सिंह, छोटू आनंद सिंह, रबित सिंह, विपुल सिंह, कुणाल सिंह, राजा सोनी,अनूप सिंह, उपेंद्र यादव, अजय सिंह, हीरा राय, सोनू महेश्वर यादव, मौजूद थें।

रोटरी क्लब ने जाँच शिविर का किया आयोजन

सारण : छपरा, रोटरी क्लब सारण ने स्थानीय नेहरु स्मारक स्थल पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250 के निर्देश के आलोक में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सदस्यों के साथ साथ सुबह में टहलने वाले लगभग एक सौ लोगों का जाॅच किया गया। सभी लोगों का ब्लड सुगर,वजन,ऊंचाईऔर ऑक्सीजन लेवल की जाॅच कल्ब के पुर्व अध्यक्ष रो० डा०मदन प्रसाद (पार्वती लैब)की देखरेख में किया गया और उचित सलाह दी गई। जिनमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह पाया गया उनको एक चम्मच कम और चार कदम ज़्यादा स्लोगन के तहत बताया गया कि नमक, चीनी और तेल एक चम्मच खाना मे कम करें और चार कदम ज्यादा चलकर अपनी जीवन को सुरक्षित बनाए।

इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष रो०चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में सचिव रो०सोहन गुप्ता,पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज जयसवाल,सुनील सिंह,अजय कुमार,राजेश जयसवाल,सुरेन्द्र गुप्ता,अजय गुप्ता,विजय ब्याहुत, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप, मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अजय प्रसाद, बाबुलाल गुप्ता, दिलीप पोद्दार, अशोक, पप्पु आदि सदस्यों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया ।

विश्व हृदय दिवस : यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज

सारण : छपरा, 29 सितंबर को प्रत्येक वर्ष विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. ए.के. साही के निर्देश के आलोक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया।

इस वर्ष ‘यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज’ थीम पर विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने निशुल्क परामर्श सप्ताह की शुरुआत की । 1 सप्ताह तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप हृदय रोग के बारे में निशुल्क परामर्श दिया गया। इसके साथ साथ लोगों को स्वास्थ्य जीवन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया।

इस मौके सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा हृदय रोगों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है हमारी अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण आदि, जिनसे यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव ही होता है और मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं भी हृदय रोगों को जन्म देती है। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है।

उन्होंने बताया दिल की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है, इसके लिए कोई निर्धारित उम्र नहीं होती। महिलाओं में हृदय रोग की संभावनाएं ज्यादा होती हैं, बावजूद इसके वे इस बीमारी के जोखिमों को नजरअंदाज कर देती हैं। इसीलिए ‘विश्व हृदय दिवस’ लोगों में यह भावना जागृत करता है कि वे हृदय की बीमारियों के प्रति सचेत रहें। मैके पर एनसीडीओ डॉ एचसी प्रसाद, डीएस डॉ रामइकबाल प्रसाद, डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, जीएनएम राज कन्या, राजीव गर्ग, बंटी कुमार रजक समेत अन्य मौजूद थे।

उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदयाघात, स्वास्थ्य खान-पान के साथ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बैनर-पोस्टर के माध्यम से जागरूक भी किया गया। सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा मधुमेह से बचाव के लिए ग्लूकोज स्तर की जांच हर तीन महीने में कराते रहें। शारीरिक श्रम करना शुरू करें। तीन से चार किलोमीटर तक जरूर पैदल चलें या फिर योग करें। कम कैलोरी वाला भोजन खाएं। सब्जियां, ताजे फल, साबुत अनाज और डेयरी उत्पादों को भोजन में शामिल करें। फाइबरयुक्त भोजन का भी सेवन करना चाहिए। साथ ही मधुमेह में रोगियों को भोजन में करेला, मेथी, सहजन, पालक, तुरई, शलगम, बैंगन, परवल, लौकी, मूली, फूलगोभी, ब्रौकोली, टमाटर, बंद गोभी और पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए।

मधुमेह के लक्षण:

ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब का आना, आंखों की रौशनी कम होना, कोई भी चोट या जख्म देरी से भरना, हाथों, पैरों और गुप्तांगों पर खुजली वाले जख्म, बार-बार फोड़े-फुंसियां निकलना, चक्कर आना और चिड़चिड़ापन।

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए करें ये उपाय:
•प्रतिदिन अन्य कार्यों की तरह ही व्यायाम के लिए भी समय निकालें।
•सुबह और शाम के समय पैदल चलें या सैर पर जाएं।
•भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम कर लें, अधिक मात्रा में यह हानिकारक होते हैं।
• ताजे फल और सब्जियों को आहार में शामिल करें।
• तनावमुक्त जीवन जिएं। तनाव अधि‍क होने पर योगा व ध्यान के द्वारा इस पर नियंत्रण करें।
•धूम्रपान का सेवन बिल्कुल बंद कर दें, यह हृदय के साथ ही कई बीमारियों का कारक है।
•स्वस्थ शरीर और दिल के लिए भरपूर नींद लें।

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ संजीव सिंह ने कई गांव का किया दौरा

सारण : छपरा, विधानसभा 118 के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ संजीव सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर ब्रह्ममपुर मगईडी मुसहरी, करेंगा जैसे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। यहां लोगों ने संजीव कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर डॉ सिंह ने लोगों के द्वारा मिल रहे समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में एक परिवर्तन कर सभी वर्गों के लोगों का संपूर्ण विकास का साथ देने का वादा किया।

अंचल अधिकारी ने प्रधानध्यापक व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सारण : छपरा, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परसा के सभागार में अंचल अधिकारी अखिलेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में आगमी विधासनसभा निर्वाचन कार्य हेतु मतदान केन्द्र के अवस्थित प्रधानाध्यापक व सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित किया गया।

जिसमे शौचालय चापाकल बिजली लाइट रैम्प एवं रेलिंग समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमे सभी प्रधानाध्यापक को दिशा निर्देश दिया गया है कि पाँच दिनों के अंदर साफ सफाई समेत सभी बिंदुवार मरम्मत कराकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है तथा कोविड-19 में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो गज की दूरी पर गोलाकार चिन्ह लगाकर मतदान से एक दिन पहले समुचित प्रबंध करने का आदेश दिया गया है।

सीडीपीओ जीविका दीदी बीपीएम समेत अन्य कर्मी को मतदान केंद्र के गांव टोला में मेहदी कम्पीटिशन प्रभात फेरी साइकिल रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जेएसएस अरविंद कुमार पासवान सेक्टर पादिकारी मनोज कुमार तिवारी बीएन राय ऋषभ कुमार प्रमोद पार्थिक बीआरपी संजीव कुमार सिंह अली हशन समेत सेक्टर पदधिकारी उपस्थित थे।

प्रमंडलीय आयुक्त ने 13 कोषांगों का किया गठन

सारण : छपरा, प्रमंडलीय आयुक्त रावर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बिहार विधान परिषद् के 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारियों की टीम बनाकर कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है और सभी कोषांगों के द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं दायित्व का निर्धारण कर दिया गया है। गठित सभी कोषांगां के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी या प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

आयुक्त के द्वारा गठित कोषांगों में नाम निर्देशन पत्र कोषांग, निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, मतपत्र/डाकमतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्ष आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक व्यवस्था कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, संचार योजना कोषांग एवं कार्मिक कल्याण कोषांग शामिल हैं। आयुक्त के द्वार गठित कोषांगां के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ आज उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी और निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों एवं दायित्वों को ़ससमय निष्पादित करने का निदेश दिया गया। 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधान परिषद् के निर्चाचन के लिए आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा निवार्ची पदाधिकारी अधिसूचित हैं तथा आयुक्त के सचिव एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण (बेतिया), पूर्वी चम्पारण (मोतीहारी), गोपालगंज, सिवान एवं सारण सहायक निवार्ची पदाधिकारी के रुप में अधिसूचित हैं।

शैलेंद्र सेंगर ने स्वर्णकार जाति के युवको के साथ की बैठक

सारण : छपरा, नगर के स्वर्णकार (सोनार) जाति के युवकों के साथ बीजेपी के नेता ने बैठक किया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं राहुल कुमार सोनी, रवि राज सोनी, आकाश श्रॉफ, सन्नी कुमार सोनी, संतोष सोनी, मोहन सोनी, विरेंद्र सोनी आदि के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की चर्चा के बाद उत्पन्न समस्याओं के समाधान के साथ ही पार्टी की मजबूती और संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए अबकी बार चुनाव में नए रणनीति के साथ पार्टी को जिताने की योजना बनी जहां पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।