भाजपा की बैठक में सप्तऋषि गठन पर मंथन
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पार्टी द्वारा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार रिंकू ने की ।
मौके पर प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी 59 मतदान केंद्र हेतु गठित कमेटी के सदस्यों से आसन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर मंथन किया गया । साथ ही प्रधानमंत्री के विचार अनुरूप हर बूथ पर सप्तऋषि समूह के गठन और चुनाव में उनकी भूमिका पर भी मंत्रणा की गई । बैठक में प्रियरंजन श्रीनिवास , रामनंदन सिंह , कामदानी सिंह , मोहन सिंह , अनिरुद्ध कुमार , लुल्लू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी मुसीबत
नवादा : जिले के रजौली मुख्यालय में भीषण गर्मी के बीच अंधा धुंध बिजली कटौती से रजौली क्षेत्र को लोग बेहाल हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने को लेकर बिजली कटौती में बढ़ोत्तरी हुई है।18 के बजाय मुश्किल से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।एक तरफ भीषण गर्मी बेहाल कर रही है तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने पसीना छुटना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को 11 बजे बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई।चार घंटे बाद करीब तीन बजे आपूर्ति बहाल हो पाई।महज एक घंटे लोगों को राहत देने के बाद चार बजे फिर बिजली गुल हो गई।इसके बाद फिर पौन घंटे बाद बिजली आई।दोपहर में बिजली गायब रहने से लोगों के पसीना छूटता रहा।बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो गई है।दिन ही नहीं बल्कि शाम को भी कई-कई घंटे बिजली नहीं आती।
पॉवर कारपोरेशन का ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली देने का फरमान खोखला साबित हो रहा है।उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों,ग्रामीणों और किसानों ने शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी 20 घंटे बिजली सप्लाई देने की मांग की है।
गर्मी में बिजली कटौती छुड़ा रही पसीना रजौली फीडर से संबद्ध कई गांवों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत उनके लिए मुसीबत बन रही है।घरों में रखे उपकरण धूल फांक रहे हैं।
रजौली फीडर से बिजली लाइन पर आये दिन फाल्ट का बहाना बनाकर शट डाउन लेने से बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।घरों में लगे बिजली उपकरण शो पीस बनके रह गए है।वही सूबे की सरकार 18 से 20 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है।बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से क्षेत्र के कई गांवों के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से परेशनी होती है।कई बार शिकायत की,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
बिजली उपभोक्ता गगन सिंह,दीपू सिंह,मेवालाल राजवंशी,प्रमोद सिंह,मोहन चौधरी,विमल राजवंशी,पवन पंडित,दिलीप कुमार,एलिस पंडित,प्रेम कुमार मंगलम ने कहा कि बिजली विभाग के स्कूटी जेईई,फोन करने पर कोई लोग फोन नहीं उठाते हैं।रजौली क्षेत्र में कभी भी बड़ा घटना घट सकता है।इसका जिम्मेदार रजौली बिजली विभाग के अधिकारी होंगे। इस संबंध में एसडीएम चंद्रशेखर आजाद से बातचीत हुई।उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर बिजली विभाग को लिखा जाएगा ।
कोविड 19 में खेतों में लहलहा रही धान की फसल,किसान गदगद
नवादा : जिला के में कृषि के लिए मौसम मेहरबान है।बारिश अच्छी हो रही है,जिससे धान की फसलें लहलहा उठी है।वहीं अपने खेतों में लहलहाते धान की फसल देखेकर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही है।
बताया जाता है कि पिछले पांच वर्ष के बाद यह मौका देखने को मिल रहा है। कृषि विभाग की माने तो इस वर्ष शत प्रतिशत धान का आच्छादन हुआ है।बेहतर मौसम होने के कारण अच्छी फसल होने की उम्मीद है।धान के निकल रहे कल्लों से खेत भर आए हैं।निराई के बाद यूरिया के छिड़काव में तेजी किसानों को उत्साहित कर रही है।मौसम के बदलाव ने किसानों की किस्मत बदल दी है। रोपनी से ऊबर चुके किसान पहली निराई को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।बारिश से खेतों की नमी बरकरार है।सिचाई से मुक्ति मिल जाने से लागत नियंत्रित हुआ है। जिससे किसान राहत महसूस कर रहे हैं।सिचाई कार्य के बजट को यूरिया छिड़काव मद में खर्च कर किसान सकुन महसूस कर रहे हैं।
जलजमाव वाले खेतों में पहली बरसात से ही धान की फसलों में पानी लगा है,लेकिन ऊंचाई वाले खेतों में पानी नहीं दिख रहा, लेकिन बारिश से भूमि की नमी बनी हुई है।किसान शर्मा पंडित, पवन पंडित,रंजीत सिंह शेखर सिंह,कुमार मनीष देव,अनुग्रह सिंह,प्रमोद सिंह ने कहा मौसम का रूख धान की फसलों के अनुरूप होने से अब चिता नहीं है।यहीं स्थिति धान में बाली आने तक बनी रही तो धान का उत्पादन हर वर्ष की अपेक्षा बेहतर हो है।
महेश आदर्शी ने कहा कि निचले स्तर वाले खेत में पानी लगने से खर-पतवार नियंत्रित हैं।
सुरेश यादव ने कहा कि धान कि फसलों को खैरा रोग अपने आगोश में लेने लगा है। यदि इसकी रोकथाम नहीं की गई तो पैदावार पर प्रभाव पड़ेगा। खैरा रोग के लिए रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है।
वाहन जांच में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, शराब सहित दो गिफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस द्वारा वाहन जांच में महुआ से निर्मित 32 लीटर देशी शराब व ग्लेम्बर व होन्डा बाइक के साथ दो करोवारी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार बर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना मोड़ पर अनि अजय कुमार के द्वारा वाहन जाँच के क्रम में एक होंडा बाइक बी आर 27 -9498 से ले जा रहे महुआ से निर्मित 8 लीटर शराब के साथ करम निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। करोवारी बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया परन्तु जवानों ने उसे धर दबोचा ।
वही फतेहपुर निवासी कृष्ण राजबंशी के पुत्र को चोरी की बाइक जे एच् 10 ए डी 0511 के साथ गिफ्तार किया गया । अकबरपुर चौक से साइकिल से ले जा रहे महुआ निर्मित 24 लीटर शराब के साथ करोवारी संजय मांझी पिता कृष्ण देव मांझी छोटकी अम्मा निवासी को गिरफ्तार किया गया ।दोनो शराब करोवारी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : मंगलवार को जिले के हिसुआ के सोहदा, गंगटा रजौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरदिया, डेलवा, नावाडीह में राहुल वर्मा व उनकी टीम के सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नवादा जिला आइकॉन राहुल वर्मा लगातार प्रयासरत हैं।
वो पिछले पाँच दिनों से नवादा जिले के गावों में जा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वैसे गाँव में जहां मतदान साक्षरता कम है वहाँ राहुल वर्मा लोगो के बीच जाकर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं और साथ ही चुनाव आयोग द्वारा बूथ स्तर पर दी जाने वाली कोविड-19के रोकथाम हेतु सुविधा की जानकारी के साथ मास्क पहनकर और दो गज के दूरी बनाकर मतदान करने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं।
राहुल वर्मा व उनके टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए दुलर्भ व कठिन रास्ते से होते हुए नवादा जिले के सबसे कम वोट प्रतिशत वाले गाँव में लोगों से वोट देने व दिलवाने की शपथ दिलवायी।
मौके पर फिल्म कलाकार अभिराज, राजेष सिंह, विकास वर्मा रजौली के मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया साथ ही चुनाव आयोग के दौरान दिए गए सुविधाओं से रूबरू कराया गया। आपको बता दे कि 28 अक्टूबर को नवादा में आम चुनाव होने वाला है। उम्मीद है कि इस बार मतदाता की संख्याओं में वृद्धि होगी और जिला आइकॉन के द्वारा किये गये प्रयास सार्थक होगा।
जमीनी विवाद में महिला समेत 9 जख्मी ,प्राथमिकी को लेकर दिया गया आवेदन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत अंतर्गत कुम्हरुआ गांव में जमीनी विवाद में दोनो पक्षों से महिला समेत 9 लोग घायल हो गये। जख्मी को ईलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि कुम्हरुआ गांव में जमीनी विवाद को ले दोनो पक्षों से महिला व पुरुष को लेकर कुल 9 लोग ज़ख्मी हुए हैं।घायलों में एक पक्ष से स्व बाढ़ो यादव के पुत्र कैलाश यादव,प्रदीप यादव की पत्नी जयमन्ती देवी,चन्दर यादव की पत्नी रेखा देवी,कैलाश प्रसाद यादव की पत्नी रधिया देवी और स्व बाढ़ो यादव के पुत्र चन्दर यादव कुल 5 लोग घायल है।
दूसरे पक्ष से कन्हैया यादव के पुत्र सतीश कुमार,निर्मल यादव के पुत्र कन्हैया यादव,कन्हैया यादव की पत्नी अशरफ़ी देवी और कन्हैया यादव के पुत्र व्यास कुमार कुल 4 लोग घायल है।घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में ड्यूटी पर रहे डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नहर में डूबने से दंपत्ति की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दोसुत गांव के पास नहर में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गयी । मृतक की पहचान नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के खुजरा गांव के 40 वर्षीय धनराज चौहान व पत्नी रजनसीया देवी के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । बताया जाता है कि दंपत्ति अपनी वहन से मिलने पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के विहटा गांव आयी थी।
मंगलवार की सुबह अपने छोटे बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रही थी। दोसुत गांव के पास नहर किनारे पत्नी शौच के लिए गयी। नहर के पास पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गई । पति बचाने के लिए पानी में उतरा लेकिन तैरना नहीं आता था फलतः दोनों की मौत हो गयी । साथ रहे बच्चे ने सूचना परिजनों को दी ।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मृतक दंपत्ति छह पुत्री व दो पुत्रों को छोङ गया है । बता दें इसके पूर्व सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पांच की मौत पानी में डूबने से हो चुकी है ।
वाहन जांच में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, शराब सहित दो गिफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस द्वारा वाहन जांच में महुआ से निर्मित 32 लीटर देशी शराब व ग्लेम्बर व होन्डा बाइक के साथ दो करोवारी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार बर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना मोड़ पर अनि अजय कुमार के द्वारा वाहन जाँच के क्रम में एक होंडा बाइक बी आर 27 -9498 से ले जा रहे महुआ से निर्मित 8 लीटर शराब के साथ करम निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। करोवारी बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया परन्तु जवानों ने उसे धर दबोचा ।
वही फतेहपुर निवासी कृष्ण राजबंशी के पुत्र को चोरी की बाइक जे एच् 10 ए डी 0511 के साथ गिफ्तार किया गया । अकबरपुर चौक से साइकिल से ले जा रहे महुआ निर्मित 24 लीटर शराब के साथ करोवारी संजय मांझी पिता कृष्ण देव मांझी छोटकी अम्मा निवासी को गिरफ्तार किया गया ।दोनो शराब करोवारी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
जमीनी विवाद में महिला समेत 9 जख्मी ,प्राथमिकी को लेकर दिया गया आवेदन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौलीथाना क्षेत्र के धमनी पंचायत अंतर्गत कुम्हरुआ गांव में जमीनी विवाद में दोनो पक्षों से महिला समेत 9 लोग घायल हो गये। जख्मी को ईलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि कुम्हरुआ गांव में जमीनी विवाद को ले दोनो पक्षों से महिला व पुरुष को लेकर कुल 9 लोग ज़ख्मी हुए हैं।घायलों में एक पक्ष से स्व बाढ़ो यादव के पुत्र कैलाश यादव,प्रदीप यादव की पत्नी जयमन्ती देवी,चन्दर यादव की पत्नी रेखा देवी,कैलाश प्रसाद यादव की पत्नी रधिया देवी और स्व बाढ़ो यादव के पुत्र चन्दर यादव कुल 5 लोग घायल है।
दूसरे पक्ष से कन्हैया यादव के पुत्र सतीश कुमार,निर्मल यादव के पुत्र कन्हैया यादव,कन्हैया यादव की पत्नी अशरफ़ी देवी और कन्हैया यादव के पुत्र व्यास कुमार कुल 4 लोग घायल है।घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में ड्यूटी पर रहे डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री नल जल योजना में धांधली किए जाने पर ग्रामीणों ने लोक शिकायत निवारण रजौली से लगाया गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सांढ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 20 जय नगर मुसहरी पर एक वर्ष पूर्व बोरिंग कर नल जल योजना से पाईप लाइन का कार्य आरम्भ किया था। घटिया सामग्री व बोरिंग में पानी लेयर नहीं मिलने के बावजूद वार्ड सदस्य सुनीता देवी सचिव गीता देवी के द्वारा मनमानी तरीके से योजना में धांधली किए जाने जे कारण मुख्यमंत्री नल जल योजना फेल हो गया है।
ग्रामीण शंभू राजवंशी, देवनन्दन राजवंशी, रामोतार राम, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, समेत सैकड़ों लोगो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से लिखित शिकायत किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किए जाने बाद पुनः ग्रामीणों ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली से लिखित शिकायत किया गया है।
यह हाल प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों वार्ड के है जहां वार्ड सदस्य व सचिव की मनमानी का भेंट मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हर घर नल कि जल योजना में धांधली किए जाने व राशि का दुरुपयोग किए जाने कारण योजना पूरी तरह से फेल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लोक शिकायत निवारण रजौली के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किया गया तो हमलोग पुनः जिलाधिकारी नवादा एवम् मगध कमिश्नरी से शिकायत कर राशि का दुरुपयोग करने में शामिल वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन प्रबन्ध समिति के सचिव एवम् पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता को समाहरणालय से कला जत्था रवाना, मतदाताओं को गीत- संगीत के सहारे करेंगे जागरूक
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को ले मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य मंगलवार को समाहरणालय से अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर कला जत्था रवाना किया जो जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जा– जाकर गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि डीडीसी वैभव चौधरी तथा सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 2 दर्जन से भी अधिक कलाकार शामिल है ।कला जत्था के कलाकारों ने बताया कि वे विभिन्न प्रखंडों के गांव में जाकर संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता पैदा करेंगे ।ताकि उन्हें पता चले कि सफल प्रजातंत्र के लिए हर एक मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है ।
डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कला जत्था को रवाना किया गया । कला जत्था के कलाकार गीत संगीत के सहारे मतदाताओं को जागरूक करेंगे। ताकि सभी मतदाता अपने मतदान के मूल्य को समझ सके।
फीके माहौल में होगा बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज, न बजेगा बैंडबाजा और न जुटेगी भीड़
नवादा : जिले में चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि की घोषणा के बावजूद राजनीति परवान नहीं चढ़ रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें एक कारण टिकट पाने के दौर में शामिल विभिन्न दलों के नेता क्षेत्र छोड़कर पटना व दिल्ली का चक्कर लगाना भी हो सकता है।
जिले में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को चुनाव कराया जाना है । इसके तहत एक अक्टूबर से नामांकन का कार्य होना है। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने के कारण हर कोई ऊहापोह में हैं । हिसुआ व वारिसलीगंज विधायक को अगर अपवाद माना जाय तो कोई क्षेत्र में सक्रिय नहीं है।
इसके अलावा सोशल डिस्टेंस मैंटेन का मामला भी माना जा रहा है। हालांकि मौके-बेमौके सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती रही है। लेकिन राजनीतिक रंग चढ़ नहीं रहा है। वैसे भी नामांकन पत्र भरने के साथ ही राजनीति परवान चढ़ती रही है।
तब नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशी इस मौके पर बड़ी रैली निकालने के प्रतिस्पर्धा में शामिल होते थे। बैंडबाजों के साथ काफिला निकलता था। समर्थक नारेबाजी कर पक्ष में माहौल बनाते थे। लेकिन ये सब कुछ इसबार देखने को नहीं मिलेगा।
कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने बंदिश लगा दी है। प्रत्याशी दो कार से अधिक नहीं ले पाएंगे। निर्धारित संख्या से अधिक भीड नहीं जुटे, इस कारण बैंडबाजे भी साथ नहीं चलेंगे। यानी चुनाव के आगाज के अवसर फीके-फीके नजर आएंगे। इसके अलावा प्रचार-प्रसार को बीते चुनाव तक निकलने वाली रैलियों भी इसबार कम दिखाई देगी।
हेलीकॉप्टर से प्रचार प्रसार भी पहले की तुलना में कम होगा। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन को लेकर जारी निर्देश का भय प्रत्याशियों को सताते रहेगा। अलबत्ता इसबार लाउडस्पीकर का शोर कुछ अधिक दिखाई देगा। इसके अलावा भी कई चीजें इस चुनाव में नहीं देखने को मिलेगी। कोरोना काल के चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले अधिक दर्ज होने की संभावना लोगों को दिखाई दे रही है।
रजौली विधानसभा भाजपा संयोजक ने दिया इस्तीफा
- रजौली सीट लोजपा के खाते में देने से हैं नाराज
नवादा : जिले के रजौली(सुरक्षित) विधान सभा क्षेत्र सहयोगी लोजपा को देने के विरोध स्वरूप भाजपा के विधानसभा संयोजक अधिवक्ता संजय कुमार ने पार्टी से त्याग पत्र देने की घोषणा की है । इससे संबंधित पत्र उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है ।
पत्र में उन्होंने लिखा है संजय कुमार अधिवक्ता संयोजक रजौली विधान सभा अपने पद एवं भारतीय जनता पार्टी की सदयता से त्याग पत्र दे रहा हूँ तथा सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं ।
रजौली विधान सभा जनसंघ के समय से पार्टी जीतती रही है या दूसरे स्थान पर रहती थी। उसी प्रकार नवादा लोकसभा भी पार्टी 1996 से जीतती रही है।लेकिन प्रदेश नेतृत्व को लगता है नवादा के कार्यकर्ताओं के साथ सौतेले ब्यवहार करने की कसम खा ली है।पहले नवादा लोकसभा क्षेत्र पिछले चुनाव में लोजपा के हिस्से में दे दिया गया। अब रजौली विधानसभा क्षेत्र दे दिया गया।जबकी नवादा जिला में न तो लोजपा का कोई मजबूत संगठन है न तो लोजपा समर्थक की आबादी है।लगता है भाजपा को नवादा जिला में कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नही है।
मैं 1991 से भाजपा का सक्रिय सदस्य रहते हुए विभिन्न पदों पर रहा हूँ।नवादा,रजौली के साथ सौतेलेपन की ब्यवहार प्रदेश नेतृत्व द्वारा किये जाने के विरोध स्वरूप पार्टी से त्यागपत्र देते हुए राजनीति से अलग हो रहा हूँ।जब नवादा एवं रजौली में पुनः भाजपा चुनाव लड़ेगी तब हीं सक्रिय होने के लिए सोचूँगा।
संजय के त्यागपत्र देने से चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना है । इसके साथ ही अभी कई और सक्रिय कार्यकर्ताओं के त्यागपत्र देने की संभावना है । हालांकि अभी भाजपा द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है ।
झपट्टा मार गिरोह ने उड़ाया सोने का चेन, सूचना के बाद पुलिस ने को छापेमारी
नवादा : मंगलवार की सुबह करीब दस बजे सिरदला- हिसुआ रोड में छोनु बिगहा मोड़ के समीप झपटा मार गिरोह ने कार पर बै ठी महिला बेबी खातून के गला से एक भर सोना का चेन झपटकर फरार हो गया। झपटमार अपराधी ग्लैमर मोटरसाईकल से सिरदला बाजार होकर फरार हो गया।
इस दौरान वकील खान बरहोरिया फतेहपुर निवासी के पास पैकेट में रहे करीब सात हजार रुपया छीन कर फरार हो गया। बताया जाता है कि सिरदला नीचे बाजार स्थित छोनुबिघा मोड़ पर पहली बार इस तरह की घटना हुई है।
घटना दिनदहाड़े होने के कारण आम लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है। लौंद स्थित अपने रिश्तेदार के शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीङित अपना घर लौट रहा थी। इस दौरान डब्लु बी 04 एफ /0225 के साथ हादसा हुआ । थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सघन कार्रवाई आरम्भ किया गया है।
21 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास छापामारी कर 21 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बाजार चौक पर स्थायी रूप से रह रहे अधिकारी व पुलिस बल की नजर हाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 02-0511 पर पङी। तत्काल बाइक को रूकने का इशारा किया । भीङ के कारण बाइक के रूकते ही जांच के क्रम में 21 लीटर महुआ शराबबरामद होते ही बाईक को जब्त कर लिया सवार को गिरफ्तार कर लिया ।
धंधेबाज की पहचान फतेहपुर गांव के सत्येन्द्र राजवंशी के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
नल-जल योजना में घपले को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा, पथ जाम, कार्रवाई की मांग
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड फरहा गांव वार्ड नंबर 6 में हर घर नल की जल योजना में घोर अनियमितता के विरुद्ध मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 को जाम कर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की ।
ग्रामीण राजीव रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों महिला- पुरुषों ने ठेकेदार द्वारा घटिया तरीके से काम किए जाने के कारणं जरूरतमंदों तक पानी नहीं पहुंचाए जा रहे। घपले के मुद्दों को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया स्तर से काम कर इस योजना में लाखों की लूट की जा रही है। जिला अधिकारी को सूचना दी गई ।बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । इससे साफ जाहिर है कि इस योजना में काम कर रहे ठेकेदार ही सब कुछ है ।रुपए लूटकर अपनी जेब भरने के साथ उच्च अधिकारियों को भी पहुंचाए जाने के कारण किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है ।अगर सही तरीके से जांच नहीं की गई तो समाहरणालय जाम कर प्रशासनिक कामकाज ठप कर दिया जाएगा ।
पचासस लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर सिरदला थाना गेट के समीप विधान सभा चुनाव 020 को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सिरदला से फतेहपुर की ओर जा रही मोटरसाईकल को शक के आधार पर रोकने के दौरान बाइक पर लदा 30 लीटर अवैध महुआ शराब व 20 लीटर डिक्की में रखे शराब के साथ बहुआरा निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
बताते चले कि चुनाव में शराब पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रखने को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान एवम् वाहन जांच अभियान में तेजी लाया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधे बाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
डीएम ने प्रशिक्षण पूर्व स्थल का लिया जायजा, दिया निर्देश
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान वे कन्हाई इंटर विद्यालय पहुंचे जहां निर्वाचन कार्य निष्पादन हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहां पहुंचकर उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नवत है :
प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01 अक्टूबर से 02 अक्टूबर तक दोनों पालियों में, द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 14 अक्टूबर को दोनों पाली में तथा 15 अक्टूबर को प्रथम पाली में एवं तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21.अक्टूबर को दोनों पालियों में तथा 22.अक्टूबर को प्रथम पाली में।
प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 03 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक दोनों पालियों में, द्वितीय प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को द्वितीय पाली में तथा 16 अक्टूबर को दोनों पालियों में निर्धारित है।
द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 05 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक दोनों पालियों में, द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17.10.2020 को दोनों पालियों में तथा 18 अक्टूबर को प्रथम पाली में निर्धारित है।
तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 07अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक दोनों पालियों में एवं द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 अक्टूबर को द्वितीय पाली में तथा 19 अक्टूबर को दोनों पालियों में निर्धारित है।
माइक्रो ऑब्जर्बर का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 09 अक्टूबर को प्रथम पाली में एवं द्वितीय प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को प्रथम पाली में निर्धारित है। गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 09 अक्टूबर को द्वितीय पाली में तथा द्वितीय प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को द्वितीय पाली में निर्धारित है। महिला मतदान कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण दिनांक 22 अक्टूबर को द्वितीय पाली से प्रारम्भ होकर दिनांक 24 अक्टूबर तक दोनों पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।
भ्रमण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, प्रशिक्षु आई0पी0एस0 चन्द्र प्रकाश, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, वरीय उपसमाहर्त्ता अमु अमला, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
जदयू नेता के बेटे से मोबाइल पर एक करोड़ की मांगी रंगदारी
नवादा : जदयू के महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव व सेखोदेवरा ग्राम पंचायत की मुखिया लीला देवी के पुत्र व योग प्रशिक्षक संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ से अज्ञात अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग की है।अपराधियों द्वारा धमकी दिया गया है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो गुर्जर यादव की तरह हत्या कर दी जाएगी।
इस संबंध में योगी त्यागनाथ ने कौआकोल पुलिस को सूचना देते हुए नवादा एसपी को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। कौआकोल प्रखंड के पावापुरी गोबरैया निवासी संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ ने एसपी को दिए गए आवेदन में बताया है कि फिलहाल वे नवादा के नवीन नगर मुहल्ले के कैलाश भवन में अपनी पत्नी तथा पुत्री के साथ किराए पर रह रहे हैं। रविवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट में एक मोबाइल नम्बर 911244544780 से उनके मोबाइल नम्बर 7903985818 पर कॉल आया। जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि 23 जून 2017 तथा 29 जनवरी 2018 को भी अज्ञात अपराधियों द्वारा क्रमश: दो लाख तथा दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी।यहां तक की अपराधियों द्वारा 23 जनवरी 2018 को उनके घर पर चढ़कर तीन राउंड गोलीबारी भी की गई थी।
एसएसबी जवानों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविदपुर थाना क्षेत्र के सुघड़ी स्थित राजकीयकृत सर्वोदय इंटर विद्यालय के प्रांगण से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। 29वीं वाहिनी के कमांडेंट के दिशा-निर्देश पर कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत रैली निकाली गई।
कंपनी कमांडर ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जहां हम रह रहे हैं, उसकी साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गोरे लाल यादव, प्रधानाध्यापक रामरतन यादव, सुधांशु कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, एसएसबी के उपनिरीक्षक मंटू मलिक आदि मौजूद थे ।
अस्पताल में सुविधाओं की कमी से मरीज हो रहे परेशान
- सदर अस्पताल में 72 की जगह 30 चिकित्सक हैं कार्यरत
नवादा : सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं। जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जा रही है। बावजूद अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है।
जिले का सबसे बड़ा सदर अस्पताल में आए दिन मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में जरूरी सुविधाओं की कमी से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही बीमार मरीजों का इलाज कराने आने वाले परिजनों को भी तबीयत बिगड़ जा रही है। इस अस्पताल में दूरदराज के गांवों से लोग पहुंचते हैं। इनमें अधिकांश मध्यम व गरीब परिवार के लोग होते हैं।
ओपीडी में प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है। साथ ही इतनी संख्या में परिजन भी आते हैं। लेकिन इनके सामने आधारभूत संसाधन व सुविधाएं कम पड़ जा रही है। इसके अलावा जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कब हुआ अस्पताल का स्थापना
सदर अस्पताल की स्थापना अंग्रेजों के शासन काल में वर्ष 1925 में की गई थी। इसकी स्थापना द गुजारी कोर्ट ऑफ इस्टेट बेड के द्वारा किया गया था। स्थापना के 96 साल बीत चुके हैं। हालांकि सरकार की ओर से मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है। लेकिन आज मरीजों को शतप्रतिशत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
टायफाइड, मलेरिया व डेंगू जांच की है व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों टायफाइड, मलेरिया व डेंगू जांच की व्यवस्था की गई है। जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों की जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। खासकर सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच व इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। सुविधा बढ़ने से पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या में कमी आई है।
327 की जगह 172 उप केंद्र हो रहा संचालित
सरकार की ओर से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था। जिले भर में कुल मिलाकर 327 उप केंद्र खोला जाना था। शुरूआती दौर में विभाग की ओर से गांवों में किराये के मकान में उप केंद्र खोलकर संचालन किया जा रहा था। हरेक केंद्र में एएनएम को ड्यूटी पर लगाया गया। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अधिकांश उप केंद्र का संचालन ठप है। इस समय 327 की जगह मात्र 172 उप केंद्र संचालित हो रहा है।
अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों की कमी
सदर अस्पताल में विभाग द्वारा चिकित्सकों का 72 पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में मात्र 30 चिकित्सक कार्यरत हैं। साथ ही 42 पद खाली पड़ा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी काफी कमी है। अस्पताल में हड्डी रोग व रेडियोलॉजिस्ट का पद कई साल से खाली पड़ा है। इसके अलावा कर्मियों की भी कमी है। हालांकि कार्यरत चिकित्सक व कर्मियों द्वारा मरीजों को सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
कहते हैं अधिकारी
अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सकों व कर्मियों की कमी के बारे में विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। इस समस्या का समाधान भी बहुत जल्द हो जाएगा।
डॉ.अशोक कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन नवादा।