29 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पोषण अभियान के तहत हुई अभिसरण समिति की बैठक, कुपोषण व एनीमिया के दर में कमी लाने के निर्देश

• अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई प्रखंड अभिसरण समिति की बैठक
• स्वास्थ्य, आईसीडीएस, केयर इंडिया समेत कई विभागों के साथ हुई बैठक
• जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं में प्रतिवर्ष 2% की कमी लाना है लक्ष्य
• पोषण की कमी को सुधार लाना है अभियान का उद्देश्य

मधुबनी: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत प्रखंड अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पोषण अभियान का क्रियान्वयन को लेकर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं समीक्षा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड के सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ससमय देना सुनिश्चित करें तथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अनीमिया से ग्रसित लड़की और महिलाओं की सूची हर माह अनुमंडल पदाधिकारी को भेजे, ताकि अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर सभी कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों और एनिमिक महिलाओं को सरकारी द्वारा चलाई जा रही सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।

swatva

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्पवजन, बौनापन एवं दुबलापन के दर में कमी लाया जाना है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न विभागों- महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज इत्यादि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2% एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष 3% की कमी लाने में संयुक्त प्रयास किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी न ने निर्देश दिया कि पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को ससमय हासिल करें। इसके लिए अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है।

इस बैठक में पंडौल, रहिका, बाबूबरही, राजनगर, खजौली और कलुआही के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रबंधक-जीविका, प्रखंड प्रबंधक-केअर इंडिया, पोषण अभियान के सभी प्रखंड समन्वयक, प्रखंड परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिकायें शामिल हुई।

जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं में प्रतिवर्ष 2% की कमी लाना:

अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं में प्रतिवर्ष कम से कम 2% की कमी लाना है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों महिलाओं और किशोरियों के कुपोषण को कम करना है। एनीमिया और गंभीर कुपोषण को रोकने के लिए कुपोषण की समझ लोगों में बढ़ाने के लिए जैसे स्तनपान मातृ पोषण और किशोरावस्था में पोषण कैसे बढ़ाया जाए उस जानकारी को प्रदान करने के लिए है।

पोषण की कमी को सुधार लाना है अभियान का उद्देश्य:

राष्ट्रीय पोषण अभियान बड़े पैमाने पर चलने वाला अभियान है जो कि बच्चों किशोरियों गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण की कमी को सुधार लाना है। पोषण अभियान देश में मार्च 2018 से लागू किया गया है। इसके तहत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।

बच्चों में विकास की कमी, कुपोषण, एनीमिया का विशेष ध्यान:

आईसीडीएस के डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों में विकास की कमी कुपोषण एनीमिया ना हो उसका विशेष ध्यान रखना है इस अभियान को जन आंदोलन स्वरूप प्रस्तुत किया गया है। पोषण अभियान के तहत कुछ वर्षों में अलग-अलग निगरानी कर के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

क्या है उद्देश्य:

• इस योजना के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों में बौनापन को कम करना
• 0 से 6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण के कारण वजन की कमी की समस्या में कमी लाना
• 5 से 59 महीनों वालों छोटे बच्चों में रक्ताल्पता की कमी की समस्या में कमी लाना
• इस योजना के तहत 15 से 49 आयु वर्ग की किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की समस्या में कमी लाना
• नवजात शिशु के जन्म के समय वजन में कमी की समस्या में कमी लाना

विश्व हृदय दिवस पर ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सप्ताह का होगा आयोजन

•किसी भी उम्र के व्यक्तियों को हो सकती हैं दिल की बीमारी

•’यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज’ इस वर्ष की थीम

मधुबनी : हृदय को स्वस्थ रखना हमारे लंबे जीवन के लिए बेहद आवश्यक ही नहीं बल्कि निहायत ही जरूरी भी है. वर्तमान समय में अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों के चलते हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है।

पूरे विश्व में हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 2000 में की गई थी। लेकिन वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष 29 सितंबर के दिन विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। विश्व ह्रदय दिवस 2020 के लिए थीम है ‘यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज’ है। हृदय का कार्य सभी अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए पूरे शरीर में रक्त पंप करना है। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे बिहार में विश्व हृदय दिवस मनाने को लेकर 29 सितंबर से 05 अक्टूबर तक विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सप्ताह के रूप में आयोजित करने संबंधी निर्देश दिया गया हैं. जिसके तहत ज़िला अस्पताल सहित सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के अलावे रेफ़रल, सामुदायिक, प्राथमिक व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निःशुल्क चिकित्सका एवं परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.

बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक:

इस दौरान सभी संस्थानों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित की गई हैं, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदयाघात, स्वास्थ्य खान-पान के साथ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर ज़िला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर रंगीन फ़्लेक्स, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाया जाना है, इस कार्यक्रम को ब्यापक पैमाने पर जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं को दी गई हैं।

किसी भी उम्र के ब्यक्तियों को हो सकती हैं दिल की बीमारी:

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा दिल की बीमारी किसी भी उम्र के ब्यक्ति को हो सकती है, चाहे वह बच्चें, नौजवान या बुजुर्ग ही क्यों नहीं हो, इस तरह के बीमारियों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती हैं. आज कल के युवाओं में हृदयाघात (हार्ट अटैक) और दिल की बीमारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ हैं. मात्र 10 वर्ष पहले युवाओं के बीच हृदय की समस्याओं को केवल आंकी जाती थीं, लेकिन वर्तमान के युवा वर्ग में कुछ ज़्यादा ही देखने को मिल रही हैं. हृदय संबंधी सामान्य समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत हैं.

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए ये उपाय सहायक हो सकते हैं :

•प्रतिदिन व्यायाम, योगा के लिए भी समय निकालें।

•सुबह और शाम के समय पैदल चलें या सैर पर जाएं।

•भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम कर लें।

•ताजे फल और सब्जियों को आहार में शामिल करें

•तनावमुक्त जीवन जिएं। तनाव अधि‍क होने पर योगा व ध्यान के द्वारा इस पर नियंत्रण करें

•धूम्रपान का सेवन बिल्कुल बंद कर दें, यह हृदय के साथ ही कई बीमारियों का कारक है।

•स्वस्थ शरीर और दिल के लिए भरपूर नींद लें।

 

भाकपा के 16 सदस्य प्रखंड लीडिंग टीम का हुआ गठन, बासोपट्टी प्रखंड के प्रखंड सचिव बने राम किशुन राम

मधुबनी : लाल झंडा के गढ़ बासोपट्टी प्रखंड के सभी पंचायतों में भाकपा (माले) संगठन मजबूत करने का निर्णय लिया गया। दलितों पर हमला व जन समस्याओं के निदान हेतु 5 अक्टूबर को बासोपट्टी प्रखंड अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा (माले) द्वारा एक विशाल धरना दिए जाने का भूषण सिंह ने घोषणा किया।

भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सिमराढी गांव में महेंद्र मुखिया के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय प्रखंड लीडिंग टीम की गठन की गई जिसका प्रखंड सचिव के रूप में राम किसुन राम को चुनाव किया गया, और सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि बासोपट्टी प्रखंड में पार्टी विस्तार और जनसमस्याओं को लेकर जन पहल कदमी मजबूती से लिया जाएगा।

सम्मेलन के उद्घाटन करते हुए भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य सह जयनगर अनुमंडल प्रभारी भूषण सिंह ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित सम्मेलन मे भगत सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों से लड़कर देश को गुलाम की जंजीरों से आजाद किए लेकिन मोदी सरकार में रेल सहित अन्य सरकारी संसाधन को निजीकरण व विदेशी के हाथों नीलाम कर रहे हैं, जहां तक किसानों के विरुद्ध काला कानून ठोक कर शर्मसार करने का काम किए है। और देश के अंदर रोजगार चौपट हो चुका है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों का रोजगार चौपट हो चुका है और गरीब मजदूर लोग के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो चुका है लेकिन सरकार के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जो निंदनीय है इससे निजात पाने के लिए एक ही रास्ता है वह लाल झंडा के नेतृत्व में संघर्षों की रास्ता बचा हुआ है।

भाकपा (माले) आगामी 5 अक्टूबर को बासोपट्टी प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु बासोपट्टी प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष धरना देने का घोषणा करती है।

16 सदस्य प्रखंड लीडिंग टीम में निम्नलिखित राम किशन राम ,अजब लाल मुखिया ,महेंद्र मुखिया ,राजेंद्र मुखिया, रामविलास ठाकुर, निरेखन मुखिया, सोगारथ मुखिया, किशुन मुखिया, ललित मुखिया, विश्वनाथ मुखिया, ललित साफि, मंजू देवी, ललिता देवी, विन्दा देवी, गुलेविया देवी, बोकाई सहनी, के अलावा इंद्रजीत मुखिया, जगदेब कामत, हरि राम, कमलेश मण्डल, मंजु देवी, राम कली देवी, प्रेम कामत, कुमारी देवी ,जीवछ पासवान,
ने भाग लिया और संबोधित किए।

छापेमारी में अर्न्तराजकीय शराब माफिया गिरफ्तार, तीन फरार

मधुबनी : जिले के खजौली थानाक्षेत्र के करमौली दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की रात खजौली पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी हांसिल हुई है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में एक अर्न्तराजकीय शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया, तीन धंधेबाज फरार हो गया। जिसमें करमौली गांव निवासी चंदन झा, राजनगर थानाक्षेत्र के एकम्मा गांव निसासी प्रेमकुमार राय एवं एक अन्य अज्ञात शामिल है।

गिरफ्तार धंधेबाज हरियाणा के सोनीपथ जिला, थाना रोहना के कटवल गांव निवासी जय भगवान(30) को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने करमौली गांव से 135 बोतल में 65 लीटर 625 मीली विदेशी शराब, दो चार-चक्का वाहन एवं दो बाइक जब्त किया है। जिसमें एक स्कॉर्पियों, एक मारूति सुजुकी, एक अपाची बाइक एवं एक स्प्लेंडर बाइक शामिल हैं। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। रात के करीब दो बजे छापेमारी की कार्रवाई हुई। जिसमें करमौली दुर्गा मंदिर के समीप से स्कॉर्पियों, मारूति सुजुकी एवं दो बाईक से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 22 बोतल, 375 एमएल की इम्पेरियल ब्लू 95 बोतल, 375 एमएल के ब्लाईडर प्राइड की 10 बोतल एवं 750 एमएल की रॉयल ग्रीन की 10 बोतल यानि चार कार्टून में 65 लीटर 625 एमएल विदेशी शराब जब्त की गई है। फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छोपेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष उमेश पासवान, प्रशिक्षु दरोगा रामकुमार पीटीसी विक्रमादित्य त्रिवेदी, एसआई विके पासवान,अरूण सिंह, इंद्रदेव सिंह, चलितर राम सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन

मधुबनी : जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत के वार्ड संख्या 6 की जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को सड़क तक पहुंच गया। जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन की पुराना नाव वापस लेकर नया नाव नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी राजेंद्र सदाय, शिवम कुमर सदाय, देवन सदाय, बिकाऊ सदाय सहित कई लोगों ने बताया कि कई दिनों से बाढ़ के पानी चारों तरफ से बस्ती को घेरा हुआ है। खाने-पीने के सामान की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे बाल बच्चों को दूध दवा अनाज खाने की पीने की सामान उपलब्ध नहीं हो रही है, एवं कठिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। एक शाम किसी तरह खाना खाकर लोग गुजर कर रहे है। बताया कि कई सालों से प्रशासन द्वारा नाव दी गई थी, जिससे परिचालन होता था। जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वोट का बहिष्कार करेंगे। इस वार्ड में अनुसूचित जाति धानुक सहनी जाति के लोग रहते हैं। चारो तरफ बाढ के पानी के जलजमाव के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, सीओ प्रभात कुमार, सीआई बसंत कुमार झा ने बताया कि समस्या का समाधान करने का प्रयास की जा रही है।

विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिवसीय ट्रेनिग शिविर का आयोजन

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय 33-खजौली विधानसभा स्तरीय सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेबी कुमारी ने किया।

इस अवसर पर मौजूद सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर जाकय व्यवस्था को बारीकी से अध्ययन कर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही गई। मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय एवं बिजली संबंधित व्यवस्था की सूची तैयार कर समस्या को त्वरित दूर किया जाए। इस मौके पर पीजीआरो उपेन्द्र सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

जयनगर टाउन क्लब फुटबॉल टीम के मैनेजर की आकास्मिक मौत पर शोक,

  • खेल जगत से जुड़े व समाजिक कार्यकर्ताओ ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जिले के जयनगर टाउन क्लब फुटबॉल टीम के मैनेजर वार्ड नंबर-14 निवासी उम्र लगभग 65 वर्षीय स्व० लक्ष्मी मंडल के आकस्मिक निधन पर खेल से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

अंबेडकर विकास संगठन के बैनर तले स्थानीय शहीद चौक पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता टाउन क्लब के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया। इस अवसर पर स्व० लक्ष्मी मंडल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फुटबॉल के खेल में ऐसे खिलाड़ियों के बदौलत जयनगर का नाम जिला समेत अन्य राज्यों में जाना गया है।

इस शोकसभा में वार्ड पार्षद गणेश पासवान, पुरुषोत्तम महतो, संतोष साह, शिवशंकर ठाकुर, विजय महतो, मो० गुलजार, योगेंद्र गुप्ता समेत अन्य लोगों ने स्व० लक्ष्मी मंडल के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

तेज रफ्तार बाइक सवार ने घर से निकल रहे बाप-बेटी को मारी टक्कर, बाप की मौत

मधुबनी : जिला के पन्डौल थाना अन्तर्गत मधुबनी-पन्डौल मुख्य मार्ग के पास स्थित बलहा गाँव के 50वर्षीय मोहम्मद तमन्ना पिता स्वर्गीय अब्दुल वदूद को तेज रफ्तार बाईक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर हीं मोहम्मद तमन्ना की मौत हों गई। हालाकि बाईक पर दो आदमी सवार थे, जिसमे एक आदमी फरार हों गया दूसरा आदमी बाईक के साथ ग्रामीणों के पकड़ में आ गया।

जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा बलहा चौक के पास रोड जाम कर दिया गया, जिससे घंटो आवागमन ठप रही। इस मौके पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को सरकारी सहायता के लिये आश्वासन दिया गया, तब जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर मौजूद मृतक मोहम्मद तमन्ना के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया की मोहम्मद तमन्ना अपनी बेटी को लेकर पाँव-पैदल ही कही जाने के लिये घर से निकला ही था, की तेज रफ्तार से आ रही दो बाईक सवार ने मोहम्मद तमन्ना एवं उसकी बेटी को जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे मोहम्मद तमन्ना की मौत मौके पर ही हो गई। ठोकर लगने से बच्ची दूर फेका जाने के कारण बच गई।

मृतक मोहम्मद तमन्ना मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसे 06 लड़की एवं 1 लड़का है, जिसमे तीन दिव्यांग है। उसके आकस्मिक मृत्यु से उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। अब उसके परिवार कें सामने जीविकोपार्जन एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन ने मनाई भगत सिंह की 113वीं जयंती

दरभंगा : अमर शहीद भगत सिंह जी की 113वीं जयंती के अवसर पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके क्रांतिकारी जीवन पर परिचर्चा करते हुए आज के दिन को “मजदूर अधिकार दिवस” के रूप में मनाया गया।

इस जयंती-समारोह सह मजदूर अधिकार दिवस पर कई वक्ताओं के द्वारा आज के परिस्थिति पर मजदूरों के हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाने की बात कही गयी।

इस समारोह की अध्यक्षता ए०एन० पटेल, अध्यक्ष, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा की गई। मुख्य बक्ता के रूप में बोलते हुए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के समस्तीपुर मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र 14 वर्ष की आयु में क्रांतिकारी जीवन को अपनाने वाले अमर शहीद भगत सिंह अपना पूरा जीवन मजदूरों के हक़ और अधिकार के लड़ाई में बिता दिए।जरूरत आज फिर से उनके विचारधारा पर चलने की है।

केंद्र सरकार की नई श्रम नीति और नई कृषि नीति के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छोटे कृषक अथवा मजदूर वर्ग को इससे निराशा हीं मिलेगी।

केंद्र-सरकार के द्वारा रेलवे के सात उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने कई विभागों का निजीकरण/निगमीकरण करने एवं 109 रेलवे रूट पर 151 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट ऑपरेटर एजेंसी से कार्य कराने से संबंधित टेंडर, रेलवे में खाली पड़े 50% पदों को समाप्त करने, कैडर-मर्जिंग मल्टीस्कीलिंग जैसी योजनाओं से रेल-कर्मी एवं देश की जनता भी सकते में हैं।

केंद्र-सरकार के इन्ही नीतियों का विरोध करने के लिए अब सभी ट्रेड-यूनियन एक साथ विरोध में उतरे हैं। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता ए०एन० पटेल, अध्यक्ष, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन, हाजीपुर जोन के द्वारा बताया गया कि रेलवे में कई वर्षों से पार्ट-पार्ट में निजीकरण किया जा रहा है।रेलवे के कई विभाग समाप्त किये जा चुके है। “ए-1” क्लास एवं “ए” क्लास के कई स्टेशनों को बेचा गया है। निगमीकरण, 100% एफ०डी०आई०, पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप, ठेका-प्रथा आउटसोर्सिंग के कारण स्थाई कर्मियों के नौकरी पर खतरा और असमंजसता ब्याप्त है। यहीं नहीं कई राज्य-सरकारों के द्वारा लॉक-डाउन के समय मे हीं श्रम-कानूनों में पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखकर बड़े बदलाव किए गए।

रत्नेश वर्मा ने बताया कि रेलवे में एक तरफ अनिवार्य सेवानिवृति के लिए 55 वर्ष उम्र या 30 वर्ष नौकरी कर चुके लोंगों के रिकार्ड को खंगालने का कार्य हो रहा है, तो दूसरी तरफ मल्टीस्कीलिंग के द्वारा एक ही कर्मचारी से कई कार्य कराने की प्रक्रिया भी चल रही है। उदाहरण के तौर पर आर०पी०एफ० कांस्टेबल को बहु-कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टेशन पर टिकट-चेकिंग हेतु उपयोग किये जाने से बाणिज्य विभाग के टी०सी० का पद खत्म करके उसे दूसरे कार्य मे लगाया जा सकेगा। इसी प्रकार से कई दूसरे विभागों यहाँ तक कि संरक्षा से जुड़े हुए कर्मचारियों से भी एक साथ कई कार्य कराने का प्रयोग चल रहा है।

इस सभा को संबोधित करने वालों में ए०एन० पटेल, भूपेंद्र लाल, डी०एन० त्रिवेदी, विष्णुदेव प्रसाद यादव, भैरव दयाल सिंह, विनोद कुमार, राघव साह, अशोक कुशवाहा, मो० शफी, भाग्यनारायन चौधरी, शंकर राय, प्रदीप कुमार, रमेश ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here