जदयू नेता व प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारे जाने में 4 नामजद
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदेवनगर मुहल्ला में जदयू नेता प्रिस सिंह बजरंगी एवं उनके साथी प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह पर गोलियों से हमला किए जाने के मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। मृत प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह के पिता रिटायर्ड दारोगा सीताराम सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। भूमि विवाद में साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इनमें तीन नामजद आरोपियों पर गोली चलाने एवं एक आरोपी पर पहले से धमकी दिए जाने का आरोप है। आरोपियों में दो का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है, जो पहले से गोलीबारी एवं हत्या के मामले में फरार चले आ रहे है।
पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाइक पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर पटना का है। पुलिस पुरी गोपनीयता बरतते हुए इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी कर लेगी। जदयू नेता पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संज्ञान लिया है।
इस बीच घायल प्रिंस सिंह बजरंगी का इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वे आईसीयू में भर्ती है। दो गोली निकाल ली गई है तीसरी गोली निकालने के लिए हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स की बैठक हुई। फंसी हुई गोली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रिंस की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इधर, मृतक के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया हैं कि पूर्व दिशा से तीन-चार अपराधी आ धमके तथा अंधाधुंध फायरिग करने लगे। जिसमें उनके बेटे मिथुन सिंह एवं प्रिस सिंह बजरंगी को गोली जा लगी। इसके बाद हमलावरों में से एक लड़का बोला कि सुमन और बिट्टू भागो, काम हो गया हैं। इसके बाद दूसरा लड़का बोला कि तुम भी भागो ऋषी। सभी पूर्व दिशा की ओर भाग निकले। मृतक के पिता के अनुसार घटना के मूल में भूमि विवाद है। दीपक द्वारा उनके बेटे को धमकाया जा रहा था। बोला था कि जमीन लेने पर गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस के अनुसार आरोपियों में दो सुमन व ऋषी उर्फ रीशु उदवंतगनर थाना क्षेत्र तथा बिट्टू व दीपक तरारी एवं सिकरहटा थाना क्षेत्र के निवासी है। दीपक व सुमन पहले से गोलीबारी व हत्या के मामले में दागी है।
पटना के निजी अस्पताल में भर्ती गोली से घायल युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिस सिंह बजरंगी ने अपराधियों पर षड्यंत्र के तहत हमला किए जाने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार उन्हें पूर्व से भी धमकी दी जा रही थी। एसपी समेत वरीय अफसरों से भी गुहार लगाई थी। जेल से लगातार साजिश रची जा रही थी। बदल-बदलकर सुपारी दी जा रही थी। सोमवार को मंत्री जय कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ राम, एमएलसी राधा चरण साह, मुकुल यादव ने घायल से मुलाकात की तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन कर हाल जाना। इधर, भाजपा नेता व अधिवक्ता देव बल्लभ सिंह ने घटना की निदा करते हुए दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
सीसीए लगाने को लेकर फिर 14 दागियों को नोटिस
आरा : बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा फिर करीब 14 शातिर दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत की गयी है। सभी को 13 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इससे पूर्व 99 दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत हो चुकी है।
जिन दागियों को नोटिस निर्गत हुयी है उनमें बिहिया के राजपुर निवासी दिनेश ठाकुर उर्फ सिपाही ठाकुर, बिहियां के गौरा निवासी आकाश ठाकुर करुणा निधि ठाकुर,धनु ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, बहोरनपुर ओपी के सुरेमनपुर गांव निवासी सुजीत राय, सिकरहटा के चंदा गांव निवासी पप्पू सिंह उर्फ पप्पू यादव, सिकरहटा के चकिया गांव निवासी योगी सिंह,बसौरी निवासी भूलन सिंह, चंदा के गोलू कुमार, टाउन थाना के नाला रोड निवासी दुर्गा प्रसाद चौरसिया, आनंदगनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव, रौजा निवासी निक्की हुसैन तथा रमगढि़या निवासी मुन्ना कुमार का नाम शामिल है। सीसीए -3 के तहत अब तक 113 दागियों को नोटिस निर्गत हो चुकी है। इससे पूर्व 39 के विरुद्ध नोटिस जारी चुकी थी| सीसीसए-3 के तहत अनुमंडल या जिला बदर का प्रावधान है। जिले के किसी भी थाने पर हाजिरी भी लगानी पड़ती है।
रजिस्ट्री आफिस में कर्मचारी के पास से 1.20 लाख रुपये उड़ाए
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजिस्ट्री आफिस परिसर से उचक्कों ने एक कर्मचारी के पास से एक लाख, बीस हजार रुपये उड़ा लिए। इस दौरान उचक्के को पकड़ने के लिए लोगों ने पीछा भी किया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद से क्लू पाने के प्रयास में लगी हुई है। एक उच्चके का चेहरा भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता हैं कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी नंद कुमार यादव झारखंड के कुजू स्थित सीसीएल ऑफिस में कार्यरत है। सोमवार को जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए चालान जमा करने आए थे। चालान के लिए एक लाख बीस हजार रुपये लेकर आए थे। पैसा जेब में रखे थे। इसी दौरान अज्ञात उच्चकों ने जेब से सारा पैसा उड़ा लिया। बाद में हो-हल्ला होने पर लोगों ने एक उच्चके का दूर तक पीछा भी किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके। बाद में सूचना मिलने पर नवादा पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान भूमि निबंधन कार्यालय में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया। पुलिस के अनुसार फुटेज में एक उच्चका का भागते हुए चेहरा कैद हुआ है। जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
सदर अस्पताल के कंपाउंडर से भिड़े मरीज के स्वजन
आरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का इलाज कराने आए उसके स्वजन वहां कार्यरत कम्पाउंडर से भिड़ गए और जमकर हंगामा किया। मरीज प्रदीप कुमार नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल का निवासी बताया जाता है।
स्वजनों का आरोप था कि मरीज का सिर फटने के कारण उसे टांका देने की जरूरत थी। पर, अस्पताल में टांका देने से संबंधित उपकरण मौजूद होने के बावजूद कम्पाउंडर द्वारा दबाव डालकर बाहर से 188 रुपये का उपकरण मरसिल्क एन डब्लयू 5003 मंगाया गया। बाद में जब स्वजन बाहर से उपकरण खरीद कर ले आए तो उसके बदले पहले से अस्पताल में मौजूद बचा हुआ टांका दे दिया गया। इसी बात पर स्वजन भड़क गए और हो हंगामा करने लगे।
बाद में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पहल पर मामले को किसी तरह शांत कराया गया। इस बाबत मरीज की पत्नी सुनीता देवी ने सदर अस्पताल के अधीक्षक को लिखित शिकायत कर उक्त कम्पाउंडर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
संदेश में मोबाइल दारोगा और चालक के साथ की गई मारपीट
आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में एक नामजद और 8- 10 अज्ञात लोगों के द्वारा रविवार को परिवहन विभाग के मोबाइल दारोगा पर हमला कर दिया है। इस घटना में लोगों ने मोबाइल दरोगा के चालक से भी मारपीट की है। उक्त घटना रविवार के शाम की बताई जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग के मोबाइल दरोगा सह प्रवर्तन अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने संदेश थाने में सोमवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वाहन जांच में संदेश की ओर गए हुए थे।
इसी क्रम में संदेश थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव के सामने सकडी – नासरीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर कोईलवर निवासी सोनू खान समेत आठ 10 लोगों ने दरोगा की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सभी ने दरोगा और स्टाफ के साथ मारपीट करने के अलावा गंदी गंदी गालियां भी दी।
भोजपुर में फायरिंग व मारपीट मामले मे FIR दर्ज, 2 गिरफ्तार
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बासदेवपुर गांव में रविवार की देर शाम मारपीट कर जख्मी करने व फायरिंग मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में बिहिया थाने में बासदेवपुर निवासी स्व. रघुनाथ सिंह के पुत्र व जख्मी हृदयानन्द सिंह उर्फ पुनी सिंह के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआईआर में घर पर आकर जानलेवा हमला करने, मारपीट कर जख्मी करने व फायरिंग करने की बात कही गयी है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बासदेवपुर निवासी राजगोविन्द सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह व वहीं के दिलीप सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
राजीव एन अग्रवाल