ग्रामसभा में योजनाओं पर हुई चर्चा
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत भवन तिलकचक में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया किरण वर्मा ने किया।
इस दौरान जीपीडीपी योजना पर चर्चा की गयी। पंचायत के सर्वागींण विकास के लिए आवश्यकतानुसार योजना को क्रियान्वयन करने के लिए प्रस्ताव को पारित किया गया।
दूसरी ओर डीलर व वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के साथ भी ग्राम सभा की गयी,जिसमें पॉश मशीन के बारें में जानकारी दिया गया। खाद्यान्न लाभुको सें उठाव के बारें में बताया गया। कहा गया कि सभी खाद्यान्न लाभुकों को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। आधार से लिंक नहीं रहने पर खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल पायेगा पॉश मशीन में फिंगर प्रिंट के माध्यम से राशन किरोसिन का उठाव होना है।
मौके पर पंचायत सेवक सत्येन्द्र पासवान,कार्यपालक सहायक आकाश कुमार, समाजसेवी शंकर कुमार सोनी,सुरेन्द्र कुमार चौहान,राजकुमार चौहान,भोला चौहान,विशेश्वर चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नामांकन के दूसरे 15 पंचायत से 34 ने अध्यक्ष के लिए भरा पर्चा
नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दूसरे दिन पन्द्रह पंचायत से 34 अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना अपना पर्चा दाखिल किया है।
प्रखंड निर्वाची सह नोडल पदाधिकरी अखलेश कुमार ने बताया कि धिरौंध से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद यादव समेत तीन, बांधी पंचायत से प्रकाश यादव ने समर्थक से राज देव यादव के साथ वहीं विजय यादव, रामाशीष राजवंशी वहीं अब्दुल से इंद्रदेव कुमार, चौकियां अनिल यादव घघट पंचायत से उमेश यादव, कपिल यादव, नरेश यादव उर्फ भगत, सिरदला पंचायत से राजो यादव, सुरेश अदरखी उपर डीह से अर्जुन यादव समेत पांच, राजन से चुनचुन सिंह उर्फ बिनोद सिंह, खनपुरा पंचायत से संजय सिंह, समेत चार, बडगांव पंचायत से मनोज सिंह समेत तीन एवम् साँढ़ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए आज दूसरे दिन समाजसेवी रवि रंजन निराला ऊर्फ सुग्गी यादव ने अपने सैकङो समर्थक के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पैक्स में जागरूक एवं शिक्षित लोगों की जरूरत है।
अशिक्षित लोगों के कारण ही आज तक किसानो को सही लाभ नही मिल पा रहा है। इस समय जब सरकार किसानो के लिए तरह तरह की योजना दे रहे जिसमें गाँव के खेत खलिहान में रहने वाले मजदूर किसान को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। मै इन सारी समस्याओं के लिए ही समाज सेवा में समय देते रहेंगे। निराला बाबू राजनीति के परिवार से ही आते हैं। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मीना यादव के देवर है।
कार्यक्रम में दिलीप यादव, सत्येन्द्र प्रसाद, कपिल यादव, निराला बाबू , राजेश निराला निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी नवादा, बच्चू चौधरी वार्ड सदस्य,अनिल वर्मा, शिवन चौधरी, अरूण लाल, दिनेश सिंह चन्द्रवंशी, प्रदीप कुमार, अरविंद पाण्डेय आदि सैकङो समर्थक के साथ नामांकन दाखिल किया है।
मौत पर मौज की संस्कृति अच्छी नहीं-पथिक
नवादा : किसी की मौत पर कोई मौज करे यह संस्कृति अच्छी नहीं है। इसे बदलने की जरूरत है ताकि समय, शक्ति, धन की बचत हो सके। वैज्ञानिक सोच पैदा हो सके।
उक्त बातें सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद की मृत्योपरांत उनके गांव रोह प्रखंड के सुंदरा में अर्जक संघ की पद्धति से आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने कही।
उन्होंने कहा कि आत्मा-पुनर्जन्म, स्वर्ग-नरक, बैतरणी आदि काल्पनिक और अवैज्ञानिक बातों में फंसाकर तथा गरूड़पुराण सुनाकर डर और लोभ पैदा करके दान में धन दौलत ठगने और मृत्युभोज की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि अर्जक संघ वैज्ञानिक सोच के आधार पर समाज की स्थापना करने के लिए 1968 से सक्रिय है।
संघ के वरिष्ठ नेता कैलाश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में संघ के जिला संयोजक सुनील कुमार के अलावा अशोक कुमार, डॉ सुधीर कुमार, गौतम कुमार, डॉ अंशुमाला, प्रतिभा सिन्हा, संगीता सिन्हा, जगन्नाथ प्रसाद, नरेन्द्र कुमार, अमृत कुमार, डॉ के नागेन्द्र, कुलेश्वर मेहता, रामकिशुन प्रसाद, रालोसपा नेता राजेन्द्र कुशवाहा, शैलेन्द्र महतो, अजय कुशवाहा, मुखिया सुनीता कुमारी आदि वक्ताओं ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को नकारकर अर्जक पद्धति से संस्कार और त्योहार अपनाने पर बल दिया।
मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अविनाश निराला कर रहे थे। इस अवसर पर जाने माने अर्जक गायककार सुरेन्द्र प्रसाद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कै माध्यम से अंधविश्वासवर्द्धक कार्यों पर कुठाराघात किया।
अधिकारियों के देखरेख में हुआ धान का क्रॉप कटिंग
नवादा : जिले के सुहानी जीविका महिला ग्राम संगठन हंडिया के सौजन्य से नारदीगंज प्रखंड के हंडिया में किसान दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हंडिया गांव में किया गया। इसका उदघाटन जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी पंचम कुमार दांगी,बीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र,प्रबंधक फार्म मधूरेन्द्र कुमार ने किया। मौके पर डीपीएम दांगी के द्वारा श्री विधि से धान की खेती होने की महता के बारें में विस्तार से बताया गया।
साथ ही साथ एक एकड़ से अधिक भूमि पर श्री विधि का उपयोग करने बाली महिला को सम्मानित किया गया,वही वीपीएम मिश्र ने सभी किसानों से स्वीस विघि द्वारा खेती करने के बारें मे बताया गया। उसके बाद धान का क्रॉप कटिंग किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रबंधक राकेश रंजन, शशि कुमार,अर्चना कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
पैक्स चुनाव में नामाकंण कल से शुरू
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए नामाकंण 30 नवम्बर से शुरू होगा,जो 2 दिसम्बर तक नामाकंण लिया जायेगा।
प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में नाम निर्देशन के लिए पैक्स के अनुसार काउण्टर बनाया गया है, इसके अलावा एक पूछताछ के लिए सहायक काउण्टर भी बनाया गया है। इस काउटर पर उम्मीदवार अपनी समस्या को रखेंगे, उस काउटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी उनकी समस्या को समाधान करेंगे। सभी पद के उम्मीदवार संबंधित पैक्स काउण्टर पर नाम निदेशन करेंगे। इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने दिया।
उन्होंने बताया नामाकंण पत्र की दाखिला 11 बजे पूर्वाहृन से 3 बजे अपराहृन तक लिया जाएगा। कहा गया कि पैक्स निर्वाचन 2019 को सफलतापूर्वक संपादन के लिए प्रखंड स्तर पर नाम निर्देशन दाखिला पत्र कोषांग का गठन भी किया गया है। उसके लिए पदाधिकारी/कर्मी को प्रतिनियुक्ति भी किया गया है। नाम निर्देशन में पैक्स इचुआ, ओड़ो, डोहड़ा के लिए पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश प्रसाद व कर्मी में विकास मित्र मनोज कुमार, आवास सहायक मुकेश कुमार चौधरी व विनय कुमार विभूति,कार्यपालक सहायक राहुल कुमार को पैक्स हंडिया, परमा-संन्दोहरा, मसौढ़ा के लिए पदाधिकारी के रूप में जीपीएस दिनेश कुमार, कर्मी में बीआरपी अनिलेश कुमार, विकास मित्र जितेन्द्र कुमार, अमित कुमार, कार्यपालक सहायक विक्रम कुमार को पैक्स पेश के लिए पदाधिकारी बीएओ अमरनाथ मिश्र, कर्मी में विकास मित्र वालचंद कुमार सदा, पंचायत रोजगार सहायक अविनाश कुमार, कार्यपालक सहायक आकाश कुमार, आवास सहायक संतो कुमार को, पैक्स कोशला, कहुआरा, नारदीगंज के लिए पदाधिकारी बीईओ महेश्वरी रविदास, कर्मी में पंचायत रोजगार सेवक योगेन्द्र कुमार, शिवलाल चौधरी, पंचायत सचिव सतेन्द्र पासवान व शिवनंदन प्रसाद यादव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। अगामी 13 दिसम्बर को संबंधित पंचायत स्थित पैक्स गोदाम पर 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। 14 दिसम्बर को केएलएस कॉलेज नवादा में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
पांच पांच शराबी को भेजा गया जेल
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया कहुआरा मोड़ के समीप पुलिस ने नशे की हालत में पाचं शराबी को गिरफ्तार गुरूवार की शाम में किया।
गिरफ्तार शराबियों में गिरिडीह जिले के मकडीहा निवासी किशोर राय, संजय राय, पवन राय के अलावा चहाल निवासी मो0 उसमान अंसारी व नायक बिगहा निवासी अब्दुल रसीद के रूप में किया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दिया।
उन्होने बताया सभी आरोपी नशे की हालत में कहुआरा मोड़ के समीप मुत्र त्याग करते वक्त आपस में उलझ रहे थें। गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस वहा पहुंचकर सभी को दबोच लिया और उसके बाद चिकित्सीय जांच करने पर शराब पीने की पुटि हुई।
आरोपितों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 297/2019 दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
झाड़ी में मिली शस्त्र व कारतूस
नवादा : जिले के उगवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के जंगल में एस एस बी जवानों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में झाङी में छिपाकर रखे गए शस्त्र व कारतूस बरामद किया है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के जमाबङे कि सूचना पर फतेहपुर 29 वाहिनी के एस एस बी जवानों ने खटागी पंचायत की मढी कलौनदी में छापामारी की। इस कम में झाङी में छिपाकर रखी देशी कट्टा,थरनट के साथ 08 एम एम कि तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
छापामारी में कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार,एस आई अश्विनी कुमार पाल,सुशील कुमार समेत अन्य जवानों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में जीता दूसरा पुरस्कार
नवादा : जिले के पकरीबरावां जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार के छात्र अद्वय सर्वांग,आशीष,गौरव और चंदन ने रोह में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अपने प्रोजेक्ट को बेहतरीन प्रस्तुति से द्वितीय स्थान पाकर सात हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।विज्ञान शिक्षक और गाइड नीरज पांडे व काकोली हांसदा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य टी एन शर्मा ने प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार तथा बधाई देकर उनलोगों को प्रोत्साहित किया तथा और भी बढ चढ कर ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। मौके पर सभी स्टाफ मौजूद थे।
छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में 6 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित नागेंद्र कुमार उसी मोहल्ले का रहने वाला है।
बताया जाता है कि दिन में तकरीबन 1:30 बजे बच्ची स्कूल से पढ़ कर घर वापस जा रही थी। तभी आरोपित उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। किसी तरह वह आरोपित के चंगुल से निकली और घर में आपबीती सुनाई। तब पीड़िता के पिता ने तत्काल नगर थाने की पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के पिता के बयान पर नगर थाना में आरोपित नागेंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भागवत बिगहा गांव के बधार से सुबह अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरो को पुलिस ने जब्त किया है।
थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, शिव शंकर ठाकुर, राजीव कुमार व पुलिसकर्मियों के सहयोग से अवैध बालू निकासी का केंद्र भागवत बिगहा के पास छापेमारी की गई। इसमें पांच बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। बताया कि खनन अधिनियम के तहत अवैध बालू लदे ट्रैक्टरो के अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बता दें प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में स्थित दर्जनों गांव में आम लोगों के खेतों व अन्य स्थानों पर बालू का भंडार मौजूद है। यहां से बालू माफिया बालू निकालकर जिला के प्रखंडों के साथ-साथ कई जिलों में भेजकर बेचने का काम करते हैं।
यात्री बस से शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केन्द्र चितरकोली से गुरुवार की शाम झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल निर्मित शराब व देसी शराब के पाउच के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के एएसआइ अजय कुमार ने बताया कि रजौली चितरकोली चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से टेट्रा ब्लैक 180 एमएल 30 बोतल, झारखंड निर्मित 300 एमएल 21 पाउच व झारखंड निर्मित देसी 200 एमएल 100 पाउच शराब बरामद की गई। वहीं शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों नालंदा जिले के दीपनगर थाने के बीजवन पर निवासी सुनील कुमार व बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज के मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद एएसआइ ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
धमौल में इंजीनियर को अगवा करने की कोशिश
नवादा : जिले के धमौल ओपी क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले व इंजीनियर प्रतीक राज मिश्र का शाम को अपहरण का प्रयास किया गया। इस संबंध में उसने पांच नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी के अनुसार अन्य दिनों की भांति वह घर से थोड़ी दूर पर अवस्थित नहर के पास घूमने के लिए गया था। इस दौरान पांच की संख्या में रहे लोगों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद सभी ने उसे जोर से पकड़ लिया और मुंह को बंद कर बाइक पर बिठाने लगा।
इस बीच पकड़ ढीली होते ही वह शोर मचाने लगा, जिससे कुछ लोगों ने आवाज लगायी। इसके बाद अपहर्ताओं ने हवाई फायरिंग की और उस पर गोलियां चलायी। अंधेरा होने के कारण उसे गोली नहीं लगी। युवक मुम्बई के एक प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इधर, ओपी अध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रेम विवाह कर रहे जोड़े को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शलुगंज वर्मा गांव स्थित मंदिर में शादी रचा रहे प्रेमी युगल जोड़ी को ग्रामीणों ने पकड़कर महिला थाना को सुपुर्द कर दिया।
महिला थाना ने मिशाल पेश कर प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को थाना बुलाकर आपसी सहमति के आधार पर शादी पर मुहर लगाते हुए दोनों को लड़का का घर भेज दिया।
प्रेमी नालंदा जिला अन्तर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के महतपुरा निवासी उपेन्द्र चैधरी के पुत्र ने बताया कि एक वर्ष पूर्व गिरियक में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला मेला घुमने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शलुगंज वर्मा निवासी राजो चौधरी की पुत्री पूनम कुमारी आई थी। मेला घुमने के दौरान दोनों एक दूसरे से जुड़ गए और दोनों ने अपना-अपना मोबाईल नमबर अदान-प्रदान किया।
मोबाईल पर ही प्रेम परवान चढ़ने लगा और अंततः गुरूवार को राकेश प्रेमिका के गांव शलुगंज वर्मा पहुंच एक मंदिर में शादी रचाने लगी। तभी ग्रामीणों की नजर दोनो पर पड़ गई। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर महिला थाना को सुपुर्द कर दिया।
महिला थाना अध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने मिशाल पेश करते हुए लड़का और लड़की के परिजनों को थाना बुलाई। जब दोनों के परिवार थाना पहुंचा तब थाना अध्यक्ष ने दोनों परिवार की सहमति बनाकर शादी पर मुहर लगाते हुए थाना परिसर में ही वर वधु को आशीर्वाद देकर दुल्हन को दुल्हा के घर विदा कर दिया।
कृत्रिम यंत्रों के लिए दिव्यंगो का किया गया पंजीयन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग एवं 60 वर्ष के ऊपर के असहाय लोगों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर पंजीयन किया गया।
बीडीओ संजीव कुमार झा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान मौजूद डॉ श्रीकांत पाण्डेय, डॉ पंकज आनंद, डॉ गौरव शर्मा, आदित्य, मोहित, आरडी सिंह की टीम ने लोगों के शारीरिक अंगों की स्वास्थ्य जांच कर पंजीयन किया।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 60 वर्ष के 102 व्यक्ति तथा 17 दिव्यांग जनों ने उपस्थित होकर अपना अपना पंजीयन करवाया।
स्वास्थ्य जांच टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि पंजीयन के बाद इनलोगों को लगभग एक दो माह बाद ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, मानसिक विकलांगता कीट, नेत्रहीनों के लिए आवश्यक कीट, सेंसर छड़ी एवं कृत्रिम अंग सहित अन्य उपकरण निःशुल्क दिए जाएंगे। मौके पर सीओ सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल आदि मौजूद रहे।
किसान चौपाल का किया गया आयोजन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत की पचम्बा गांव में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
किसान चौपाल में शामिल प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश झा, कृषि समन्वयक दयानिधि प्रेमसागर, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रभात कुमार एवं करमचंद किस्कू ने संयुक्त रूप से किसानों को सरकार द्वारा कृषि विभाग से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी है, जिसका लाभ किसान अनिवार्य रूप से उठाएं। साथ ही किसानों से खेतों में धान की पराली को नहीं जलाने की भी अपील की गई।
इस दरम्यान किसानों को जैविक खेती,मशरूम की खेती आदि विषयों की जानकारी दी गई ।मौके पर किसान सलाहकार सुभाष चौधरी समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।
ग्राम सभा का आयोजन कर दी गई पॉश मशीन की जानकारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम सभा का आयोजन कर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पॉश मशीन की जानकारी दी गई। बीडीओ संजीव कुमार झा एवं एम ओ निर्भय कुमार सिंह की देखरेख में प्रखंड के दरावां, लालपुर, कौआकोल, महुडर पाण्डेयगंगोट सहित विभिन्न पंचायतों में उपभोक्ताओं को पॉश मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी पंचायतों में उपभोक्ताओं को बताया गया कि किस तरह से पॉश मशीन से खाद्यान्न का उठाव करना है।
पैक्स चुनाव : पहले दिन दस उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
नवादा : पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय में सात पंचायत से दस उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कराया। प्रखंड नोडल पदाधिकारी अखलेश कुमार ने बताया कि सांढ पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए ललन चौधरी, बांधी पंचायत से चंद्रिका यादव, मिशा भारती, काजल देवी, सिरदला पंचायत से राजेंद्र प्रसाद यादव, शम्भु राजवंशी, धिरौंध पंचायत से संतोष कुमार उर्फ बासदेव यादव, अकौना से ब्रह्मदेव शर्मा, अब्दुल से शुशील कुमार, घघट से राम नरेश यादव ने नामांकन करवाया।
नामांकन के दौरान कई उम्मीदवारों के समर्थको ने नारे बाजी कर धारा 144 का उल्लंघन करने कि कोशिश किए जाने के बाद उपस्थित एएसआई विनय कुमार चौबे ने कार्रवाई की चेतावनी दिया।
मौके पर अंचल अधिकारी ठूइया उरांव, सीआई राजेश सिन्हा, बीसीओ अमर रजक, जेएसएस प्रणय कुमार, बीपीआरओ अमरदीप चौधरी, बीआरपी शशि कुमार सुमन के साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी ने सहयोग किया।
अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 17 ने किया नामांकन
नवादा : पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए रजौली, अकबरपुर व गोविंदपुर में नामांकन दाखिल करने का कार्य देर शाम सपन हुआ। रजौली में चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं सदस्य पद के लिए विभिन्न कोटि से 88 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिनमें 33 महिला व 55 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है।
निर्वाची पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रजौली पूर्वी से राजेश कुमार सिन्हा, रजौली पश्चिमी से अमित कुमार सिंह, अमावां पूर्वी से लीलावती देवी, अमावां पश्चिमी से जयेंद्र कुमार सिंह, मुरहेना से वीरेंद्र कुमार, फरका बुजुर्ग से सुनील कुमार व पूर्व अध्यक्ष ध्रुव कुमार त्रिवेदी, जोगियामारण से सीमा देवी, अनिल प्रसाद, मुसाफिर चौधरी, जंगली क्षेत्र के पंचायत सवैयाटांड़ से मुख्तार आलम, सिरोडाबर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम रतन गिरी, पूजा कुमारी अनमोला देवी व चितरकोली पंचायत से बालेश्वर यादव व रंजीत कुमार यादव ने नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के पर्चे दाखिल किए।
अकबरपुर बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 28 ने नामांकन दाखिल कराया। अबतक कुल 68 ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें 08 महिला शामिल हैं।
नामांकन दाखिल करने वालों में विजय यादव,नवीन कुमार, रामाश्रय सिंह आदि प्रमुख हैं। दूसरी ओर माखर पैक्स अध्यक्ष के लिए एकमात्र पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह के नामांकन दाखिल करने से वहां निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है।
प्रधान सचिव के निर्देश पर एसडीओ ने की अनुमंडलीय अस्पताल की जांच
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावि रजौली अनुमंडल अस्पताल की प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने सुबह 8 बजे जांच की।
जांच के क्रम में एसडीओ ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देखकर कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। एसडीओ द्वारा अस्पताल की जांच के क्रम में अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक गायब पाए गए। वहीं जांच के दौरान अस्पताल कर्मियों ने बताया कि कुछ कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए जांच केंद्र उपलब्ध है। लेकिन रेडियोलोजी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में जरूरी सुविधाओं के अभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया कयी निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी कौल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि तत्काल सहायता योजना अन्तर्गत पीएफएमएस में गलत इन्ट्री, डुप्लीकेट इन्ट्री को शिघ्र डीलीट करें। अंचलाधिकारी स्तर पर लंबित आवेदन का निष्पादन, नोटिस निर्गत चौदह दिन के बाद के लंबित आवेदनो पर भी विष चर्चा हुई।
उन्होने कहा कि एरिया सर्वे के अनुसार वाटर बोडिज तालाब एवं नदी पर पक्का निर्माण वाले अतिक्रमण को तुरंत अतिक्रमण मुक्त करायें। अतिक्रमण हुए कुएँ का भी भौतिक सत्यापन कर अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस अंचलाधिकारी स्तर से निर्गत किया जाय।
उन्होने 30.06.2019 के पहले तक अंचल स्तर पर लंबित आवेदन को शत प्रतित निष्पादित करने को कहा। ऑनलाइन मोटेशन के कार्यों में प्रगति हुई है। 31 अक्टूबर तक का ऑनलाइन मोटेन दिसम्बर तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया साथ ही रिजेक्टेड आवेदनो का कारण बताते हुए निष्पादन की कार्रवाई करने को कहा गया।
उन्होने सेवान्त लाभ कार्य को शिघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। सेवा निर्विति से छः माह पूर्व ही सेवान्त लाभ से संबंधित सभी कार्य को पूरा करने का निर्दे दिया गया। सेवान्त लाभ से कोइ भी मामला लंबित न रखने का सख्त निर्देश दिया गया।
लगान की वसुली काफी कम हुइ है इसमें प्रगति लाते हुए ऑफलाइन लगान रिद में बढोतरी एवं ऑनलाइन लगान में क्रमचारी द्वारा प्रतिदिन दो हजार रिद काटने का निर्दे दिया गया जिसकी प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन वरिय पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
एकलब्य योजना हेतू जमीन उपलब्ध कराने, भू-अर्जन कार्य को तत्परता से करने का निर्देश भूमि उप समाहर्ता रजौली एवं नवादा को दिया गया। लैण्ड ट्रान्सफर में अनावयक विलंब न कर कार्य को शिघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
गैरमजरूआ आम/खास, सैरात, खास महाल, सूचना का अधिकार, आरटीपीएस, लोक शिकायत निवारण, बंदोबस्ती, अंकेक्षण, न्यायिकवाद इत्यादि राजस्व अभिलेखों का रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी।
बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सहायक समाहर्ता श्रीमति साहिला, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, भूमि उप समाहर्ता रजौली विमल सिंह, भूमि उप समाहर्ता नवादा विरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व क्रमचारी उपस्थित थे।
फर्जि सेविका-सहायिका पर प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बाल विकास परियोजना विभाग में कार्यपालक सहायक एवं लिपिक की संविदा कर्मीयों की बहाली हुइ है, उनका इ.पी.एफ. की कटौती नियमानुसार करें। कार्यपालक सहायक एवं लिपिक को आधार कार्ड एवं पैन नंबर से भी जोडने को कहा गया।
उन्होनें सख्त निर्दे देते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना विभाग में जिन सेविका, सहायिका की बहाली को जाली एवं घोखाधड़ी सर्टिफिकेट के आधार पर चयन मुक्त किया गया है उनपर चार सौ बीसी केस एवं सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने पर एफ.आइ.आर की कार्यवाइ संबंधित सीडीपीओ को करने को निर्देश दिया गया।
उन्होनें कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित कन्या उत्थान योजना के कार्यो में तेजी से प्रगति लायें। उन्होनें बाल विकास परियोजना द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रमि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार के साथ-साथ सभी सीडीपीओ उपस्थित थे।