टाटा सुमो से पुलिस ने 1800 बोतल नेपाली शराब बरामद किया
मधुबनी : जिले के खुटौना में गुप्त सूचना के आधार पर मध्यरात्रि को खुटौना पुलिस ने कलरीपट्टी नहर पुलिया के पास स्पेशल नाका लगाकर एक टाटा सुमो से 1800 बोतल नेपाल र्निमित देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने टाटा सुमो को भी जब्त कर लिया।
मौके से शराब तस्कर व चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। खुटौना थाना में अज्ञात शराब करोबारी के बिरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। उपरोक्त जानकारी खुटौना थानाध्यक्ष संतोष मंडल ने दी।
भारतीय मित्र पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर बढ़ती महंगाई व अन्य मुद्दों को ले आज शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम, प्याज की कीमत 100 से ऊपर हो चुकी है, लहसुन 200 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कालाबाजारी कर रहे सारे माफिया खुद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के है। इसलिए सरकार इन सभी पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इन दिनों दिल्ली में है इनको पानी की चिंता है। इनका अपना फैमिली फले फूले और इनके उद्योग फले फूले बस इतने तक इनकी मतलब है। उपेंद्र कुशवाहा आज अनशन पर बैठे हुए हैं। शिक्षा को लेकर लेकिन जब केंद्र में मंत्री थे, तो कभी शिक्षा के ऊपर उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।
भारतीय मित्र पार्टी ने प्राइवेट स्कूल के खिलाफ हल्ला बोल प्रोग्राम किया था, और वह सफल रहा। अब भारतीय मित्र पार्टी बढ़ती महंगाई और बेहतर स्वास्थ्य बेहतर शिक्षा किसान को बिजली पानी मुफ्त में ले इसके लिए भारतीय मित्र पार्टी पूरे बिहार में रोड पर हम उतरने लगे हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, रामजतन महतो, ललित कुमार सिंह, मोहम्मद इम्तियाज, चांद बाबू, लव कुमार सिंह, गोपाल कुमार तिवारी, बृज बिहारी यादव, राजेश कुमार महतो सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय के प्रांगण से मैथली विभाग में नियुक्त शिक्षक रंजीत कुमार राम की हीरो ग्लैमर बाइक BR 32 M- 6477 को कालेज के स्टाप रूम के सामने घात लगाए अज्ञात चोरो ने मौका पाते ही ले भागने लगे।
बाइक चोरी कर भागते चोरों को देख लोगों ने हल्ला मचाया। कॉलेज के छात्रों ने चोरों का पीछा किया किया और चिचड़ी बुजुर्ग गाँव नजदीक चोरों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया।
मधुबनी जिला अंतर्गत पिरही गाँव निवासी राम प्रसाद राम के पुत्र शिक्षक संजीत कुमार ने चोर के खिलाफ़ इस मामले में राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पूछताछ के क्रम में बाइक चोर की पहचान बाबूबरही थानान्तर्गत बरौल गाँव निवासी शत्रुध्न शाहू का पुत्र अभिषेक कुमार साहू (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
छात्रसंघ चुनावों में बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
मधुबनी : ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आगामी एक दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर सभी छात्र संगठन अपनी शक्ति प्रदर्शन और जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में कल मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए जयनगर शहर और नरार, दुल्लीपट्टी, बैरा, परसा, बरही, शिलानाथ गाँव, जयनगर गांव में करीब सौ मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली।
इस रैली को अध्यक्ष पद के दावेदार ऋषि सिंह और जिला कार्यकारिणी सदस्य शशि सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट मौजूद रहे।
दुष्कर्म के विरोध पर विधवा पर चाकू से किया हमला, गंभीर
मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजोत गाँव की एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दलित बिधवा महिला सुकमतिया देवी अपने खेत से काम कर लौट रही थी, तभी घात लगाए राजकुमार ठाकुर का पुत्र मनचले सचिव ठाकुर ने उसे अपने पास बुलाया और छेड़खानी करने लगा और दुष्कर्म का प्रयाश करने लगा।
विरोध करने पर महिला पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जिससे महिला बेहोश हो गई। आस-पास के लोगो ने जब शोरगुल किया तब सचिव ठाकुर महिला को छोड़ वहां से भाग निकला। लोगों ने आनन-फानन में जख्मी महिला को स्थानीय डाक्टरो के पास लाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विधवा सुकमतिया देवी अपने जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। पीड़िता विधवा महिला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। महिला ने बताया कि सचिव ठाकुर पहले भी महिला को परेशान करता रहा है और आज जब महिला ने विरोध किया तो चाकू मार घायल कर दिया।
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रज्ञा कुमारी कर्ण
मधुबनी : मध्यप्रदेश के जबलपुर में 29 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुबनी जिले के माधवपुर की रहने वाली प्रज्ञा कुमार कर्ण को रवाना किया गया। नेशनल स्कूल गेम के लिए अंडर-19 वर्ग और 48 से 52 किलोभार के प्रज्ञा कुमारी कर्ण भाग लेंगी।
इस अवसर पर जिला कराटे संघ मधुबनी के टेक्निकल डाइरेक्टर व प्रज्ञा कुमारी कर्ण के पिता एवं ट्रेनर विश्वविजेता डॉ अनिल कुमार कर्ण ने खुशी जताते हुए कहा कि उनका कर्तव्य है कि जिले के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिला कर जिले का नाम रौशन करना है।
जिला कराटे संघ अध्यक्ष विश्वम्भर कुमार यादव का मानना है की प्रज्ञा कुमारी कर्ण के टक्कर की कोई खिलाड़ी नहीं है और वह उनसे काफी प्रभावित है। SGFI नेशनल कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिला व राज्य का नाम रौशन करेगी।
जिला सचिव अरुण कुमार चौधरी, ने प्रज्ञा के उज्जवल भविष्य की कामना की, पदाधिकारियो के साथ-साथ जिला खेल पदाधिकारी (विजय कुमार पण्डित) मधुबनी व खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर ने प्रज्ञा कुमारी कर्ण को शुभकामना दी है।
सदर अस्पताल में लैब टेक्निशियनों को मिली ट्रेनिंग
मधुबनी : आब सामुदायिक स्तर पर लोगों को पैथोलॉजिकल जाँच के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जिले के प्रखंड स्तर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसको लेकर सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में जिले के सभी लैब टेक्निशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण मे 27 नवंबर को अन्धराठाढी, बाबूबरही, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, विस्फी, घोघरडीहा, हरलाखी, जयनगर, झंझारपुर एवं कलुआही को प्रशिक्षण दिया गया एवं दूसरे चरण मे 28 नवंबर को खजौली, खुटौना, लदनिया, लखनौर, लौकही, मधेपुर, मधवापुर, पंडौल, फुलपरास, रहिका एवं जयनगर के टेक्निशन को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जांच किट के बेहतर उपयोगिता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन मिथलेश झा ने कहा किसी भी बीमारी के पूरी तरह से खत्म होने में जांच आवश्यक है। कीट के माध्यम से ही बीमारी के प्रकार की जानकारी मिलती है। जिससे रोग को आसानी से ठीक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि सदर अस्पताल में कई बीमारी के जांच को लेकर विभिन्न तरह के कीट उपलब्ध हैं, जिसका बेहतर तरीके से उपयोग किया जा रहा है, और इससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन मिथलेश झा ए सी एम ओ एस पी सिंह, सी डी ओ आर के सिंह केयर इंडिया के डीटीओ ऑन पियूष बंसल, अमानत एनएमएस अमनदीप, समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
63 प्रकार की पैथोलॉजिकल जाँच सुविधाएँ होंगी उपलब्ध: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एएनएम को सामान्य पैथोलॉजिकल जाँच के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें हेमोग्लोबिन की जाँच, मलेरिया जाँच के लिए ब्लड स्लाइड बनना, एंटीजेन आधारित त्वरित मलेरिया जाँच, निश्चय किट से यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट, ग्लूकोमीटर से मधुमेह की जाँच, यूरिन डिपस्टिक से मधुमेह की जाँच, यूरिन डिपस्टिक से एल्ब्यूमिन की जाँच एवं एसिड फ़ास्ट बेसिली (एएफबी) के लिए स्पुटम कलेक्शन जैसे कुल 8 जाँच शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 63 प्रकार के पैथोलॉजिकल जाँच भी उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
सभी एएनएम को ट्रेनिंग देंगे लैब टेक्निशियन :
केयर इंडिया के डी टी ऑन पीयूष बंसल ने बताया कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में टेक्नीशियन अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम को इसकी जानकारी देंगे। एएनएम को तकनीकी रूप से दक्ष किया जायेगा ताकि गैर संचारी रोगों की स्क्रिनिंग, प्रसव पूर्व जांच व अन्य जांचों को सही तरीके से कर सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी ने शपथ लिया कि वह पूरी ईमानदारी के साथ विभाग द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करेंगे। ताकि अधिक से अधिक मरीज को लाभ मिल सके।
रिफ्रेशर प्रशिक्षण पर भी होगा ज़ोर :
एएनएम को ट्रेनिंग देने के बाद भी मासिक बैठकों में उन्हें निरंतर रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा ताकि सभी एएनएम इन सभी जाँच एवं नमूना संग्रहण में तकनीकी रूप से दक्ष हो सकें। इससे एएनएम गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, प्रसवपूर्व जाँच एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के दौरान दक्षता से जाँच करने में सक्षम हो सकेंगी।
एसडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
मधुबनी : जयनगर में डेंगू प्रकरण तथा अस्पताल की कुव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर जांच का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एसडीएम शंकर शरण ओमी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल पहुंचकर जांच किया।
एसडीएम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मी में हड़कंप मच गई। एसडीएम ने पहले एटेन्डेंस रजिस्टर मंगाकर बारी बारी कर सभी स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिसमें कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। उसके बाद बारी बारी कर अस्पताल के औषधि कक्ष, शल्य कक्ष, प्रसूति कक्ष, ओपीडी समेत अन्य कक्षो का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्टाफ के समय पर नहीं आने तथा कुव्यवस्था पर फटकार लगायी। उन्हीने पूछा कि कहाँ है स्टाफ? इस पर डीएस डा० एसके० विश्वकर्मा ने कहा कि सर रोगी ही 11 बजे आते है।
सुमित राउत