Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

29 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

रोजा में भी शमी ने किया रक्तदान

सारण : छपरा शहर में दिन प्रतिदिन अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यों एवं इनसे प्रेरित होकर अन्य युवाओं एवं युवतियों ने पिछ्ले दो महिनों में जरुरतमंदों को रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया है। इसी क्रम में जब एक जरूरतमंद को अचानक से रक्त की जरुरत आ पड़ी तो ‘सेवा परमो धर्म’ को चरितार्थ करते हुए युवा लियो मो. शमी ने रोजा रहते हुए भी आगे आ कर जरूरतमंद को रक्तदान किया एवं एक नि:स्वार्थ समाजसेवी का परिचय दिया।

उक्त मौके पर मौजुद लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो सदस्य हमेशा से अपने माध्यम से जरुरतमंदों के बीच बने रहते हैं वहीं रक्तदान पर उनहोंने ने कहा कि क्लब के सदस्यों एवं रक्तदान के प्रति अन्य जागरुक युवाओं के सहयोग से अब तक दो माह में 80 युनिट से ज्यादा रक्तदान जरूरतमंदों के लिये किया जा चुका है एवं यह नेक कार्य क्लब के द्वारा आगे भी निरंतर जारी है। वहीं इस कार्य में अपनी मुख्य भुमिका निभाने वाले उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कहा कि दूसरों की जिन्दगीं में खुद को जिंदा रखने का एक नायाब तरीका है, सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करनी चाहिये। उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो प्रकाश कुमार, छपरा ब्लड बैंक के धर्मवीर के साथ रक्तदाता सद्स्य लियो मो. समी मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

डीएम ने बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सभी नगर निगम क्षेत्रो के पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ निश्चय कार्य योजना के तहत एनजीटी ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, शहर के वेंडिंग जोन, डोर टू डोर सफाई कार्यक्रम तथा शहर के मुख्यालय में स्थित कई उद्यानों का जीर्णोद्धार का कार्य विषय पर चर्चा की गई। जहां उद्यान का काम मे विलंब को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी के अभियंता को बुलाकर कल से ही कार्य प्रारंभ कर 3 महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। लाइटिंग वोटिंग व अन्य सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करना है। वही मौके पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कन्या उच्च विद्यालय परिसर में टेनिस कोर्ट इनडोर स्टेडियम तथा पटेल छात्रावास में इंदौर स्टेडियम का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने डोर टू डोर तथा सड़क के किनारे फेंके जाने वाले कुडे को अभिलंब उठाने का निर्देश दिया तथा इसे नियमित रखने का भी बातें कहीं वही मौके पर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था रात को ठप होने तथा अंधेरे के कारण शहर में हो रही लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने फ्लाईओवर कचहरी स्टेशन मौना चौक गांधी चौक बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर लाइटिंग व्यवस्था सुधारने की निर्देश दिया तथा सात निश्चय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में जल नल योजना अंदर में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार के साथ एडीएम अरुण कुमार, डीडीसी सुहार्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, पीएचडी के पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भूमि विवाद में महिला समेत तीन घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैथवालिया गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे और तलवार से दो पक्षों में जमकर मार पीट हुई। इस मार-पीट में दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में 8 नामजद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कार रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही।

अपग्रेड होगा छपरा सदर अस्पताल

सारण : छपरा स्वस्थ विभाग के पटना से आए कई अधिकारियों ने सदर अस्पताल के ओपीडी तथा  ओटी के मरीजों से बातचीत की। बातचीत में अधिकारियों ने पाया कि बिहार के अस्पतालों की वस्तु स्थिति को देखते हुए छपरा के सदर अस्पताल का ओटी तथा प्रसव कक्ष बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कार रहा है। जिसको लेकर संतोष जाहिर करते हुए उसे अपग्रेड करने की बातें कहीं। वही इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा, डॉ सरोज सिंह, प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

लोको रनिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर डीजल लॉबी के समक्ष लोको रनिंग कर्मचारियों ने उनकी लंबित पड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तथा नई दर से भुगतान की मांग कि यूनियन के सदस्यों के साथ मंत्री पाठक, एके सिन्हा, दहाड़ यादव, सुनील कुमार राय, आरपी शर्मा, नितिन प्रसाद, कोमल कुमार रावत, शशि भूषण प्रसाद सहित कई लोको पायलट व इंजीनियर मौजूद रहे।

ट्रक आमने-सामने भिड़े, ड्राइवर व खलासी ज़ख्मी

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझनपुरा पेट्रोल पंप के समीप दो ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के ड्राइवर व खलासी बुरी तरह घायल हो गए है। दोनों ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा गाड़ी को जब्त कार आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

18 टॉपरो को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति लालजी टंडन के द्वारा विश्वविद्यालय के 18 टॉपरो को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 15 छात्राएं थी जो कि अपने-अपने विषय के टॉपर रही। कुल 17 विषयों में 17 टॉपर तथा एक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी के नाम से एक टॉपर को सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक यह चौथा दीक्षांत समारोह था। जहां विश्वविद्यालय के अंदर पीजी करने वाले 240 छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पीएसडी डॉक्टरेट की डिग्री से 195 छात्र-छात्राओं को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।