Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

29 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

निजी शिक्षण संस्थानों में नहीं सुरक्षा के इंतजाम

नवादा : पिछले दिनों गुजरात के सूरत में हुई एक शिक्षण संस्थान में भीषण अगलगी व मौत की घटना को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अग्निशमन विभाग को जांच का निर्देश दिया है। इस आलोक में 29 मई तक जांच कर रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को सौंपा जाना है। 25 मई से शुरू हुई जांच अभियान 29 तक चलाया जाना है। इसमें शहर ही नहीं जिले के जितने ही कोचिंग संस्थानों की जांच की गई है उसमें एक भी कोचिंग संस्थान ऐसा नहीं है, जहां आग लगने पर बुझाने की व्यवस्था हो। मंगलवार तक अग्निशमन विभाग द्वारा जिले भर के 47 कोचिंग संस्थानों का जांच किया गया है। विभाग के टीम द्वारा किया जा रहा जांच में ऐसी-ऐसी कोचिंग संस्थानों के नाम सामने आ रहे हैं, जहां 200 से 700 तक बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते हैं। परंतु यहां फायर उपकरण की कोई व्यवस्था नहीं पायी गई। संर्किण और छोटे स्पेस वाले कमरों में बच्चों को भेड़-बकरी की तरह बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जो हलात सामने आ रही है उसमें जितने भी बच्चे पढ़ने आते हैं वह कभी भी सूरत वाली घटना का शिकार हो सकते हैं।

चंद रूपयों के लिए विद्यार्थियों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़

शहर में जितने भी कोचिंग संस्थानें संचालित हैं, उनका आय का श्रोत भरपूर है। बावजूद यहां आने वाले विद्यार्थियों के जान की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। 4 हजार रूपयों में फायर उकरण की खरीदारी तक करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इन हालातों में कोचिंग संस्थानों में आने वाले बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

बता दें कि पुरानी जेल रोड स्थित पटेल कम्पिटेटिव ट्यूटोरियल में जांच के बाद यहां 700 विद्यार्थियों के पढ़ने की बात विभाग ने बताया। यहां हर बैच में सौ बच्चे पढ़ने जुटते हैं। इसके अलावा नवीन नगर के रैबिडेक्स इंगलिश क्लासेज में 250 विद्यार्थी, नटराज सिनेमा के पीछे न्यू एरिया मुहल्ला स्थित ग्लोबल कम्प्यूटर एकेडमी में 200 विद्यार्थी, नवीन नगर में आकाश एडु सर्व प्राईवेट लिमिटेड कोचिंग संस्थान में सबसे अधिक 700 से 800 तक विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। नवीन नगर में माईंड पावर इंस्टीच्यूट में 400 से 500 विद्यार्थी पढ़ने आते हैं तथा लाईनपार मिर्जापुर स्थित अरोड़ा कम्पेटेटिव इंस्टीच्यूट में 250 विद्यार्थी प्रतिदिन पढ़ने आते हैं। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के रहने वाले संस्थानों में आज तक नियमों का पालन नहीं किया जा सका है। सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात यह है कि जब उक्त संस्थानों में अग्निशमन विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो वहां आग से काबू के कोई भी फायर उपकरण नहीं पाया गया। इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों ने तुरंत फायर उपकरण लगवाने की बात कही गई तो इसमें टाल-मटोल किया जाने लगा।

सूरत की घटना के बाद हरकत में आई विभाग ने जो आदेश दिया है, उसमें जितने भी लोगों के सूची में बगैर फायर उपकरण वाले संस्थानों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी मुख्यालय पटना के द्वारा ज्ञापांक संख्या 1578/25 मई 2019 द्वारा जिले के अग्निशमन विभाग को कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले संस्थानो में फायर उपकरणों की क्या व्यवस्था है, इसकी जांच कर एक-एक प्रति स्थानीय बीडीओ, एसडीओ तथा एसडीपीओ सहित राज्य मुख्यालय को भेजना है। जांच में मॉल, सिनेमा हॉल, नर्सिंग होम तथा शिक्षण संस्थान शामिल हैं।

हर साल जांच करने का है प्रावधान

भीड़-भाड़ वाले संस्थानों का हर साल अग्निशमन विभाग को जांच करना है कि उन संस्थानों में फायर उपकरणों की क्या स्थिति है। यदि वहां नहीं है तो तुरंत लगाये जाने को कहा जाता है। वैसे शहर के सभी सिनेमा हॉलों में फायर उपकरण पर्याप्त है। लेकिन नर्सिंग होम की बात करें तो जांच में 50 प्रतिशत ऐसे नर्सिंग होम पाए गए जहां फायर उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा कई ऐसे प्राईवेट स्कूल भी हैं जहां फायर उपकरण नहीं है। उन शिक्षण संस्थानों की  सूची बनाकर विभाग को भेजा जा रहा है।

वैसे गर्मी की छुट्टी के कारण कई स्कूलें बंद रहने से जांच में परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार ने जांच का को आदेश दिया है, उसमें सरकारी स्कूलों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। जबकि उन सरकारी विद्यालयों में भी काफी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। बावजूद यहां फायर उपकरण उपलब्ध नहीं है। विभाग ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत प्राईवेट स्कूल ऐसे हैं जहां फायर उपकरण नहीं लगे हैं। वहीं मॉल की बात करें तो सभी मॉल में फायर उपकरण मौजूद पाया गया।

जांच के दौरान कराया जा रहा मॉक ड्रील

अग्निशमन विभाग द्वारा जितने भी भीड़-भाड़ वाले संस्थान हैं, उन संस्थानों में जांच के साथ-साथ मॉक ड्रील भी कराया जा रहा है। यह आदेश मुख्यालय पटना के द्वारा दिया गया है। वैसे अग्निशमन पूर्व से ही मॉक ड्रील के तहत जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों को जानकारी दिया जाता है कि आग लगने पर आपात स्थिति में अपने आप को कैसे सुरक्षित रखा जाय। इसमें अग्निशम विभाग के सब ऑफिसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रधान अग्निक विपिन कुमार तथा प्रधान अग्निक पिंटू कुमार आदि शामिल हैं।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

सूरत की घटना के बाद विभाग के पटना मुख्यालय से वैसे संस्थानों की जांच कर रिपोर्ट करना है जहां फायर उपकरण नहीं लगा है। इसमें जितने भी कोचिंग संस्थान मिले हैं उनमें उनमें कहीं भी फायर उपकरण नहीं पाया गया। इसके साथ ही 80 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों में भी फायर उपकरण नहीं हैं। नर्सिंग होम की बात करें तो इसमें भी 50 प्रतिशत ही ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां फायर उपकरण लगे हैं। सिनेमा हॉल और मॉल में पर्याप्त मात्रा में फायर उपकरण लगे हैं। इसके अलावा मॉक ड्रील भी कराया जा रहा है, ताकि लोग आपात स्थिति में अपना बचाव कर सके, प्रमोद कुमार सिंह, सब ऑफिसर, अग्निशमन केन्द्र, नवादा।

200 पाउच, महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ छह गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर झारखंड निर्मित 200 शराब पाउच, महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ छह को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हनुमान गढ के पास छापामारी कर रजौली की ओर से शराब लेकर आ रहे रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमनी गाँव के सुनील कुमार सिंह को झारखंड निर्मित देशी शराब के 200 पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बगैर नम्बर के बाईक को जब्त किया गया है।

इसी क्रम में फतेहपुर मोङ के पास छापामारी कर डीही गांव के योगेन्द्र सिंह को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि पचरूखी गांव में छापामारी कर लोदीपुर गांव के बंगाली चौधरी, पचरूखी गांव के रंजीत चौधरी, हरिशंकर महतो शेरपुर व अकबरपुर हाट पर से बिलारपुर गांव के संजय शर्मा को चार-चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज सभी आरोपियों को न्यायिके हिरासत में जेल भेजा गया है।

नेमदारगंज में असमाजिक तत्वों ने तोड़ी अंम्बेडकर की प्रतिमा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार स्थित विवाह भवन के पास मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आसपास के क्षेत्रों में तनाव फैल गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असामाजिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बताया जाता है कि मूर्ति टूटने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए तथा तत्काल सूचना बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बाबा साहब की नयी प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा।

मुखिया नेमदारगंज उदय यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों में अफवाह न फैले इसको लेकर बुद्धजीवी लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं। फिलहाल मामला शांत है तथा वैसे तत्वों को चिन्हित करने का प्रयास आरंभ किया गया है।

अधिकारियो की मिली भगत से हो रही अवैध खनन

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित सवैयाटाड पंचायत में अवैध तरीके से अभ्रक खनन जारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध खनन के धंधे पर विराम नहीं लग रहा है।

आलम यह है कि माफिया पहाड़ों को चीर मालामाल हो रहे हैं। मजदूरों के सहयोग से अभ्रक का खनन किया जा रहा है। अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने के चलते खनन माफिया का हौसला बुलंद है। छापेमारी कर अधिकारियों व सुरक्षाबलों के वापस लौटते ही खनन कार्य शुरू हो जाता है। शक्तिमान ट्रक के जरिए अभ्रक को बाजार पहुंचाया जाता है।

जानकारों की मानें तो एक शक्तिमान वाहन पर 8 टन अभ्रक लोड होता है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख है। जानकारों का कहना है कि 1 दिन में 25 लाख और महीने का 7.50 लाख करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है। अवैध खनन रोकने के लिए जिले से लेकर प्रखंड तक में वन विभाग और खनन विभाग के दर्जन भर अधिकारी हैं, लेकिन सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर अवैध खनन रोकने का कोशिश कर रहे हैं। आज तक अवैध खनन में संलिप्त जितने भी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। माफिया के खिलाफ वन विभाग व पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।

लोगों का मानना है कि बगैर अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत के अवैध खनन संभव नहीं है। सहमति से सबकुछ होता है और इसके एवज में उनकी हिस्सेदारी तय है।

यही कारण है कि छापेमारी से पहले ही माफिया को कार्रवाई की भनक लग जाती है और वे अपने सामान समेटकर वहां से निकल जाते हैं। सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान में बड़े पैमाने पर गोरखधंधा चल रहा है। दर्जनभर जेसीबी व मजदूरों के सहयोग से अवैध खनन किया जा रहा है।

माफिया अभ्रक के चट्टान को विस्फोटक के जरिए उड़ाते हैं। धमाके से गिरे मलबे को जेसीबी से हटाकर साइड कर दिया जाता है और फिर उसे मजदूरों से इकट्ठा कराया जाता है। तब ट्रक में लोड कर कोडरमा-तिलैया के बाजारों में पहुंचाया जाता है।

भीषण गर्मी में भी प्रजातंत्र चौक पर जलजमाव

नवादा : नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की हकीकत यदि जाननी है तो प्रजातंत्र चौक पर जलजमाव को देखिए। इस भीषण गर्मी में जहां जमीन तो दूर शरीर का पानी भी सूख जा रहा है वहीं इस चौक पर के नाले का पानी बीचोबीच सड़क पर पहुंचकर लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। ऐसा नाला के ओवरफ्लो होने के कारण है।

प्रजातंत्र चौक पर जलजमाव के चलते उस रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की ह्रदयस्थली समझे जाने वाले इस चौक के बीचोबीच जलजमाव की यह स्थिति है। जबकि इस रास्ते से होकर कादिरगंज, पकरीबरावां, जमुई, भागलपुर, सुलतानगंज तरफ गाड़ियां जाती हैं। जलजमाव के चलते एक बुजुर्ग माताजी को भी सड़क को इधर से उधर पार करने में काफी दिक्कत हुई। सोमवंती देवी बुजुर्ग महिला ने कहा कि सरकार सिर्फ भाषण ही देती है। अफसर लोगों को यह दूर्दशा नहीं दिखता।

चौक पर बुजुर्ग माता जी की जलजमाव से हुई परेशानी को कई स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि यहां बराबर नाली ओवर फ्लो होकर रास्ते में बहने लगता है। इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। माहौल भी खराब दिखता है। इस बीच नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने कहा कि नाले की अच्छी से सफाई कराई जाएगी।

सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त, बनी रणनीति

नवादा : नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद व कर्मी एकजुट दिख रहे हैं। पुराने आउटसोर्सिंग का करार रद्द होने के बाद दोबारा से आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ-सफाई का समुचित प्रबंधन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए एक दो दिनों में टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसके बाद संभव है कि नए आउटसोर्सिंग एजेंसी को नगर की साफ-सफाई का जिम्मा मिले।

इस बाबत नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी व कई वार्ड पार्षदों की एक मंत्रणा बैठक हुई। जिसमें अनेक विषयों पर पार्षदों ने अधिकारी के साथ चर्चा की।

कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी नामित एजेंसी का चयन होगा उनके माध्यम से नगर के सभी 33 वार्ड की समुचित साफ-सफाई होगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के पास पर्याप्त संख्या में सफाई मजदूर नहीं हैं। साथ ही सरकार का आदेश भी है कि नगर की साफ-सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से ही काम कराया जाए। गौरतलब है कि बीते 28 मार्च को पूर्व से साफ-सफाई का काम देख रही आउटसोर्सिंग एजेंसी का काम असंतोषजनक रहने के बाद उनका करार रद्द कर दिया गया था। तब से अभी तक नगर परिषद स्वयं ही सफाई का काम कर रही है। लेकिन इसमें आ रही कई तरह की परेशानियों के चलते दोबारा से टेंडर करने की योजना बनी है। इस बैठक में मुख्य वार्ड पार्षद पूनम कुमारी, वार्ड पार्षद मनोज चंद्रवंशी, राजेश कुमार मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, सहायक अभियंता राजेश कुमार, जेई उमेश प्रसाद, केके सिन्हा व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

लाइटिग लगाने की धीमी गति से पार्षदों में असंतुष्टि

सभी वार्डों व प्रमुख गली-मोहल्लों में लाइटिग लगाने की कार्रवाई वर्षों से मंथर गति से चल रही है। अब तक सर्वे का काम भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में मंत्रणा बैठक में तमाम पार्षदों ने संबंधित एजेंसी ईईएसएल के काम को लेकर असंतोष प्रगट किया। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही कपंनी के अधिकारी को बुलाकर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाइटिग की योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभाग से भी बातचीत की जाएगी।

नल-जल की आधा-अधूरी योजना से शहरवासी परेशान

नवादा नगर में बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से 23 वार्ड में पानी पहुंचाने की योजना है। इसके लिए सभी वार्ड के गली-मोहल्लों में जलापूर्ति पाइप बिछाकर लोगों के घर तक नल-जल का कनेक्शन देना है।

वार्ड पार्षदों ने कहा कि 3 वार्ड में अब भी पानी नहीं पहुंच सका है। भीषण गर्मी में अनेक जगहों पर लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। जिन इलाकों में नल-जल का पाइप बिछाया गया है वहां भी समय से पानी नहीं मिलने की शिकायत कई पार्षदों ने की।

हर वार्ड में लगेगा 500-500 पौधा

नवादा नगर के हरेक वार्ड में पौधरोपण योजना के तहत 500-500 पौधा लगाए जाएंगे। इसके लिए इसी हफ्ते होने वाली सशक्त स्थाई समिति की बैठक में इस एजेंडा को शामिल किया जाएगा।

नगर परिषद की ओर से नवादा नगर को हरा-भरा रखने व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह बहुत ही सुंदर योजना होगी। इस बारे में वन विभाग से सहयोग लेकर नगर परिषद पूरे नगर क्षेत्र में पौधा लगाया जाएगा। सड़कों के किनारे व वार्ड में जहां भी खाली जमीन होगा वहां पौधा लगाने का अभियान पूरा होगा।

ट्रक व कार की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी

नवादा : एनएच-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी पेट्रोल पम्प के पास ट्रक ने एक कार मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार पर सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जवकि कार पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनोँ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि पटना के बिग्रहपुर निवासी स्व द्वारिका राय के पुत्र सत्यजीत कुमार अपने दो मित्र बिग्रह पुर निवासी संदेश कुमार और दिपक कुमार के साथ आसनसोल से कार से पटना अपना घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते मे अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी पेट्रोल पम्प  के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने कार मे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गया।

घटना स्थल पर ही सत्यजीत की मौत हो गई। जवकि संदेश और दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के वाद पहुंची गश्ती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा दिया भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार को जब्त किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।