29 मार्च : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

अधेड़ का शव बरामद
वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को मथुरापुर गाँव में तिरहुत तटबन्ध के उत्तर में शीशम के पेड़ में लटका एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। यह खबर काफी तेजी से फैली और देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने लालगंज थाना को सूचना दी। पुलिस ने गमछा से टँगे लाश को उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मृतक सफेद धोती और धारीदार कुर्ता पहने हुए था।

एससी/एसटी मामले में एक को जेल
वैशाली : करताहां थाना ने एससी/एसटी मामले में दर्ज़ हुए एक प्राथमिकी में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में करताहां थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक ललन सिंह ने बताया कि करताहां गाँव के राजेश कुमार ने इस वर्ष के जनवरी महीने में बलिराम सिंह सहित कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस प्राथमिकी में आरोपी पर जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आज एक आरोपी बलिराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

swatva

दहेज के लिए मारपीट, पीड़िता इलाजरत
वैशाली : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार पंचायत में दहेज के लिए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। यह घटना बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे की बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकसिंगार पंचायत निवासी सोविंदर राम ने अपनी पत्नी नीतू देवी के साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने मारपीट की सूचना लड़की के घर वालों को दी। सूचना मिलते ही राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी लाला दास अपनी बेटी के घर चकसिंगार पहुँच गए तथा अपनी बेटी को इलाज के लिए राघोपुर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पीड़िता के पिता लाला दास ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले मिलकर इसके शरीर पर कई जगह किसी नुकीली चीज से वार किया था। पीड़ित लड़की की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है तथा लड़की अभी तक बेसुध है। इस संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि चकसिंगार के निवासी सोविन्दर राम के साथ 2 साल पहले उनके लड़की की शादी हुई थी तथा शादी के बाद से ही उनकी लड़की को ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। होली के समय भी लड़की के साथ मारपीट की गई थी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में मामला सुलझा दिया गया था। लड़की के पिता ने बताया कि सोविन्दर राम का उसके भाभी के साथ अवैध संबंध है और इसी वजह से लड़की के साथ हमेशा मारपीट करता था।

आमचुनाव को ले 800 लोगों पर कार्रवाई
वैशाली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भगवानपुर तथा सराय थाना ने 800 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की तथा 15 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा।
आगामी चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भगवानपुर थाना में करीब तीन सौ लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई तथा 9 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई।
सराय थाना क्षेत्र के भी करीब 500 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई तथा छह लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई।
भगवानपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हर हाल में चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।
चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होने लगी है। वैशाली जिले के अंतर्गत तीन लोकसभा क्षेत्र आते हैं; वैशाली, हाजीपुर तथा उजियारपुर का कुछ भाग। उजियारपुर, हाजीपुर तथा वैशाली संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल, 6 मई तथा 12 मई को मतदान होना है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here