Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

29 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

सेंधमारी कर लाखों के सामान की चोरी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधौली पंचायत के मंगर चौक स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक एन्ड स्टूडियो दुकान से चोरों ने लाखों के सामान उड़ाई। दुकानदार जब दुकान खोलने आया तब उसे दुकान में चोरी का पता चला। दुकानदार कोयरियाबीघा निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि रोज की तरह दुकान बन्द कर घर गया था। सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर नहीं खुल पा रहा था। जोर लगाने शटर उठाया तो देखा कि दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा था। दुकान का दीवाल तीन तरफ कटा पाया। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे दो बड़ा व एक छोटा वीडियो कैमरा, दो छोटा कैमरा, एक लैपटॉप, 25-26 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, चिप, चार्जर सहित लगभग 3 लाख रुपए के सामान चुरा लिए। इस बाबत पीड़ित ने पकरीबरावां थाना को इसकी सूचना देकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर पकरीबरावां पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद व एसआई जेपी शर्मा मंगर चौक पहुंच मामलें की जांच करते हुए दुकानदा से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

मनरेगा कार्यों में हुई भरी लूट

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड में मनरेगा लूट का जरिया बन गया है। कहीं बिना काम कराए रुपए निकाले जा रहे है, तो कहीं नाममात्र का काम कराये गए है। इस कार्य में मुखिया से लेकर पीआरएस-पीटीए व पीओ तक मिले हैं। जानकारी के बाद भी संबंधित पदाधिकारी अनजान बने रहते हैं। शिकायत मिलने पर जांच के नाम पर पदाधिकारियों द्वारा मामलें को टाल दिया जाता है। कुछ ऐसा ही मामला पकरीबरावां के बेलखुंडा पंचायत के जसत गांव से आया है, जहां ग्रामीणों ने नाममात्र काम कराकर एमबी बुक किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण रामाशीष यादव, सुनील कुमार,  सरिता देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि पीआरएस व पीटीए द्वारा मनमानी कर बिना पूरा काम कराए ही एमबी बुक कर दी जाती है।

जॉब कार्डधारी कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दोनों योजना में एक दिन भी हमलोगों से काम नहीं लिया गया, बावजूद हमारे नाम पर काम दिखाया गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्य की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में लिखा कि जसत गांव में जसमाहर आहर व कोनिया छोटकी आहर पर मिट्टी का काम कराया गया। ठेकेदार द्वारा नाममात्र मिट्टी कटवाकर काम को फाइनल दिखा दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी लिखा कि जॉब कार्डधारी मजदूरों से बिना काम कराए ही उसके खाते में राशि भेजकर जबरदस्ती राशि निकलवाई जाती है।

गौरतलब है कि इस तरह का मामला सिर्फ बेलखुंडा पंचायत में ही नहीं है, अपितु प्रखंड के अन्य पंचायतों का भी यही हाल है। कुछ पंचायतों में तो मनरेगा का सारा काम जेसीबी से कराया जाता है। जानकारी के बाद भी पदाधिकारी अनजान बनें रहते हैं। इस संबंध में बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामलें की जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गुजरात से गायब ट्रक सीतामढ़ी से बरामद

नवादा : गुजरात के भरूच जिला अन्तर्गत अंकलेश्वर शहर से चोरी हुआ ट्रक सीतामढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गुजरात के अंकलेश्वर निवासी भरत भाई नामक व्यक्ति का जीजे-06 जेड-5780 नंबर की ट्रक चोरी हो गया था। जिसे थाना क्षेत्र के मंझवे-नरहट रोड स्थित मुढे़ताचक गांव के समीप से बरामद किया गया। उक्त स्थल पर गाड़ी खड़ी कर उसे बेचने के लिए सौदा किया जा रहा था। उक्त गाड़ी से चालक सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के यशपुर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र पिन्टु कुमार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के उलाचपुर गांव निवासी दिलदार अहमद एवं उसी गांव के शमसुल अहमद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के वक्त ट्रक में यूपी का रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी सहित उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिन्टु कुमार पूर्व से भी नालंदा जिला से ट्रक चोरी के मामले में फरार था। गिरफ्तार लोगों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।

 

सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दो घायल

नवादा : जिले के बाघी बरडीहा-वारिसलीगंज पथ पर मंजौर गांव के पास हुई पथ दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि एक दो जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। सभी छात्र वारसलीगंज के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सीबीएससी दसवी परीक्षा की एग्जाम में शामिल होने जा रहे थे। हौंडा सिटी कार से वे लोग जा रहे थे तभी पीछे से ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया जिससे कार का ड्राइवर संतुलन खोकर गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में गिरने के बाद छात्र जयेश आनंद उर्फ अंकित अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई, तथा 2 घायल को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। दुर्घटना वारसलीगंज के मंजोर गांव के पास हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को किया जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा स्थगित कर दी है।