अक्षक्षेत्र के लिए पलभा का ज्ञान जरूरी : प्रो पांडेय
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित ज्योतिष विभाग की कार्यशाला के आधार पुरुष बीएचयू, वाराणसी के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार पांडेय ने कहा कि पलभा ज्ञान के बिना अक्षक्षेत्रों का बोध नहीं हो सकता। उन्होंने प्रोजेक्टर व गोल विधि के माध्यम से बहुत ही गहराई से अक्षक्षेत्र के बारे में बताया। वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीन प्रो0 शिवकांत झा ने कहा कि मूलतः आठ अक्ष क्षेत्र होते हैं जिससे दिशा, देश व काल का बोध होता है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संयोजक डॉ वरुण कुमार झा के संचालन में आयोजित आज के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो0 हरेंद्र किशोर झा ने किया जबकि प्रोजेक्टर पर स्लाइड के संचालन में तकनीकी सहयोग किया डॉ आलोक कुमार सिंह व डॉ विकास ने। अंत मे करीब 51 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। मौके पर अन्य विद्वतजन उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर