Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

29 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

बी.टेक छात्र हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने दायर की जमानत याचिका

सिवान : लगभग बीस दिनों पूर्व हुए बी टेक के छात्र हत्याकांड में मुख्य आरोपी आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज की ओर से जिला एवम सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गयी है। जिस पर कल सुनवायी होनी है।

विदित हो कि झारखंड के रांची का रहनेवाला बी टेक का छात्र हर्षित सिंह अपने दोस्त प्रीतम मिश्र से मिलने विगत 10 जून 20 को सीवान महादेवा स्थित उसके आवास पर आया हुआ था ।रात्रि में भोज पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान प्रीतम के साथ उसके कमरे में रहनेवाले आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज और हर्षित के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। इसी बीच प्रसुन्न पंकज ने अपने कुछ सहयोगियों को बुलाकर हर्षित की जमकर पिटायी कर दी जिसे दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।

इसी बीच प्रसुन्न पंकज कमरा छोड़कर फरार हो गया।प्रीतम ने दोस्त के मौत की सूचना उसके घर वालों को दी।पुलिस ने इस घटना में आयकर निरीक्षक प्रसुन्न पंकज एवम मृत हर्षित के दोस्त प्रीतम सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को आरोपित कर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हर्षित के दोस्त प्रीतम मिश्र को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि आयकर निरीक्षक प्रसुन्न पंकज अभी फरार है। इधर आयकर विभाग ने प्रसून पंकज पर प्राथमिकी दर्ज होते ही विभागीय कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर संघ ने जताया शोक

सिवान : वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अपने को आज न्यायायिक कार्यो से स्वयं को आग रखा । विदित हो की शनिवार को अधिवक्ता बंगाली बाबू की मृत्यु हो गई थी ।वे कुछ दिनों से लगातर बीमार चल रहे थे। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ में भवन में एक शोक सभा का आयोजन संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

श्री पाण्डेय ने उनके निधन को जिला विधिज्ञ संघ की एक अपूर्णीय क्षति बताया। उनके निधन पर सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवम कृतत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पाण्डेय,ब्रजमोहन रस्तोगी,वीरेंद्र सिंह, विपेंद्र वर्मा ,राजीव रंजन राजू,कुमार रजनीश, विद्या भूषण सिंह, ठाकुर ज्वाला प्रसाद , विपेंद्र कुमार वर्मा, मदन मोहन मौर्य, प्रमिल कुमार गोप, लोक अभियोजन जयप्रकाश कुशवाहा ,प्रेमचंद महाराज, पूर्व उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, रंजन त्रिवेदी ,राजकुमारी जी, शिवनाथ सिंह ,राजू कुमार मिश्रा, विपिन कुमार सिंह, बृजेश दुबे, जय नाथ सिंह ,प्रमोद गिरी, रामेश्वर सिंह ,मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह , दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कुमार रजनीश ,सुशील कुमार शुक्ल ,चंद्र भूषण मिश्र ,दीपक कुमार , सुरेश कुमार सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा ,अमरेश कुमार सिंह, सुषमा आनंद ,सुनील कुमार मिश्रा ,जयशंकर सिंह ,तारकेश्वर पटेल ,कमल किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह ,अजय त्रिपाठी, मोहम्मद याहिया खान ,अशोक कुमार सिंह ,गणेश दुबे ,अमित कुमार सिंह , नवीन कुमार सिंह, प्रकाश मिश्रा ,संघ सदस्य गणेश राम, अजय कुमार सिन्हा, डॉ विजय कुमार पांडेय, कल्पनाथ सिंह, राजकुमारी देवी समेत सैकड़ो अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

डॉ विजय कुमार पाण्डेय