Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

29 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई जहां तटबंध की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक एक  किलोमीटर पर एक  जवानों का तय मापदंडों के अनुसार कराने का निर्देश दिया। जहां छपरा आपदा विभाग के द्वारा की गई तैयारियों में तेरह सरकारी नाव कुल चिन्हीत नावो की  संख्या 449 जिसमें 205 से इकरारनामा कराया गया है। चार मोटर बोट 20000 पॉलीथिन शीट 376 टेंट दो महाजाल 150 लाइफ जैकेट 23 प्रशिक्षित गोताखोर तथा राहत एवं बचाव कि कुल 37 टीमें तैयार है। जिसका विवरण आयुक्त के सामने रखा गया इसी तरह की तैयारियां सिवान जिले तथा गोपालगंज जिले की भी की गई है। इस बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा सहित तीनों जिलों के पदाधिकारी तथा अभियंता उपस्थित रहे।

युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, प्राथमिकी

सारण : छपरा जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के झौआ पट्टी गांव के समीप कार सवार युवकों ने विद्यालय से प्रमाण पत्र लेकर लौट रही युवती का अपहरण कर लिया और गाड़ी में युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। जिसके बाद गरखा बाजार के आसपास युवती को फेंक कर फरार हो गए। जहां पीड़ित युवती का तबीयत बिगड़ने के साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को मोबाइल से दी जहां परिजन लड़की को लेकर डेरनी थाना पहुंचे, पिरारीडीह गांव निवासी राणा प्रताप सिंह को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जहा पुलिस संबंधित युवकों के यहां छापेमारी जारी की तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।

जल संकट वाले जिलों में सारण 311वीं स्थान पर

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में भारत सरकार द्वारा चिन्हित जल संकट वाले जिलों के सूची में सारण 311 स्थान पर है। जिसको लेकर भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में एक बैठक का आयोजन हुआ जहा नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे जहां जिलाधिकारी ने कहा कि जल संचय के लिए जिले के सभी पोखरा कुआं नहर तथा नई जल संचय की स्थिति को एक  जूलाई से पन्द्रह जुलाई के अंदर अभियान के तहत चिन्हित कर विभाग को डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। ताकि भारत सरकार द्वारा जल संचय की चलाई जा रही योजनाओं को सफल बनाया जा सके।

दो पक्षों में झड़प, कई घायल

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई।  इस मारपीट में भाई, भोजाई, भतीजा सहित तीन घायल हो गए और घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घायलों ने बताया की उनके खिलाफ़ फर्जी प्राथमिकी दर्ज किया गया है कि रामप्रसाद साह तथा उनकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्र राजा कुमार के द्वारा सभी घायलों को चाकू और लाठी डंडे से पिट कर जख्मी किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

स्कूल के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा नैनी में आदर्श हाई स्कूल के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा उद्घाटन किया गया। विद्यालय स्थापना के बाद से ही गेट का अभाव इस विद्यालय को था। गेट के नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी, विद्यालय के दौरान ही आवारा पशु इसमें प्रवेश कर जाते थे जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता था। लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई। नवनिर्मित गेट का फीता काटकर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई वर्षों के बाद इस उच्च विद्यालय को प्रवेश द्वार अब नसीब हुआ है अब बच्चों को पढ़ने मे कोई दिक्कत नहीं आएगी। ग्रेनाइट युक्त व लोहे के गेट से बने इस विद्यालय के मुख्य गेट के बनने के बाद इसका लूक ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के दौरान किसी तरह की समस्या बच्चों के आड़े आने नहीं दी जाएगी। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, उमा सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

इसके बाद विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मौना पंचायत में तीन मुहानी से लेकर फुल मोहम्मद के घर तक बने नवनिर्मित सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा की आनेवाले दिनों में लगभग मेरे क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निर्माण हो जाएगा।

महिला से पर्स छीना, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर गांव निवासी रामाज्ञा प्रसाद की पत्नी बिंदु देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई कि अमनौर स्थित स्टेट बैंक में पैसा जमा करने गई जिसमे उसने बताया कि बैंक कर्मचारी द्वारा पैसा नहीं जमा लेने और नजदीक के सीपीएस केंद्र पर जमा करने को कहा गया था। जिसको लेकर महिला बैंक से सीपीएस जा रही थी वही जानकारी मिलते ही अपराधियों ने महिला का पर्स छीन लिया। घटना के बाद महिला रोती बिलखती थाने पहुंची और आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। महिला ने बताया कि बैग में 20,000 का मोबाइल आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे कई आवश्यक दस्तावेज थी। पुलिस ने मामले को देखते हुए बैंक अधिकारियों की लापरवाही बताइए तथा कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।

इंजिनयरिंग के छात्र और ग्रामीणों में झड़प, कई घायल

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर स्थित जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों तथा माला के ग्रामीणों के बीच जमकर हुई मारपीट तथा रोड़े बाजी में कॉलेज के छात्र तुषार कुमार दास तथा स्थानीय निवासी रामनाथ माजी के पुत्र सुकेश कुमार(12 वर्ष) घायल हो गया। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र बाजार से समोसा लाने गया था जहां स्थानीय युवकों से कुछ बात को लेकर विवाद हो गई जिसको लेकर छात्र का मोबाइल छीना-छीनी हुइ वह छात्र द्वारा सूचना दिए जाने पर कालेज के छात्र इकट्ठा हो गए तथा जमकर रौडेबाजी हुई। इस घटना में दो घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी घटना होने से बचा ली तथा स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंपिंग की हुई है।

औषधि विक्रेता संघ एक जुलाई से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

सारण : छपरा जिला औषधि विक्रेता संघ ने एक बैठक कर सरकार के नए फार्मेसी एक्ट को लेकर विमर्श करने के बाद एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। वहीं बैठक में संघ द्वारा एक जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर पड़ोसी राज्य झारखंड तथा उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सरकार फार्मेसी संस्थाओं को दोहन कर रही है। जिसको लेकर दुकानदार आंदोलन करने को तैयार है, इस अवसर पर औषधि संघ के दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व विक्रेता उपस्थित रहे।

गुप्त सुचना के आधार पर कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली जिला के कुख्यात अपराधी राजू कुमार सिंह, जो कि राजापाकर थाना क्षेत्र के बंधारा गांव निवासी है को सोनपुर पुलिस तथा एसडीओ सोनपुर ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल सहित धर दबोचा। वहीं जांच के क्रम में पाया गया कि छपरा जिले में दर्जन से अधिक वारदातों का अंजाम दे चूका है। गरखा स्थित इलाहाबाद बैंक लूट की घटना में भी इसकी अहम् भूमिका रही है, गिरफ़्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर गिरफ्तार

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनारपट्टी में पिछले 13 जून को चोरी हुई थी। इस घटना की  तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके आधार पर महिला चोर की पहचान करते हुए दुकानदार ने चोर को धर दबोचा तथा पुलीस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि ग्राहक बनकर आई महिला दूसरी महिला ग्राहक से बातचीत के क्रम में दोस्ती की तथा मौका मिलते ही उसके बैग से गहना चुरा ली और इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, हालाँकि उस समय महिला चोर घटना को अंजाम दे वांह से फरार हो गई। वही आज शनिवार को दुकानदार द्वारा बाजार में घूमने के क्रम में महिला चोर की पहचान करते हुए धर दबोचा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि यह महिला इससे पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। महिला मसरख थाना क्षेत्र के लखनपुरा निवासी ज्ञानती देवी बताई जाती है।