29 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जदयू की बैठक में चुनाव पर चर्चा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के भनैल- लोदीपुर पंचायत जद यू की बैठक सोमवार को सबल पंचायत व बूथ अध्यक्ष विजय पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी ।

अपने संबोधन में प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश के पंचायतों में जद यू का बूथ जीतो,चुनाव जीतो के तहत बैठक कर दिया निर्देश दिया जा रहा है । इसका परिणाम चुनाव बाद पता चलेगा । फिलहाल एनडीए का गठबंधन बरकरार है । ऐसे में पार्टी चाहे जिस घटक दल के प्रत्याशी को मैदान में उतारे हमें उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अग्रसर रहना चाहिए । इसकी तैयारियां अभी से ही करनी होगी ।

swatva

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष की बातों का समर्थन करते हुए एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उदय साव,अनिल सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, अभिमन्यु प्रसाद, विनोद प्रसाद, मेवालाल विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया बशीर खान,मनोज पाल,मिथलेश यादव आदि मौजूद थे ।

आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव के करगा आहर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से हुई मौत हो गयी । दोनो बच्चे माधोपुर के विपुल कुमार और अमन कुमार है दोनो की उम्र 13 वर्ष की है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम किया है ।

बताया जाता है कि दोनों साथी दोपहर में बगैर किसी को बताये आहर में स्नान करने गये थे। पानी अधिक होने के कारण दोनों तैरने में सक्षम नहीं रहने के कारण डूब गये। ग्रामीणों ने दोनों शवों को पानी के उपर तैरते देख सूचना परिजनों को दी । शवों को पर नजर पङते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया ।

सूचना के आलोक में पहुंचे ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाल सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा ।

वर्षा से मकान का दीवार धराशायी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत जफरा गांव कें चंद्रशेखर सिंह का मकान लगातार बरसते पानी के बीच रविवार कि रात में धराशाई हो गया। विदित हो कि रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण ईट की दीवार व एस्वेस्टर की छत से बने चंद्रशेखर सिंह का घर रविवार की रात्रि में एकाएक धस कर तितर-बितर हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घर के दीवाल के निकट मुख्यमंत्री सात निश्चय जल नल योजना के तहत गड्ढा खोदकर वहां पाइप बिछाया गया था। जिसे पूरी तरह से गड्ढे को भरा नहीं गया। जिसके कारण लगातार रुक-रुक कर हो रही वर्षा का पानी उसमें जाने से दीवार बिखर कर गिर गया। हालांकि इस दौरान घर में कोई लोग उपस्थित नहीं थे। जिस कारण किसी जानमाल के नुकसान होने से बच गया पर लगभग लाख रुपए मूल्य की हुई क्षति का अनुमान किया जा रहा है।

लापरवाही के कारण गैस चूल्हा से लगी आग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में सोमवार को करीब चार बजे थाना से सटे गांव निमदा में कारू राजवंशी के घर में गैस चूल्हा से आग लग गई। देखते ही देखते धुआं उठने के बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना के बाद सिरदला पुलिस ने दमकल के सहारे आग पर काबू पाया । थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गैस चूल्हा के समीप कपड़ा का साफी रखा था, जो आग के चपेट में आने से जलने लगा, और आग फैल गया। कारू राजवंशी के पुत्र की सूझ बूझ से सलेंडर के रेगुलेटर को बन्द कर घर से निकल गया। जिसके बाद आग पर पूर्णतः काबू कर लिया।
इस घटना से ज्यादा तर कपड़ा एवम् खाद्य सामग्री का नुकसान हुआ है।

निर्वाचन की बैठक में राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने दिया सुझाव

नवादा : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक मुख्य रूप से मूल मतदान केन्द्रों का संशोधन एवं अधिकतम 1000 निर्वाचकों की संख्या के मानक के आधार पर सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गयी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली के निर्देशानुसार मूल मतदान केन्द्र में संशोधन का प्रस्ताव एवं अधिकतम 1000 निर्वाचकों की संख्या के मानक के आधार पर सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। 1000 से अधिक निर्वाचकों के मानक पर विधान सभावार मूल मतदान केन्द्र की संख्या 1665, 1000 से अधिक निर्वाचकों के मानक के आधार पर प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या874 एवं मूल मतदान केन्द्रों एवं प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2539 है। प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्रों का सत्यापन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा किया गया है। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया है कि कल तक अपने स्तर से सहायक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन बूथ लेवल एजेंट से कराना सुनिश्चित करें। सहायक मतदान केन्द्र से संबंधित सुझाव से अवगत करायें।

उन्होंने कहा कि 01 जुलाई 2020 से डायट भवन, नवादा में एफएलसी का कार्य शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, भूमि उप समाहर्त्ता नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी मो0 जमाल हैदर, जदयू से विनय मंडल, बीजेपी से जीतेन्द्र, बीएसपी से सरोज कुमार चौधरी, आरजेडी से महेन्द्र कुमार यादव, एलजेपी से अभिमन्यु आदि उपस्थित थे।

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना

नवादा : जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आभा सिंह की अध्यक्षता में डीजल एवम पेट्रोल के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में जिला काँग्रेस कार्यालय जवाहर नगर नवादा के प्राँगण में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में जिलाअध्यक्ष आभा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का कीमत काफी कम होने के बाबजूद विश्व का एक मात्र देश भारत है जहाँ डीजल एवम पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी किया जा रहा है।देश मे पहली बार डीजल तेल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है।विश्व मे डीजल और पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला भारत की मोदी सरकार है।

इस मौके पर राजिक खान,डॉ अनुज कुमार,रोहित सिन्हा, गोविंद तिवारी, आनंद कश्यप ,मनीष कुमार,प्रमोद कुमार,अंजनी कुमार पप्पू,गोपाल कुमार,एजाज अली मुन्ना,जमाल हैदर,सैयद समीर, गायत्री देवी ,मुकेश कुमार,कैलाश यादव,बंगाली पासवान,फकरुद्दीन ,बेदामी देवी ,विजय कुमार,राजेश कुमार,हेमन्त कुमार,आमिर राजा,सफीर आलम,प्रशांत कुमार,हरिश्चन्द्र राजवंशी,विपिन कुमार,नवीन कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।

नवादा में फूटा कोरोना बम,तीसरे शतक की ओर अग्रसर

नवादा : नवादा में सोमवार को एक बार कोरोना बम के फूटने से तीसरे शतक की ओर अग्रसर हो रहा है । सोमवार को अबतक के सर्वाधिक 22 कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद हङकंप कायम हो गया है । इनमें से सर्वाधिक 10 सिरदला, 6 सदर व शेष वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बताये गये हैं ।

सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 277 हो गयी है । इनमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि कई ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। नगर के राजेन्द्र नगर मुहल्ले से एक ही परिवार के तीन सदस्यों को विशेष चिकित्सा के लिए गया अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

सरकारी अधिकारी की मौजूदगी में करायें राशन कार्ड का वितरण : डीएम

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पीपीटी के माध्यम से सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य चल रहा है, जिसमें ओल्ड एज एवं क्रोनिक बीमारी से संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना है। राजेन्द्र नगर मोहल्ले में पांच गलियां चिन्हित किया गया है, जिसमें घर-घर स्क्रीनिंग करने एवं उस क्षेत्र को पूरी तरह सेनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नवादा शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति से निपटने के लिए 01 जुलाई 2020 से नयी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू की जायेगी जिसका कड़ाई से पालन किया जायेगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

स्थापना विभाग की समीक्षा के क्रम में सीडब्लूजेसी, एमजेसी मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। परिचारी,एसीपी, अनुकम्पा, विभागीय कार्रवाई, सीएम डैसबोर्ड से संबंधित मामले शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

भू अर्जन विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि 1.27 किलोमीटर रोड हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। आपूर्ति विभाग के समीक्षा के क्रम में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फूड कलेन्डर के अनुसार जून माह का खाद्यान वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड का वितरण सरकारी पदाधिकारी के माध्यम से ही कराना सुनिश्चित करें। राशन कार्ड वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि एसआईओ डिस्पैच ससमय करना सुनिश्चित करें।

उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया कि शराब विनिष्टिकरण एवं छापेमारी में तेजी लायें। उद्योग विभाग को निर्देश दिया गया कि 5 सेक्टर पर कार्य किया जा रहा है। पुलिस लाइन की बगल की जमीन पर क्लस्टर निर्माण में तेजी लायें।

लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि अफसढ़ तालाव के सौन्दर्यीकरण के लिए ग्रास, फेवर ब्लॉक, पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। माइनिंग विभाग को निर्देश दिया गया कि छापेमारी में तेजी लाकर बड़ी कार्रवाई करें। निलाम पत्र विभागको निर्देश दिया गया कि अंचल स्तर पर वाद का निपटारा अभियान चलाकर निष्पादित करें। बुडको के द्वारा हिसुआ में पांचु तालाव का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शहर की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं, लोग परेशान

नवादा : इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। अकेले नगर के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में कोरोना से पिता पुत्र की मौत हो चुकी है । सरकार की ओर से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। नगर बाजार समेत मोहल्लों की गलियों में कूड़ा-कचरा व गंदगी का अंबार लगा है।

साफ-सफाई के अभाव में सभी मोहल्लों में नाली जाम पड़ा है। कूड़ा-कचरा से निकलने वाले बदबू से लोग परेशान हैं। साथ ही लोगों को संक्रमण फैलने का भय सता रहा है। शहर की सब्जी बाजार, पुरानी कलाली रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड आदि इलाकों की पड़ताल की गई। पड़ताल के क्रम में देखा गया कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट से कुछ दूरी पर सड़कों के किनारे कचरों का अंबार लगा था।

पुरानी कलाली रोड में सड़कों पर कचरा पसरा था। सब्जी बाजार में लगा गंदगी के अंबार से निकलने वाले दुर्गंध से विक्रेताओं को बैठना मुश्किल हो रहा था। साथ ही सब्जी की खरीदारी करने वाले लोग नाक पर गमछा रखकर पार हो रहे थे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि करीब दस दिनों से कचरा का उठाव नहीं किया गया है। इसके अलावे अन्य स्थानों पर भी एक सप्ताह से कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से पूरे शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। साथ ही सभी मोहल्लों का नाली जाम पड़ा है। गंदगी के कारण आस-पास के लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

जगह-जगह गंदगी का अंबार संक्रमण फैलने की आशंका

नगर के अस्पताल रोड के कमलेश कुमार, सोनी देवी, पुरानी कलाली रोड के पप्पू मालाकार, अशोक कुमार, सब्जी बाजार के मो.इस्लाम, सुधीर कुमार आदि ने बताया कि शहर की नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। इसके कारण पूरे शहर में कूड़ा-कचरा व गंदगी का अंबार लगा है। इसके अलावा सभी नाली जाम पड़ा है। कचरों से निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं। राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कोरोना महामारी के दौर में भी नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। नप की ओर से नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।

कहते हैं अधिकारी

नगर परिषद की ओर से लॉकडाउन के प्रथम चरण में शहर के नाले की जेसीबी से साफ-सफाई कराई गई थी। वार्ड के सभी मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। साथ ही ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों द्वारा घर के कचरे को सड़कों व नालियों में फेंक दिया जाता है। साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। घर के कचरे को लोग कचरा प्वाइंट पर ही फेंके। ऐसे शहर की साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी चल रही है। बहुत जल्द लोगों को नाला जाम व गंदगी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।
देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी मोङ के पास पथ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी । गश्ती में रहे पुलिस के जवानों ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शादी समारोह से रजौली से वापस अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के समङी गांव के 42 वर्षीय राकेश दयाल की धंधारी मोङ के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । सूचना के बाद जबतक गश्ती पुलिस पहुंच पाती उसकी मौत हो चुकी थी।

शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सूचित किया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

लॉकडाउन के दौरान हुए दुष्कर्म के मामले में युवती ने लगाई न्याय की गुहार

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट मेन बाजार निवासी एक युवती ने अपने साथ लॉकडाउन में हुए कुकर्म की आपबीती का वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगा रही है।

वीडियो में युवती ने कहा कि घटना उस दिन की है जब लॉक डाउन-1 का अंतिम दिन था, 30 मई। मैं चीनी लेने नरहट मस्जिद के पास एक जेनरल स्टोर गयी वहां सन्नाटा था। सन्नाटा का फायदा उठाकर मोहम्मद इरशाद के 20 वर्षीय पुत्र अशफाक मुझे हाथ खींचकर दुकान के अंदर ले गया और मेरे साथ जोर- जबरदस्ती करने लगा। युवती ने साफ तौर पर कहा की उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

उसने आगे कहा कि मैंने हल्ला किया तो पास के सुधा डेयरी दूध विक्रेता मो. मंजूर आलम एवं उनके दो दोस्त दौड़कर आए और उसे पीटा तब मुझे हिम्मत मिली और मैं भी उसे धक्का देकर चप्पल से मारकर वहां से भाग निकली। उसने कहा मैंने उसी दिन अपने घर जाकर अपनी अम्मी सोनी प्रवीण को आपबीती सुनायी तो वह चौंक गयी।

उसके बाद 21 जून को जाकिर के बेटे शकील और अमीन के बेटे कासिम मेरे घर आए और कहा कि तुम्हें गुड्डू और बंटी ने बुलाया है। जब मैं और मेरी अम्मी वहां पहुंची तो वहां पहले से मौजूद शकील और कासिम तथा आरोपी अशफाक का बड़ा भाई ईसराल भी मौजूद था।

हमें देखते ही सभी ने धमकी देने लगे और 2 लाख रुपये लेकर शांत हो जाने को कहा गया। जब हम विरोध किए तो वे लोग मेरी मम्मी को बेपर्दा कर दिया और मुझे तथा मेरी अम्मी के साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी ।

15 जून को जब उसके अम्मी और अब्बा किसी शादी कार्यक्रम में शरीक होने गए थे तो घर पर उसके भाई अरमान और उसकी तीन बहने थी तब एकबार मोहम्मद अशफाक मेरे घर घुस गया उस वक्त उसका भाई ऑटो रिक्शा लेकर घर से बाहर गया था। मोहम्मद अशफाक द्वारा मेरे साथ पुनः दुष्कर्म का प्रयास किए जाने लगा तभी तीनों बहनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

इस बाबत जब पीड़िता अपनी मां के साथ नरहट थाने में शिकायत करने जा रही थी तो मो.शकील, कासिम और इजरायल ने रास्ता रोककर धमकी दी और कहा की मुकदमा किया तो तुम्हें नवादा छोड़कर भागना होगा और अंजाम बुरा होगा।

एक दिन हालचाल पूछने को मोहम्मद मंजूर घर आए तो मैं और मेरी अम्मी डरी सहमी थी। आपबीती सुनाई। लोगों ने जीना हराम कर दिया तो वे मुझे महिला थाना नवादा जाकर एफआईआर करने की सलाह दी। महिला थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

घटना से पीड़िता और उसके परिजन काफी हलकान और परेशान है। महिला ने लाचार होकर आपबीती की वीडियो वायरल किया है और न्याय की गुहार लगायी है। वीडियो नवादा में आग की तरह वायरल हो रहा है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है ।

प्रीति और रायकेल की अर्जक पद्धति से शादी संपन्न

  • कम खर्च,कम परेशानी और कम समय अर्जक पद्धति की विशेषता- पथिक

नवादा : जिले के‌ नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोतराईन गांव में वैदिक रीति रिवाजों को त्यागकर अर्जक रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई। अध्यक्षता अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने की।

गोतराईन निवासी संजय प्रसाद अदरखी की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी रजौली थाना के धामुचक. निवासी रामशीष प्रसाद के पुत्र रायकेल कुमार के साथ अर्जक पद्धति से हुई। विवाह का प्रतिज्ञापन अर्जक नेता व शिक्षक राकेश कुमार ने कराया। विवाह उपरांत वर एवं वधु को विवाह प्रतिज्ञापन की प्रति उपलब्ध कारायी गयी।

मंच का उद्घाटन करते हुए शोसद नेता उमाकांत राही ने पुरानी और नयी परंपरा के अंतर को समझाया। समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अर्जक नेता श्री पथिक ने कहा कि कम समय, कम खर्च और कम परेशानी तथा मानववादी व्यवस्था स्थापित करना, समतामूलक समाज और वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना ही अर्जक विवाह पद्धति की विशेषता है। इस कारण पूरे देशभर में यह पद्धति लोकप्रिय हो रही है।

समारोह को अन्य अर्जकों के अलावा प्रो॰ भागवत प्रसाद, संजय अदरखी, अवधेश शर्मा, मनोज कुमार, प्रियतम कुमार,कमलेश पासवान, रीता मेहता, भीम नारायण मेहता, नरेश दांगी, घनश्याम प्रसाद आदि ने वर वधु को मंगलकामना करते हुए अर्जक पद्धति को सबसे बढ़िया और उपयोगी बताया। इस अवसर पर अर्जक गायककार सुरेन्द्र प्रसाद ने अपने गीतों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को समाप्त कर अर्जक संस्कृति कायम करने पर बल दिया।

सोये हुए युवक की गोली मार हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंडे क्षेत्र के नाद गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक युवक को सुप्तावस्था में गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल दिनेश चौधरी को सिरदला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए नवादा भेज दिया है।

इस बावत थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अबतक किसी परिजन ने थाने को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है । नगर थाना से जख्मी का बयान आते ही अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here