Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

29 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

 बैठक में छाया रहा अस्पताल में कुव्यस्था का मुद्दा

नवादा : जिला सभागार में नवाद के प्रभारी मंत्री श्रवण क कुमार की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला में चल रहे केंद्र सरकार बिहार सरकार की चल रही सात निश्चय, मानब विकास, कौशल विकास मिशन, ओधौगिक प्रोप्ताशहन आधारभूत संरचना, किर्याबन्यंन सुनिश्चित करने पर प्रकाश डाला गया।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, शौचालय निर्माण, पौधारोपण,  सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया गया। डीडीसी की देखरेख में टीम गठन कर कमियो को दूर कर सरल सुगम रोगियों को समुचित इलाज हेतु आवश्यक कार्य करने पर जोर दिया गया। बैठक संपन्न होने के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के पूछे सवालों का मंत्री श्रवण कुमार ने जवाव दिया।

नवादा शहर के चारों ओर खुरी नदी अतिक्रमण हटाने हेतु क्या कदम उठाया जा रहा है?

इस पर मंत्री डीएम कौशल कुमार ने अतिक्रमण कारियो को नोटिस भेजा गया है। भूमि अधिग्रहण करने वाले को चिन्हित कर व्यापक रूप से अतिक्रमण हटाने की बाते कही गयी।

मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा योजना में जिला के पौरा, भदौनी पंचायत में अनिमियता की जांच करने की बाते स्वीकारी तथा जांच कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सब्मिट करने की बातें कही गयी।

सदर अस्पताल हेतु बुधौल स्टैंड के पास की जमीन का डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजे जाने की बात डीएम कौशल कुमार ने मीडिया से कही।

गांधी स्कूल को मॉडल स्कुल के रूप में चयन किया गया है तथा जिला के 187 पंचायतों में एक-एक मध्य विधालय को चयनित कर प्रतिवेदन राज्य सरकार को उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री बालक /बालिका साइकिल योजना साल 18/19 में 8707 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया है।

बैठक में नवादा भाजपा के विधायक गण नदारद देखे गए। वही दूसरी ओर जिला भाजपा अध्यक्ष बब्लू कुमार से पूछे जाने पर बताया कि हमलोग को आधिकारिक सुचना नही मिलने के दोनों विधायक अनुपस्थित रहे हैं । सूचना प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है। भाजपा विधायक का इस बैठक से दूरी बनाये रखने के कारण चर्चा का बाजार गर्म रहा।  मौके पर जद यू विधायक कौशल यादव, जदयू अध्यक्ष सह विधान परिषद् सदस्य सलमान रागिव, उप विकास आयुक्त सावन कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।

चापाकल खराब रहने के कारण पानी के लिए तरस रहे शिक्षक व छात्र

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दायबिगहा का चापाकल महीनों से खराब रहने के कारण पानी की घोर किल्लत हो गई है। छात्र और शिक्षक दो किलोमीरटर की दूरी से पानी लाकर प्यास बुझाते है। जिससे बच्चों की पठन पठन पर बुरा असर पड़ रहा है।

पानी की किल्लत को लेकर एमडीएम बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। पानी की जल स्तर नीचे चले जाने के बाद गांव का भी सभी चापाकल पानी देना बंद कर दिया है।

विद्यालय प्रधान संजय कुमार ने बताया कि जब से चापाकल पानी देना बंद किया है तब से बच्चे अपने-अपने घर से बोतल में पानी लेकर स्कूल आ रहे है। लेकिन भीषण गर्मी के कारण बच्चों के द्वारा घर से लाया गया पानी काफी गर्म हो जाता है।

जिससे वह भी पीने लायक नहीं रहता। उन्होंने कहा कि चापाकल खराब होने के बाद कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया है। बावजूद विभाग चापाकल मरम्मत करने की जरूरत नहीं समझ रही है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि अगर चापाकल की मरम्मत नहीं की जाती है तब मजबूरन एमडीएम बंद करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दूरी से पानी लाने के कारण आधा समय बच्चों को पानी लाने में ही गुजर जाता है। जिसके कारण बच्चे सही तरीके से क्लास नहीं कर पाते हैं।

गांव के बधार में महिला से दुष्कर्म का प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र चौकियां पंचायत स्थित एक गांव में शौच करने गई 40 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही चार लोगो ने मिलकर दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद पीड़ित महिला पंचायत मुखिया से आप बीती बताकर सिरदला थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित महिला ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि सीतारामपुर गांव से दक्षिण बधार में शौच करने गए थे कि बंगला भट्ठा के समीप गांव के ही लटन मांझी, सिद्धेश्वर मांझी, एवं फुर फ़ुर मांझी ने सुबह सात बजे जबरदस्ती कर दुष्कर्म का प्रयास किया। काफी चीखने और चिल्लाने के बाद ग्रामीण पहुंचा तो चौकियां गांव की ओर फरार हो गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर महिला पुलिस पदाधिकरी नीली त्रिती को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

फार्मासिस्ट की अनिवार्यता का विरोध

नवादा : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शाखा नवादा ने बिहार सरकार के रवैये के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बिहार के खुदरा दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के नाम पर प्रशासन द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके राय ने कहा कि पहले राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा खुदरा दवा दुकानों के लिए अनुज्ञप्ति धङल्ले से निर्गत किया गया और अब कानून के नाम पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता करने के नाम पर भयादोहन एवं प्रताड़ित किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में एक जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में दवा व्यवसायी एकत्रित होकर शांतिपूर्ण करेंगे धरना। बाद में मांगें नहीं माने जाने पर अगले कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी।

साइकिलिंग प्रशिक्षण के तहत प्रयावरण व स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

नवादा : नवादा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से नारदीगंज में एक दिवसीय साइकिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में सिनियर, जुनियर, सब जुनियर रोड साइकिलिंग चैम्पियनशीप आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ‘देश वेश परिवेश साइकिलिंग रखे सबको फ्रेश’ के साथ स्वास्थ्य रक्षा,पर्यावरण सुरक्षा की दृष्ट्रिकोण का मुख्य केन्द्र बिन्दु रहा।

नवादा जिला साइकिलिंग एसोशियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द मिश्र, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सह समाजसेवी बुन्देल मांझी के अलावे नागेन्द्र कुमार सिन्हा, नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीर बोधगया राजमार्ग पर स्थित बेसिक विद्यालय के समीप प्रतिभगियो से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिश्रा समेत अन्य ने साइकिंलिग प्रतिभागियो से मिलकर हौसला अफजाई किया। उपस्थित लोगो ने सभी प्रतिभागियो से हाथ मिलाकरपहलें परिचय प्राप्त किया।

अपने सम्बोधन मे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने कहा आपलोग प्रशिक्षण में सफल होकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने बाले प्रतियोगिता मे सफल होकर राज्य व देश का नाम गौरवान्वित करें, जब भी किसी तरह की मदद की आवश्यकता महसुस करें तो बेहिचक सम्पर्क करें सहयोग अवश्य मिलेगा। आप सब युवा है, समाज व देश का भविष्य है। आप अच्छे करे यही हम सबो की शुभकामनाएं है। इस तरह का आयोजन होने से समाज को एक नई सीख मिलती है, लोगो को अच्छे करने का भी मौका मिलता है।

उन्होने कहा इस प्रशिक्षण से जहां स्वास्थ्य की रक्षा होती है, वही पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता लाना मुख्य उदेश्य है। इस कार्यक्रम में नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के 25 प्रतिभागियो ने प्रशिक्षण मे भाग लिया।

सभी प्रतिभागी बेसिक स्कूल के निकट से कहुआरा रोड होते हुए 5 किलोमीटर की दूरी तक साइकिलिंग का प्रशिक्षण पाये। मौके पर धर्मेन्द्र कुमार मांझी, निखिल ज्योति, राहुलदेव शम्मर्ण चक्रवर्ती, प्रशांत तिवारी के अलावे प्रतिभागी रीतेश लाल, रिशु कुमार, शिवशंकर कुमार, बिक्रम कुमार, अंकित कुमार, सन्नी कुमार, आयुष्मान, संटू कुमार, छोटू कुमार समेत अन्य प्रतिभागी शामिल थे।

उच्चकों ने पेंशनधारी के 22,500 रूपये उडाए

नवादा : नगर में उच्चकों का जाल बढ़ता जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से रूपये की निकासी कर घर वापस लौट रहे पेंशन भोगी के 22 हजार 500 रूपये नकद व कागजात उङा लिया।

हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के अरियन गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि मुख्य शाखा से पेंशन की राशि लेकर घर वापस लौट रहा था कि पिछले से कुर्ता में कुछ लगा दिया। नगर के सुधा डेयरी काउंटर पर साफ करने के क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार तेजी से रूपये व कागजात समेत बैग को लेकर फरार हो गया।

आश्चर्य तो यह कि नगर थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है। इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है। बावजूद पुलिस गिरोह की गिरफ्तारी तो दूर अब तो प्राथमिकी तक दर्ज करने से इंकार कर रही है।

मछली पालन योजना को नहीं मिल रहा बढ़ावा

नवादा :  जिले में मछली पालन योजना को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोगों को बाहरी मछली पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ऐसा विभागीय उदासीनता के कारण हो रहा है। लगभग 25 लाख की आबादी वाले जिले में मुश्किल से पांच से सात हजार क्विटल मछली का उत्पादन हो पा रहा है जो मांग के अनुरूप काफी कम है। सरकारी योजनाओं के नामपर जो सहायता की बात की जाती है उसका लाभ मत्स्य पालकों को नहीं मिल पा रहा है। परिणाम है कि मछली पालन बढ़ने के बजाय घटता जा रहा है।

विभागीय स्तर पर मछली उत्पादन के लिए जिले में सरकारी तालाब, आहर, पइन आदि हैं। लेकिन इसका लाभ भी मत्स्य पालकों को नहीं मिल पा रहा है। सुखाड़ क्षेत्र होने के कारण मछली पालन के लिए आदर्श व्यवस्था जिले में नहीं है। बावजूद जिले के आठ जलाशयों व अन्य निजी क्षेत्र के तालाबों से सामान्य रूप से प्रतिदिन छह से सात क्विटल मछली का उत्पादन होता है। लेकिन इनमें से अधिकांश मछलियों को जिले के बाहर बिक्री के लिए भेज दिया जाता है। जिले में है 436 तालाब

मत्स्य पालन विभाग के आंकडों पर अगर नजर डालें तो जिले में 436 तालाब हैं। इनमें से मात्र 230 तालाबों की ही बंदोबस्ती विभाग द्वारा की जा सकी है। 206 तालाबों को विभाग ने यूं ही छोड़ दिया है। लोगों का मानना है कि भले ही सरकारी आंकड़ों में 436 तालाब हों, लेकिन सच्चाई यह है कि इनमें से कई तालाबों का अस्तित्व कब का समाप्त हो चुका है। कमोवेश इसी प्रकार की स्थिति आहर व पइन से लेकर नदी-नालों की है। वैसे मत्स्य पालन विभाग भी 230 तालाबों का अस्तित्व अबतक ढूंढ पाने में विफल साबित हुई है। आश्चर्य तो यह कि 1990 के बाद से अबतक तालाबों व आहरों का सर्वे तक नहीं कराया गया है, जिससे कि यह पता चल सके कि जिले में कितने तालाब धरातल पर हैं।

नहीं मिलता आवश्यक सहयोग

राज्य मत्स्य पालन विभाग भी जिले के मत्स्य पालकों के साथ भेदभाव कर रही है। चालू वित्तीय वर्ष में केवल एक दर्जन मछली पालकों को बोरिग की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है। ऐसे में निजी स्तर पर मछली पालन कर रहे करीब 1500 लोगों को योजना का लाभ मिल सके यह संभव ही नहीं है। वर्षा की लगातार हो रही कमी भी मछली पालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

मिलती है सरकारी सहायता

नए तालाब निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई है। इसके अलावे मनरेगा से भी तालाब खोदाई के आदेश निर्गत किए गए हैं। मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना के तहत कम गहरे तीन हेक्टेयर तथा गहरे तालाब बनाने के लिए दो हेक्टेयर जमीन पर अनुदान दिया जाता है। सरकार की ओर से सभी कोटि के लोगों के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। इसके लिए मत्स्य पालन विभाग के पास कुल 15 आवेदकों ने अपना आवेदन जमा कराया है। इसके साथ ही छोटे तालाब निर्माण पर 90 प्रतिशत तक अनुदान देय है। और तो और तालाब के पास बोरिग के लिए 75 हजार की लागत पर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। एससी-एसटी के लोगों ने तालाब निर्माण के लिए 57 आवेदन जमा कराए हैं।

वर्तमान में मछली के भाव

मांगुर – 150 से 200 रुपये प्रति किलो

टेंगरा- 200 से 250 ,

कबई 150 से 200,

रोहू 200 से 300

कतला 200 से 300 रुपये प्रति किलो।

आंकडों पर एक नजर

जिले में कुल तालाबों की संख्या – 436

बंदोबस्त तालाबों की संख्या – 206

बगैर बंदोवस्त तालाबों की संख्या – 230

कुल तालाबों का जलग्रहण क्षेत्र – 769.11 हेक्टेयर

वर्तमान में उपयोग में लाया जा रहा जलग्रहण क्षेत्र – 494.26 हेक्टेयर

क्या कहते हैं अधिकारी?

जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्षा में निरंतर कमी व भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट के कारण फिलहाल मछली उत्पादन प्रभावित हो रहा है, इकबाल हुसैन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, नवादा।

टावर लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर ठगी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। फलत: कुछ गांवों के युवा चेहरा पहचानो-इनाम पाओ, टावर लगवाने, एटीएम हेराफेरी, नौकरी लगवाने आदि का प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों के भोलेभाले लोगो की गाढ़ी कमाई को ठगने में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में पटना से पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी अजीत कुमार, नीतीश कुमार व शेखपुरा जिला निवासी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपितों के विरुद्ध पटना के गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर मोबाइल टावर लगवाने के नाम ठगी का आरोप है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार व एसआइ नित्यानंद के नेतृत्व में पटना पुलिस ने आरोपितों के घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया।

बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवा विभिन्न प्रकार का साइबर अपराध एटीएम क्लोनिग, चेहरा पहचानो इनाम पाओ, ऑनलाइन शॉपिग, खाता नंबर व पासवर्ड पूछकर खाता से मनी ट्रांसफर, टावर लगाने व नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने में लगे हुए हैं। इसमें वारिसलीगंज की सीमा से सटे नालंदा व शेखपुरा जिला के लगभग एक दर्जन गांवों के साथ-साथ वारिसलीगंज बाजार के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र के लगभग कई गांव के पढ़े-लिखे सैकड़ों युवा इस काले कारनामे को अंजाम देकर रुपया कमाने में लगे हुए हैं। धंधेबाज युवकों का आर्थिक विकास दिन दोगुना और रात चौगुना हो रहा है।

श्राद्ध का खाना खाने से 25 लोग बीमार, भर्ती

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंण्डल के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के घाटबक्शीला गावँ में एक श्राद्ध कार्यक्रम के भोज खाने से रजौंध गावँ के 25 लोग हुए बीमार। सभी को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  में किया गया भर्ती। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

बताया जाता है कि श्राद्ध का खाना खाने के बाद करीब एक बजे रात्रि से सभी को दस्त और उल्टी होने लगा तब सभी को आनन-फानन में सिरदला में किया भर्ती सभी की स्थिति में है सुधार बताया गया है।  अंचल अधिकारी ठुइंया उरांव व डा अशोक कुमार स्वयं गांव में कैंप कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

पंचायत समिति की बैठक में जल संरक्षण की योजनाओं पर जोर

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार ने की। गत बैठक की संपुष्टि के पश्चात उपस्थित अधिकारियों ने संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए जनप्रतिनिधियों का सुझाव प्राप्त किया।

मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने सदन को बताया कि जिले में भीषण जलसंकट के मद्देनजर मुख्यत: जल संरक्षण से जुड़े योजनाओं पर फोकस करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके तहत आहर, पोखर के अलावा चापाकल, नाला व जलश्रोतों के नजदीक सरकारी व निजी जमीन पर सोखता निर्माण की योजनाओं का चयन किया जाना है। हर पंचायत में कम से कम 100 सोखता का निर्माण किया जाना है। अबतक निजी स्तर पर 711 योजनाएं, सार्वजनिक स्तर पर 81 योजना और प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में 63 योजनाएं ली गई है। सीडीपीओ संजू कुमारी ने सदन को बताया कि नए निर्देश के तहत पोषक क्षेत्र में निवास करने वाले 0 से 6 वर्ष के हर बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है। पहले प्रत्येक केंद्र से 40 बच्चों को यह सुविधा मुहैया कराई जाती थी। पोषक क्षेत्र में निवास करने वाली हर गर्भवती महिला को 5000 की प्रोत्साहन राशि मुहैया कराने के लिये सर्वेक्षण कार्य जारी है।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सदन को बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत छोटे वाहन की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराने की योजना है। प्रखंड क्षेत्र में फिलवक्त अनुसूचित जाति के 10 तथा पिछड़े वर्ग के 10 स्थान रिक्त पड़े हैं। आगामी 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन देकर इसका लाभ लिया जा सकता है।

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने सदन को बताया कि फसल सहायता योजना वर्ष 2018-19 के शत प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन किया जा चूका है। 52 प्रतिशत लाभुकों के खाते में राशि अंतरण किया जा चूका है शेष राशि अंतरण प्रक्रिया में है। आगामी एक जुलाई से खरीफ फसल सहायता योजना के ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पैक्स चुनाव सितंबर माह में संभावित है। पैक्स का सदस्य बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे ग्रामीण जिनकों आवेदन किए 15 दिन से ज्यादा गुजर चुका है और कमेटी के द्वारा आवेदन अस्वीकृत करने संबंधी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। वैसे आवेदक 30 जून तक को-ऑपरेटिव बैंक जाकर अपने पैक्स के खाते में ग्यारह रुपये जमा करवा कर पैक्स का सदस्य बन सकते हैं। विभागीय निर्देशानुसार पैक्स चुनाव से तीन माह पूर्व सदस्य बनने वाले व्यक्ति को ही पैक्स चुनाव में वोटर बनाने का प्रावधान हैं।

बैठक से स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, पीएचइडी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी गायब रहे। उनसे शोकॉज किया जाएगा। बैठक में उप प्रमुख मदन राम, मुखिया सोनी कुमारी, शंकर कुमार समेत पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत सचिव, पीआरएस व अन्य कर्मी मौजूद थे।

30 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बाजार चौक पर छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि अकबरपुर चौक पर गश्ती पुलिस की नजर हाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल पर पङी। मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क जवानों ने रास्ते को अवरुद्ध कर वाहन नम्बर बी आर 27 c 8261 की जांच की। प्लास्टिक  बोरे के अंदर जार में 30 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली प्रखंड क्षेत्र अंधरवारी गांव के मो मुश्ताक आलम के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

25 हजार नये सदस्य बनाएगी भाजयुमो

नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की शनिवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सदस्यता अभियान की चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 25 हजार नये सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया।

विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला सदस्यता प्रभारी अरविंद पटेल ने कार्यकर्ताओं से सदस्य बनाने के कार्य में लगने का अनुरोध किया।

मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के बल पर ही लोकसभा चुनाव में बूथ से लेकर हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही कारण है कि सीधी मुकाबले में भी हम गठबंधन प्रत्याशी चंदन कुमार को लोकसभा भेजने में सफल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में ढाई करोड़ नये सदस्य बनाने का संकल्प लिया है। ऐसे में हमें एकबार फिर जनता के बीच जाने व भाजपा सदस्य के रूप में जोड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।  जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 25 हज़ार क्या हमारे सदस्य चाह लें तो 35 हज़ार सदस्य भी बनाया जा सकता है। उन्होंने समय से पहले कार्य को पूरा करने पर बल दिया।

बैठक को अन्य लोगों के अलावा संदीप कुमार, कौशल पाण्डेय, अजीत कुमार, पंकज कुमार, शशि कुमार, सुमन कुमार, साकेत बिहारी, प्रिंस कुमार  रंजीत कुमार, प्रणव भदानी, गोविन्द कुमार, विनय कुमार, ललन कुमार आदि ने संबोधित किया।