कोरोना जाँच के लिए आए वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत
वैशाली : जिले के ललगंज स्थित रेफ़रल अस्पताल में उस वक्त अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया जब कोरोना जाँच के लिए आए एक 62 वर्षीय वृद्ध की जांचे के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बुधवार को कोरोना जांच के लिए आए महेंद्र भगत (62 वर्ष) की मौत कोरोना जाँच के बाद हार्ट अटैक से हो गई जिसके बाद अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। मृतक खरौना पंचायत अंतर्गत बतरौल गांव के निवासी थे।
पिछले तीन-चार दिनों से वृद्ध की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें बुखार सहित अन्य कठिनाई थी। बुधवार को उनके बेटा सहित अन्य परिजन कोरोना जांच के लिए उन्हें रेफ़रल अस्पताल लाये। जहा रैपिड एंटीजन किट से हुए जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना जांच के लिए स्वेब लेते ही उनकी वेचैनी बढ़ने लगी। परिजन उन्हें अस्पताल परिसर में ही वृक्ष के नीचे बैठाकर पंखा झेलने लगे। इसी क्रम में वे बेहोश होकर गिर गए और उनका प्राण निकल गई।
जाँच के बाद चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई गई। उसके बाद प्रभारी ने तुरत इसकी सूचना जिला में दी। मृतक के शव को प्लास्टिक में लपेटकर कर परिजनों को सौप देने का निर्देश मिला। पर खबर भेजे जाने तक मृतक का शव अस्पताल परिसर में ही था।
इस संबंध में रेफ़रल के प्रभारी चिकित्सक शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हलाकि उसके बाद मृतक के पाच परिजनों की जांच की गई। जिसमे सब का रिपोर्ट निगेटिव आया। उन्होंने बताया कि बुधवार को 40 लोगो की जांच हुई। जिसमें मृतक सहित सात कोरोना संक्रमित पाए गए। अन्य संक्रमितों में नगर पंचायत क्षेत्र के चिमनापुर के दो, अगरपुर, प्रेमगंज के एक एक लोग है। ख़ंजहाचक, शदुल्लाहपुर के भी एक एक संक्रमित पाए गए है।
राजद नेता के निधन पर शोक
वैशाली : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व वैशाली जिला राजद के वरिष्ठ साथी इन्द्रदेव राय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री गगन ने कहा है कि इन्द्रदेव राय के निधन की खबर सुनकर राजद परिवार काफी मर्माहत है। उनके निधन से न केवल राजद परिवार को बल्कि जिले के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं है। राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद जी के परिवार के साथ उनका काफी निकटतम और आत्मीय सम्बन्ध रहा है। श्री राय पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और राघोपुर स्थित अपने घर पर हीं ईलाज करवा रहे थे । जहाँ दोपहर 12 बजे उनका निधन हो गया।
दिलीप कुमार सिंह