29 जुलाई : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

विधायक चोकर बाबा ने किया रक्तदान

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले आज अमनौर विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद विधायक चोकर बाबा ने लियो क्लब की सराहना करते हुए कहा कि आये दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान के सेवा कार्य को देखता था। इन युवाओं से प्रेरित होकर मैने भी आज रक्तदान किया। इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरों के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। मैं चोकर बाबा आज लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आएं, रक्तदान करें। जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, लियो नारायण पान्डे, लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लियो संदिप गुप्ता, लियो स्वराज,लियो चंदन, लियो पिन्टु गुप्ता, लियो प्रकाश,लियो सूरज लियो सुशांत एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार मौजूद थे। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

फाइलेरिया उन्मूलन को 7 अगस्त से अभियान

सारण : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर छपरा जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। शत-प्रतिशत लक्षित समूह को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के मकसद से इस बार के एमडीए कार्यक्रम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने का प्रयास राज्य समन्वयक नेगलेकटेड ट्रोपिकल डीजीज विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ॰ राजेश पाण्डेय ने बताया राज्य में पहली बार फ़ाइलेरिया- सर्वजन दवा सेवन के दौरान सेवन करने वाले लोगों के उँगली पर मर्किंग करने की पहल की गयी है। इसको लेकर पूरे राज्य में लगभग 95000 मार्कर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने में सहयोग मिलेगा। प्रत्येक साल एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के जरिए लोगों को फ़ाइलेरिया के विषय में जानकारी देने के साथ उन्हें फ़ाइलेरिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाता है। पहले यह कार्यक्रम 3 से 4 दिनों तक ही चलता था। इस बार यह कार्यक्रम 14 दिनों तक चलेगा। अभियान के 7 वें एवं 14 वें दिन छूटे हुये लोगों को आशा घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। पहली बार आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने के लिए 2400 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया विश्व स्तर पर कुल 73 देश फ़ाइलेरिया से पीड़ित हैं। जिसमें लगभग 43 प्रतिशत आबादी भारत में ही है। विश्व स्तर पर लगभग 160 करोड़ लोग फाइलेरिया के ख़तरे में हैं, जिसमें 63 करोड़ आबादी सिर्फ़ भारत में निवास करते हैं। बिहार देश में सर्वाधिक फाइलेरिया प्रभावित राज्यों की सूची में पहले स्थान पर है। पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून पर मर्किंग की जाएगी। इसके लिए सभी लक्षित ज़िलों में मार्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है।

swatva

दूसरे सोमवार पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

सारण : सावन के दूसरे सोमवार को लेकर छपरा शहर के सभी छोटे बड़े शिवालयों में सुबह 4ः00 बजे से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना तड़के से ही प्रारंभ हो गई। प्रभुनाथ नगर स्थित शिव—पार्वती मंदिर में भक्तों का काफी जमाव देखा गया। जहां एक तरफ पार्थ पूजन दूसरी तरफ भगवान शिव का जलाभिषेक और भक्तों का बेलपत्र फूल मालाओं के साथ भगवान के शिवलिंग पर दूध जल तथा कई तरह के अभिषेक का क्रम जारी रहा।

नाबालिग मरीज से छेड़छाड़ में डाक्टर गिरफ्तार

सारण : छपरा जिलांतर्गत डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने एक नाबालिग मरीज से छेड़छाड़ में गिरफ्तार कर लिया। डाक्टर ने इलाज के दौरान 12 वर्षीय लड़की के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घटना के बाद लड़की ने परिजनों से आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा धारा 164 में लड़की का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी है।

सदर अस्पताल छपरा में टीबी पर कार्यशाला

सारण : छपरा सदर अस्पताल में टीवी जैसी बीमारियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय निर्देशक डॉ एके गुप्ता, आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, आईएमए के जिला सचिव संगीता चौधरी, डॉक्टर आरसी पांडे तथा सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा ने सामूहिक रूप से दीप जलाते हुए किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि 2025 तक टीवी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंड तक के स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी पहचान तथा इलाज चल रहा है। जिले में कुल 1462 टीवी के मरीजों को चिन्हित किया गया है जिसको लेकर जिले में जोर शोर से प्रचार प्रसार व इलाज में मेडिकल टीम लगी हुई है। इस मौके पर डॉक्टर मनकेश्वर चौधरी, डॉक्टर रविशंकर सिंह, ऋषि कपूर, डीपीसी रमेश कुमार, डीपीएम धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जनता बाजार में चोरों ने एक ही रात 7 दुकानों में की चोरी

सारण : छपरा के जनता बाजार में चोरों ने एक ही रात सात दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का माल गायब कर दिया। इस दौरान चोरों ने सुचिता गैस एजेंसी, गौरव होंडा एजेंसी, मां जगदंबा ज्वेलर्स, किराना दुकान, राज ज्वेलर्स, चंचल स्टूडियो तथा चंदा इलेक्ट्रिक नामक दुकानों को निशाना बनाया। घटना के बाद सुबह में एक के बाद एक दुकानों का टूटा हुआ शटर देखकर दुकानदारों तथा स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। इसको लेकर लोगों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए और सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करते हुए पाया कि चोरी का सामान हिस्सा लगाने के क्रम में सभी चोरों का तसवीर सीसीटीवी मे कैद हो गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सभी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।

रोटरी क्लब ने मनाया 46वां स्थापना दिवस समारोह

सारण : रोटरी क्लब छपरा का 46 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार शाम को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में संपन्न हो गया। समारोह का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में सारण के सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा और राम कृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने रोटरी को समाज सेवा का अग्रणी संस्थान बताया और कहा कि रोटरी को उन इलाकों में भी जाना चाहिए जहां के लोग रोटरी तक नहीं पहुंच पा रहे। डीआईजी ने रोटरी को सोनपुर मेला और सावन के दौरान कांवरियों की सेवा और युवाओं के कौशल विकास के लिए भी कार्यक्रम तैयार करने का सुझाव दिया। वही सिविल सर्जन मधवेश्वर झा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में भी रोटरी द्वारा सहयोग मिलने को एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि सरकार की कई योजनाओं में रोटरी की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहा कि संगठन चाहे कोई भी हो, सबका एकमात्र लक्ष्य मानवता की सेवा है और रोटरी अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है। इस मोके पर डॉ बी के सिन्हा को अध्यक्ष और अमरेंद्र कुमार सिंह को सचिव का पद भार दिया गया। जबकि डॉ दीप्ति सहाय ने अध्यक्ष और पुनीतेश्वर ने सचिव के पद को नए पदाधिकारीयों को सौंप दिया। इस मौके पर समारोह में सुरेश प्रसाद सिंह डॉ एच.के वर्मा, राकेश प्रसाद,के.पी श्रीवास्तव, डॉ संजीव जयसवाल ,डॉ अभिषेक हर्षवर्धन ,डॉ. एपी गौड़,सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमरेश मिश्रा,राकेश गुप्ता , करुणा सिन्हा, सुशील शर्मा भी मौजूद रहे। वही अन्य गणमान्य लोगों में डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ आलोक कुमार डॉ विवेक कुमार, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, पूर्णेन्दु रंजन, मनोज कुमार, गायत्री आर्याणि उपस्थित रहे। समारोह में नव पदस्थापित अध्यक्ष डॉ बी.के सिन्हा ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का परिचय भी कराया। मंच संचालन रोटेरियन शहजाद आलम ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन वीणा शरण ने किया।

वुशू प्रतियोगिता में सारण ने लहराया परचम

सारण : मुजफ्फरपुर में आयोजित चार दिवसीय 9वीं राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों में सुभम सिंह, बाबुल कुमार, मेशाद राजा कुमार तथा सुप्रिया ने स्वर्ण पदक पाया। वहीं रजत पदक पाने वालों में ईशा जायसवाल पल्लवी कुमारी प्रियंका कुमारी नूरजहां कुणाल कुमार आयुष राज हर्षित कुमार अभिषेक कुमार उत्कर्ष भारद्वाज शामिल है। जबकि कश्यप पद पाने वाले विजेताओं में सुभम कुमार विशाल कुमार प्रभात कुमार कौशल कुमार दीप्ति प्रिया मुस्कान प्रवीण वैभव कुमार सहित खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त की वही बताया जाता है कि खेल के समापन अवसर पर बिहार के लगभग 25 जिलों के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जहां संघ के बिहार अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि बिहार को सबसे ज्यादा मेडल दिलाने वाला वुशू खेल कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने के लिए सरकार खड़ी है जहां सारण जिला टीम के कोच वरुण कुमार तथा जज विनय पंडित ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर उत्साह जाहिर की वहीं संघ के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

नट समाज ने किया प्रदर्शन

सारण : पिछले हफ्ते बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के समीप हुई पशु चोरी के नाम पर तीन लोगों की हत्या को लेकर नट समाज के सदस्यों ने शहर के नगरपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। उस घटना में संलिप्त हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। जहां सैकड़ों की संख्या में जिले भर के नट समाज के लोग उपस्थित रहे। इनका नेतृत्व पोजी परसा निवासी दिलीप नट ने की।

विधायक ने की श्मशान घाट के निकट रेलवे अंडरपास बनाने की मांग

सारण : छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया में श्मशान घाट जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करने हेतु अंडरपास का निर्माण कराने की मांग राज्य सरकार से की है। सरकार से ये मांग करते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सेमरिया घाट जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है जो अत्यंत ही ख़तरनाक है। सेमरिया श्मशान घाट प्रतिदिन बहुत ही व्यस्तम रहनेवाला मुक्तिधाम है। यहाँ प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर अलग अलग जगहों से लोग लाश जलाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करते हैं। घाट पर जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना ही एकमात्र रास्ता है। प्रतिदिन छपरा बलिया रेलखंड की कई ट्रेने इस लाइन से गुजरती है अगर अंडरपास का निर्माण यहाँ हो जाए तो लोगों को सहूलियत तो होगी ही साथ ही किसी अनहोनी के होने की संभावना एकदम समाप्त हो जाएगी। विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि विधायक कोष से चबूतरे,स्टील कुर्सी,अटल विश्रामालय सेमरिया घाट पर बनाकर मैंने वहां कुछ सुविधा देने का प्रयास किया है। लेकिन अंडरपास का निर्माण सेमरिया शमशान घाट पर नितांत ही आवश्यक है,जिससे घाट पर जाने का एक स्थाई मार्ग बन जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू

सारण : भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया गया। सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सत्येंद्र सिंह द्वारा स्मार्ट प्रोजेक्टर विद्यालय के प्राचार्य को हैंड ओवर किया गया। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के तहत शिक्षा में सुधार को लेकर चलाया जा रहा है। सांसद के निजी कोष से विद्यालय को प्रोजेक्टर दिया गया। साथ ही जिले के चिह्नित और 18 विद्यालयो को शीघ्र ही दिया जाएगा। वही शहर के विशेश्वर सेमीनरी विद्यालय में भी प्रारंभ की गई जहां जिला सूचना पदाधिकारी श्री राम भगवान सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, दिलीप सिंह, मोहम्मद जिलानी, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सिंह निधि शर्मा प्रशांत कुमार विद्यालय के प्राचार्य डां मदेश्वर राय उपस्थित रहे।

ई—रिक्शा शो रूम का शुभारंभ

सारण : छपरा शहर के दरोगा राय चौक स्थित रामलीला मटिया के समीप जनता इंटरप्राइजेज सुपरमार्केट मे ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन जिले के मढौरा विधायक जितेंद्र राय तथा भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने फीता काटकर किया। जबकि इस अवसर पर प्रोपराइटर सैयद मनु हैदर जितेश कुमार प्रदीप चौबे सहीत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here