रेल कर्मचारी यूनियन के चुनाव तैयारी को ले बैठक
नवादा : ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी यूनियन के चुनाव में यूनियन के पदाधिकारी जुट गये है। इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन नवादा शाखा के पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 26 और 27 अगस्त को यूनियन का चुनाव होना है। यह चुनाव 6 वर्षो के अन्तराल पर होता है।
वर्ष 2013 में हुए चुनाव में हाजीपुर जोन में इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एकल यूनियन के रूप में भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आया था। इस बार भी रेल कर्मचारियों ने भारी बहुमत से इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को विजय बनाने के लिए मन बना लिया है।
इसके लिए नवादा शाखा में पदाधिकारियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार में लग गये है। यूनियन के पदाधिकारियों ने नवादा, तिलैया तथा जेठियन समेत कई स्टेशन के कर्मियों से संपर्क किया। मौके पर सचिव राकेश रंजन, उपसचिव यातायात निरीक्षक केजी अवधेश कुमार सुमन तथा दयानंद समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।
गलत नियत से घर में घुसे युवक को पुलिस को सौंपा
नवादा : नवादा के शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव में अहले सुबह गलत नियत से दिनदहाड़े घर में घुसा युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि धुरी सिंह के पुत्र पवन कुमार दिन में गौतम कुमार के घर में घुस गया और अन्दर से दरवाजा बंद कर सोई महिला को जगाने लगा। आंख खुलते ही घर में घुसे युवक को देख महिला चीखी।
अचानक महिला कि चीख सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और दरवाजा खटखटाया । दरवाजा नहीं खुलने पर एक बच्चे को दीवार से कूदकर दरवाजा खोल दिया तब ग्रामीण घर में घुसे युवक को बंधक बना कर हाथ पैर बांध कर शाहपुर ओपी को सूचना दिया । सुचनोपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर शाहपुर ओपी लौट गई ।
इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि मेरा पति जीविकोपार्जन के लिए परदेश में रहते हैं और मै अपनी सास के साथ घर पर रहती हूं । अकेलेपन का फायदा उठाने के लिए पवन कुमार दीवार से कूदकर मेरी इज्जत को तार तार कर देना चाहता था । मेरी चीख सुन सुनकर ग्रामीणों ने मेरा इज्जत तार तार होने से बचा लिया।
उन्होंने कहा कि पहले भी तीन बार हमारे घर घुसने कि हिमाकत कर चुका है । जिसकी शिकायत हमने की। ग्रामीण पंचायती कर मामला को सुलझा दिया गया । फिर भी वो अपने गलत को रखे अंजाम देना चाहता था । उसने बताई की पवन कुमार उसे धमकी भी दिया कि किसी से सच्चाई बताई तो अंजाम को लोग देखते रह जाएंगे ।
थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बताया कि पूछ ताछ किया जा रहा है। पीड़िता के तरफ से लिखित आवेदन प्राप्ति के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
नमो—नमो मोर्चा की महिलाएं 2 को सावन महोत्सव मनायेंगी
नवादा : नवादा नगर के पुरानी जेल रोड में नमो नमो मोर्चा के महिला इकाई के सदस्यों की एक बैठक की गई। जिसमें आगामी 2 अगस्त को सावन महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
महिला मोर्चा की नवादा जिला अध्यक्ष प्रगति श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से नमो नमो मोर्चा का सदस्यता अभियान चलाने, “सबका साथ , सबका विकास” और सबका विश्वास के नारे को बुलंद करने की बात कही गई ।सदस्य बनाते समय न किसी जात और धर्म बल्कि इंसान के नाम पर उसे नमो नमो मोर्चा का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष प्रगति श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 2 अगस्त को पुरानी जेल रोड में ही मोर्चा की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भाग लेगी ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मोर्चा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ना है । नए भारत के निर्माण के लिए लोगों को इसके उद्देश्य को भी समझाने की जरूरत है। बैठक में प्रगति श्रीवास्तव के साथ ही विनीता सिन्हा, डॉ ज्योति वर्मा, किरण सिंह , नूतन सिन्हा, पूजा सिन्हा, अंजू देवी आदि मौजूद थी।
विधवा महिला से धोखे से निकलवा ली शौचालय की राशि
नवादा : नवादा में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती बाजार के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली विधवा सुमा देवी को प्रधानमंत्री के तहत शौचालय निर्माण का रुपये मिला था। बकसौती पंचायत में अस्वीनी खातून सीएम के पद पर कार्ययत है। जब शौचालय का रुपये सुमा देवी के खाते में आने की जानकारी अस्वीनी खातुन को मिला तो सुमा देवी को धोखा देकर बरगलाना शुरू कर दी। सुमा देवी ने बताई कि घर में शौचालय बनाने के बाद जीविका के सीएम के अस्वीनी खातून रोज पूछना शुरू कर दी कि खाते में पैसा आया या नहीं।
सुमा देवी ने अस्विनी खातुन को जीविका के तहत 12 हजार रूपये पासबुक में आ जाने की बात बताई। जिसके बाद सीएम अस्वीनी खातुन ने पैसे की लालच में पड़कर महिला से 12 हजार रूपये बैंक से निकलवाई और ठगबजारी कर रुपये लेकर चंपत हो गई। सुमा देवी लगातार अस्वीनी खातुन के घर का चक्कर लगाना शुरू कर दी। लेकिन रुपये देने से इंकार कर गई।
इस बात की जानकारी जीविका के बीपीएम सुधांशु तेज गौरव को दिया गया लेकिन बीपीएम के द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई।
महिला सुमा देवी अपने वार्ड सदस्य लालकेश्वर मिस्त्री को इसकी जानकारी दी। लालकेश्वर मिस्त्री ने गांव के लोगों के बीच बात रखा और सुमा देवी को लेकर थाने पहुंच गया। लालकेश्वर मिस्त्री ने बताया की सुमा देवी के अलावे इसका कोई नहीं है और ना ही इसका वंश में कोई औलाद है। अपने जिंदगी अकेला जी रही है, फिर भी विधवा और निःसहाय रहने के बावजूद जीविका के महिला कर्मी ने धोखाधड़ी कर पास बुक से रुपये की निकासी करवा ली। सुमा देवी ने इस संबंध में गोविंदपुर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कांवरियों की सेवा के लिए स्टोशन पर लगाया शिविर
नवादा : प्राइवेट इंस्टीच्यूट ऑफ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एसोसिएशन की ओर से देवघर जा रहे कांवरियों के बीच शीतल जल व चाय का वितरण किया गया। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर असहाय व गरीबों लोगों के बीच भी चाय व पानी दिया गया। संगठन के अध्यक्ष नितेश कपूर ने देवघर जा रहे कांवरियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी। इसके अलावा शिविर में सहयोग करने वाले शिक्षकों व छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया। संगठन के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता उत्तपल भारद्वाज ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता।उन्होंने देवघर जा रहे कांवरिया की सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना की। मौके पर संगठन के महासचिव दिलीप कुमार, शिक्षक राजेश खन्ना, डॉ.रघुनंदन प्रसाद, पंकज यादव, रंजन कुमार, सुशील कुमार, रितेश कुमार, अजय कुमार, नरेश कुमार, विक्की कुमार, रंजीत कुमार, आर.के.रूद्र एवं छात्र आशुतोष कुमार, विशाल कुमार, अमित,सूरज, अंकित,अविनाश,सन्नी,निमेश कपूर आदि उपस्थित थे।
बच्चों ने शैक्षिक जागरूकता के लिए निकाली प्रभातफेरी
नवादा : बुद्धिजीवि विचार मंच की ओर से सुबह सदर प्रखंड नवादा के मझनपुरा गांव में शिक्षा जागरूकता प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह 7 बजे मंच के डॉ. सुनीति कुमार व दर्जन भर शिक्षकों, ग्रामीणों और बच्चों ने इसमें योगदान दिया। प्रभातफेरी में 60 से अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में शिक्षा को लेकर जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर प्रभातफेरी निकाली।
गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप से निकली प्रभातफेरी पूरे गांव में घुमी। हर गली-टोले से होते गुजरते हुए इन बच्चों ने कई जागरूकता वाले नारे को बुलंद किया। नारों में नून रोटी खाएंगे-फिर भी पढ़ने स्कूल जाएंगे, गईया-बकरी चरती जाए-मुनिया बेटी पढ़ती जाए, शिक्षा का अलख जगाना, हर बच्चे को पढ़ाना है, बेटा-बेटी एक समान, सबको शिक्षा-सबको सम्मान जैसे नारे को बुलंद किया गया।
जगह-जगह पर रूकी प्रभातफेरी के दौरान शिक्षक गायक राजू रंजन कुमार, चंदेश्वर यादव व एक शिक्षिका ने जागरूकता गीत गाए। ग्रामीणों ने इन गीतों को अपनी तालियों से सम्मान दिया।
डॉ. सुनीति कुमार ने सभी अभिभावकों व बच्चों से अपील किया कि हर बच्चे को नित्य पढ़ने के लिए विद्यालय जरूर भेंजे। माता-पिता बच्चों को घर पर भी पढ़ने की आदत डालें। आज हर गांव में बिजली पहुंच रही है। ऐसे में साधन बढ़े हैं तो शिक्षा के प्रति भी रुचि बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। बच्चे पढ़-लिखकर जब बड़ा होंगे तो अपने हरेक अधिकार को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से मिल रही प्रतिबंधित दवाएं
नवादा : नवादा जिले में नकली व प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार धडल्ले से हो रहा है। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री स्थानीय मेडिकल स्टोरों में बेखौफ हो रही है। जिले में कई मेडिकल स्टोर के संचालक थोड़े से रुपयों के लालच में बिना डॉक्टर की पर्ची के ही आमजन को प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि टर्माडोल, एप्राजॉलेम, फेनारजन,कोडीन आदि प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले को अच्छी तरह से पता है कि यह नशीली दवाइयां लोगों के जीवन के लिए कितनी खतरनाक हो सकती हैं।
इसके बावजूद अपने मुनाफे के लिए यह लोग प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं।जिले के कस्बों व कई गांवों में तो बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद औषधि नियंत्रक विभाग की आेर से कार्रवाई करना तो दूर विभाग के अधिकारियों ने कभी इस तरफ झांकने की भी जुर्रत नही समझ पा रहे है।
केंद्र सरकार ने पैरासिटामोल, फेनिल्फराइन, कैफीनरेबप्राजोल, एसिक्लोफेनक, निमेस्यूलाइड,डाइक्लोफेनेक,सिट्रिजन,टाइजेनिडाइन और फिनाइलेफ्रीन आदि करीब 344 दवाओं पर रोक लगाई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन यानि एफडीसी दवाएं इंसान की सेहत पर काफी बुरा असर डालती हैं।अगर ये दवाएं आप नियमित तौर पर लेते हैं तो ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। यानि ये फौरी तौर पर बीमारियों से लड़ने में हमें मदद तो करती हैं लेकिन धीरे-धीरे ये रोगों से लड़ने की क्षमता को ही खत्म कर देती हैं। ये स्थिति किसी भी इंसान के लिए बेहद खतरनाक होती है।
ऐसी हालात में अगर आप बीमार होते है तो दवाओं का असर नहीं होता है। कुछ मामलों में तो शरीर के अंग तक काम करना बंद कर देते हैं। पचगांवा पंचायत मुखिया गुड्डु का मानना है कि कुछ दवाएं ऐसी हैं, जिनके प्रयोग पर रोक लगी है या उन दवाओं का सुझाव देने का अधिकार सिर्फ विशेषज्ञ चिकित्सकों को ही है, लेकिन उसके बावजूद बिना विशेषज्ञों के परामर्श के ही यहां से दवाएं बिक रही हैं। इस बावत अकबरपुर पीएसी के चिकित्सक डा सौलभ कुमार का कहना है कि मरीजों को नुकसान पहुंचाने वाली दवाएं बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। इन दवाओं की बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद यह दवाएं हर मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर के पर्चे के खरीदी जा सकती हैं।
आतंकवाद के खात्मे को अधिक से अधिक सदस्य बनाएं : राधामोहन
नवादा : आतंकवाद के खात्मे, देश से गरीबी और बेरोजगारी को पूर्णरूपेण खत्म करने के लिए हमें घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवानी होगी। उक्त बातें विधान पार्षद सह प्रदेश महामंत्री सह राज्य सदस्यता प्रभारी राधामोहन शर्मा ने कही। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को और गति देने पर बल दिया गया। बैठक में हिसुआ विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी आदि ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान एक मौका है। इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से लोगों को हम जोड़ सकते हैंं।
जिला सदस्यता प्रभारी डॉ रामसागर सिंह तथा पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने कहा कि वार्ड चुनाव से लेकर संसद चुनाव तक पार्टी का परचम लहराने के लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ना है। पिछले बार के रिकार्ड को तोड़ते हुए भाजपा एक नया कृतिमान बनाने जा रही है।
बैठक में केदार सिंह, राजेन्द्र सिंह,नवीन केशरी, वीरेंद्र सिंहआदि ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की। मौके पर जिला सदस्यता प्रमुख अर्जुन राम, रंजीत यादव, अरविंद कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, रामपदारथ सिंह, बिपिन सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रियरंजन श्रीनिवास, रामबृक्ष शर्मा, नवीन केशरी, नीतिनंदन सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाकपा माले ने चारू मजुमदार को दी श्रद्धांजलि
नवादा : भाकपा माले के संस्थापक चारू मजुमदार की 48वीं शहादत दिवस पर पार्टी से जुङे करीब एक सौ गाँवों मे झंडा फहराया गया। नवादा सदर में सुदामा देवी, भोला राम, कौआकोल में दिलीप कुमार, मंटू कुमार, काशीचक में अजीत कुमार मेहता, रोह में किशोरी प्रसाद, पकरीवरावां मे जगदीश प्रसाद चौहन, अकबरपुर मे सुरेन्द्र नाथ गोस्वामी, सिरदला मे विनय पासवान, सुधीर राजवंशी तथा वारिसलीगंज प्रखंड मे प्रमोद यादव आदि नेताओ के नेत्रृत्व मे झंडा फहराया गया। मौके पर चारू मजुमदार के संकलित रचना का पाठ किया गया। नेताओं के कहा कि फासीवाद से लङने के लिए संगठित रहो तथा मुकाबला करो के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
पार्टी कार्यालय मे चारू मजुमदार के तैल चित्र पर जिला सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह, भोला राम, मेवालाल राजवंशी तथा उर्मिला देवी आदि नेताओं ने माल्यार्पण किया। तथा इस बीच शहीद हो चुके साथियो के प्रति एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान चारू मजुमदार के 100वींं जयंती पर कलकता में आयोजित राष्ट्रीय जन कंवेंशन में भाग लेने के लिए नवादा से सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए।
चित्रांश परिवार का सावन महोत्सव आयोजित
नवादा : नगर के होटल मिलन रेजीडेंसी में अंतरराष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार की ओर से मेहंदी रचो सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कायस्थ एकता परिवार से जुड़ी हुई तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया कि महिलाओं की बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें 3 दर्जन से अधिक महिलाओं ने मेहंदी रचो सावन महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस दौरान सभी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में एक से बढ़कर एक डिजाईन की मेहंदी लगाकर सबको लुभा लिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी महिलाएं हरी रंग की साड़ियां और हरी रंग चूड़ियां पहन कर आई थीं।
कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक सावन गीत का भी आयोजन किया गया। सामूहिक प्रीतिभोज भी महिलाओं के बीच हुई। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रीना सिन्हा एवं नीता सिंह का काफी योगदान रहा।
कार्यक्रम में गायन, नृत्य और विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। निर्णय लिया गया कि इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाएगा।
उमेश बने कुशवाहा सेवा समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष
नवादा : नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के देवी स्थान स्थित सामुदायिक भवन में प्रखण्ड कमेटी का गठन किया गया। समारोह का उद्घघाटन पूर्व मुखिया सुंदर प्रसाद एवं समिति के अध्यक्ष डॉ भोला प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक प्रारंभ के पूर्व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित कर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी समाज का सम्पूर्ण विकास शिक्षा से ही संभव हो सकती है। बदलते परिवेश में शिक्षा का स्वरूप भी काफी बदल गया है। खासकर हमारे समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए गरीब प्रतिभावान बच्चे उच्च शिक्षा से बंचित हो रहे है।समिति वैसे बच्चों को चिन्हित कर उसे शिक्षा के उस मुकाम तक पहुंचाएगा जहाँ उसका स्वर्णिम भविष्य उसका इंतजार कर रहा होगा।
वक्ताओं ने शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कुरीतियां यथा बाल विवाह, नशा बन्दी, दहेज प्रथा एवं रूढ़िवादी परम्पराओं बहिष्कार कर समता मूलक समाज की स्थापना की जा सके। बैठक में वारिसलीगंज कुशवाहा सेवा समिति का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों का मनोनयन किया गया। जीवन दीप पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षक उमेश कुमार कुशवाहा को सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
वही कमलेश कुमार को सचिव एवं अरुनजय कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मीडिया प्रभारी का दायित्व गुडू कुमार को दिया गया।सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी मनोनीत सदस्यों ने समाज के विकास के लिये अपना संकल्प दुहराते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
कलश यात्रा के साथ अखंड कीर्तन का आगाज
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पंडपा अनुसूचित टोला स्थित शिवमंदिर व संकटमोचन वीर हनुमान के परिसर में सोमवार को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गांव, परिवार, समाज की सुख, समृद्धि व उन्न्त खेती के लिए भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की। पौ फटते ही ग्रामीण पुरूष व महिला श्रद्धालु कलश यात्रा की तैयारी में जुट गये। मंदिर परिसर में हंडिया व पंडपा निवासी पंडित अशोक पाण्डेय नेवैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत पूजा अर्चना कराया।
मुख्य यजमान की भूमिका में उसी गांव के राजदेव चौधरी व उनकी धर्मपत्नी रीता देवी ने निभायी। पूजा के उपरांत सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु महिलाएं माथे पर कलश लेकर नारदीगंज स्थित पंचाने नदी में जल भराई की। गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु जलयात्रा में शरीक हुए। कलश स्थापना के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ। इस अखंड कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं में मुखिया प्रमोद कुमार,सरपंच डिम्पू शर्मा,बिन्दा राजबंशी,गोविन्द मांझी,सुरेश राजबंशी,कृष्णाचौधरी समेत अन्य श्रद्धालुओ ने भक्तिभाव से हरे रामा,हरे कृष्णा की स्वसर उच्चारण कर भजन कीर्तन में तल्लीन रहे। भजन कीर्तन होने से सारा वातावरण हरे रामा,हरे कृष्णा की जयकारा से गुंजता रहा।
बाबा भोले के जयकारे से गूंज उठा शिवाला
नवादा : सावन का पवित्र माह की दूसरी सोमवारी जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न शिवमंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर मनोवांछित मुरादें मांगी।
जिले का ऐतिहासिक व द्वापरकालीन धनियावां पहाड़ी स्थित शिवपार्वती मंदिर में पौ फटते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उसके उपरांत पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इस मौके पर श्रद्धालु अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। हर हर महादेव, बोलबम के उदघोष से सारा वातावरण भक्तिमय रहा। इसके अलावे नारदीगंज बाजार, रामे, ओड़ो, परमा, मसौढा़, बनगंगा, कहुआरा समेत अन्य गावो मे स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी और बाबा महादेव से अपने परिवार, समाज के लिए सुख, समृद्धि, आरोग्य की कामना की। महिलाओं ने उपवास रखकर बाबा भोलेनाथ की आराधना की।
पदाधिकारी व कर्मियों ने शराब सेवन न करने का भरा शपथ पत्र
नवादा : समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शराब नहीं सेवन करने की शपथ पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने ली। सभी ने शराब नहीं सेवन करने को लेकर शपथ पत्र भी भरा। सोमवार को समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ अनु कुमार तथा तथा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने अधिनस्थ पदाधिकारी व कर्मचारियों को आजीवन शराब नहीं सेवन करने की शपथ दिलाई।
इसके अलावा सरकारी महकमा के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने आजीवन शराब सेवन नहीं करने का शपथ पत्र भरा। इस दौरान पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्तव्य पर उपस्थिति रहुं अथवा न रहुं, अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होगें। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूंगा। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाउंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनुंगा का शपथ पत्र भरा। मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।