29 जुलाई : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

0

 

बालू की अवैध बिक्री के मामले में आठ गिरफ्तार

  • सात ट्रैक्टर, ट्रक, लोडर एवं दो बाइक ज़ब्त

डोरीगंज : बालू की अवैध बिक्री व भण्डारण करने के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा ढ़ाला, कल्लु चौक एवं हराजी घाटों पर खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की छापेमारी में अवैध रूप से बालू का स्टॉक कर बेच रहे आठ बालू व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है साथी ही मौके से सात ट्रैक्टर, एक ट्रक, एक लोडर एवं दो बाइक को जब्त किया गया है।

swatva

इस संबंध में थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल के साथ  थाना क्षेत्र के झौवा ढ़ाला, कल्लु चौक एवं हराजी गाँव के सामने गंगा घाटों पर की गयी छापेमारी मे अवैध रूप से बालु का स्टॉक कर बेच रहे आठ बालु व्यवसायी बड़ागोपाल निवासी महानंद कुमार, झौवा ढ़ाला निवासी नीरज कुमार, पचपटिया गाँव निवासी रंजीत कुमार, हराजी निवासी मुकेश कुमार, मीरपुर जुअरा निवासी रौशन कुमार, कर्मवारी पट्टी आमी गाँव निवासी विट्टुु कुमार , धारीपुर गाँव निवासी सोनु कुमार एवं रामपुर आमी  निवासी ब्रम्हदेव महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही मौके से सात ट्रैक्टर, एक ट्रक, एक लोडर एवं दो बाइक को जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here