29 जून : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

पेट्रोल-डीजल के मूल्य बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने दिया धरना

  • पार्टी नेताओं ने कहा किसानों के हित में कम करें कीमत

बक्सर : कांग्रेस ने आज सोमवार को पार्टी कार्यालय में धरना दिया। एआइसीसी व बीपीसीसी के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित था। जिसकी अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा व संचालन सेवादल के अध्यक्ष धनजी पांडेय ने किया। नेताओं ने कहा पिछले चौदह वर्ष का भाषण देख लिया जाए। यह लोग किसानों के लिए कीमत कम करने की बात कहते थे। लेकिन आज पेट्रोल व डीजल का मूल्य इतना बढ़ गया है कि लोग इस वजह से परेशान हैं।जिलाध्यक्ष तथागत ने दूरसंचार के माध्यम से अपना विरोध जताया। उन्होंने तत्काल पेट्रोलिय पदार्थों का मूल्य घटाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, रामस्वरूप अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, पप्पु दूबे, रामाकांत चौबे, अनुराग त्रिवेदी अध्यक्ष एनएसयूआई, विनय ओझा, अभिषेक जायसवाल, मीना साह, जमाल अली, विशाल खरवार, मंटू चौबे, राजऋषि राय, त्रिलोकी मिश्रा, अभिमन्यु मिश्र, गुप्तेश्वर चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।

टीवीएस एजेंसी में पौने पांच लाख की चोरी

बक्सर : गोलंबर के पास स्थित सरस्वती टीवीएस एजेंसी में चोरी हुई। ऐसा करने वाले अपराधी लगभग 4 लाख 70 हजार रुपये ले भागे हैं। यह नजारा सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसमें काउंटर तोड़कर रुपये निकालते अपराधी दिख रहा है। इसकी प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई। नगर में स्थित शोरूम अंबेसडर होटल से कुछ आगे मुख्य सड़क के दक्षिण स्थित है। जो इलाका मुफस्सिल थाने की सीमा में आता है।

swatva

एजेंसी के मालिक संजय मिश्रा ने बताया कि शनिवार और रविवार होने के कारण बिक्री की रकम एजेंसी में ही थी। उसे बैंक नहीं ले जाया जा सका। लॉकडाउन की वजह से एजेंसी की राशि घर भी नहीं जा रही थी। चोरों ने इस मौके का लाभ उठाया और इतनी बड़ी रकम ले भागे। इसके साथ कुछ कागजात भी गायब हुए हैं। जिसका अनुमान अभी पूरी तरह नहीं लगाया जा सका है। चोरों की संख्या एक से ज्यादा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार आज सोमवार की सुबह जब एजेंसी के लोग शोरूम पहुचे तब उन्हें जानकारी मिली। एजेंसी मालिक ने तुरंत इसकी सूचना एसपी को दी। उनकी सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

तेल की बढ़ती कीमत के खिलाफ आप ने फूंका पीएम का पुतला

बक्सर : नगर के ज्योतीप्रकाश चौक पर आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को तेल की क़ीमत में हो रही बेतहाशा वृद्धि के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुतला फंक विरोध जताया। जिसका नेतृत्व शुभम कर रहे थे। इन लोगों ने कहा डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। सरकार के दोहरे रवैये के कारण जनता परेशान है।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मूल्य में कमी नहीं हुए तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रविशंकर भारद्वाज, नगरअध्यक्ष राजकुमार शर्मा, रंजीत सरकार और महीला जिलाध्यक्ष रश्मि चौबे, वरिष्ठ अधीवक्ता एसके सिंह, बक्सर प्रखंड अध्यक्ष-वंशीधर मिश्रा, समेत धर्मराज, संतोष, बिट्टु ,छोटू, रोहीत, गोविंद सहीत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचा रहे बीजेपी कार्यकर्ता

बक्सर : भाजपा नेता इन दिनों पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचा रहे हैं। रविवार को क्षेत्रीय नेता व संगठन विस्तारक अमरेन्द्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मदन दुबे, भाजपा वार्ड 15 के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रिंटू पाठक आदि कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर बक्सर नई सरिमपुर दलित बस्ती और जासो पंचायत में परिवार संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी द्वारा जारी पत्रक का वितरण भी किया गया। जिसमें वैश्विक महामारी करोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराया गया।

चन्द्रकेतु पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here