29 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

उप विकास आयुक्त ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने अकबरपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कर्मियों की लापरवाही पर कङी फटकार लगायी।

प्रखंड कार्यालय में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक किये गये कार्यों की जानकारी ली। अंचल कार्यालय के आरटीपीएस कांउटर पर आॅनलाइन दाखिल नहीं किये जाने पर कर्मियों को कङी फटकार लगायी। इसके साथ ही कांउटर पर मौजूद लोगों के दुखङे सुन उनकी परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया। कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण में बरती जा रही लापरवाही पर कङी आपत्ति व्यक्त की। आंगनबाङी केन्द्र में बच्चों के आधार कार्ड में विलम्ब पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द बनाने का निर्देश दिया।

swatva

कस्तूरबा गांधी बालिका आवास गृह में उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस क्रम में उन्होंने बनाये गये भोजन का स्वाद चखा। औचक निरीक्षण से कर्मियों में हङकंप कायम हो गया है। मौके पर बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दिकी, सीओ ओमप्रकाश भगत समेत कई लोग मौजूद थे।

गौशाला में अचानक लगी आग, तीन पशु जिंदा जले

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघड़ी पंचायत की पहलवान मोड़ के पास प्रमोद यादव उर्फ तेल बाबा के गौशाला में  अचानक भीषण आग लग गई। जिससे गौशाला में बंधे  दो गाय और एक बछड़े की मौत घटनास्थल पर ही हो गया,  तथा गौशाला में रखे लगभग 10 बोरा धान भी जल गया। आगलगी में गौशाला भी पुरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण  पता नहीं चल सका है  लेकिन  कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जलनशीलता से आग लगा दिया है।

मौजूद लोगों ने बताया कि  ठंडा व मच्छर से वचाव को ले  गौशाला में  धुंआ किया गया था, जिससे आग लग गया। तरह-तरह की बातें  लोगों के द्वारा बताया जा रहा है। बताया गया है कि  गौशाला  सुघड़ी निवासी प्रमोद यादव उर्फ तेल बाबा का हैं। काफी दिनों से पलवान मोड़ के पास गौशाला में गाय रखकर दूध का कारोबार करता था लेकिन भीषण आग में दोनों गाय जलकर मौत हो गई जिससे प्रमोद यादव का कमाने खाने का जरिया खत्म हो गया और उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। प्रमोद यादव ने बताया कि दोनों गाय की कीमत लगभग 80 से ₹90000 का है। और गौशाला में रखे धान भी जल गया है।

सुघड़ी पंचायत समिति सदस्य मनोज वर्मा और बुधवारा पंचायत की मुखिया मधुसूदन साव ने घटनास्थल पर पहुंच  जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दिया गया ताकि गरीब और निशहाय व्यक्ति को सरकार के तरफ से मुआवजा मिल सके और अपना रोजी रोजगार फिर से कर सके। प्रमोद यादव ने मुआवजे के लिए सीओ शैलेन्द्र कुमार को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग किया है।

सीओ शैलेन्द्र कुमार ने घटनास्थल पर कर्मचारी को भेज कर जायजा लिया तथा सरकारी सहायता दिलाने कि बात कही। मौके पर एएसआई प्रमोद पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

178 लीटर बीयर बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : जिलेा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय मीर बीघा निवासी और शराब धंधेबाज राजीव महतो उर्फ राजेश महतो के ठिकाने पर  शाम में वारिसलीगंज पुलिस द्वारा छापा मारकर 14 कार्टून में रखें बीयर बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शराब रखे रहने की सूचना मिलने के बाद वारिसलीगंज पुलिस एसआई रमाशंकर दुबे के नेतृत्व में शाम में आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। जहां से 14 कार्टून में रखा हुआ किंगफिशर कंपनी का 178 लीटर बीयर बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के घर के बगल में करकट से बनाया गया एक कमरा में आरोपी द्वारा शराब रखकर उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध बिहार शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित

नवादा : नेहरू युवा केंद्र हिसुआ के द्वारा आज बुधवार को विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विजाडा कोचिंग में किया गया। जिसका विषय देशप्रेम और युवा रखा गया था ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक  धर्मेंद्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास रंजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अंजनी पांडे ,डॉ.सुजय कुमार,  डॉ. सुमन सौरव , डिवाइस ईशा गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके इसके बाद युवा – युवतियों के द्वारा क्रमबद्ध भाषण संबोधित दिया गया।  भाषण का विषय देश प्रेम और युवा रखा गया था ।

मौके पर श्री मिथलेश कुमार ने  संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा काफी जागरूक हो गए हैं।  उन्हें उमंग उत्साह की कोई कमी नहीं है जागरूक उन्हें बस सही राह दिखाने की है ।

विकाश रंजन ने कहा कि रास्ता भी सशक्त बन सकता है जब युवा बेहतर ढंग से काम करें प्रिया रुपम सोनाली  देव इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में संख्या 60 से ऊपर था।

राजद कार्यालय में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

नवादा : जिले के कौआकोल,सिरदला व नरहट  प्रखण्डों के राजद कार्यालय में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक के नाम से प्रसिद्ध कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव ने की।

बैठक में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें याद किया। मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश महासचिव व कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक समता के प्रबल योद्धा थे। वे बिहार में विषमता, सामंतवाद,पूंजीवाद और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध अनवरत संघर्ष किया। जिसके लिए ही उन्हें जननायक की उपाधि दी गई।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के रहनुमा बन कर सदैव उनके सेवा में लगे रहे तथा वे बिहार के शोषितों व वंचितों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहे।

मौके पर राजद नेता द्वारिका यादव,धनेश्वर यादव,देवेंद्र सिंह,सरयुग यादव,सुरेश यादव,सियाराम यादव,अल्लाउद्दीन,गंगा राम आदि मौजूद थे।

कैंसर जागरूकता शिविर में 60 मरीजों का किया गया जांच

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार कि सुबह 10:00 बजे से कैंसर जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

मरीजों की जांच करने आये पटना के डॉ अरविंद कुमार को मध्य विद्यालय पहुंचते ही विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका भव्य स्वागत किया, वही मंच का संचालन कर रहे शारीरिक शिक्षक अलगदेव प्रसाद यादव ने आए सभी लोगों को बुके देकर स्वागत किया गया। गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव ने कैंसर के डॉक्टर अरविंद कुमार यादव को बुके देकर स्वागत किया उसके बाद पटना से आए सभी डॉक्टरों को प्रखंड के प्रतिनिधियों के द्वारा  बुके देकर स्वागत किया गया।

शारीरिक शिक्षक ने गोविंदपुर की चौहद्दी के बारे में सभी डॉक्टरों को बताया। डॉ अरविंद कुमार यादव ने कैंसर की जानकारी सभी लोगों को विस्तार से बताया। कैंसर का लक्षण और कैंसर से बचने के लिए बहुत सारे टिप्स दिया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कैंसर गुटखा सिगरेट तंबाकू खाने से होता है। इन सभी नशीली पदार्थ को खाना तो दूर छूना तक नहीं है। शिविर में लगभग 65 लोगों की जांच की गयी। कई लोगों को बेहतरीन इलाज के लिए पटना बुलाया गया ताकि उनका बेहतरीन जांच किया जा सके।

पटना से आए डॉ अरविंद कुमार यादव(D M) डॉक्टर खालिद इकबाल(RMO) ओपीडी से गोल्डन कुमारी और अनिल कुमार, फार्मासिस्ट आरजू मलिक और धर्मेंद्र कुमार ओटी इंचार्ज अनिल कुमार रोशन कुमार धर्मेंद्र कुमार दिलीप कुमार ने सभी लोगों को शुगर ,कैंसर ,बीपी का जांच-पड़ताल किया गया तथा निशुल्क दवाइयां दी गई।

समाजसेवी सिया शरण प्रसाद यादव ने बताया कि अपने बेटे के इलाज के लिए डॉक्टर अरविंद कुमार यादव के पास गया था और अपने प्रखंड में लोगों की बढ़ती बीमारी को देखते हुए शिविर लगाने का समय लिया गया और निर्धारित समय पर शिविर लगाकर लोगों को इलाज कराने का मौका मिला।

मौके पर अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, डॉ पीपी यादव, थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव आदि मौजूद थे।

निजीकरण के विरोध में सफाई कर्मियों ने नगर परिषद में जड़ा ताला

नवादा : जिले के नवादा नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा आज बुधवार को कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सफाईकर्मियों द्वारा कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिये जाने के कारण बड़ा बाबू समेत कई कर्मचारी चाय की दुकान पर बैठे है।

सफाई कर्मियों के नेता भोलाराम ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा सभी सफाई कर्मी को ठेकेदारों के हाथों दिया जा रहा हैं। जिसका हम लोग घोर विरोध करते हुए आज नगर परिषद के मेन गेट में ताला जड़ दिए हैं।

भोलाराम ने बताया कि हमलोगों की मांग यह है कि जब तक इन ठेकेदारों से हम लोगों को मुक्त नहीं किया जाएगा। तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं इस मामले पर नगर परिषद अधिकारी देवेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि आज बोर्ड की बैठक थी, लेकिन बोर्ड की बैठक अभी तक नहीं हुई है। अभी वार्तालाप चल रहा है। अगर यह लोग बातों पर मान जाते तो बोर्ड की बैठक होगी। इधर नगर परिषद के बड़ा बाबू चाय की दुकान पर बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

भारत बंद, नवादा में बेअसर

नवादा : नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और एनपीआर के विरोध में कई राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। लेकिन नवादा जिले में बंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है।

शहर का मेन मार्केट मेन रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी,रोड में ज्यादातर सभी दुकान खुली हुई है। बंदी का किसी भी प्रकार की कोई असर नवादा नगर के अंदर नहीं दिख रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में जिस बहुजन क्रांति मोर्चा ने इस बंद का आह्वान किया है उसका न तो कही पोस्टर बैनर  नजर आ रहा है और न ही कहीं उसके कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है।

हालांकि एनएच-31 पर कुछ लोगों ने एनआरसी के खिलाफ जाम कर रखा है। लेकिन नवादा शहर के अंदर बंद का कोई असर देखने को नही मिल रहा।

इस बीच नगर के सद्भावना चौक के पास बंद समर्थकों ने पुलिस पर रोङेबाजी की। बाद में एएसपी अभियान आलोक कुमार अपने स्वाॅट दस्ते के साथ पहुंच खदेड़ दिया ।

सत्संग के बिना जीवों का कल्याण संभव नहीं : व्यासानंद जी महाराज

नवादा : संतमत के प्रणेता महर्षि मेंही जी महाराज के शिष्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने कहा है कि सत्संग के बिना जीवों का कल्याण संभव नहीं। वे नवादा नगर के गुनावां गांव में आयोजित विराट सत्संग सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जीवन दुख का धाम है। मनुष्य सहित सभी जीव 8400000 योनियों में भटकते रहते हैं। जहां दुख ही दुख है।

सुख तो जीवन में क्षण भर के लिए आता है। इसीलिए कहा गया है तन धर देखा काहू न सुखिया, जो देखा तो दुखियारी रे। संत कबीर दास, गुरु नानक देव जी महाराज के साथी हम सबों के परम गुरु महर्षि मेंही जी महाराज ने भी कहा है कि यह जीवन दुख का धाम है ।इसे सदा सुखी करने के लिए हमें आवागमन के चक्रों से छुटना होगा। आवागमन के चक्र से हम तभी छूटेंगे, जब दृढ़ गाना ध्यानाभ्यास के बल पर आत्मा और परमात्मा का मिलन होगा।

सत्संग चर्चा से ही निश्चित तौर पर एक दिन सक्षम होगा। जीवन को समझने की जरूरत है ।जब जीवन में सत्संग के महत्व नहीं समझेंगे। हर का जीवन दुखों में बीतेगा। संभवतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसी तरह दुखों में कट जाए। जब सच्चे संत सद्गुरु से भजन भेद लेकर उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। तभी जीवन का उद्धार होगा। उधार का मतलब है समस्त दुखों से छूटकर परमानंद की प्राप्ति कर लेना।

कर्णप्रिय भजनों के साथ सत्संग स्थल पर जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने सत्संग अमृत का पान की। इस अवसर पर एसपी कुमार आलोक, एसडीओ अनु कुमार, एसआई अंजनी कुमार, स्वागताध्यक्ष  आर पी साहू, उमा पंडित, कृष्ण कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद अधीनस्थ सत्संग की सफलता को एड़ी चोटी का पसीना एक किया।

विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : बुधवार की अहले सुबह रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी पर पांच बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग के एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली हरेक छोटी बड़ी वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी क्रम में कलकत्ता से आने वाली बसों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान राजधानी नामक बस जो कोलकात्ता से चलकर बिहारशरीफ तक जाती है। उसकी सघन जांच की गयी।

जिसमें नालंदा जिले के चंडी मौअ गांव के बिपीन सिंह के पुत्र श्रीधर कुमार को बंगाल निर्मित रॉयल स्टेग कंपनी की 750 एमएल का दो बोतल व बंगाल के आसनसोल जिले के बनपुर गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र सूरज कुमार के जिम्मे से 750 एमएल के तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। एसआई ने बताया कि शराबबंदी को लेकर हमारी टीम के द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जाती है जिससे की शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कसी जाये। लगातार वाहनों की जांच से शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। बताते चलें कि शराब अधिनियम के तहत दर्जनों कारोबारियों को तो उत्पाद विभाग पुलिस की टीम जेल भेज तो देती है। लेकिन कोर्ट से बेल लेकर निकलने के बाद वे पुनः इस कारोबार में मोटा मुनाफा प्राप्त होने के कारण जुड़ जाते हैं। जिससे उनपर नकेल लगा पाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि वे दुबारा जगह जगह अपने स्पाइ स्थापित कर इस धंधे को पुरजोर तरीके वृहद पैमाने पर फैलाने लगते है।

वाहन जांच के मौके पर उत्पाद पुलिस के संतोष कुमार अजय कुमार के अलावे सैप जवान एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।

इंडिका वाहन से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के नरहट पुलिस ने इंडिका वाहन से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना के पास वाहन जांच के क्रम में सिरदला की ओर से आ रही इंडिका वाहन नंबर जेएच 05 एएच 2697 की जांच में 35 कार्टन कुल 170 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान नालन्दा जिला सोहसराय मुहल्ले के रवि कुमार पिता अजय कुमार व विवेक कुमार पिता बबुन कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखा रहे अंचल अधिकारी

नवादा : अकबरपुर अंचल अधिकारी के क्रियाकलापों से प्रखंड वासी परेशान हैं। इनके लिए डीएम का आदेश भी कोई मायने नहीं रखता। ये अपने आपको सबसे उपर मानते हैं। कई मामलों में इन्हें फटकार लग चुकी है, बावजूद इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है।

ताजा मामला पटना उच्च न्यायालय का है जिसमें उन्हें सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को हटाने का आदेश निर्गत किया गया है, लेकिन अबतक आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

क्या है मामला :

अकबरपुर बाजार पचरूखी कोठी मुहल्ले के सार्वजनिक भूमि खाता नंबर 710 प्लांट नंबर 3429 व 3445 रकबा 05 डी जमीन पर अनुराधा देवी पति भोला प्रसाद ने कब्जा कर मकान बना लिया है। इस बावत अशोक साव ने समाहर्ता को आवेदन देकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया था। फिलहाल उक्त मकान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक संचालित हो रहा है।

समाहर्ता ने दिया आदेश :

उक्त वाद की सुनवाई के दौरान समाहर्ता कौशल कुमार ने अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया था। बावजूद सीओ ने समाहर्ता के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल आदेश का अनुपालन नहीं किया।

मामला लोक शिकायत में :

समाहर्ता के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने का मामला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में पहुंच गया। उक्त मामले में द्वितीय अपीली प्राधिकार ने 25 जुलाई को दिये आदेश में सीओ के प्रतिवेदन को अमान्य करार देते हुए अतिक्रमण मुक्त करा प्रतिवेदन न्यायालय को उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया। बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं किया जा सका।

मामला पहुंचा उच्च न्यायालय :

आदेश का अनुपालन नहीं होने व जिला प्रशासन के साथ लोक शिकायत निवारण न्यायालय के आदेश का अनुपालन न किये जाने को अशोक साव ने पटना उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी 24974/2019 के तहत चुनौती दी। उक्त मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह ने दिनांक 18 जनवरी को पारित आदेश में समाहर्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया है। आदेश की प्रति सीओ को उपलब्ध करायी गयी है बावजूद उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

पूर्व में भी कई बार लग चुकी है फटकार :

ऐसी भी बात नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है, इसके पूर्व भी अपीलीय प्राधिकार समेत समाहर्ता की फटकार लग चुकी है, बावजूद इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी :

पटना उच्च न्यायालय का क्या आदेश है हमें पता नहीं है। उच्च न्यायालय का कोई आदेश जबतक मेरे नाम से नहीं आयेगा मैं किसी आदेश को नहीं मानता, ओमप्रकाश भगत, अंचल अधिकारी, अकबरपुर, नवादा।

भारी मात्रा में देशी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब का खेप बरामद किया है। देशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार चारो लोगों से इस संबंध में आवश्यक पूछताछ कर रही है।

नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा जिले में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर NH-31 पर वाहनो की चेकिंग शुरु की गई।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मैजिक और एक इनोवा गाड़ी से 200 कार्टन देशी शराब बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इनोवा में 4 व्यक्ति सवार थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव निवासी बच्चू यादव की पत्नी अनीता देवी ने भूमि विवाद में छेड़छाड़ व इज्जत लूटने का प्रयास करने का आवेदन थाने को दी है।

महिला ने बताया कि गांव के हीं सुबोध यादव सेवक यादव एवं मनीष यादव के द्वारा जमीनी विवाद के रंजिश के कारण घर पर चढ़कर छेड़खानी करने एवं इज्जत लूटने का प्रयास किया गया। किसी तरह उसके पकड़ से बाहर भाग गई तो वे लोग मेरे घर के ही इंट व घर में रहे सारे सामान को बाहर फेंकना शुरू कर दिया। वे लोग खाना बनाने वाले चूल्हे को भी तोड़ दिया। जिसकी शिकायत करने रजौली थाना पहुंची तो वहां पर भी सुबोध यादव हम लोगों के साथ गाली-गलौज के साथ उल्टा थाने में केस करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला ने बताया कि उन लोगों के द्वारा बार-बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसके कारण थाने को पहले भी आवेदन दे चुकी हूं। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिससे परेशान होकर अनुमंडल में 107 वाद संख्या 875 / 19 दायर किया जो अभी चल रहा है। उसके बाद भी उपयुक्त नामित व्यक्तियों ने हम लोगों को जान मारने एवं छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है,  आवेदन मिला है जांच की जा रही है।

पईन अतिक्रमण कर रहे लोगों पर प्रशासन का चला डंडा

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में भूमि उप समाहर्ता  विमल कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी रजौली संजय कुमार ने पईन को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान आरंभ कर दिया है।

रजौली के बभन टोली जाने वाले रास्ते में अनुमंडलीय अस्पताल के चहारदीवारी के बगल में बनी पईन की सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा मिट्टी गिरा कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी।जिसकी सूचना भूमि उप समाहर्ता विमल कुमार सिंह व अंचलाधिकारी संजय कुमार झा को दी गई। जिसके बाद भूमि उप समाहर्ता एवं सीईओ व थाने के एएसआई मुनीलाल पासवान अपने दल बल के साथ अतिक्रमण वाले स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि वहां पर दबंग लोगों के द्वारा सरकारी पइन में मिट्टी भरकर लोहे की गुमटी बैठाने की तैयारी की जा रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं दबंगों के द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर मिट्टी सड़क के ऊपर बिछा दिया गया था। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी खुद सीओ उस गली में डेरा लेकर रहते हैं, वे रोजाना इसी गली से होकर गुजरते हैं।

सड़क पर मिट्टी देख वे भड़क गए और लोगों को डांट फटकार के साथ ही जो मिट्टी सड़क पर थी। उसे जेसीबी मशीन से गड्ढे में डाल दिया गया। सीओ ने कहा कि मिट्टी भराई करा रहे लोगों का पहचान कर कार्रवाई करने की जाएगी।

डीसीएलआर विमल कुमार सिंह ने बताया कि बगैर सरकार की अनुमति के जो लोग सरकारी पइन का अतिक्रमण कर रहे हैं। उनके लिए सजा का प्रावधान है। उनके ऊपर 20 हजार रुपये जुर्माना या दो साल की कैद हो सकती है। इसलिए जो लोग अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर रहे हैं, वे ऐसा ना करें। सिर्फ इतना ही नहीं भूमि उप समाहर्ता व अंचलाधिकारी ने बजरंगबली चौक से पुरानी बसस्टैंड तक अतिक्रमण करने वाले दोनों तरफ के दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अपनी मर्जी से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर दें, सड़क के किनारे लगाने वाले दुकानदार खुद हटा लें, अगर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन के द्वारा तोड़ने पर आने वाले खर्च भी दुकान मालिक से वसूल किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here