Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

29 जनवरी को अरवल जिले के प्रमुख समाचार

दहेज प्रताड़ना में पति को दो वर्ष की कैद

अरवल : अरवल के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष कुमार अग्निहोत्री की अदालत ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति को दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है। मिली जानकारी के अनुसार वलीदाद निवासी फातमा खातून ने अभियोग वाद संख्या 928/14 में माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल कर आरोप लगाई थी कि 28 वर्ष पूर्व उनका निकाह सर्फउद्दीन अंसारी बलिदाद निवासी के साथ हुआ था। निकाह में दैन—मेहर की रकम ग्यारह सौ इक्यावन रुपया तय हुआ था। उनके कोई औलाद नहीं होने पर पति एवं परिवार के सदस्यों के द्वारा मार पीट कर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। भरण पोषण करना भी बंद कर दिया गया। दिनांक 10 अक्टूबर 2014 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। न्यायालय में सुनवाई के पश्चात सरफुद्दीन अंसारी वलीदाद निवासी को भादवि की धारा 498 (ए) में दोषी पाते हुए 2 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी।

बिहटा—अरवल—अनुग्रह नारायण रेल लाइन के लिए 31 से अनशन

अरवल : बिहटा—अरवल—अनुग्रह नारायण रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए नई दिल्ली के जंतर—मंतर पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह अनशन करने की घोषणा की गयी है। इसके लिए रेल आंदोलन समिति के द्वारा अनवरत आंदोलन जारी है। उक्त बातें रेल आंदोलन समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने अरवर में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस रेल परियोजना से पटना—अरवल और औरंगाबाद जिले के काफी लोग लाभान्वित होंगे। इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए अरवल—पालीगंज, विक्रम, दुल्हिन बाजार, कलेर, मेहंदिया, दाउदनगर, ओबरा के लोग 1980 से आंदोलनरत हैं। इस परियोजना से लाखों लोगों का जुड़ाव है। इस परियोजना के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय सांसद को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस परियोजना के लिए धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया है। इसके कारण बाध्य होकर संयोजक मंडल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह अनशन करने का आह्वान किया है।

(राहुल हिमांशु)

Comments are closed.