रविवार को वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
सारण : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के द्वारा रविवार को शहर के गोपेश्वर नगर स्थित पार्टी क्लब में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए समाज के लोग तन मन धन से लगे हुए हैं।
समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार को पार्टी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं सचिव छठी लाल प्रसाद ने बताया कि होली से पूर्व स्वजातीय बंधुओं के बीच भाईचारा एवं आपसी संबंधों को मधुर बनाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया है।
इस समारोह के आयोजन को लेकर वैश्य महासभा के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। वैश्य महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के सभी विधायक एवं प्रदेश स्तरीय नेतागण उपस्थित होंगे। जिसमें कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद, मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ, पटना के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, कुढनी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, आरा के एमएलसी राधाचरण सेठ, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता एवं नारायण प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। होली मिलन समारोह के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ समाज के गणमान्य लोगों को विशिष्ट वैश्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं समाज के कुछ गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद, धर्मेंद्र साह, आदित्य अग्रवाल, राजेश डाबर, चंदन प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी मौजूद थे।
नवनिर्मित नाले व सड़क का विधायक नि किया उद्घाटन
सारण : शहर के श्यामचक मोहल्ला स्थित स्कूल से होते हुए बनियापुर जानेवाली सड़क को जोड़नेवाली नव निर्मित सड़क एवं नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण वह चरणबद्ध तरीके से करने का प्रयास कर रहे है। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है।
विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का वह निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ सड़क ख़राब होने से बनियापुर रोड से NH को जोड़ने वाली सड़क पर जाने में लोगों को काफी कठिनाई होती थी आने जाने वाले राहगीरों को जाम से मुक्ति मिलेगी,सड़क के निर्माण से कई समस्या एकसाथ दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया की इस सड़क का निर्माण होगा ये हम सब ने सोचा भी नहीं था लेकिन माननीय विधायक जी की दूरगामी सोच का ये नतीजा है की आज हम सभी अच्छी सड़क पर चल रहे है.इस दौरान प्रोo अरुण कुमार सिंह,राजेश फैशन, वार्ड -2 के वार्ड आयुक्त संतोष कुमार, विकाश कुमार, धर्मेंद्र चौहान, मदन सिंह समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
आरबीएस पब्लिक स्कूल के तृतीय वर्ष गांठ पर कार्यक्रम आयोजित
सारण : शहर के मौना पकड़ी बड़का द्वार के समीप स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल के तृतीय वर्ष गांठ समारोह मनाया गया जहाँ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, केके द्विवेदी, प्राचार्य नीलम कुमारी, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, उप समाहर्ता संजय कुमार, डीसीएलआर रोटेरियन राजेश, आरएन साहू, संजय कुमार, आरपीएफ इंस्ट्रक्टर सहित कई अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर की।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने विद्यालय के विकास की कामना की। वही विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया तथा उन्होंने सीमित संसाधनों में अच्छी शिक्षा के साथ विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास की बात कही। वही इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां की गई जहां स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावको काफी मनोरंजक कार्यक्रम रहा जबकि कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निर्देशक राजू कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि अतिथियों का स्वागत प्रोफ़ेसर सिया शरण प्रसाद ने की।
मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की सफ़लता के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन
सारण : सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे व अंतिम चरण की सफलता को लेकर सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा जिले के छह प्रखंडों में 2 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का चौथे चरण शुरूआत की जायेगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया आखिरी चरण के लिए 1586 बच्चे 144 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा इस अभियान की सफलता में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। तीन राउंड में जिस तरह से मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयी है। उसी प्रकार चौथे एवं आखिरी राउंड में भी मीडिया के सहयोग की जरूरत होगी।
उन्होंने मीडिया कर्मियों से सघन मिशन इन्द्रधनुष के आखिरी चरण में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, शहरी क्षेत्र के आईएमआई नोडल डॉ. राजीव रंजन कुमार सिंह, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, लेखापाल बंटी कुमार रजक, समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
निकाली गई जागरूकता रैली :
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।
225 साइट पर होगा टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए चिन्हित प्रखण्डों ने सूक्ष्म कार्ययोजना बना ली है।
टीम का हुआ गठन :
अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 97 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।
जिले के 6 प्रखंडों में चलेगा अभियान :
जिले के 6 ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख प्रखंड को शामिल किया गया है।
ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित :
ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।
टीकाकरण के बाद क्या करें :
- टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
- अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
- टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
- टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है।
शिक्षकों ने अपनी मांग को ले सरकार को चेताया
सारण : अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन भी हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन के समर्थन में पुरजोर सरकार का विरोध करते हुए अपनी बातों को रखा। सभा की अध्यक्षता कर रहे भरत प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी की समय रहते नियोजित शिक्षकों को वेतनमान आप अगर नहीं देते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको खुशी से उखाड़ कर नीचे फेंक दिया जाएगा।
अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार बताया कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी सरकार द्वारा आयोजित मूल्यांकन केंद्रों से सभी नियोजित शिक्षक शत-प्रतिशत मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर चुके हैं। समय रहते अगर सरकार नहीं समझती तो सरकार के सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य नीतीश कुमार कर रही है। नीतीश कुमार हम सभी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देते हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल चलती रहेगी हड़ताल का पचवे दिन चंद्रमा सिंह, शंकर यादव नागेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह विद्यासागर विधायरथी दीनबंधु माझी नागेंद्र राय अवधेश यादव रोशन कुमार कांड विष्णु कुमारराजेश कुमार सिंह श्वेता कुमारी आदि सैकड़ों शिक्षकों ने मंच पर संबोधन की है मंच संचालन श्याम किशोर तिवारी ने किया।
एकलव्य 2020 हैंडबॉल प्रतियोगिता का बिहार बना विजेता
सारण : कला संस्कृति युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित एकलव्य खेल 2020 में हैंडबॉल खेल में बिहार हैंडबॉल की टीम ने बालक-बालिका वर्ग में अपनी जीत दर्ज की। सारण से बिहार टीम में शामिल आरती कुमारी, आदिति कुमारी एवं आदित्य कुमार सिंह ने बिहार टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सारण से 8 खिलाड़ी चयनित थे जिसमें 5 खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे।
सारण हैंडबॉल खिलाडि़यों में पदक प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ी राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक जबकि एक छात्रा संत जलेश्वर एकेडमी की है। खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन पर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह, विनीत कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, रितेश सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।
कार से पांच कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार
सारण : मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड पर पुलिस ने गश्त के दौरान इंडिका कार से 5 कार्टन शराब बरामद किया साथ ही शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर कार में एक तहख़ाना बनाकर शराब छुपाकर बैरिया बलिया से सिवान के रघुनाथपुर ले जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस ने गश्त के दौरान कार से पांच कार्टन शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि बैरिया बलिया निवासी रोहित सिंह तथा मंगलेश्वर यादव कार के भीतर नायाब तरीके से बनाये गए तहखाने में एक सौ बीस बोतल शराब लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने रोककर कार की जांच की। जांच के दौरान तस्करों के अटपटे जबाब के बाद पुलिस ने गहन पड़ताल की तो तहखाने से शराब बरामद हुआ।
जीआरपी ने लावारिस बैग से 33 बोतल शराब की बरामद
सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान पुलिस ने लावारिस स्थिति में 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में एक बैग बरामद किया गया।
बैग को खोला गया तो उसमें से 33 बोतल अंग्रेजी शराब निकला। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि बीते दिन भी उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था।
शोर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की क्षति
सारण : छपरा के चिन्तामनपुर में बिजली के शार्ट शर्किट से गुरुवार की रात तेतरी देवी पति लक्ष्मण महतो के घर में अचानक आग लग गई जिससे हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब दस बजे आग लग गया जिसमें टी वी, मोटरसाइकिल, बकरी, गैस सिलेंडर, कपड़े तथा आभूषण जल गए।
घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय सीओ रंधीर प्रसाद ने स्थिति का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मशरक जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिह, पानापुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिगन महतो, समाजसेवी निरंजन कुमार सिंह उर्फ भुट्टू सिह, संतोष कुमार सिंह, सतजोड़ा मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह आदि ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा स्थानीय प्रशासन से आवश्यक सहायता करने की अपील की। उपस्थित स्थानीय सीओ ने पीडि़त परिवार को अंचल कार्यालय बुलाकर आपदा राहत के तहत नौ हजार आठ सौ रूपये का चेक दिया।
रविवार को खेला जाएगा फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल
सारण : एकमा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय शहीद जवाहर यादव फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का शुभारंभ किया गया। जहाँ खेल के पहले दिन सेमीफाइनल मैच मुहम्मदपुर बनाम केदार परसा के बीच खेला गया। वहीं दूसरे दिन सेमीफाइनल एकमा बनाम बलिया कोठी के बीच खेला जाएगा। रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
खेल के आयोजक समाज सेवी व जाने माने उद्योगपति सह विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी कान्ता यादव ने खिलाडि़यों का परिचय लेते हुए कहा कि खेल दिलों को जोड़ता है क्योंकि आपके बेहद खेल के प्रदर्शन को देखने के लिए हर वर्ग एवं सभी समुदाय के लोग एक साथ आकर खेल के मैदान में खिलाडि़यों को हौसला बाह बही कर बढ़ाते हैं। खेल से आपसी भाईचारा भी बनता है। खिलाड़ी हमेशा जाति धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर खेलते हैं। खेल का शुभारंभ श्री यादव ने फुटबॉल को मारकर शुरुआत किया।
इसके पूर्व शहीद जवाहर यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर हरिशंकर यादव, उमाकांत यादव, अनिल यादव, अजय यादव, ललन पंडित, अनिल प्रसाद, राकेश कुमार, दीपक गुप्ता, मनीष सिंह, अनु अध्याय, उपेंद्र यादव, शयाम बिहारी पंडित, अहमद अलि उर्फ नेता आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हत्या के प्रयास में तीन को पांच वर्ष की सजा
सारण : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अतुल कुमार सिंह ने बनियापुर थाना के एक हत्या की प्रयास मामले में बनियापुर थाना के ग्राम कमता टोला रौजा के अशोक राय, राम अयोध्या राय, राम बाबू राय को अंदर दफा 307/34 में पाच पाच वर्ष सश्रम कारावास एवं दस-दस हजार अर्थदंड नहीं देने पर अतिरिक्त 3 माह की सजा सुनाया है और अंदर दफा 324/34 में तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाई है।
सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी विदित हो कि उसी गांव की सूचक मिथिलेश कुमार राय ने 3 अप्रैल 2009 को रेफरल अस्पताल बनियापुर में घायल अवस्था में अपना बयान दर्ज कराया था। जिसमें दर्शाया था कि उसकी मां मराजो देवी के साथ आरोपी गाली गलौज कर रहे थे मना करने पर मारपीट कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के कारण यह विवाद हुई थी। जिसको दिलवाने की बात आरोपी करते थे परंतु बाद में मुकर गए।