29 फ़रवरी : नवादा की प्रमुख ख़बरें

0

प्रधानाध्यापक की सेवानिवृति पर दी गयी भावभीनी विदाई

नवादा : जिले के रोह प्रखंड इंटर माध्यमिक विद्यालय ओहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद की सेवानिवृति के मौके पर शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दी।

सेवानिवृत्त हो रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने तरफ से विद्यालय व विद्यालय परिवार के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। बावजूद अगर किसी प्रकार की कमी रह गई तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। इसके पूर्व विद्यालय परिवार के द्वारा इन्हें अंग-वस्त्र, रामचरित्रमानस आदि दिया गया। उपस्थित लोगों नें उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

swatva

वही अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को काफी सुखद व सराहनीय कहा। साथ ही कहा कि इनके सेवानिवृत्ति से विद्यालय परिवार अपने एक आदर्श अभिभावक से दूर हो रहा है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

वही सुरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह समेत  कई ग्रामीणों ने भी यमुना प्रसाद के कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि इन्होंने जर्जर हो चुके विद्यालय को अपने वेतन व लोगों से जमा की गई राशि से चकाचक करने का भी काम किया। ऐसे शिक्षक संयोग से मिलते हैं। उन्होंने कहा की इन्होंने सचमुच में गुरु के दायित्व को बखूबी निभाया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पौधा रोपण किया गया।

कोरोना वायरस को ले सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक

नवादा : वर्तमान समय में विश्व के कुल 46 देश में नोवेल कोरोना वाइरसके संक्रमण से प्रभावित है, जिस कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल ईमर्जेन्सी किया है। भारत के केरल प्रांत में भी कुल तीन रोगियों की पुष्टि हुई है।

संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन सह अध्यक्ष आई.डी.एस.पी के तत्वाधान में दिनांक 02.03.2020 को अपराह्न 12ः00 बजे जिलापदाधिकारी, यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।

डीएम समेत सात लोगों ने किया रक्तदान

नवादा : रेडक्राॅस सोसाईटी द्वारा चलाया जा रहा रक्तदान सप्ताह के तहत शनिवार को डीएम यशपाल मीणा ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

डीएम के अलावा सत्यम् प्रियदर्शी, शशिभूषण प्रसाद, कृष्णा कुमार, विशाल राघव, विश्वजीत कुमार तथा आरपी साहु ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

शिविर में रक्तदान करने के बाद डीएम श्री मीणा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई है, इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में खास कर यह भ्रांतियां है कि रक्तदान करने के बाद लोग कमजोर हो जाते है, ऐसा कोई बात नहीं है, हर तीन महीना पर रक्तदान करने से लोग स्वस्थ्य रहते हैं।

उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी मनुष्य की जिन्दगी को बचाया जा सकता है।

मौके पर सहायक समाहर्ता साहिला, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, सदर एसडीओ अनु कुमार, सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ विमल प्रसाद, डीआईओ डाॅ अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, रेडक्राॅस सोसाईटी के सचिव विजय भान सिंह, वजीर प्रसाद, कैलाश विश्वकर्मा तथा जितेन्द्र प्रताप जीतू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

मनाई गई माउंटेन मैन की 91वीं जयंती

नवादा : जिले में माउंट कटर बाबा दशरथ मांझी की 91वीं जयंती डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में समारोह आयोजित कर मनाया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता दशरथ मांझी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष रामविलाश मांझी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधान पार्षद सह हम के प्रधान महासचिव संतोष मांझी ने किया। इसके पूर्व जागृति मंच के लोगों ने बाबा दशरथ मांझी के चित्र के साथ जुलूस निकाल कर नगर का भ्रमण किया।

हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र राउत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए दशरथ मांझी द्वारा किये गये कार्यो को मुसहर तथा भुइंया समाज को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी के कार्यो को प्रचार-प्रसार कर समाज के लोगों तक पहुंचाये जिससे लोग जागरूक होकर बाबा दशरथ मांझी के पद चिन्हों पर चल सके।

हम के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी ने कहा कि हम सबों को पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के कार्यो से प्रेरणा लेने की जरूरत है।बाबा दशरथ मांझी गरीबों का शाहजहां थे जो अपनी पत्नी फगुनिया को वेपनाह प्यार करते थे। फगुनी के दुश्मन गहलौर पर्वत का 22 वर्षो में सीना चीर दिया। समारोह को हम के राष्ट्रीय सचिव नन्देलाल मांझी, प्रदेश महासचिव मो शमीम, झारखंड के रामलखन, जुलूस मांझी, भोला मांझी, कपिलदेव मांझी, रामविलाश मांझी तथा लक्खिसराय के हम जिलाध्यक्ष प्रफुल मांझी ने सम्बोधित किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखना पहली प्राथमिकता : डीएम

नवादा : जिला समाहर्ता यशपाल मीणा ने आज शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी परिस्थिति में इसे टूटने नहीं दिया जाएगा तथा ऐसे करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला के सर्वागिण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले नहीं बख्से जायेंगे। नवादा में जल जीवन हरियाली, सात निश्चय नल जल योजना को सही दिशा दशा के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गर्मी के दस्तक पूर्व ही पेयजल आपूर्ति हेतु परेशानी नहीं हो इसका प्रारूप को मीडिया के सामने रखी।

मीडिया के साथ आपसी समन्वय बनाने तथा मीडिया वाले से कभी भी जिला की समस्या व निदान हेतु हर समय सम्पर्क रहनेके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

जिला के मीडिया वालो से जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अलग-अलग परिचय प्राप्त किया। मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

गांव में शराब की हो रही बिक्री की महिलाओं ने थाना में की शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के एक गाँव की महिलाओं ने गांव में हो रही शराब की बिक्री से परेशान है। शनिवार को कौशल्या देवी पिंटू देवी, उग्नता देवी, कंचन देवी, सुनैना देवी, उर्मिला देवी, चन्दा देवी, इंदु देवी, महिला समिति जीविका मिलन जीविका ग्राम संगठन के सीएम  गुड़िया कुमारी समेत सैकड़ों महिलाओं ने थाना ने थाने में जा इसकी शिकायत की है।

महिलाओं का आरोप है कि गांव में वर्षो से शराब बिक रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार थाने को टेलीफोन कर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद हमलोग बाध्य होकर थाना पर आकर मामला दर्ज कराया है। छोमुहान गांव की दर्जनों महिलाओं ने बताया कि गांव के पांच घरों में शराब बिकता है जिसे पीकर रात्रि पति अपनी पत्नी और बच्चे की पिटाई नशे की हालत में करते है।

सभी महिला आजीज होकर महिला समिति के सीएम से शिकायत किया। जिसके बाद दर्जनों महिलाओं ने मिलकर शिकायत किया है। थानाध्यक्षआशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली बार थाना में महिलाओ ने शिकायत किया है। जल्द ही कार्रवाई कर कारोबारी को जेल भेजा जाएगा। महिलाओं ने नरेश राजवंशी, कुलदीप राजवंशी, बिरजू राजवंशी श्रवण राजवंशी पर देशी महुआ शराब बिक्री का आरोप है।

वार्ड सचिव ने ब्लॉक कर्मी को दी जान से मारने कि धमकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब सांढ पंचायत की मोहगांय वार्ड नंबर पांच के वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव ने ब्लॉक कर्मियों को गाली गलौज व हंगामा कर अधिकारियों को जान से मारने कि धमकी दी। बताया जाता है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरदीप कुमार जेई रमेश कुमार वर्मा के साथ मोहगाय स्थित मुख्यमंत्री नल जल योजना की जांच के लिए पहुंचा जहां ग्रामीणों ने योजना में अनियमितता बरते की शिकायत किया था।

जिसके बाद बी पी आर ओ ने जेई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के बाद वार्ड सचिव लालू कुमार ने ब्लॉक आकर बी पी आर ओ समेत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद विडिओ के निर्देश पर बी पी आर ओ ने सचिव के विरूद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। समाचार संकलन तक सिरदला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। स्थानीय कुछ नेता मामले को दबाने के लिए थाना का चक्कर काटने लगे हैं।

10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने रमरायचक गांव के यदु लाल के घर से करीब दस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शराब बरामद किया लेकिन कारोबारी फरार होने में सफल रहा है।

सूत्रों की माने तो झारखंड से गुरपा के रास्ते शराब की खेप लाकर स्टोर किया गया म था। यदू लाल पूर्व में भी शराब का कारोबार करता था। शुक्रवार की देर संध्या करीब नौ बजे थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घर के कमरे में रखा गया अंग्रेजी शराब को बरामद कर थाना लाया गया है।

दो भाईयों ने एक साथ निकाले व्याख्याता रिजल्ट , दोनों भाई बनेंगे कॉलेज लेक्चरर

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र भवनपुर पंचायत की खैरा खुर्द निवासी स्व. बिंदेश्वरी सिंह के दो पुत्रों लव कुमार तथा श्रवण कुमार दोनों सगे भाई हैं और दोनों सगे भाईयों ने एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग व्याख्ता का रिजल्ट निकाल कर गोविंदपुर प्रखंड का नाम रोशन किया है । बताया जाता है कि लव कुमार तथा श्रवण कुमार दोनों सगे भाई हैं । इनके पिता शिक्षक थे, श्रवण कुमार और लव कुमार गांव के विद्यालय अकबरपुर से मैट्रिक पास किया था औऱ इंटर गया कॉलेज गया से तथा एमए और एमएड पटना यूनिवर्सिटी से किया था।

बताया जाता है कि दोनो सगे भाई ने एकसाथ बिहार लोक सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट निकाला । जिससे परिजनों व ग्रामीणों में खुशी है। बताते चलें लव कुमार इंटर विद्यालय शिक्षक के पद पर पटना में कार्यरत थे और अपने परिजनों के साथ पटना में रहकर पुरी मेहनत से फॉर्म भरा जिसमें लव कुमार को व्याख्याता पद पर चयनित होने का अवसर मिला। कुछ दिन के अंतराल में दोनों भाई एक साथ व्याख्याता पद पर अपने जिम्मेदारी को संभालेंगे। बड़े भाई लव कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग में ईबीसी में प्रथम स्थान लाया वहीं छोटे भाई ने 37वां स्थान लाया और अपने जिले व प्रखंड का नाम रौशन किया है ।

बिहार को बनाएंगे देश का नंबर वन राज्य : चिराग

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। इसी उद्देश्य से ‘बिहार फ‌र्स्ट यात्रा’ शुरू की गई है। आइएएस, आइपीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बिहार के युवा अव्वल रहते हैं, लेकिन यहां की शिक्षा प्रणाली चिताजनक है। बिहार के युवा दूसरे राज्यों में जाकर पढ़ाई करते हैं। स्वास्थ्य लाभ के लिए भी लोगों को दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है। रोजगार की तलाश में बिहार के युवा दूसरे राज्यों की ओर देखते हैं। अगर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की समुचित व्यवस्था हो जाए तो यहां के लोगों को दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुक्रवार को नवादा पहुंचे चिराग देर रात नगर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने की तथा संचालन प्रधान महासचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने किया।

चिराग ने कहा, बिहार कैसे आगे बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार को सुझाव दिया जाएगा। कहा, बिहार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम सामान्य नहीं आता है। हर परीक्षा परिणाम पर हंगामा व कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है। इसे सामान्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सात सदस्यीय युवाओं की कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य अब तक 30 हजार छात्रों से मिले हैं। इसके अलावा किसान, वंचित वर्ग, चिकित्सक, इंजीनियर आदि से राय लिया जा रहा है।

विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल

लोजपा अध्यक्ष ने बिहार में विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, राज्य के अधिकांश जिलों में पुलिस का 100 नंबर काम नहीं करता है। हर एक प्रखंड व पंचायत में 100 नंबर काम करे तो आपराधिक घटनाएं कम होंगी। महिला उत्पीड़न व अत्याचार आदि की घटनाओं पर अकुंश लगेगा। इसे दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा।

नियोजित शिक्षकों की मांग जायज

उन्होंने कहा, नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है। अगर राजद शिक्षकों का सही मुद्दा उठा रहा है तो हम उसके साथ हैं। शिक्षकों को उनका हक मिलना चाहिए। लोजपा बिहार सरकार का हिस्सा नहीं है। लेकिन सीएम के साथ समर्थन है। सीएए के सवाल पर कहा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है। इससे भारत के लोगों को कोई परेशानी नहीं है।

नालंदा-नवादा की सीमा खरांठ के पास लोजपा अध्यक्ष का रजौली विधानसभा के पूर्व विधायक बनवारी राम ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया। युवा लोजपा प्रदेश सचिव विकास कुमार राजा, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन कुमार पंकज, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह, युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, लोजपा जिला सचिव रंजीत कुमार चुन्नु, उपाध्यक्ष चंदन कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, जिला महासचिव मनीष कुमार, रौशन कुमार, शंकर कुमार मुखिया, दलित सेना के जिलाध्यक्ष विशुनदेव पासवान, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाएं : डीएम

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की गई। गोल्डेन कार्ड की समीक्षा में पाया गया कि गोविदपुर और वारिसलीगंज की उपलब्धि कम और निराशाजनक है। डीएम ने गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक को क्षेत्र में जाकर कार्यपालक सहायक के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

समीक्षा में बताया गया कि नवादा जिले में कुल 18 लाख 39 हजार 389 परिवार हैं, जिसमें 58 हजार 360 परिवार का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। इस तरह 31.72 प्रतिशत परिवार का ही गोल्डन कार्ड बना है। बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा वैभव चौधरी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मुल्यांकण सहायक आदि उपस्थित थे।

88 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,वाहन जब्त

नवादा : हसुआ पुलिस ने कोलकाता बस पर छापामारी कर 88 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में वाहन को जप्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हसुआ से कोलकाता चलने वाली चैम्पियन बस से शराब की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में बस पर नजर रखी जा रही थी । सुबह बस के हसुआ स्टैण्ड पर पहुंचते ही तलाशी आरंभ की गयी ।

तलाशी के क्रम में 79 बोतल इम्पीरियल ब्लू व 19 बोतल राॅयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गया जिला वजीरगंज थाना क्षेत्र बाजार के सदानन्द प्रसाद के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here