29 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

लायंस क्लब द्वारा आयोजित जीके-जीएस प्रतियोगिता में 800 प्रतिभागी हुए शामिल

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीके-जीएस परिक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 800 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को परखा। एसडीएस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा नियंत्रक साकेत ने कहा कि परीक्षा में वर्ग 5 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी अलग-अलग रूपों में परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि लियो क्लब  के द्वारा  ली गई यह  परीक्षा हम सभी के लिए भविष्य निर्माण हेतु बहुत ही उपयोगी साबित होगी। अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने परीक्षार्थियों को परिक्षा परिणाम की अग्रिम बधाई दी।

swatva

वही लियो सचिव आलोक गुप्ता ने जानकारी दी की इस परीक्षा का पारितोषिक वितरण आगामी 12 जनवरी को डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में किया जाएगा। मौके पर प्रोग्राम कोडिनेटर रोहित प्रधान और नारायण कुमार पांडेय ने बताया की इसी तरह परीक्षार्थी की संख्या प्रति वर्ष बढते रहे। इस कार्यक्रम में लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ,सचिव आलोक गुप्ता,कोषाध्यक्ष संदिप गुप्ता, जयप्रकाश,राजेश कुमार,सोनू कुमार, गुलशन, विशाल,  सोनी, आलोक कुमार पटवा, शुभम कुमार,राकेश श्रीवास्तव,स्वेता,अभिषेक कुमार,गुलशन कुमार,एस के सिंह, राजू, प्रकाश, धनंजय कुमार, नीतिन, अंजुन,निधि, प्रकाश गुप्ता,बबली गुप्ता, हर्ष,नुतन, सोनू सिंह, शालिनि, ममता, खुशनुमा, धर्मजीत, कुलदीप गंगोत्री, नीलम गुप्ता, सान्या ,वान्या गुप्ता,चंदन जी, अंबिका कुमारी आदि सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी लियो सचिव आलोक  गुप्ता ने दी।

गरीबों के बीच कंबल का हुआ वितरण

सारण : छपरा अपने आवास पर आज भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा सारण की जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश परिषद सदस्य अनु सिंह ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात गरीबों की चिंता करते हुए उनके लिए लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करते रहते हैं।

उन्हीं से प्रेरणा लेकर के अपने सामर्थ्य के अनुसार इस कड़ाके की ठंड में गरीबों का सेवा कर रही हूं। साथ ही उन्होंने अपील भी किया कि सब कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की सेवा करें ताकि इस प्राकृतिक आपदा से कोई असहाय होकर के ना रहे। आज इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जिला के उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, वाणिज्य प्रकोष्ठ की जिला संयोजक विवेक कुमार सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील सिंह, महिला मोर्चा की महामंत्री सरिता गुप्ता सहित कई नेता गण मौजूद रहे वही जिसकी जानकारी महिला मीडिया मोर्चा प्रभारी  नेहा यादव ने दी।

शिशु पार्क में आयोजित होगा सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता

सारण : छपरा मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2020 तक चलने वाली 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिला की टीम का चयन स्थानीय शिशु पार्क छपरा में किया गया, उक्त अवसर पर संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह एवं मोहित कुमार सिंह सहित संघ के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बताते चलें कि पिछले दिनों आयोजित ट्रायल के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए किया गया था जिनमें से आज 15 सदस्य दल का निर्धारण किया गया है टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, आयुष कुमार, सूरज कुमार, जीवत कुमार, पुष्कर कुमार, छोटू कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, करण कुमार, अमन कुमार, आशुतोष कुमार टीम को शुभकामना देने वालों में संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, धर्मेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, सौरभ पांडे, संजीव सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, सुशील सिंह, भंवर किशोर , राजेश सिंह ,कुमार कौशलेंद्र ,राठौर नितान्त सहित संघ के सभी पदाधिकारी शामिल है तथा सब ने उम्मीद जताई है कि राज्य स्तरीय सब जूनियर चैंपियनशिप में सारण की टीम विजेता होने का गौरव हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगी।

वाहन जाँच के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार

सारण : छपरा माँझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तश्कर दिल्ली का रहने वाला है। माँझी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान यू पी से एक कार आते दिखाई दिया। पुछे जाने पर चालक ने कुछ भी होने से इनकार कर दिया। शक के आधार पर जब जाँच किया गया तो 120 लीटर शराब गाड़ी के अंदर छुपा कर रखा गया था।पुलिस ने कार जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक साउथ वेस्ट सेक्टर 16 निवासी शिवचरण का पुत्र दिनेश कुमार है।

संत जोसेफ़ एकाडेमी में लगाया गया आई चेकअप कैंप

सारण : छपरा अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक सारण द्वारा संत जोसेफ्स एकडेमी के प्रांगण में आँख जाँच हेतु मेडिकल कैंप लगाया गया।  जिसमे लगभग 150 बच्चों में आँख की समस्या पायी गयी जिन्हे अपने वाहन द्वारा अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक भेज कर उचित उपचार किया गया।

इस कैंप में प्रिया राय, वन्दना नेहा सिंह, प्रियंका भारती, अपर्णा रंजन, प्रेरणा, जया कुमारी ने आँखों की जाँच की, जिसमे डॉ. श्रेया गुप्ता ने बताया कि बच्चों में माइनर समस्या रहने पर माता-पिता और शिक्षक भी उसे समझ नहीं पाते हैं।

जिससे बाद में समस्या और बढ़ जाती है जिसको ठीक करना कठिन हो जाता है, तो उसका उपचार 6 से 12 माह में हो जाता है।  अन्यथा आँख का पावर बढ़ जाने पर उसे हमेशा चश्मा लगाना पड़ता है। अतः प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चे को समस्या न होने पर भी बचपन में आँखों की जाँच  अवस्य करवानी चाहिए।

यह कैंप 5 दिनों तक चला। कैंप के अंतिम दिन विद्यालय के सचिव डॉ. देव कुमार सिंह ने सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ को विद्यालय में आँख जांच हेतु कैंप लगाने व बच्चों में जागरूकता के लिये आभार व्यक्त किया।

बंधन बैंक कर्मी से लूट के मामले में देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा डोरीगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवको को वाहन जाँच के लिए रोका। जब पुलिस ने तीनों युवको से पूछताछ व जाँच की तो एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि मढोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहिया निवासी रविंद्र कुमार को एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में उसकी कई घटनाओं में संलिप्त होने की बात उसने स्वीकारी। जिसमे उसने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी से की गई लूट में भी युवक शामिल था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी तथा अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई।

राजेंद्र स्टेडियम से लाखों रुपए के वेटलिफ्टिंग सामान की हुई चोरी

सारण : छपरा शहर के बीचोंबीच स्थित राजेंद्र स्टेडियम से वेटलिफ्टिंग से संबंधित लाखों रुपए के सामान को चोरों ने कल देर रात चोरी कर ली।  खेल सामग्रियों की चोरी चोरों ने दरवाजा तोड़कर की है।

जब सुबह में व्यायाम करने वाले खिलाड़ियों ने सुबह में दरवाजा टूटा हुआ देखा तब लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और जांच में जुट गई है।

डीएम ने सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं होने पर लाइसेंस रद्द करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित परिवहन विभाग एवं अन्य एजेंसी द्वारा सड़क सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

जहां जिलाधिकारी ने हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे अन्य सुरक्षा की नियमों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी निगरानी रखने की बात कही और दोषियों की लाइसेंस सहित रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश दिया। स्कूल बसों पर ध्यान देने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने की भी बात कही।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, मोटर निरीक्षक निजी विद्यालय संचालक सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने निकाली भारत बचाओ संविधान बचाओ मार्च

सारण : छपरा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत बचाओ संविधान बचाओ मार्च निकाला गया। कांग्रेस मैदान पहुँचकर कार्यालय पर झंण्डोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस अंतिम पायदान पर खड़े इंसान की आवाज है। किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और हर मज़लूम की आवाज है। प्रेम,भाईचारा, शांति, सत्य का अंदाज है। कांग्रेस हमें फक्र है की हम कांग्रेसी है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन माझी, सुरेश यादव, हरेश यादव, रामस्वरूप यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक जयसवाल, तरुण कुमार तिवारी, पुनेश्वर भगत, हरीश सिंह, वृजानंद पाठक के साथ काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

छपरा को मिलेगा आधा दर्जन ट्रेनों का तौहफा

सारण : छपरा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को वाराणसी रेल मंडल के छपरा जंक्शन आए हुए थे। जहां उन्होंने छपरा जंक्शन के आधुनिकीकरण तथा यात्री सुविधाओ को लेकर खुलकर बातें की। आलाधिकारियों की टीम को लेकर यहां आए चेयरमैन ने कहा कि नए साल में छपरा जंक्शन को आधा दर्जन ट्रेने मिलेंगी।

जिसमें पटना के लिए ईएमयू और डीएमयू भी होगी। उन्होंने कहा कि तीन नए प्लेटफार्म भी छपरा में बनेंगे। जिस पर करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। छपरा जंक्शन आधुनिक स्टेशन के रूप में दिखेगा। उन्होंने बताया कि छपरा से वाराणसी तक दोहरीकरण एवं विद्युतिकरण का कार्य जून 2020 तक पूरा हो जाएगा। मांझी रेलवे पुल का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा। वहीं छपरा जंक्शन के बाद नजदीक के ही अपने पैतृक रेलवे स्टेशन बकुलाहा पहुंचे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कई सौगाते दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बलिया जंक्शन  मड़ुआडीह स्टेशन के तर्ज पर विकसित होगा। जिसपर करीब 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इरशाद अध्यक्ष व अभिषेक बने रोट्रैक्ट क्लब के सचिव

सारण : छपरा शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2020-21 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मो इरशाद को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया।

इस दौरान पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल और रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के अध्यक्ष रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया। इस दौरान रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा की पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 में एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है।

नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है कि क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे और उन्होने कहा कि इनकी उज्जवल भविष्य की वह कामना करते है। इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता रोट्रैक्ट सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, वर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, पंकज कुमार, सुधांशु कश्यप, मो इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, मो आशिफ, महताब आलम, नवनीत कुमार, राजकुमार, निशांत पाण्डेय, रोहित कुमार, जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here