29 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक सह कवि गोष्ठी का आयोजन

दरभंगा : टॉवर चौक स्थित मूसा शाह सिटी सेंटर भवन के लघु परिसर में  अपराहन 12 बजे से  पुरवाहन 4 बजे तक राष्ट्रीय कवि संगम की दरभंगा जिला इकाई की बैठक सह कवि गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर अध्यक्षता डॉ हीरा लाल सहनी, मुख्य अतिथि-बिहार प्रांत के महासचिव, अविनाश कुमार पांडेय, स्वगताध्यक्ष रवि कुमार पटवा एवं मंच संचालन चंदरमोहन पोद्दार ने किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से  डॉ रौशन कुमार राही जी को दरभंगा जिला इकाई का मीडिया प्रभारी घोषित किया गया।

swatva

इस संगोष्ठी में सभी वक्ताओं के द्वारा,संगठन विस्तार एवं,कविता पाठ की परम्परा को वृहत रूप से प्रचार – प्रसार करने पर जोड़ दिया गया। साथ ही, इस अवसर पर कविता पाठ करने वालों मे, डॉ सतीश चंद्र भगत, बैद्यनाथ सिंह, अमिताभ कुमार सिन्हा, डॉ रविंद्र कुमार सिन्हा, महाकांत प्रसाद, आशीष कुमार, डॉ रौशन कुमार राही, सुधीर कुमार सिंह, दीना नाथ लाल, रेवती रमन पाठक, बद्री शर्मा, आनंद मिश्रा, विनोद कुमार हंसौरा, राजेंद्र सुमन, राज कुमार भारती जी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन, कार्यकारी अध्यक्ष,दरभंगा जिला इकाई ललित कुमार झा ने किया।

एबीवीपी के 61वां अधिवेशन का हुआ समापन

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय 61वां प्रांतीय अधिवेशन का आज रविवार को भव्य समापन समारोह किया गया।

इस अवसर पर दरभंगा एवं समस्तीपुर के विभाग संयोजक डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि आभाविप दरभंगा के विभिन्न कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व प्रदान किया गया जिससे संगठन के कार्यों में पूरे दरभंगा में विस्तार किया गया, इन्होंने कहाँ की इस ऐतिहासिक गरीबनाथ के भूमि पर आयोजित 61 वें अधिवेशन काफी शानदार रहा, इस अधिवेशन में वर्तमान शिक्षा नीति के साथ देश के वर्तमान हालात सहित विभिन्न विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत होने का मौका मिला।

इस अधिवेशन में सत्र 2019 -20 के लिए नए कार्यकारणी का दायित्व दिया गया। विश्वविद्यालय प्रमख-विमलेश कुमार, विश्विद्यालय संयोजक-पिंटू भंडारी, विभाग प्रमुख-डॉ कन्हैया चौधरी ( दरभंगा समस्तीपुर), विभाग संयोजक – सुमित सिंह (दरभंगा व मधुबनी ), जिला संयोजक-मणिकांत ठाकुर, प्रदेश छात्रा सह प्रमुख-पूजा झा, विभाग संगठन मंत्री – हेमंत मिश्रा (मधुबनी व दरभंगा)

साथ ही प्रदेश कार्यकारणी परिषद हेतु सूरज मिश्रा, उत्सव पराशर, हरिओम झा, राकेश साह स्वर्णकार, आदित्य झा, केशव आचार्य, अर्पण सिंह, प्रभाकर कुमार, सुमित झा, सूरज चौधरी, नवीन आनंद। इन सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य हेतु दायित्व प्रदान किया गया।

सीएम कॉलेज में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के 44 छात्रों को मिली सफलता

दरभंगा : देश में रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र शिक्षा है, जिसमें लाखों रिक्तियां हैं। लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कमी है। ऐसे में 60 छात्र-छात्राओं में से 44 छात्रों का शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) में सफल होना कॉलेज परिवार के लिए प्रसन्नता की बात है और सफल छात्रों के लिए रोजगार की गारंटी है। उक्त बातें सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा।

डॉ अहमद सीटेट-2019 के परीक्षा परिणाम के बाद कॉलेज में संचालित नि:शुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग के छात्रों की बड़ी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को बधाई दी। ज्ञातव्य हो कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,बिहार सरकार,पटना के सौजन्य से सी एम कॉलेज में शिक्षक पात्रता प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाती है।

यह कोचिंग अल्पसंख्यक वर्ग के लिए है, लेकिन प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक ने 60 मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ ही 15 बहुसंख्यक वर्ग के छात्रों को भी कोचिंग में शामिल करते रहे हैं। 8 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम कल आया है,जिसमें यहां के 60 अल्पसंख्यक छात्रों में 44 तथा 15 बहुसंख्यकों छात्रों में 9 ने सफलता पाई है।

इनमें 14 छात्राएं शामिल हैं। 150 अंकों की परीक्षा में छात्राओं में सबसे अधिक मारिया कायनात ने 115 अंक प्राप्त किया,जबकि छात्रों में सबसे अधिक मो शमशाद को 104 अंक प्राप्त हुआ। सनद रहे कि राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक अंक 125 आया है और उत्तीर्णता मात्र 22% है, जबकि इस नि:शुल्क कोचिंग केंद्र के 75% छात्रों ने सफलता पाई है।गैर अल्पसंख्यक वर्ग के 9 सफल छात्रों में सबसे अधिक रश्मि कुमारी को 111 अंक तथा राजा कुमार को 98 अंक आया।

डॉ अहमद ने बताया कि विगत तीन सत्रों से हमारे कोचिंग का परिणाम बेहतर हो रहा है,जिसमें सहयोग करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बड़ी भूमिका है।उनमें डॉ मो वजाहत,डॉ इरतेजा,डॉ राजीव रंजन, मो रियाज,सूर्यदेव साफी,डॉ आफताब अशरफ,डॉ अंजार, मो साकिर हुसैन,विपिन कुमार सिंह,मो रजाउल्लाह, मो सुहैल आदि शामिल हैं। कोचिंग की इस सफलता पर कॉलेज के शिक्षकों ने भी प्रसन्नता जाहिर की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं,जिनमें डॉ अवनि रंजन सिंह,डॉ आर एन चौरसिया,डॉ अमरेंद्र शर्मा, प्रो मंजू राय,डॉ जिया हैदर,डॉ शशांक शुक्ला,डॉ संजीव कुमार झा,प्रो विश्वनाथ झा, डॉ तनिमा कुमारी,प्रो अखिलेश राठौर,प्रो विकाश कुमार आदि के नाम शामिल हैं।

135वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ-भारत बचाओ मार्च

दरभंगा : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर शनिवार को ज़िला कांग्रेस के नेताओं द्वारा ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सरकार को घेरा।

मोदी-शाह की विनाशकारी नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी अब पीछे हटने वाली नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने सर्वप्रथम ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस मुख्यालय पर झंडोत्तोलन कर, हाथों मे पार्टी का झंडा लिये फ्लैग मार्च निकाल मोदी-शाह की विनाशकारी, जनविरोधी, संविधान विरोधी, देश को तोड़ने वाला सीएए,एनपीआर व एनआरसी जैसे काले कानून को देश के गरीबों, दलितों व अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने वाला कानून बताया।

ज़िला कांग्रेस मुख्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ता फ्लैग मार्च कर, सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए लहेरियासराय टावर गांधी स्मारक पहुँच कर राष्ट्रपिता  महात्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। जिलाध्यक्ष चौधरी ने मोदी सरकार पर घटिया मानसिकता से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की असली मुद्दों से ध्यान बटाने के लिए मोदी-शाह लोगों को लड़ा रहे हैं।

प्रदेश प्रतिनिधि पं राम नारायण झा,पालन चौधरी,  जीवन झा,अरुण कुमारझा,राम पुकार चौधरी,अजय जालान, अच्युतानंद ठाकुर,गणेश चौधरी, मो.असलम,परमानंद झा, मनोज झा,अलीअब्बास,डां जमाल हसन,शुशील कुमार सिंह,महिला नेत्रि रीता सिंह, पूनम झा,उषा चौधरी,रीता मिश्रा,उदित नारायण चौधरी,नारायण जी झा,अजय चौधरी,प्रो.मिथिलेश पासवान,दयानंद पासवान,प्रो. शिवनारायण पासवान,जयशंकर प्रसाद चौधरी,विवेकानन्द चौधरी,दिनेश्वर राय,मनोज कुमार भारती,नवीन कुमार झा,भोगेंद्र झा,कन्हैया झा, रतिकान्त झा,डां खोदादाद, राहुल झा,पिंकू गिरी,तृभुवन कुमार,मिथिलेश राय, जयंत झा,मो चांद,हस्मत अली आदि नेताओं ने सरकार से सीएए वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत की आवाज है, इस आवाज को सुनिये।

प्रधानाचार्य व कर्नल ने एनसीसी कैंप का किया निरीक्षण

दरभंगा : सीएम कॉलेज में 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के तत्वावधान में चल रहे एनसीसी कैडेट्स के आवासीय प्रशिक्षण कैंप के पांचवें दिन प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद तथा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीके कारला ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

प्रधानाचार्य ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि इस कराके की ठंढ में भी 400 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी सक्रिय भागीदारी दे रहे हैं। ये कल के राष्ट्र रक्षक तथा समाज सेवक बनेंगे। शिविर में काफी संख्या में छात्राओं का भाग लेना भी प्रसन्नता की बात है। आज छात्रों को मुख्य रूप से पैरेड तथा राईफल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

कर्नल कारला ने कैडेट्स को सङक सुरक्षा जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न स्थानों के लिये रवाना किया।दल का नेतृत्व कम्युनिटी ट्रेफिक पुलिस के जिला संयोजक मो.चुन्नू तथा सीटीओ डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ आरएन चौरसिया, डॉ संजीत कुमार झा तथा बिपीन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here