29 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

मुहर्रम पर जुलूस निकाला तो खैर नहीं

  • डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : मुहर्रम का त्यौहार 30.08.2020 से प्रारम्भ होकर दिनांक 01.09.2020 तक शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है।

भारत सरकार एवं बिहार सरकार के दिशा निर्देशों तथा कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुहर्रम पर्व के अवसर पर अपील की गयी है कि अलम, ताजिया, सिपरअथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जाय। शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाय। लाउडीस्पीकर का भी उपयोग नहीं किया जाय। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जाय तथा अखाड़े का आयोजन नहीं किया जाय। इमामबाड़ा,अजाखाना, जरीखाना की साफ-सफाई, रोशनी, सजावट आदि की जाय, परन्तु उसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं किया जाय। इमामबाड़ा, अजाखाना में मजलिस, मरसिया, नौहा पढ़ने वाले व्यक्ति के अलावा सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सदस्य रह सकते हैं। नौहा का प्रसारण जूम एवं अन्य डिजिटल के माध्यम से किया जाय जिसे आम आदमी अपने घरों में बैठकर देख और सुन सके। अपने-अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्य के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजलिस का आयोजन कर सकते हैं।

swatva

तबर्रूख का वितरण नहीं किया जाय बल्कि उसका पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाय। यौमे आशुरा के दिन फूल लेकर जुलूस नहीं निकाला जाय।

जिला प्रशासन के द्वारा दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाय। सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक तत्वों एवं उपद्रवियों द्वारा साम्प्रदायिक दंगा फैलाने के उद्देष्य से तोड़-फोड़ एवं आगजनी की घटनाओं कोअंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

नवादा जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित है। मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है,जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश एवं पुलिस निरीक्षक श्रीराम वचन कुमार हैं।सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशामक दस्ता, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई, खैरियत प्रतिवेदन,विडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।

सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि त्योहार के अवसर पर छोटी-मोटी घटनाओं को अनसुना एवं अनदेखा न किया जाय। इसे गंभीरता से लेने की आवष्यकता है। होटलों, रेलवे स्टेषन, बस स्टैंड,धर्मशाला आदि स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाय। सभी दलों एवं सम्प्रदाय के लोगों के साथ शांति समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से घ्ाटनाओं पर नजर रखेंगे। मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना स्तर पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली तथाअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को पर्व के अवसर पर शतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

मोतनाजे गांव में हवाई सर्वेक्षण कर निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जलशोधन संयत्र का सीएम ने किया निरीक्षण

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जल शोधन संयत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने तकरीबन 2 बजकर 15 मिनट में स्थलीय हवाई सर्वेक्षण कर गया की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान सीएम का हेलीकोपटर चारों ओर चक्कर नहीं लगाने से लोग मायूस हो गये।उनका हेलिकोप्टर सीधे गया की ओर रवाना होते चला गया।लोग देखते रह गये। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चौक चौबंद व्यवस्था दुरूस्त रही।सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी।

नालंदा सासंद कौशलेन्द्र कुमार, डीएम यशपाल मीणा,एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद,सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती,इंन्सपेक्टर सूर्यमणि राम,बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,जेएसएस दिनेश कुमार समेतअन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

इस दौरान गांव के अलावाआसपास काफी तायदाद में ग्रामीण सीएम को एक झलक देखने के लिए ललायित रहें। कहा गया इस गांव में गंगाजल उज्जवल योजना के तहत वाटर टिटमेंट प्लांट की स्थापना किया गया है।इसके लिए इस गांव में 27 एकड़़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिसमे कई किसानों का कुछ रैयती भूमि भी अधिग्रहण किया गया है। इस गांव में वाटर टिटमेंट प्लांटमेंं गंगाजल का शुद्धिकरण किया जाना है। वही नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में पानी संग्रह केंद्र बनाया जायेगा।जल संगं्रह के लिए 350 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है।

इस योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगाजल लाने का उद्देश्य है।इसके लिए पाइप लाइन के माध्यम से गंगा जल लाया जायेगा। जो तकरीबन148 किलोमीटर की दूरी तक पाइप बिछाया जाना है । इस परियोजना में तकरीबन 26 सौ करोड रूपये खर्च होंगे।अधिकारियों ने बताया मोकामा से गया तक 148 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाया जाना है।वही मोकामा मराची पम्प हाउस से घोड़ाकटोरा तक पाइप लाइन बिछाया जाना है,जो तकरीबन71दशमल 4 किलोमीटर है।

इस स्थल पर जलसंग्रह किया जाना है। वही से पाइप बिछाकर मोतनाजे गांव तक लाना है,जहां वाटर टिटमेट प्लांट में गंगाजल का शुद्धिकरण करना है। उसके बाद इस गांव से गया जिले के तेतर गांव तक पाइप बिछाया जायेगा। इस गांव में भी वाटर टिटमेंट प्लांट का स्थापना किया जाना है । उसके बाद तेतर गांंव स्थित वाटर टिटमेट प्लांट से पाइप लाइन से गया तक गंगाजल पहुंचाये जाने का लक्ष्य है ।

दुकान ध्वस्त कर रखे गए ईट को पैन में फेंकने को ले तनाव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार में मो अबास मियां के दवाखाना दुकान को कुछ लोगो ने ध्वस्त कर उनका करीब एक हजार ईट को पास के पैन में डालकर बर्बाद कर दिया । जानकारी के बाद ईट को फेंक रहे बासो माहतो के पुत्र पिजडा यादव व उनके समर्थकों का विरोध किया तो जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। किसी तरह भागकर पीड़ित मो अब्बास ने सिरदला थाना व अंचल अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर आवेदन शनिवार को देकर न्याय की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि उक्त भूमि को लेकर वर्ष 05 में दोनों पक्ष के आपसी सहमति से रजौली अनुमंडल न्यायालय में एक बॉन्ड बनाया गया था। मो अब्बास का आरोप है कि सिरदला पुलिस की संदिग्ध रवैए के कारण उनके दुकान को ध्वस्त किया गया है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिजनों में रोष व्याप्त है।

इस बावत अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच स्थानीय राजस्व कर्मचारी से करायी जा रही है।प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाज सेवी ने समर्थको के साथ किया क्षेत्र का भ्रमण

नवादा : शनिवार को राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाज सेवी सीता राम चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने रजौली विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से कोरोना काल में हुई समस्या से रू बरू होकर उनके हालात की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान रजौली विधान सभा क्षेत्र के रजौली अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालजीत रविदास, सिरदला प्रखंड से नरेश राजवंशी, एवम् मेस्कौर प्रखंड से सुरेश चौधरी के साथ क्षेत्र में लोगो से मिलकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात लोगो तक पहुंचाया। रजौली प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, सिरदला प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव, एवम् मेस्कौर प्रखंड अध्यक्ष बिनोद चौहान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि राजद कि सरकार बिहार में बनना जरूरी है। तभी दबे कुचले शोषित समाज के साथ न्याय हो पाएगा।

मौके पर रामबालक यादव, इंद्रजीत कुमार, प्रभु यादव, दिनेश प्रसाद, नवलेश कुमार, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, गणेश रविदास, देवनन्दन पंडित, सुरेश मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खेल दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नवादा : शनिवार को समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर के उत्कृष्ट पदक विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की उपस्थिति में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिला भर के उत्कृष्ट खिलाडि़यों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध पम्पलेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर के उत्कृष्ट खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ीआगे का भविष्य तय करेगी। इस उद्देश्य के साथ कि कोई भी मतदाता न छूटे,सभी अपने मतों का प्रयोग करें।

उन्होंने सभी उपस्थित खिलाडि़यों से कहा कि निर्धारित अहर्ता के आधार पर निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वायें।उन्होंने सभी खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे परिचित हुए तथा भविष्य में आगे कैसे बढ़ें इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया।उन्होंने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है। मानसिक एवं शारीरिक रूप से तंदरूस्त रहने के लिए खेल आवश्यक है। उन्होंने सभी युवा खिलाडि़यों से अपील की कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में युवाओं का योगदान आवश्यक है।

कोरोना महामारी काल में मास्क पहनने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने हाथों को साबुन से धोने एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने पर विशेष रूप से बल देते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर उप विकासआयुक्त वैभव चौधरी, वरीय खेल पदाधिकारी विष्वजीत कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंड बॉल अमन कुमार, कुन्दन कुमार,लाल शंकर, ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, सपना कुमारी, नेशनल प्लेयर बैडमिंट नराहुल कुमार, गुलशन कुमार, रिया सिंहा, भदौली, गौतम केसरी, मयंक सिंहा,नेशनल प्लेयर रग्बी, अनिल कुमार, सुनिल कुमार, चन्दन कुमार आदि मौजूद थे ।

किसान का बेटा संवार रहा खिलाड़ियों का भविष्य, कोच बनकर संवार रहा खिलाडियों का भविष्य

नवादा : आज देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में उन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करना बेहद जरूरी हो जाता है, जो जिले में अपनी मेहनत से लगातार खेल की दुनिया को संवारने में दिन रात एक कर रहे हैं ।

जिले में ऐसे ही एक कोच हैं, जिन्होंने खिलाड़ी से लेकर कोच तक का सफर तय किया और आज भी खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। नरहट प्रखंड मुख्यालय चांदनी चौक का रहने वाले किसान मुकेश कुमार वर्मा के पुत्र संतोष कुमार वर्मा आज तमाम खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं। किसान का बेटा होने के साथ-साथ संतोष ने अपने जिले और राज्य का मान अपने खेल के जरिए बढ़ाया और खिलाड़ी से लेकर कोच तक का सफर तय किया।

इस बार अनंत चतुर्दशी पर क्या है ख़ास,कब है शुभ मुहूर्त जाने

शिष्य रच रहे कीर्तिमान:

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पले-बढ़े संतोष ने इसका प्रभाव अपने खेल पर नहीं होने दिया। लिहाजा, संतोष कुश्ती, कबड्डी और हैंडबॉल तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय खेलों में जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। संतोष के दिए प्राथमिक प्रशिक्षण से उनके दर्जनों शिष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं।

किराए के मकान में रहे संतोष:

संतोष कुमार वर्मा के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. बावजूद इसके, पिताजी ने उन्हें पढ़ाई के लिए नवादा भेजा। यहां उन्होंने किराए के मकान में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल को भी जारी रखा। अभी भी संतोष को शैक्षणिक कार्य और खेल से फुर्सत मिलते ही अपने किसान पिता के कामों में हाथ बंटाते हैं।

जीती हैं कुश्ती प्रतियोगिता:

संतोष कहते हैं कि जब वो स्कूल में पढ़ रहे थे, तब सरकार की ओर से खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में वो चैंपियन रहे। उसके बाद जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाए। वहां से उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया। मोतिहारी में संतोष ने कुश्ती में बिना किसी प्रशिक्षण और कोच के मेडल हासिल किया। वहां से वापस लौटने पर नवादा जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वो खेल में ही अपना करियर बनाएंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर मिला मौका:

संतोष बताते हैं कि उन्हें पहली बार 2001 में उड़ीसा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला. यहां उन्हें देशभर में 6वां स्थान मिला। उसके बाद से यह खेल यात्रा अनवरत जारी है। इससे पहले संतोष के नेतृत्व में जिला बालक हैंडबॉल टीम लगातार 7 वर्षों से राज्य का चैंपियन रहना इनके द्वारा तराशे जा रहे प्रतिभा को दर्शाता है ।

आहर में डूबने से बृद्ध की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सरवाहनपुर गांव के बधार में 60 वर्षीय महादलित बृद्ध की मौत आहर में डूबने से हो गयी । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि 60 वर्षीय मुनी राम शौच के लिए बधार गया था। शौच के बाद प्रक्षालन के लिए आहर के पास गया जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया । पानी के उपर शव को तैरता देख उसे बाहर निकाल सूचना पुलिस को दिया । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों है। इस प्रकार प्रखंड में एक ही दिन दो की मौत आहर में डूबने से हो गयी ।

पथ दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई तीन

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास गैस टैंकलाॅरी व मोटरसाइकिल की टक्कर में मृतकों की संख्या बढकर तीन हो गयी है । गंभीर रूप से जख्मी एक जीवन मौत से जूझ रहा है ।

बताया जाता है कि सदर प्रखंड भदौनी पंचायत छोटी दरगाह के मो फिरोज आलम पिता मो अशरफ, मो शोहराव पिता मो अफजल, मो राजा पिता मो रफीक व मो सोनू पिता मो अरमान शाह मोटरसाइकिल से अकबरपुर के रजहत से घर वापस लौट रहे थे । न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास ओवरटेक करने के प्रयास में मोटरसाइकिल की टक्कर नवादा से रजौली की ओर जा रही गैस टैंकलाॅरी से हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मो शोहराव की मौत घटनास्थल पर हो गयी । स्थानीय लोगों के सहयोग से शेष तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा लेकिन फिरोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि मो राजा का इलाज के क्रम में मौत हो गयी। सोनू की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है ।

मौके पर पहुचे बीडीओ शैलेन्द्र कुमार ने मृतक के परिजनों को प्रति 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया आव्दा प्रवीण ने प्रति 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं । बीडीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रूपये के साथ इंदिरा आवास उपल्ब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर समाजसेवी प्रिंस तमन्ना, अनवर भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शनिवार को नवादा में , सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम

नवादा : मुख्यमंत्री नीतिश कुमार गंगा परियोजना के तहत गंगा नदी का पानी संचयन हेतु नवादा के नारदीगंज के मोतनाजे एवं नोखिया पहाड़ का शनिवार को स्थल सर्वेक्षण एवं स्थल निरीक्षण करेंगे ।

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का गंगा परियोजना के तहत गंगा नदी का पानी संचयन हेतु नारदीगंज प्रखंड के ग्राम मोतनाजे का बिहार नालन्दा जिला से नवादा जिला नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम-मोतनाजे के समीप सड़क मार्ग से जाने एवं स्थल निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के द्वारा संयुक्तादेष जारी किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन में की गयी व्यवस्थाएं एवं चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के आगमन के अवसर पर विधि -व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री के परिभ्रमण कार्यक्रम हेतु हेलीपैड निर्माण तथा बैरिकेडिंग का निर्माण के लिए संपूर्ण जबावदेही कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नवादा को दिया गया है। हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दण्डाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन एवं इनके सहयोग हेतु रवि शंकर राय अंचलाधिकारी नवादा सदर एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार अनुंमडल पुलिस पदाधिकारी रजौली एवं पुनि अरूण कुमार सिंह अंचल अधिकारी रजौली रहेंगे।

इन्हें निर्देश दिया गया है कि हेलीकाॅप्टर के उतरने एवं उड़ान भरने के समय वहां पर किसी प्रकार की भीड़-भाड़ आदि न होने पाये एवं हेलीकाॅप्टर की पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केन्द्र नवादा सम्मान नारद सशस्त्र बल एवं बिगुलर प्रतिनियुक्त समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। कारकेड की व्यवस्था के अंतर्गत वार्निंग कार, पायलट, वीआईपी कार, स्कोर्ट पार्टी नं0-1, 2 एवं 3, स्पेयर कार, एम्बुलेंस, टेलकटर की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी को कार्यभार सौंपा गया है।

जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चन्दन कुमार एवं पुअनि दिलिप कुमार सिंह वारिसलीगंज थाना को प्राथमिक विद्यालय मोतनाजे में सेफ हाउस के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन नवादा, अग्निशमन दस्ता की तैयारी के लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना तथा भीड़ को नियंत्रित रखना सुनिश्चित करेंगे।

संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभार में वैभव चैधरी भाप्रसे, उप विकास आयुक्त, नवादा एवं महेन्द्र कुमार वसंत्री अपर पुलिस अधीक्षक, नवादा रहेंगे। हेलीपेड एवं हेलीकाॅप्टर सुरक्षा हेतु संपूर्ण वरीय प्रभार में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली संजय कुमार रहेंगे, इसमें चिन्हित स्थलों पर 04 दण्डाधिकारी एवं 08 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जिसमें 55 लाठी बल (महिला/पुरूष) रहेंगे। लाइनिंग एवं शिलान्यास स्थल के संपूर्ण वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर रहेंगे, इसमें चिन्हित स्थलों पर 08 दण्डाधिकारी, 16 पुलिस पदाधिकारी एवं 138 लाठी बल (महिला/पुरूष) की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ड्राॅप गेट के चिन्हित स्थलों पर 05 दण्डाधिकारी, 05 पुलिस पदाधिकारी, 02 प्लाटुन, 03 स्वाट तथा 01 एसटीएफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

माननीय मुख्यमंत्री बिहार के आगमन का समय:- 12ः10 बजे अप0 में हथीदह से घोड़ाकटोरा, राजगीर एवं मोतनाजे तक पाइप लाईन के रूट का निरीक्षण करते हुए मोतनाजे, नवादा जिला स्थित हेलीपैड पर आगमन। 12ः15 बजे अप0 में मोतनाजे स्थित निर्माणाधीन डिटेंशन टैक, जल शोधन संयंत्र पर आगमन। 12ः15-12ः45 बजे मोतनाजे स्थित निर्माणाधीन डिटेंशन टैक, जल शोधन संयंत्र एवं पंचाने नदी के बाएं किनारे एवं घोड़ा कटोरा झील के स्पीलवे के बीच में निर्मित होने वाले जलाशय स्थल का निरीक्षण। 12ः55 बजे घोड़ाकटोरा जलाशय स्थल से मोतनाजे स्थित हेलीपैड पर आगमन। 01ः30 बजे मोतनाजे के अवगिल्ला, मानपुर, गया तक पाइप लाईन के रूट का निरीक्षण करते हुए मानपुर गया पहुचेंगे।

पोस्टर्स के माध्यम से चुनाव संबंधी विभिन्न जानकारियों से कराया जा रहा अवगत

नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जिले भर में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय , नवादा द्वारा सभी प्रखंडों में बिहार विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इन पोस्टर्स के माध्यम से लोगो को चुनाव संबंधी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराने की कोशिश की जा रही है जैसे- अपने आवेदन की स्थिति जानने के तरीके, अपना नामांकन कैसे सुनिश्चित करें, ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी, अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के बारे में जाने, पीडब्लूडी एप की जानकारी आदि। इन पोस्टर्स के माध्यम से महिलाओं एवं पीडब्लूडी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु तरह तरह के स्लोगन बनाये गये हैं। जिंगल ऑडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पूर्व से जिले के प्रखंड एवं पंचायतों में जागरूकता रथ चलाये जा रहे हैं।

जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

  • छात्रों की जिंदगी से खेलना चाह रही है सरकार : सतीश कुमार

नवादा : कांग्रेस के प्रदेश आलाकमान के निर्देशन पर नवादा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नवादा के प्रजातंत्र स्थित रैन बसेरा के पास कांग्रेस नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह धरना सरकार द्वारा छात्रों का लिखित जेईई एवं नीट परीक्षा के विरोध में दिया गया । कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में दिया गया । जिसमें जेईई और नीट परीक्षा रोकने के लिए प्रदर्शन किया गया।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाएं देने वाले अभ्यार्थियों को कोविड-19 होने का डर ,परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाओं का अभाव ,परीक्षा केंद्रों तक मास्क और दस्ताने पहनकर उत्तर पुस्तिका पर लिखने में होने वाली समस्या का डर सता रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने कहा कि लाखों छात्र अगर कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो जाएंगे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा ,डॉ अनुज कुमार ,उपेंद्र सिंह, मो राजीक खान,अंजनी कुमार ,गायत्री देवी, प्रभाकर झा, युवा कांग्रेस विश्वजीत भारती ,किसान सेल बांके बिहारी, इंटेक्स सेल प्रमोद कुमार ,रजनीकांत दीक्षित ,गोपेश कुमार ,मनीष कुमार, सकलदेव सिंह, अखिलेश मुखिया ,सैयद समीर , नदीम हयात ,राम रतन ,पारस सिंह, संजय सिंह, जमाल हैदर ,अभिमन्यु सिंह, अरुण कुमार ,भोला सिंह आदि उपस्थित थे ।

पर्यूषण के छठे दिन जैनियों ने की उत्तम संयम धर्म की आराधना

  • आचरण में सम्यक् नियम धारण करना ही है संयम धर्म: दीपक जैन
  • सुगंधदशमी पर श्रद्धालुओं ने अग्निकुण्ड में धूप समर्पित कर अपने अशुभ कर्मों की दी आहुति

नवादा : पर्वराज “पर्यूषण” पर जैनियों की धर्म प्रभावना से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है। जैन तीर्थंकरों के जयघोष के बीच आत्मशुद्धि के इस परम पावन महापर्व के आज छठे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में दशलक्षण धर्म के षष्ठम स्वरूप “उत्तम संयम धर्म” की विशेष आराधना की।

लॉकडाउन के नियमों का पूरा-पूरा ख्याल रखते हुए आज प्रातः प्रमुख तीर्थ स्थली जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जिनेंद्र प्रभु जलाभिषेक किया। साथ ही शांति अभिषेक कर जिनेंद्र प्रभु से सर्वशान्ति की मंगलकामना की। तत्पश्चात पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ दशलक्षण धर्म के छठे स्वरूप “उत्तम संयम धर्म” की विशेष आराधना के साथ ही भगवान पुष्पदंत, भगवान शीतलनाथ और जिनशासिनी देवी माँ पद्मावती की भक्तिमय पूजा अर्चना की गई।

“उत्तम संयम धर्म” के बारे में चर्चा करते हुए समाजसेवी दीपक जैन ने कहा कि अपने व्यवहार में सम्यक् नियम अर्थात सम्यकत्व धारण करना ही संयम धर्म है। यह धर्म अपने पंच इन्द्रियों को नियंत्रित रख मन, वचन एवं काय की अशुभ प्रवृतियों के परित्याग की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि संयम धर्म को धारण करने वाले जीव में क्षमा, मार्दव, आर्जव , सत्य एवं शौच धर्म के सारे गुण विद्यमान होते हैं। उनमें क्षमाभाव होता है। विनम्रता होती है। वे निश्छल हो अपने जीवन में सत्याचरण को स्थान देते हैं। उनकी आत्मा निर्मल होती है। सम्यक् नियम को धारण करने वाले संयमधर्मियों को विभिन्न प्रकार के सांसारिक दुःखों से स्वतः मुक्ति मिल जाती है। इस दौरान जैन श्रावकों ने अपने अशुभ प्रवृतियों का परित्याग कर यथासम्भव संयमित रहने का संकल्प लिया।

सुगंधदशमी पर्व के आलोक में कई महिलाओं ने व्रत रखा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र प्रभु के समक्ष अग्निकुण्ड में धूप समर्पित कर अपने अशुभ कर्मों की आहुति दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंगलआरती कर जिनेंद्र प्रभु के प्रति अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए जाने के साथ ही णमोकार महामंत्र का जाप कर विश्वशांति और प्राणिमात्र के कल्याण के लिए जिनेन्द्र प्रभु से प्रार्थना की।

आज के इस पवित्र कार्यक्रम में दीपक जैन सहित विमल जैन, विकास जैन, पदम चंद जैन, महेश जैन, मनीष जैन, लक्ष्मी जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, मधु जैन, नीतू जैन, अनिता जैन, खुशबू जैन, प्रेमलता जैन, रत्नी देवी जैन और वीणा जैन आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। शनिवार को जैन धर्मावलम्बी दशलक्षण धर्म के सप्तम स्वरूप “उत्तम तप धर्म” की विशेष आराधना करेंगे।

खेल मैदान में विधायक ने किया पौधारोपण

नवादा : जिले के हिसुआ नगर के महादेव मोड़ स्थित खेल मैदान में हिसुआ नगर पंचायत के सहयोग से हिसुआ विधायक अनिल सिंह के द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण किया गया । स्थानीय खेल प्रेमियों और प्रतियोगी छात्रों के प्रयाश से महादेव मोड़ के समीप रेलवे पुल के पास की मैदान को सुदृढ़ किया जा रहा है । इसी कड़ी में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हिसुआ नगर पंचायत द्वारा पौधारोपण के लिए सामग्रियां उपलब्ध कराया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन हिसुआ विधायक अनिल, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार , उपमुख्य पार्षद शंभु शर्मा ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया । मौके पर हिसुआ विधानसभा सदस्य अनिल सिंह ने कहा हिसुआ नगर के महादेव मोड़ क्षेत्र के नौआबागी , हिसुआ डीह, रेलवे गुमटी , नाई टोला, बसफोड़ी टोला और महादेव मोड़ तथा गांधी टोला के प्रतियोगी छात्रों और खेल प्रेमियों के लिए यह खेल मैदान अति उपयोगी है । हालांकि यह भूमि चिराड़ी का है । जिसपर हमलोग खेलभवन या स्टेडियम बना नहीं सकते , पर इस जगह को जितना विकसित करना होगा हमलोगों द्वारा किया जाएगा ।

नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा छात्रों के दौड़ की तैयारी के लिए ट्रैक बनवा दिया गया है तथा मैदान को सरपट कराकर खेल योग्य बनाया गया है । हमारे द्वारा यह मैदान के चारों ओर लाईट लगवाया जाएगा था सड़क से मैदान तक पहुंचने के लिए पथ निर्माण भी कराया जाएगा । आज बागवानी के तहत पौधारोपण कर उसका बैरिकेडिंग किया गया है । इसकी सौंदर्यता और विकास के लिए नगर पंचायत हिसुआ संकल्पित है ।

मौके पर हिसुआ नगर के वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, जीतेन्द्र कुमार , अशोक चौधरी , विनोद कुमार , पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि विगन सिंह, देवराज कुमार, विष्णु कुमार, मनीष कुमार ,विक्रांत कुमार, मुकेश कुमार, प्रवेश कुमार,टिंकू कुमार, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे ।

जीविका कर्मियों एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका कर्मियों एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा सजगता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जीविका प्रखंड कार्यालय रोह के कर्मियों द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी भागीदारी के साथ-साथ उनके आस पास के लोगों को जागरूक करते हुए उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित कराने हेतु शपथ लिया गया। नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

जीविका कर्मियों एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी नियमों का पालन करते हुए मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पीडब्लूडी मतदाता एवं महिला मतदाताओं को मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाने के साथ-साथ सभी को इस मतदान में जुड़ने हेतु ’’हर मत हो शामिल’’, कोई मतदाता न छूटे, महिलाओं की हो पूर्ण भागीदारी, वोट देने चले हम-रूके नहीं थके नहीं हमारे कदम, जैसे स्लोगनों से प्रेरित किया जा रहा है।

डीईओ के कार्यकलाप पर संघ ने जताई खुशी

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में किये जा रहे कार्यों की शिक्षक संघ ने खुशी जताई है । बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा पदाधिकारी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है ।

पत्र में कहा है कि समाचार पत्र में किसी शिक्षक संघ के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने अधिकार का एहसास दिलाया कि नवादा जिला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आए हुए हैं। परंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने मनमाने रवैया के कारण संभाग का बंटवारा नहीं कर रहे हैं। यह बिल्कुल बेबुनियाद है ।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार , जिला शिक्षा पदाधिकारी ,नवादा द्वारा 16 जुलाई 2020 को संभाग की बटवारा हेतु जिला पदाधिकारी नवादा को पत्र लिखा गया हैं , परंतु नवादा के जिला पदाधिकारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण छुट्टी पर थे ।

जिससे संभाग बांटने में विलंब हुई । संभाग का बंटवारा करना जिला शिक्षा पदाधिकारी का काम नहीं होता है ।जिला शिक्षा पदाधिकारी संभाग के बंटवारे के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर देते हैं । जिला पदाधिकारी उस का बंटवारा करते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी का अभी तक कार्यकाल में बहुत अच्छा रहा है। शिक्षक भी खुश है। मेरी जहां तक जानकारी है जबसे जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा में आए हैं तब से नवादा में शिक्षकों का बहुत काम हुआ है। बिहार सरकार की सारी योजनाएं सफल रही हैं। इनकी देखरेख में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी खुश है।

आहर में डूबने से बच्चे की मौत

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर गांव में आहर में डूबने से 06 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी । शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि साजन यादव का पुत्र व मुसाफिर यादव का पौत्र मौहित कुमार शुक्रवार की देर शाम में अचानक घर से गायब हो गया था । परिजनों ने सूचना थाने को दी थी। सूचना के आलोक में पुलिस ने गांव के साथ अन्य स्थानों पर खोजबीन आरंभ की थी। परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था ।

शनिवार की अहले सुबह शव घर के पास आहर में तैरता देख परिजनों के होश उङ गये। परिजनों ने कोहराम मच गया । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

अपहरण मामले का पटाक्षेप, अपहृत बरामद

  • खुद पिता ने रची थी अपहरण की साजिश

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अपहरण मामले का पर्दाफाश किया है । अपहृत को उसके मौसा घर से शुक्रवार की देर रात बरामद किया है । अपहृत का 164 के तहत बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है ।

क्या था मामला:

अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पसिया कला गांव के सुधीर यादव ने अपने पुत्र 12 वर्षीय सोनू कुमार का बुधवार की देर रात करीब दो बजे अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी।

चचेरे भाईयों पर लगाया था आरोप:

सुधीर ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कमलेश यादव, सुरेश यादव व सुरेन्द्र यादव पर घर में घुसकर पुत्र के अपहरण का आरोप लगाया था। दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चला आ रहा था । इस क्रम में दोनों ओर से मारपीट की घटना में कई प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है जिसमें सभी न्यायालय से जमानत पर चल रहे हैं ।

किया पर्दाफाश:

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गुरूवार को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी। इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि अपहृत सोनू को खुद उसके पिता ने नालन्दा जिला अस्थांवा थाना क्षेत्र के दीयरा गांव में पहुंचा दिया है । सूचना के आलोक में अस्थांवा पुलिस के सहयोग से दीयरा गांव में छापामारी कर अपहृत को उसके मौसा घर से बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि खुद अपहृत सोनू ने पूछताछ के क्रम में पिता द्वारा मौसा के घर पहुंचाने की बातें कबूल की है । न्यायालय में 164 के तहत बयान कलमबंद कराये जाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर अपहरण मामले का पटाक्षेप किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here