Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

29 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

नगर के रैन बसेरा में अज्ञात की लाश, नहीं पहुंची पुलिस

नवादा : जिले की पुलिस कितनी सजग है इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। नगर के अति व्यस्त प्रजातंत्र चौक के करीब रैन बसेरा में एक अज्ञात शव अठारह घंटों  पड़ी है। पुलिस को सूचना भी दी गयी लेकिन इसे बरामद करने में शिथिलता बरती जा रही है। यह हाल तब है जब जिले के तमाम अधिकारी बगल के समाहरणालय में बैठते हैं जबकि प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणावय तक व्यापक पैमाने पर पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों की तैनाती रहती है।

स्थानीय समाजसेवी राजेश कुमार श्री ने बताया कि थाना से लेकर कई अधिकारी को फोन किया गया है, लेकिन अबतक कोई भी पुलिसकर्मी यहां नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि  सुशासन के राज में  पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है। किसी भी मामले में पुलिस का यही रवैया है। सूचना देने के बाद भी वह मौके पर अपने हिसाब से पहुंचती है।

व्यवसायी पुत्रों ने तीन दिनों तक नौकर को दी यातना

नवादा : नगर के पुरानी बाजार के शीशा व्यवसायी के पुत्रों ने अपने ही दुकान में कार्यरत मजदूर को अमानवीय यातना दी है। तीन दिनों की यातना के बाद उसे छुङाकर मां- पिता इलाज के लिये अपने घर ले गये हैं। बङे व्यवसायी होने के कारण पीङित अपना मुंह खोलने से भी डर रहा है। घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार के संजय शर्मा पिता महेन्द्र शर्मा नगर के पुरानी बाजार शीशा व्यवसायी गोपाल के यहां काम करता था। व्यवसायी पुत्रों पिंटू कुमार व सिंटू कुमार ने मंगलवार को उसकी अमानवीय तरीके से जमकर पिटाई कर दी।

इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे अपने घर के छत पर हाथ पैर बांध धूप में डाल दिया। यातना का सिलसिला दो दिनों तक जारी रहा। परिजनों को सूचना मिलने पर वे अपने पुत्र को घर साथ ले गये हैं । पीङित इतना डरा सहमा है कि अभी भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

अब जब शोसल मीडिया पर सब कुछ वायरल हो रहा है तो दुकानदार दुकान बंदकर फरार है। यहां तक कि अपने मोबाइल तक को आॅफ कर रखा है।

अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने रूस्तमपुर गांव के बधार में छापामारी शराब निर्माण के दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामानों को जब्त किया है। कारोबारी फरार होने में सफल रहे।

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को रूस्तमपुर गांव के बधार अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में कार्रवाइ कर उसे नष्ट कर दिया गया।

इस क्रम में शराब कारोबारियों ने बच्चा चोर गिरोह का अफवाह फैलाकर राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई की। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटवाने में सफल रही। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

बच्चा चोर बता अधेड़ क़ी भीड़ ने की पीटाई

नवादा : जिले में बच्चा चोर का अफवाह जोरों पर है। ऐसे में अननजान आदमी हो रहे हैं ग्रामीणों का शिकार। ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज बच्चा चोर का है, जहाँ एक अधेड़ क़ो ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर जमकर पिटाई कर दिया है। अधेड़ व्यक्ति की पिटाई  वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर पब्लिक के द्वारा  किया गया है।  गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ क़ो वारिसलीगंज पुलिस ने नवादा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है। तथाकथित बच्चा चोर जख्मी अपना नाम देवीचरण राम बता रहा है। जबकि वह अपना घर गोपालगंज बता रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर क्यों और कैसे इस तरह की अफवाह फैल रहा है।

छठ पर्व तक डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : एसडीओ

नवादा : एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को रजौली अनुमंडल के अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की। शांति समिति की आयोजित बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आजाद ने कहा कि मोहर्रम से लेकर छठ पूजा तक क्षेत्र में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस के मोहर्रम में ताजिए का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जिन ताजिया कमेटी के लोग जुलूस निकालेंगे वे लोग शाम 6 बजे के पूर्व अपने ताजिया जुलूस विसर्जन करा लेंगे।

एसडीओ ने कहा कि बगैर उनकी अनुमति के मोहर्रम व दशहरा पर्व आदि के दौरान निकलने वाले जुलूस में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करना है, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने कहा कि मोहर्रम व दशहरा के जुलूस में शामिल लोगों द्वारा तलवार, भाला एवं अन्य अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि 3 से 6 सितंबर तक अनुमंडल के सभी थानों में कैंप कोर्ट कर संबंधित थाना क्षेत्रों में धारा 107 के तहत चिन्हित लोगों पर बॉण्ड भरवाने की कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी की देखरेख में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मोहर्रम और दशहरा के पर्व के दौरान लोगों के बीच आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए अपराधिक तत्वों के कुछ लोगों को सीसीए एक्ट के तहत थाना बदर किया जाएगा। एसडीओ ने सभी डीजे संचालकों से अपील की है कि वे सभी 5 सितंबर तक अपने-अपने डीजे को संबंधित थानों में जमा करा दें। इसके अलावा एसडीओ ने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार के अवैध बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं करना है। जिन पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी वहां पर पूजा समिति के संचालक द्वारा अस्थाई तौर पर बिजली कनेक्शन लेकर उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में 6 से 8 सितंबर के बीच शांति समिति की बैठक की जाएगी, जिसमें एसडीओ और एसडीपीओ भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा 9 व 10 सितंबर को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि मोहर्रम व दशहरा पर्व के दौरान जीरो टॉलरेंस जोन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कीमत पर मोहर्रम, दशहरा तथा छठ पर्व के दौरान डीजे नहीं बजाना है, अन्यथा उनके डीजे को जब्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ अनु कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की देखरेख में आयोजित बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्ण निबटाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने जुलूस के दौरान डीजे, हॉकी, धारदार हथियार आदि को वर्जित बताया। कहा गया कि इन सब चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। एसडीओ ने कहा कि जुलूस व किसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाउडस्पीकर के लिए भी लाइसेंस को जरूरी बताया। अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने को कहा गया। ऐसा होने पर डीजे संचालक व समिति के लोगों पर कार्रवाई होगी। एसडीओ ने वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार को रुट भेरिफिकेशन करने को कहा। लूज बिजली के तारों को टाइट करवाने के साथ ही बाजार में तारो को कवर करने की मांग लोगों ने की।

पकरीबरावां बाजार में सीसीटीवी कैमरें लगाने पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों व सामजसेवियों से अपील की गई कि अपने मकानों अथवा प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि असामाजिक तत्वों की करतूतों को देखा जा सके।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने असामाजिक तत्वों को चेताते हुए कहा कि त्योहार के दौरान अशांति व उन्माद फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कमिटियां अपने स्तर से 10-20 लोगों की कमिटी के गठन करें जो उन्मादी लोगों पर नजर रख सके। उन्होंने दोनों संप्रदायों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की।

मौके पर तत्कालीन सीओ सुक्रान्त राहुल, थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इकबाल हैदर खां मेजर, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, समाजसेवी लक्ष्मण चौहान, अनिल यादव तथा आशो पासवान सहित अन्य थे।

एसबीआइ की मुख्य शाखा में कुव्यवस्था से ग्राहक परेशान

नवादा : जिले में बैंक से जुड़े ग्राहकों को अपने ही जमा रुपए को निकालने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। शहर के सबसे प्रमुख बैंक शाखाओं में से एक एसबीआइ की मुख्य शाखा में ग्राहकों को कई तरह की दिक्कत होती है। बैंक से जुड़े कार्यों को लेकर बड़ी संख्या में ग्राहक शाखा में पहुंचे थे। लेकिन कुव्यवस्था का आलम ऐसा कि अनेक ग्राहकों को घंटों तक कतार में लगना पड़ा। बुजुर्ग, महिला यहां तक की दिव्यांग लोगों के लिए भी व्यवस्था की कमी परेशानी पैदा कर रहा है। लाइन में लगे अनेक लोगों ने बताया कि साहब यह लाइन कोई नई नहीं है। इस बैंक में इस तरह की दिक्कत अक्सर होती है। लोगों ने कहा कि बैंक काउंटर के साहब से जल्दी काम का निपटारा करने की जब गुहार लगाई जाती है तो भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

काउंटर बढ़ने से दूर हो सकती है ग्राहकों की परेशानी

एसबीआइ की मुख्य शाखा में तकरीबन 60 हजार ग्राहक हैं। इन ग्राहकों से जुड़े काम के निपटारे के लिए फिलहाल 7 काउंटर हैं। कुछ अन्य काउंटर दूसरे तरह के काम के लिए हैं। दिक्कत यह है कि एक-एक काउंटर पर अचानक से रुपये की लेन देन के लिए भीड़ बढ़ जाती है। किसी को रुपये निकालने हैं, तो किसी को पासबुक अपडेट कराना है। किसी को आधार नंबर टैग करना है तो किसी अन्य को दूसरे तरह के बैंकिग काम करने हैं। इस तरह से ग्राहकों की भीड़ के आगे बैंक की यह शाखा छोटी दिखाई पड़ती है। अनेक बुद्धिजीवियों का कहना है कि यहां बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं के लिए अलग-अलग काउंटर होने चाहिए।

डिजिटल लेन-देन की आदत डालें ग्राहक : मुख्य प्रबंधक

एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक सुब्रत कुमार ने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को चाहिए कि वह डिजिटल लेन-देन की आदत डालें। आज के दौर में युवा इंटरनेट बैंकिग सुविधा,एटीएम आदि के जरिए भी रुपये की लेन-देन करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा ‘योनो’ एप से भी अनेक तरह का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें ऐसी-ऐसी सुविधाएं हैं कि बैंक ग्राहक अनेक तरह की सुविधाएं बगैर बैंक शाखा में आए भी घर बैठे निपटा सकते हैं। इन सबके अलावा भी बैंक में ग्राहकों की सुविधाओं में बेहतरी करने का भी भरोसा बैंक के शाखा प्रबंधक ने दिया।

क्या कहते हैं ग्राहक?

अपने बैंक पासबुक की स्थिति को अपडेट कराने के लिए करीब एक घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं। अधिक भीड़ रहने के कारण काफी परेशानी होती है, अहमद खान, आंती, नवादा।

इलाज के लिए रुपये निकालने आया हूं। लेकिन लंबी कतार है। बैंक प्रबंधक को चाहिए कि बुजुर्गों के लिए सहुलियत वाली व्यवस्था करें। शारीरिक रूप से कष्ट होती है, गोविद सिंह, गोसाई बिगहा, नवादा

बैंक जरूरी काम के लिए आया। लेकिन यहां काफी भीड़ है। महिलाओं के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं है। जबकि ऐसी सुविधा हर हाल में होनी चाहिए, अरूण देवी, बिहारशरीफ, नालंदा। दिव्यांग रहने के कारण काफी परेशानी होती है। मेरे बेटा का खाता बंद हो गया है। उसी को लेकर बैंक आया हूं। लेकिन सामान्य भीड़ वाले काउंटर पर ही मुझे लाइन में लगना पड़ा है, सुभाष सिंह, रोह, नवादा।

क्या कहते हैं मुख्य प्रबंधक

ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक लगातार प्रयासरत है। कुछ दिनों में जल्द ही सुधार को लेकर कदम उठाए जाएंगे। इस बारे में विचार किया जा रहा है। महिलाओं के साथ ही दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर हो इस बारे में पहल की जाएगी, सुब्रत कुमार, मुख्य प्रबंधक, एसबीआइ नवादा।

बैंक से 106 लाभुकों ने शिक्षा ऋण लेकर साध चुप्पी

नवादा : एसबीआइ मुख्य शाखा बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के 106 लाभुकों ने शिक्षा ऋण के लिए करीब साढ़े 4 करोड़ का ऋण ले रखा है। लेकिन ऋण की राशि को समय से चुकता नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर बैंक की ओर से लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब 22 लोगों पर नोटिस के बाद सर्टिफिकेट केस भी दायर किया गया है। बैंक शाखा के प्रबंधक सुब्रत कुमार ने कहा कि लोन की राशि वसूली के लगातार कार्रवाई हो रही है। उन्होंने सभी लाभुकों से कहा कि वे ऋण ली गई राशि को यथाशीघ्र जमा करा दें। अन्यथा बाध्य होकर सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।

लाखों की प्रतिबंधित लॉटरी बरामद

 नवादा : नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर नूरानी मस्जिद के समीप पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर लाखों की प्रतिबंधित लॉटरी बरामद की है।

सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर नूरानी मस्जिद के पास फिरोज के घर में कार्रवाई की गई। इस दौरान दो कार्टन लॉटरी बरामद किए गए हैं।पुलिसिया कार्रवाई से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। जब पुलिस की गाड़ी मोहल्ले में प्रवेश कर रही थी तभी  कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे।

हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि लॉटरी के सम्बंध में जांच की जा रही है। बता दें नवादा नगर में अवैध लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है। भोले भाले लोग लालच में फंसकर अपनी मोटी कमाई गंवा रहे हैं।

बता दें कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चोरी छिपे लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर लाखों की प्रतिबंधित लॉटरी बरामद की गई।

हेमजा भारत विद्यालय में ‘मोहन से महात्मा’  कठपुतली नाटक का मंचन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजा भारत में महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर शिक्षाविद राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में प्रायोजक राजीव गाँधी फाऊंडेशन द्वारा कठपुतली नाटक प्रस्तुति की गई । नाटक के माध्यम से मुख्य रूप से बताना हैं कि आखिर महात्मा गांधी का नाम मोहन से महात्मा गांधी, बापू और राष्ट्रपिता कैसे और कब पड़ा?

कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार भारती ने बताया कि मोहन से महात्मा सुनते ही हम समझ लेते है कि यह किनके बारे में कहा जा रहा , गाँधी जी अहिंसा की राह पर चलते हुए मोहनदास करमचंद गांधी ने अपने आंदोलनों और महज एक लाठी के दम पर देश से अंग्रेजों को भागने पर मजबूर कर दिया। आम तौर पर दुनिया उन्हें महात्मा गांधी के नाम से जानती है, लेकिन इसके अलावा भी उन्हें कई और नामों से पुकारा जाता था, जिनमें मोहन, मिस्टर गांधी, बापू, राष्ट्रपिता आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति व सद्भाव फैलाना, विद्यालयों में शांति संगठन गठन करना, लुप्त हो रहे लोक कला को पुनर्जीवित करना, गाँधी जी का संदेश एवं जीवन को रोचक तरीके से प्रस्तुति, गांधी जी के अनछुए पह्लूए से सब को अवगत कराना, गाँधी साहित्य को जन जन तक पहुँचाना।

इस कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम निदेशक मिथिलेश दुबे मुजफ्फरपुर से आये गांधीवादी शाहिद कमाल एवं विनोद कुमार रंजन सचिव गाँधी स्मारक निधि बिहार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत में कठपुतली नाटक प्रस्तुति में सराहनीय योगदान रहा वहीँ कठपुतली कलाकार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के आईआईटीयन अनिल कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार व गोविंद कुमार ने गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम कठपुतली नाट्य के माध्यम से जानेंगे कि कैसे एक साधारण व्यक्ति असाधारण बन गये और हम भी उनके विचारो को कैसे अपना कर समाज को मदद कर सकते है।

कार्यक्रम के अंत में टीम के मिथलेश दुबे ने प्रश्नोत्तरी द्वरा इस नाटक के सकारात्मक प्रभाव को भी जाँच किया गया जिसमे बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रधानाध्यापक राजेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन कर उनके आगमन का आभार व्यक्ति किया।

इस मौके पर सीमा कि टोली ने स्वागत गीत गाये तथा अरुण राजवंशी ने गाँधी क्विज को रोमांचक तरीके से संचालन किया। मौके पर शिक्षक ललन कुमार शकील अहमद और रेणु कुमारी उपस्थित रही।

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, तीन के वेतन पर रोक

नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पर कार्यों के निष्पादन में सुस्ती बरतने को लेकर उनपर शो कॉज किया है। साथ ही साथ थाने में अनुपस्थित 3 पुलिसकर्मियों के वेतन भी रोक दिया है। उन्होंने बताया कि नगर थाना में कांडो के निष्पादन मामले में बेहद फिसड्डी है।

इस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की है। इसको लेकर उन्होंने सदर एडीपीओ को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। छोटे से छोटे मामलो को थाने में लटका कर रखा गया है। इस पर उन्होंने संबंधित केस आईओ से जवाब मांगा है। साथ ही साथ केस को जल्द से जल्द निस्पादन करने की हिदायत दी है। इस पर भी अगर लापरवाही बरती जाती है तो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी तय है।

औचक निरीक्षण के दौरान एसपी हरि काफ़ी नाखुश दिखे। पिछली बार भी निरीक्षण किया गया था, उसके बाद से अभीतक फाइलों को अपडेट तक नहीं किया जा सका है। एसपी ने सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा से आज ही रिपोर्ट मांगी है। प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाइ सुनिश्चित माना जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में पीएचईडी कर्मी की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या-31 पर नगर थाना क्षेत्र के वाइपास में हुई पथ दुर्घटना में पीएचईडी कर्मी की मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि पीएचईडी कार्यपालक अभियंता कार्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत जीतेन्द्र सिंह बुधौल गांव में किराये के मकान में रहते थे। देर रात बाजार से आवास वापस आ रहे थे। पथ पार करने के क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा।

मौत के बाद पीएचईडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता चन्देश्वर राम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर शव पर पुष्पांजली अर्पित कर मौन श्रद्धांजली अर्पित कर शेष समय के लिये कार्यालय को बंद कर दिया गया।

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा हिसुआ-नारदीगंज-सोनसा सड़क

नवादा : नवादा जिला के हिसुआ-नारदीगंज सोनसा पथ जीर्ण श्रीणअवस्था में है। सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर विवश हैं। सरकार बदलती रही सरकारी कार्यों के तौर-तरीके बदलते रहे, लेकिन नहीं बदली तो  हिसुआ प्रखंड की सोनसा -गोनर बीघा  सड़क की।

दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला  मुख्य पथ वर्षों से अपनी जर्जरता पर आंसू बहाने को विवश है। दुर्भाग्य यह है कि इस सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए अब तक कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं। केंद्र व राज्य की सरकार भले ही सड़कों का जाल बिछाने का ढिढोरा पीट रही है, परंतु दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वालामुख्य पथ वर्षों से अपनी जर्जरता पर आंसू बहाने को विवश है। इस सड़क की बदहाली सरकार के तमाम दावे-वादे की पोल खोलने के काफी है।

क्षेत्रवासियों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली यह सड़क जर्जरता की सीमा पार कर चुकी है। आलम यह है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा, इसमें कोई अंतर नहीं रह गया है, जिससे इस सड़क पर आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आम बात हो गयी हैं। दुर्भाग्य यह है कि इस सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए अब तक कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं।

घटिया सड़क निर्माण की खुल रही कलई

वित्तीय वर्ष 2007-08 में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तो क्षेत्र की जनता में उम्मीद की आस जगी थी कि अब जर्जर सड़कों पर चलने के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। परंतु घटिया निर्माण कार्य का परिणाम यह रहा है कि आगे से सड़क बनती रही एवं पीछे से टूटती चली गयी। लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी।

इस सड़क की लंबाई 9.80 किलोमीटर है।जर्जरता के कारण यह सड़क खतरनाक बनी हुई है। न जानें कब मिलेगी जर्जरता के अभिशाप से मुक्ति सांसद-विधायक के आश्वासनों का घूंट पीने को विवश हैं लोग

गांवों के लिए लाइफ लाइन है यह सड़क

ऐसे तो यह सड़क प्रखंडों के कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, परंतु सदर प्रखंड की कई ऐसे पंचायतें हैं जहां के लोग प्रखंड सह अंचल, थाना, अनुमंडल, जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है, इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।