Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

29 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैंपलिंग लक्ष्य के अनुरूप करें : प्रत्यय अमृत

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के अद्यतन स्थिति की हुई समीक्षा, दिए निर्देश

चंपारण : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सैंपलिंग लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया। कहा कंटेनमेंट जोन में कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन कराएं। जो व्यक्ति ऐंटीजन टेस्ट में सिंप्टोमेटिक पाए जाते हैं, उनका आरटी पीसीआर करावाएं। वहीं उन्होंने कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस टेस्ट करने का निर्देश दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी एसके अशोक ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक समाहर्ता सिविल सर्जन एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का अनुकरण कर ओलंपिक में बनाएं अपनी जगह : डीएम

  • उत्कृष्ट 38 खिलाड़ियों एवं 9 प्रशिक्षकों को प्रशस्ती पत्र से किया सम्मानित

चंपारण : देश के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जिले के युवा खिलाड़ी अनुकरण करें और लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनकी यादों में ओलंपिक में अपनी जगह बनाने का प्रयास करें। उक्त बातें आज जिलाधिकारी एसके अशोक ने राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2020 पर समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।

डीएम राष्ट्रीय खेल दिवस पर उप मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिला के 38 उत्कृष्ट खिलाड़ियों तथा खेल संघों के प्रशिक्षकों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्रिकेट के 5, एथलेटिक्स के 5, फुटबॉल के 6, ताइक्वांडो के एक, बॉल बैडमिंटन के चार, बॉक्सिंग के खिलाड़ियों में केतन कुमार द्विवेदी सहित सात, कैरम के एक खिलाड़ी को एवं 9 प्रशिक्षकों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, प्रशासनिक पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

घोड़ासहन अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी दीनबंधु पांडेय को डीएम ने किया बर्खास्त

  • जांच में रिश्वतखोरी और कार्य में लापरवाही पाई गई सही

चंपारण : मोतिहारी, घोड़ासहन अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी दीनबंधु पांडेय को जांच अधिकारियों के प्रतिवेदन में आरोपों की सत्यता उजागर होने के उपरांत आज जिलाधिकारी एसके अशोक ने बर्खास्तगी का आदेश दिया है। जारी पत्र में डीएम ने बताया है कि निलंबित उक्त राजस्व कर्मचारी पर रिश्वतखोरी, सरकारी कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता समेत अन्य लगे आरोप सत्य पाए गए हैं।

जबकि, कारणपृच्छा में मिले जवाब संतोषप्रद ही नहीं मनगढंत साबित हुए है। जिससे दीनबंधु पांडेय को रिश्वत मांगने, लेने और कार्य में लापरवाह होने के मामले में दोषी करार देते हुए सरकारी सेवा नियमावली 1946- 3(!)!! आदि के तहत सरकारी सेवा कार्य से बर्खास्तगी का आदेश दिया है। जिसके बाद वे किसी तरह के नियोजन माध्यम से सरकारी सेवा देने से भी वंचित होंगे। डीएम ने इस संबंध में पत्र जारी कर स्थापना विभाग समेत समस्त संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है।

राजन दत्त द्विवेदी

यूूडिए ने कल्याणपुर में किया जनसंवाद

चंपारण : जनता दल राष्ट्रवादी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह कल्याणपुर विधासभा की यूडीए प्रत्याशी माला ठाकुर ने आज दर्जनों समर्थकों के साथ डुमरा एवं जसौली पंचायत व डुमरा में जनसंवाद अभियान चलाया। इस दौरान तीस साल में बिहार की सरकारों की विफलताओं को गिनाते हुए एनडीए की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। कहा कि लालू-राबड़ी के शासन बाद अब एनडीए की नीतीश-मोदी सरकार से भी जनता उब चुकी है।

वैश्विक बीमारी कोरोनाकाल में सूबे में गरीबी और बेरोजगारी का जो खाका है वह सबों के सामने आ गया है। सीएम नीतीश कुमार का युवा और हुनर के पलायन रोकने का वादा झूठा साबित हुआ है। किसान को उनके उत्पादन का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। अब विकसीत बिहार बनाने के लिए जनता की नजर अब तीसरे फ्रंट पर टिकी है। मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाए धरातल पर धरासाई है। बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के लिए रोजगार की जरूरत है, जो हमारी यूडीए सरकार देगी। मौके पर पाॅम हाॅस्पीटल के संचालक डा. पुष्कर कुमार सिंह, अशोक सिंह, प्रेमरंजन उर्फ गब्बर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

राजन दत्त द्विवेदी