लोकसभा के सभी 1611 बूथों के अध्यक्ष को दिया गया मास्क व साबुन
चंपारण : मोतिहारी, विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यरत लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए थ्री लेयर और वाशेबुल मास्क के साथ साबुन और सेनेटाइजर का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद श्री सिंह के निर्देशानुसार मोतिहारी लोकसभा के सभी 1611 बूथों के अध्यक्ष को मास्क और साबुन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने बूथ अध्यक्षों मृत्युंजय श्रीवास्तव,वीरेंद्र नाथ पाण्डेय,सुरेश तिवारी,अजय कुमार,अनिल कुमार,अवधेश राम,मुकेश कुमार को सामग्री उपलब्ध कराई।साथ ही श्री आस्थाना ने बूथ अध्यक्षों को लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आम जनता को जागरूक करने का आह्वान करते हुए सांसद श्री सिंह का बूथ अध्यक्षों के लिए भेजे गए संदेश पत्र को भी सुपुर्द किया। मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
चकिया के बीएएपी उच्च विद्यालय को बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर
चंपारण : चकिया, जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन क्वांरंटीन सेंटर को चिन्हित कर उसकी साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने में जुट गई है। इसी क्रम में बुधवार को बीएएपी उच्च विद्यालय 10+2 के पुराने भवन के परिसर सहित कमरों की साफ सफाई की गई। इस संबंध में बीडीओ अब्दुल क्यूम व सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उक्त उच्च विद्यालय के पुराने भवन में साफ- सफाई करा कर कोरोंटाइन सेंटर के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां तत्काल डेढ़ सौ बेड की व्यवस्था की गई है। वहां पर पेयजल की व्यवस्था, खाना बनाने, कमरों में बेड, लाइटिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गयी है। वे दोनों अधिकारी सुबह से ही उक्त सेंटर की तैयारी कराने में जुटे हुए थे। बीडीओ ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है केवल सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए इस कोरोना से जंग लड़ना है। हर व्यक्ति को सामाजिक दूरी बनाए रहते हुए एवं दिशा निर्देश का पालन करें तो हम कोरोना से जंग जीतने में सफल हो सकते है।
रविंद्र सिंह
पुलिस ने की पूरी बच्चों के जन्मदिन मनाने की जिद
चंपारण : चकिया, कोरोना वायरस के बचाव में देशव्यापी लॉक डाउन में एक पत्रकार के बच्चे के जन्म दिन मनाने की जिद को पुलिस ने पूरा करते हुए उसे बर्थ डे केक सौंपा और अपना फर्ज निभाया। यह वाक्या चकिया के पत्रकार प्रभात रंजन के पुत्र अविरल आनंद के सातवें बर्थ डे पर हुआ। जहां लॉक डाउन के कारण शहर की सभी मिठाई सहित केक की दुकानें बंद है। वहीं बच्चे की केक काटकर ही जन्म दिन मनाने की जिद पर पत्रकार श्री रंजन ने इसकी जानकारी डीएसपी शैलेन्द्र कुमार को देते हुए अपनी विवशता बताई। डीएसपी ने बच्चे की जिद को समझते हुए आश्वस्त किया कि वे बच्चे का जन्म दिन उसी के अनुसार मनवाने की व्यवस्था कर रहे है। शाम को जब एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बच्चे के लिए केक को लेकर पत्रकार के घर पहुंचे तो उस बच्चे को खुशी का ठिकाना नहीं था। इस तरह के पुलिस के कार्य को देख पास-पड़ोस के लोगों में उक्त बच्चे का जन्मदिन चर्चा में है। इस कोरोना के जंग में पुलिस अपना जान जोखिम में डालकर लोगों को वायरस से बचाव में समाज को वायरस से बचाने के लिए योद्धा के रूप में लड़ रही है।
रविंद्र कुमार
कोरोना से डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत : डीएसपी
चंपारण : संग्रामपर, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत हैं। उक्त बातें अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बुधवार को संग्रामपर बरइ टोला में ग्रामीणों से कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार इस वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए हर स्तर पर पहल कर रहीं है। इसलिए आप सभी सहयोग करें। सरकार द्वारा जारी शारीरिक दूरी व साफ सफाई पर ध्यान रखें। मास्क का प्रयोग करे।यदि आपके अगल बगल के कोई भी किसी दूसरे प्रदेश या जिले से गुप चुप तरीके से आता हैं तो इसकी त्वरित जानकारी प्रशासन तक पहुचाए ताकि उसकी जांच करवाया जा सके।उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही गांव से बाहर निकले ऐसा नहीं करने पर हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। मौके पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,सनि रामजी सिंह,मोहन कच्छयप समेत ग्रामीण मौजूद थे।
उमेश गिरि