Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

28 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

कबड्डी लीग के फ़ाइनल के लिए सारण टीम रवाना

सारण : छपरा 28 से 30 सितंबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित ग्रामीण कबड्डी लीग के फाइनल के लिए सारण की टीम को हरी झंडी दिखाक संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने रवाना किया। तथा उक्त आशय की जानकारी भी दी। वही टीम की सफलता के लिए संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, डॉक्टर देव कुमार सिंह, डब्ल्यू सिंह, अमरेंद्र सिंह, जीनत जरीन, सारण जिला कबड्डी के सम्मानित सदस्य भंवर किशोर, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह ने कहा कि सारण की टीम निश्चय ही अपने पूर्व के प्रदर्शन को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल होगा, तथा जित का शुभकामनाएं दी। टीम के कोच एवं प्रबंधक के रूप में सभापति बैठा और विनीत मिश्रा, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, धीरज गुप्ता, अभिषेक सिंह, नंदन कुमार, प्रताप कुमार, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, वीरू श्रीवास्तव व अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।

डीएम ने अकस्मिक स्थिति में अधिकारियो को सहयोग का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला में कार्यरत सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल प्रखण्ड पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देशित किया की निकट भविष्य में दुर्गापूजा और नवरात्रि त्योहार मनाए जाएंगे जिसमे किसी से अकस्मिक व विशेष परिस्थिति में विधि  व्यवस्था साधारण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है ऐसे अधिकारी जिन्हें अवकाश की स्वीकृति उनके वरीय विभागीय पदाधिकारी द्वारा दी जाती है, वे  अवकाश स्वीकृति कराने के उपरांत जिला अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे प्रखंड एवं अनुमंडल में पदस्थापित सभी पर्यवेक्षक किए पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से विधिवत अनुमति स्वीकृति प्राप्त कर मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे।

अपरिहार्य परिस्थिति में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,  अंचल अधिकारी उप समाहर्ता भूमि सुधार लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला स्तरीय अन्य सभी पदाधिकारी, अधोहस्ताक्षरी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर के ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रपति से सम्मानित छात्रा का ज़ोरदार स्वागत

सारण : छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा राष्ट्रपति से सम्मानित राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार लेकर लौटी मोना पकड़ी मोहल्ले की हिमेशचंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की पुत्री तथा जगदम महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी अनिषा का जोरदार स्वागत फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया।

इस अवसर पर अनीषा ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों को निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु मुझे 24 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिससे मेरी समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ गई है और मैं कोशिश करूंगी की अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करू।

इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अनीशा ने राष्ट्रपति से सम्मानित होकर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है एवं लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य किया है। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों से ग्रसित होते जा रहा है ऐसे में अनीषा ने एक लड़की होने के बावजूद जिस प्रकार से डटकर सामाजिक कुरीतियों का मुकाबला किया। गरीब बच्चों को पढ़ाया जागरूकता अभियान चलाया वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनके सामाजिक कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने इन्हें सम्मानित किया यह सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है।

इस अवसर पर प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, महावीर कुमार, अविनाश कुमार, ममता कुमारी, रंजन यादव, मनीष कुमार, रचना पर्वत, काजल कुमारी, पल्लवी कुमारी, इशा कुमारी, रिचा कुमारी आदि ने अनीषा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एसपी ने 13 पदाधिकारियों का किया तबादला

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले में नवरात्रि पर्व व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल 13 पदाधिकारियों का तबादला किया। तथा अभिलंब नया स्थान पर योगदान देने की आदेश दिया। जिसमें गोपाल कुमार सिंह को गढ़खा विधि व्यवस्था में, रूपेश कुमार सिंह को सारण एसआईटी में, जगरनाथ कुमार को डेरनी थाना, अर्जुन कुमार को नगरा ओपी, नागेंद्र सिंह को भेल्डी थाना, मदन प्रसाद सिंह को हरिहरनाथ ओपी, बैजू शर्मा को मढौरा थाना, तथा संजय राम को मुफस्सिल थाना जैसे केंद्र पर स्थापित किया गया।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने किया चुनावी दौरा

सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.डॉ.योगेंद्र प्रसाद यादव ने अपने चुनावी दौरे के माध्यम से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंध भगवानपुर सारण, प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय पोखरैरा तरैया सारण, महंत प्रयाग दास उच्च विद्यालय खैरमपुर पचखंडा सारण, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक सारण, मसरख महाविद्यालय मशरक सारण, केंद्रीय विद्यालय मशरक सारण, के एस उच्च विद्यालय इसुआपुर सारण आदि विद्यालयों का दौरा किए जहां तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफेसर साहब का जोर शोर से स्वागत किया।

प्रोफेसर ने अपने जोरदार वक्तव्य द्वारा छात्र जीवन से वर्तमान तक के सफ़र से सभी शिक्षकों को अवगत कराया। जिससे तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकागण अत्यंत प्रभावित हुए एवं आगामी चुनाव में नए बदलाव की इच्छा जताते हुए पुरजोर समर्थन करने का आश्वासन दिया।

‘हे छपरा’ के तत्वावधान में युवती ने किया रक्तदान

सारण : छपरा सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ के तत्वावधान में शहर के ब्रह्मपुर के अजायबगंज मुहल्ला निवासी 5 वर्षीय बालक मोहम्मद असरफ को रक्तदान कर कुमार संयंकी ने कहा कि ‘रक्तदान महादान है’ एक यूनिट रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है।

‘हे छपरा’ इंस्टाग्राम पेज के प्रयास से सराहनीय कार्य संपन्न हुआ, पेज के संचालन ने कहा कि आज के परिवेश में रक्त के बगैर बहुत से मरीजों की जान चली जा रहा है। समय पर किसी भी मरीज को खून नहीं मिल पा रहा है। इस विकराल समस्या को दूर करने के लिए जागरूक होने के आवश्यकता है और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा नियमित रक्तदान करने की सलाह दी

30 तक सभी स्कूल बंद

सारण : छपरा मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के अलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने  जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों को 30 सितंबर 2019 तक बंद करने का आदेश दिया है।  इस संबंध में जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

जिला प्रशासन के जमीन निबंधन पर कोर्ट ने माँगा जवाब

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर-1 से लेकर 35 तक के जमीन का निबंधन को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की द्वारा जुलाई 2017 से बंद किए जाने को लेकर उपेंद्र कुमार सिंह ने 2018 में एक रिट दायर किया था।  जिसकी 20 सितंबर19 को बेंच ने सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी व राज्य सरकार से 4 सप्ताह के अंदर प्रतिबंध लगाने का कारण बताने का निर्देश दिया  तथा यह भी पूछा कि जमीन का सर्वे होना नहीं होना यह सरकार का काम है। कोई भी व्यक्ति अपने अच्छे बुरे को देखना अपना जमीन क्यों नहीं बेच सकता जिसको लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ लगभग 2 साल से बंद इस कार्य का प्रतिबंध हटने का आस लोगों में दिख रहा है।