डीएम ने की पेड़ को संरक्षित रखने की अपील
मधुबनी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जल-जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत कई पुराने पेड़ के संरक्षण की बात बताई। बताया कि जिले भर में करीब 200 पुराने पेड़ को चिन्हित कर उनके संरक्षण का कार्य किया जाएगा, साथ ही हजारों नए पेड़ लगाने का भी कार्य किया जाएगा।
उन्होंने पुराने दुर्गामन्दिर का निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों और सम्पूर्ण जिलावासियों से अपील किया कि वो भी पेड़ संरक्षण का कार्य करें और पर्यावरण को हरियाली बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर हम खुद से भी कुछ पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें तो जीवन समृद्ध भी होगा और पर्यावरण भी मजबूत बनेगा। इस मौके पर कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण और आमजन मौजूद रहे।
मुख्य सड़क व मेला परिसर से जलनिकासी की लोगो ने की पहल शुरु
मधुबनी : प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आमजनों ने मिलकर जलनिकासी की पहल शुरू की है। मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के मेला परिसर और हाथीगेट के समीप मुख्य सड़क पर जमा बरसात के पानी के निकासी के लिये प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आमजनों के सहयोग से पहल शुरु कर दिया है।
शुक्रवार की सुबह से ही प्रशासन और पंचायत के जनप्रतिनिधि दोनो स्थानों पर जमा पानी के निकासी कार्य में जुट गये। एक तरफ बीडीओ मनोज कुमार, सीओ प्रमोद कुमार सिंह के साथ मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार कर्ण, शौकत अली नूरी आधे दर्जन से अधिक मजदूरों को लगवाकर मेला परिसर से जल निकासी कार्य में जुटे दिखे।
वहीं दूसरी ओर इन सबों के सहयोग से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हाथीगेट के समीप स्थित मुख्य सड़क पर जमा जल का निकासी और सड़क में विभिन्न स्थानों पर बने गड्ढे को भर रोड को दुरुस्त करने में लगे हुए दिखे।
आपको बता दे कि उच्चैठ हाथीगेट के समीप मुख्य सड़क पर और मेला परिसर में बरसात का पानी जमा हो गया था, साथ ही कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये थे।
इधर 29 सितंबर (रविवार) से शारदीय नवरात्रा शुरु हो जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिये जाने के दौरान कोई परेशानी नही हो, इसको लेकर डी०एम० के निर्देश पर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आमजनों के सहयोग से दोनो स्थानों पर जमे जल का निकासी कार्य शुरु कराया, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न हो सके।
सातवीं आर्थिक जनगणना को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मधुबनी : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आर्थिक जनगणना का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पश्चात दुर्गानंद झा(अपर समाहत्र्ता, मधुबनी) के द्वारा समाहरणालय परिसर, मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर एम्युनेटर एवं सुपरवाईजर के जत्था को रवाना किया गया। समाहरणालय परिसर से सीएससी सोसाईटी कार्यालय तक एम्युनेटर एवं सुपरवाईजर के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी।
इस अवसर पर सोमेश्वर प्रसाद(जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधुबनी), आर०के०साह(एस०एस०ओ०), चंद्रभूषण राय, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह(जे०एस०ए०), कौशल राज मिश्रा(ई०डी०एम०), मनोज मेहता(ई०डी०एम०) समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों भी०एल०ई० शामिल हुए।
इस बार आर्थिक जनगणना का कार्य काॅमन सर्विस सेंटर(सी०एस०सी०) के माध्यम से किया जा रहा है। आर्थिक जनगणना के दौरान सीएससी. संचालक भीएलई सुपरवाईजर का काम करेंगे, जबकि एम्युनेटर के द्वारा घर-घर पहुंच कर लोगों का आर्थिक रिपोर्ट तैयार किया जायेगा।
आर्थिक जनगणना के कार्य में जिले के 399 भीएलई एवं लगभग 2000 एम्युनेटर भाग लेंगे। यह आर्थिक जनगणना एम्युनेटर के द्वारा एंड्राइड मोबाइल से किया जायेगा। एम्युनेटर के मोबाईल पर छोटे-छोटे क्षेत्र का डाटा दिया जायेगा, जिसके बाद वे उक्त जगह पहुंचकर उस परिवार का आर्थिक डाटा एकत्रित करेंगे। इस दौरान एम्युनेटर दुकान एवं फैक्ट्री का भी गणना करेंगे।
दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक
मधुबनी : बिस्फी पतौना ओपी थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर परसौनी एवं वरदाहा के परिसर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण सौहार्द वातारवरण में पूजा मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच ओम शांति देवी ने की। इस मौके पर उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य लोगो को संबोधित करते हुए पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने कहा, कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस का दुर्गा पूजा का पंडाल का निर्माण पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियो को समय रहते लाइसेंस लेना होगा। वहीं आर्केस्ट्रा एवं एवं डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध होगी।
उन्होंने पूजा कमिटी को निर्देश देते हुये कहा की पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कमिटी पुलिस प्रशासन को सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने पूजा के दौरान अश्लील गीत नही बजाने कमिटी के द्वारा अपने सदस्यों को आईकार्ड जारी करने का भी निर्देश दिए।
वही दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भी प्रशासन से मांग किया कि पूजा के दौरान पुलिस बल की संख्या अधिक बढ़ाये, एवं बिजली विभाग को भी रात्रि पर बिजली देने के साथ गस्ती का कार्य निश्चित रूप से प्रशासन को करनी चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित एसआई उमेश पांडेय, राज केशर सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र झा, अखलेश कुमार झा, बिश्वनाथ झा, रमन झा, ललित मोहन प्रसाद अन्य पूजा समिति मौजूद थे।
अगले 72 घंटे में भारी बारिश की संभावना, प्रशासन अलर्ट
मधुबनी : जिले में अगले 72 घंटे में भारी वर्षा की संभावना को ले डीएम ने किया हाई अलर्ट, सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को किया गया एहतियातन बंद कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं मौसम विभाग बिहार द्वारा डीएम शीर्षत कपिल अशोक को दिया वर्षापात व बाढ़ की सुचना। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मधुबनी जिला के सभी गैर सरकारी और सरकारी विद्यालयों को 28 सितंबर, 2019 तक एहतियातन कराया गया बंद।
भव्य आयोजन को तैयार हो रहा दुर्गा मंदिर
मधुबनी : जिले के जयनगर बस्ती पंचायत के जयनगर गाँव स्थित बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर को भव्य तरीके सजाया जा रहा है।
विदित हो कि कल से ही दुर्गापूजा शुरू ही रही है और कल कलश स्थापना भी किया जाएगा। पूजा के दौरान विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ पूजा-आरती सब किया जाता है। ज्ञात हो कि इस दुर्गा मंदिर को बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर होने का रिकॉर्ड भी है। इस मंदिर में मूर्ति स्वरूप माता की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा किया गया था।
इस मंदिर की बहुत महत्ता है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त यहां पूरे विधि-विधान से माँ की पूजा करते हैं और सच्चे मन से मुरादें मांगते हैं। उनकी मन की सभी मुरादें पूरी होती है। इस मंदिर में बिहार ही नही देश के हर कोने से भक्त दर्शन को आते हैं। इतना ही नही पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्त यहाँ आते रहते हैं। पूरे दुर्गापूजा भर इस पूरे गांव में मेले का बजी आयोजन होता है, एवं बहुत अधिक भीड़-भाड़ रहती है। दूर-दूर से भक्त दर्शन को आते हैं और देवी माँ के दर्शन करते हैं।
निःशुल्क कैंसर जाँच कैंप का हुआ आयोजन
मधुबनी : जयनगर में आज शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की जयनगर शाखा के तत्वावधान में मुफ्त कैंसर जांच का कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और लोगों की जांच कर विभिन्न तरह के कैंसर का पता लगा कर उनको इलाज के प्रति जागरूक करना है।
कैंसर जांच कैंप का सुबह विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर मारवाड़ी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुमन सोंथालिया, जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, जयनगर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं विनोद सुरेका ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी एवं जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने भी जॉइन किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिह, जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, किशोर कला मंदिर के परियोजना निर्देशक विमल मस्कारा, जयनगर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं सचिव प्रतीक सुरेका ने संबोधित किया।
अध्यक्ष प्रकाश केशान एवं सचिव प्रतीक सुरेका ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को किसी भी बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए, खासकर कैंसर जैसे घातक ओर खतरनाक बीमारियों से आज इसलिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से पूरे देश भर में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जयनगर मारवाड़ी युवा मंच शाखा ने जयनगर में यह कैंसर जागरूकता सह जांच अभियान चलाया है, जिसमें निःशुल्क जांच किया जा रहा है अगर किसी मरीज को कैंसर पाया जयग तो उनको इलाज के लिए जागरूक और आगे इलाज कराया जाएगा।
इस जांच अभियान में आई मेडिकल जांच बस बिहार के 12 जगहों पर जान के उपरांत आज यहां आयी। इस मेडिकल वैन में आनंद कुमार सहित 06 सदस्यीय टीम भी आयी है।
इस जांच अभियान में जयनगर निवासी डॉ० श्रुति बंका जोकि मुज़फ्फरपुर के इंदिरा आई०वी०एफ० क्लिनिक की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर, ओरो डेंटल क्लिनिक के डॉ० सुनील कुमार तिवारी, जीवनदीप अस्पताल के फिजिशियन डॉ० एम०एन० झा ने भी अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में करीब 150 मरीजों ने निबंधन कराया था, सूचना लिखे जाने तक करीब 50 मरीजों ने अपनी जांच करवाई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, जयनगर के सदस्य मनीष बंका, ऋषभ दारुका, सुमित सिंघानिया, रोहित मोर, प्रवक्ता कमल अग्रवाल आदि सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सुमित राउत