28 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

डीएम के निर्देश पर विद्यालय पहुंची जांच टीम, उपस्थिति बना गायब हो गए प्रधान शिक्षक

चंपारण : मोतिहारी, जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक+2 विद्यालय में नमांकन करने एवं टीसी देने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की छात्रों की शिकायत को डीएम एसके अशोक ने गंभीरता से लिया है। डीएम के निर्देश पर जांच टीम जब आज उक्त विद्यालय में पहुंची तो उनके आने की सूचना पर अपनी हाजरी बना प्रधान शिक्षक स्कूल से गायब हो गए। डीएम के निर्देश पर सोमवार को डीपीएम के साथ जिलास्तरीय टीम जांच विद्यालय की जांच करते हुए छात्र – छात्राओं से पूछताछ की।

विद्यालय के  छात्र पीताम्बर राम, गुडु कुमार,सुरेंद्र कुमार ,हरीश रंजन सहित दर्जनों छात्रों ने नौ वीं वर्ग के नामांकन, मैट्रिक का सीएलसी व इंटर के नामांकन व फार्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की बात कही। टीम में डीपीओ माध्यमिक दिनेश्वर मिश्र व डीपीओ योजना लेखा किरण मिश्र ने विद्यालय पहुंच छात्रों व शिक्षकों से पूछताछ किया। जांच के बाद डीपीओ माध्यमिक श्री मिश्र ने बताया जांच रिपोर्ट डीएम को सौपा जायेगा। हलाकि छात्रों ने जो आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था उसमें सत्यता दिखी है।

swatva

वही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरिनाथ प्रसाद उपस्थिति बना विद्यालय से गायब थे। मौके पर शिक्षक संतोष पटेल, पुरषोत्तम कुमार तिवारी, प्रमोद राम आदि थे। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय इन्द्रगाछी नवीन के छात्र मैट्रिक तो पास कर गए। लेकिन उनके एडमिट कार्ड पर संग्रामपुर के बदले रामगढ़वा दर्ज है। जिससे आये दिन होने वाले सेना बहाली व अन्य विभागों  में छंटनी की संभावना बनी रहती है। छात्रों ने सुधार की मांग को लेकर शिक्षकों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।

राजन द्विवेदी

मोतिहारी रेड क्राॅस सोसायटी में शीघ्र लगेगा ब्लड सेपरेटर, मिलेगी प्लाज्मा की सुविधा : डाॅ. शंभू शरण सिंह

मोतिहारी : मोतिहारी भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी के प्रभारी सभापति डाॅ. शंभू शरण सिंह ने कहा की रेडक्राॅस की मोतिहारी इकाई आज अपनी सेवा सुविधाओं के माध्यम से बिहार में पहले स्थान पर है। करोना काल हो या बाढ आपदा, सभी विपत्तियों में मानव सेवा का धर्म पालन करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करता है। जबकि यहां के किसी एमएलए या एमपी से रेडक्रास को किसी की सहायता नहीं मिली है। रेडक्राॅस न्यूनतम सेवा शुल्क लेकर लोगों को ब्लड देने, पैथलाॅजी और टीके देने जैसी सुविधा प्रदान करता है।

बताया कि मोतिहारी इकाई में पटना के बाद उत्तर बिहार का पहला ब्लड सेपरेटर, प्लाज्मा, डायलसिस एवं वेंटिलेटर जैसी सुविधा भी शीघ्र प्रदान करेगा। जिसके लिए डीएम की स्वीकृति बाद उसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए मोतिहारी रेडक्राॅस मे मोतिहारी सिविल सर्जन को पचास हजार रूपये डोनेट किए। वहीं बाढ में तीन स्थानों किचेन शेड लगा पीड़ित परिवार को भोजन के साथ राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया। मौके पर रेडक्राॅस समिति सदस्यों में दिलीप कुमार, कैप्टेन अब्दुल हमीद, धर्मवर्धन प्रसाद एवं विनोद कुमार सिंह मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

गंडक बैराज से छोड़ा चार लाख क्यूसेक पानी, संग्रामपुर प्रखंड के कई गांव में घुसा पानी

  • बाढ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने बोट के साथ संभाला मोर्चा

चंपारण : बीते चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नदी बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद गंडक नदी उफान पर है। इसके चलते पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। मोतिहारी डीएम एसके अशोक के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम प्रभावित जगहों पर पहुंच कर बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाने में जुट गई है। दिन व रात एनडीआरएफ के राजन कुमार के नेतृत्व में दो टीम सहायता पहुंचाने में जुटी है।

बता दें कि बीते जुलाई माह में आई बाढ़ के कारण भवानीपुर में टूटे गंडक का चंपारण तटबंध की सुरक्षा भी एनडीआरएफ की टीम अपने हाथों में ले रखी है। हालांकि वहां पानी का रिसाव हो रहा था। जिससे आसपास के इलाकों में पानी का फैलाव होने लगा था। अब उसकी मरम्मत कर पानी के रिसाव को रोका गया है। प्रशासन के अनुसार बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रही है। एनडीआरएफ टीम दिन व रात बाढ प्रभावित इलाके में बोट के साथ हर समय तैनात हैं। इधर, चंपारण की नदियों में बुढी गंडक, लालबकेया, तिलावे एवं बागमती भी उफान पर है। जिससे सुगौली, बंजरिया, चिरैया आदापुर, रामगढवा एवं पताही प्रखंड में बाढ का दुबारा कहर टूट पड़ा है। कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित है तो खेत व खलिहान नदी व झील का स्वरूप ले लिए हैं। जिससे किसान त्राहीमाम कर रहे हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ की चपेट में आया बंजरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय

  • ई-किलान भवन व एफसीआई गोदाम भी हुए जलमग्न

चंपारण : मोतिहारी, लगातार हुए बारिश के कारण स्करहना व तिलावे नदी में आई उफान के बाद बंजरिया प्रखंड का इलाका एक बार फिर बाढ की चपेट में आ गया है। आई इस बाढ के कारण बंजरिया अंचल सह प्रखंड कार्यालय सहित ई किसान भवन एवं एफसीआई गोदाम बाढ़ के पानी से पुनः जलमग्न हो गया है। जिसके कारण बंजरिया प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों को मोतिहारी के अंबिकामगर स्थित पुराने अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। अंचलाधिकारी मनीकुमार वर्मा ने बताया इस बार के बाढ़ से अजगरी, फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी, पचरुखा पूर्वी, पचरुखा पश्चिमी, पचरुखा मध्य, जनेरवा, रोहिनिया और सिसवा पूर्वी पंचायत के निचले इलाके प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है। बताया कि सभी लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गईं है। साथ ही मवेशियों और बच्चों की विशेष देखभाल की हिदायत दी गई है। वहीं बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से क्षेत्र के 7 पंचायत फिलहाल बाढ प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण 60 से 65 पोलिंग बूथ को रंग रोगन करने में दिक्कतें आएंगी। जिसे बाद में रंग रोगन करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में बाढ़ के पानी आ जाने से पुराने प्रखंड कार्यालय से ही निर्वाचन से सम्बंधित कार्य संपादित किया जा रहा है।

बता दें कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अदूरदर्शिता और पुराने सीओ के लापरवाही के कारण अंचल सह प्रखंड कार्यालय का एनओसी जारी करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कार्यालय का निर्माण कराया गया है। साथ ही ई किसान भवन और एफसीआई गोदाम भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुराने सीओ की अदूरदर्शिता को दर्शाता है। स्थानीय लोगों की माने तो इसकी एनओसी में बहुत बड़ा गोलमाल हुआ है, जो किसी भ्र्ष्टाचार की ओर इंगित करता रहता है।

नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे लाखों मूल्य के गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

  • गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने की कार्रवाई तो मिली सफलता

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के भंगहा थाना क्षेत्र के पचरौता बीओपी 44 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। सशस्त्र सीमा बल 44वी वाहनी के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह के हवाले से खबर है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा का खेप लेकर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले है।

त्वरित करवाई करते हुए टीम लीडर निरीक्षक हिमांशु शेखर के नेतृत्व में गठित टीम ने गस्ती के दौरान पीलर संख्या 429/03 पचरौता नाका से एक किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में सुबह 06 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा लेकर आने के दौरान जवानों ने तलाशी ली। तलाशी के क्रम में एक बोरा में दस किलो गांजा पाया गया। पकड़े गए तस्करो की पहचान मानपुर थाना के हरदिया गांव निवासी रामप्रवेश दिसवा और बिंजु पटवारी के रूप में की गई है। जप्त गांजा की अंतराष्ट्रीय मूल्य चार लाख रुपये आंकी गई है। एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करो को अग्रेतर करवाई के लिए भंगहा पुलिस को सुपर्द कर दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

गन्ना फसल को देखने गए युवक की पैर फिसलने से सिकरहना नदी में डूबने से मौत

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड अंतर्गत महनवा रमपुरवा पंचायत के बढ़इया टोला वार्ड संख्या 07 निवासी शेख बिस्मील्लाह के 32 वर्षीय पुत्र शेख लखी की सिकरहना नदी में रविवार की दोपहर डूबने से मौत होने की खबर है। उपर्युक्त घटना की जानकारी उप मुखिया हसमत अली ने दी। उन्होंने बताया युवक नदी के किनारे स्थित खेत मे लगी, गन्ने की फसल देखने गया, अचानक पैर फिसलने से सिकरहना नदी के तेज बहाव में बह गया। इसकी सूचना अंचलाधिकारी सूरजकांत तथा एनडीआरएफ की टीम को दे दी गई है। परिजन ग्रामीणों की सहायता से शव की खोजबीन प्रारंभ की जा रही है, डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में रूदन क्रंदन के साथ विलाप का माहौल है। बताते है कि चार माह पूर्व शेख लखी की शादी साठी थाना क्षेत्र में हुई, उसकी बीवी को पति की मौत कि खबर मिलते ही बेहोश हो गई।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी मीना बाजार सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

  • अग्निपीड़ित दुकानदारों की बनाई जा रही सूची, मिलेगी सहायता

 चंपारण : मोतिहारी शहर के मीना बाज़ार में आग लगने से कई सब्जी दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। शहर के बीचोबीच स्थित मीना बाजार में 15 से अधिक दुकान को आग ने अपनी की चपेट में लेते हुए तांडव मचाया। स्थानीय दुकानदारो व दमकल की गाड़ी के पहुंचने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है । आग में लाखों की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि जब सभी सब्जी दुकानदार घर चले गए तो मध्य रात्रि के बाद सब्जी बाजार से अचानक आग की लपटें उठने लगी। तब फुटपाथ पर सोने वालों ने इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद आग से बचाव के उपाय किए जाने शुरू किए गए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अग्निपीड़ित दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। सभी को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवश्यक मदद की जाएगी।

राजन दत्त द्विवेदी

पोखर में मछली मारने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत

चंपारण : मोतिहारी जिले के मेहसी प्रखंड स्थित जय बजरंग ओपी क्षेत्र के चक डगराहां पोखर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। मृत किशोर मझौलिया अंबेडकर नगर वार्ड 5 निवासी शंकर राम का 12 वर्षीय पुत्र मिठू राम व उसी गांव के चंदन राम का 12 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार है। घटना रविवार के अपराह्न करीब 3 बजे की है। जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे पोखर के किनारे मछली मार रहे थे।

इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों किशोर पोखर में चले गए। जहां गहरे पानी में जाने से दोनों किशोरों की मौत हो गई। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ पोखर के समीप जमा हो गई। जहां ग्रामीणों के सहयोग से दोनों किशोरों के शव पोखर से बाहर निकाला गया। जय बजरंग ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं मृतकों घरों में कोहराम मचा हुआ है। इसकी पुष्टि ओपी प्रभारी डा. बालेश्वर प्रसाद यादव ने की है।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here