Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

28 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

ब्रह्मपुत्र मेल से शराब लेकर जा रहे तस्कर धराए

आरा : ब्रह्मपुत्र मेल से शराब की खेप लेकर जा रहे दो तस्करों को आरा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस ने 78 बोतल शराब बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों में से एक रीतेश केसरी बक्सर जिले के बक्सर थाना अंतर्गत नई बाजार निवासी राम चंद्र केसरी का पुत्र बताया जाता है। जबकि दूसरा सन्नी केसरी इसी थाना क्षेत्र के चीनी मिल रोड निवासी कमल प्रसाद केसरी का पुत्र है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों यूपी से शराब की खेप लेकर डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से आरा की तरफ आ रहे थे, जिसकी जानकारी मिलते के बाद ट्रेन के आरा पहुंचते ही जीआरपी के जवानों ने ब्रह्मपुत्र मेल के चिह्नित जेनरल बोगी में छापेमारी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 78 बोतल शराब भी बरामद किया है।

इस बाबत दोनों के खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल से दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

भोजपुर के तियर क्षेत्र में मारपीट में 6 जख्मी

आरा : तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इस मारपीट में 6 लोग जख्मी हो गये. घटना में जख्मी उतरदाहां निवासी स्व. रामजनम शर्मा के पुत्र गणेश शर्मा, उनकी पत्नी चन्द्रावती देवी व दो पुत्र रंजीत शर्मा एवं राजपाल शर्मा के अलावा दूसरे पक्ष के मान सिंह के दो पुत्र उमेश कुमार सिंह व रमेश कुमार सिंह का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले को लेकर स्थानीय थाने में कई लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया है. स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आरा में फिर मर्डर, आधा दर्जन लोग जख्मी

आरा : भोजपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं., जिससे भोजपुर पुलिस की नींद उड़ गई है. बीते दिन जेडीयू नेता को गोली मारे जाने के बाद अपराधियों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जबकि कई लोग इस बड़ी घटना में जख्मी हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात भोजपुर जिले के कोईलवर थाना इलाके की है. जहां दुरजनचक गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दो लोगों के गोली लगने की बात सामने आ रही है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर यह विवाद हुआ है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अभी घटना की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर आए दिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी होती थी। सोमवार को भी इसी विवाद में दोनों पक्ष आसमने सामने हो गए। कुछ देर की बातचीत ने मारपीट की नौबत आ गई। इसी बीच फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसमें दो लोगों को गोली लग गई। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

आरा : ट्रैफिक जाम और कोरोना जांच के चक्कर में एक महिला ने आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में आज दोपहर को एक बच्चे को जन्म दिया| बताया जाता है कि महिला आरा नगर थानान्तर्गत बिन्दटोली निवारी अजय कुमार की पत्नी रूबी देवी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार रूबी देवी को आज दोपहर प्रसूति के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था पर ट्रैफिक जाम के चलते काफी देर हो गयी| जैसे ही वो प्रसूति वार्ड में पहुंची डॉक्टर ने उसे इमरजेंसी वार्ड में कोरोना जांच के लिए भेज दिया जहां वह काफी देर तक कड़ी रही| इसी बीच वह दर्द से करहाने लगी और देखते देखते उसने इमरजेंसी परसर में एक बच्चे को जन्म दे दिया| इसके बाद अस्पताल प्रबन्धन हरकत में आया और उसे प्रसूति वार्ड में ले जाया गया।

सड़क हादसे में बुजुर्ग बढई की मौत

आरा : तेज़ गति गाडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग बढ़ई मिस्त्री की आज दोपहर मौत हो गयी| पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई| घटना भोजपुर के सन्देश थानान्तर्गत प्रतापपुर मोड़ अखगाव के समीप घटी| पुलिस ने वाहन को जब्त तथा ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है| मृतक की पहचान अखगाव निवासी स्व जय नंदन शर्मा के 60 वर्षीय पुत्र बचन शर्मा के रूप में हुयी है।

सन्देश थानाध्यक्ष ने बताया कि बचन शर्मा चांदी थानान्तर्गत जलपुरा गाँव में बढई का काम करने जा रहा था उसी समय प्रतापपुर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ गति ट्रक ने रौंद डाला जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।

राजीव एन अग्रवाल