Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सिवान

28 अक्टूबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

सांसद ने किया छठ घाटों का निरिक्षण

सारण : छपरा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी घाट के राम घाट सहित दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मांझी सीओ को छठ पूजा को लेकर घाटों का बैरिकेडिंग तथा घाटों का मरम्मती का निर्देश दिया। जहां सांसद सहित कई अन्य समर्थक और सामाजिक कार्यकता मौजूद रहे।

ट्रक और ऑटो के टक्कर में दो की मौत

.सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार महिला की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। ऑटो चालक पतीला गांव निवासी योगेंद्र साह बताया जाता है तथा गांव के ही कपिल देव शाह की पत्नी आशा देवी महिला मृतिका बताई जाती है। जो कि दीपावली को लेकर अपने घर आ रहे थे। जहां छपरा स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से घर जाने के क्रम में कोपा थाना क्षेत्र के नया बाजार के समीप घटना घट गई।

आपसी विवाद में दर्जनों लोग जख्मी

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित रतनपुरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट तथा ईट- पत्थर से दर्जनों लोग घायल हो गए। जहां जख्मी रामचंद्र शाह के पुत्र राजकुमार साह निर्मल पांडे पन्नी रानी देवी शैलेश दास के पिता ईश्वर कुमार मनोज कुमार दास राजेंद्र कुमार बिपिन बिहारी दास सहित दर्जनों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां घटना के बाद सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारियों ने किया घाट का निरीक्षण

सारण : छपरा छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर एसडीओ, नगर निगम के आयुक्त सहित कई अधिकारी ने शहर के राजेंद्र सरोवर तथा नदी के किनारे कई घाटों का निरीक्षण किया तथा मौके पर अधिकारियों को बिजली की व्यवस्था तथा घाटे के सौंदर्यीकरण को लेकर कई निर्देश दिए जिसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

आपसी विवाद में दो जख्मी

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र मे दीपावली को लेकर दो युवकों के बीच नोकझोंक के बाद हुई चाकूबाजी में संतोष महतो तथा पिंटू महतो को चाकू लग गई। जहां गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

धूमधाम से मनाया गया दीपावली

सारण : छपरा शहर के मानस मंदिर में 11 दिवसीय हनुमान जयंती समारोह के अंतिम दिन हनुमान जी के प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया है। समारोह के द्वारा दीपमाला आयोजित किया गया जहाँ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपमाला के तहत दीपावली उत्सव मनाया। वहीँ मौके पर जलाभिषेक का भी आयोजन किया गया और जन्म उत्सव भी मनाया गया। जहां सायं कालीन सत्र में सहस्त्रनाम पूजा भी की गई। आचार्य राघो तिवारी सहित कई अन्य पुजारी व भक्त उपस्थित रहे।