Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

28 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

सेल्फ डिफेंस में प्रशिक्षित छात्राए हुई सम्मानित

सारण : छपरा मशरक प्रखंड के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में आयोजित 16 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कक्षा 9 की 26 छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण नोडल शिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में जिला शिक्षा कार्यालय से प्रतिनियुक्त कराटे ट्रेनर मंटू कुमार राम ने छात्राओ को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे का गुर सिखाया। प्रशिक्षण शिविर के समापन के दिन चयनित 5 छात्राओं ने कराटे की कलाबाजियों का प्रदर्शन किया। सभी चयनित 5 छात्राओं एवं प्रशिक्षण में शामिल अन्य को सम्मानित किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रभावती देवी एवं जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने छात्राओं को सम्मानित किया। दोनों पार्षद ने अपने संबोधन में  कहा कि आज सेल्फ डिफेंस और खेल प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रशिक्षण से छात्राओ में आत्मविश्वास के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता आती है। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल,  शिक्षक संजय कुमार, ट्रेनर मन्टू कुमार राम के अलावे विद्यालय कर्मी राजकुमार प्रसाद सहित, इंदु श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉक्टर सरोज सिंह ने बच्चों में अनुवांशिक बीमारियों की इलाज के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देने की बात कही। छह साल से 18 साल तक के बच्चों में खासकर अनुवांशिक बीमारियों देखा जाता है। वहीं इस कार्यक्रम मे लगे आयुष डॉक्टरों को प्रखंड के विद्यालयों में जाकर जांच करेंगे की बातें कही। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्य को बेहतर बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाने में सभी का सुझाव आवश्यक है। इसमें आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से विचार लिया जा रहा है तथा डॉक्टर उसे माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी ली ज रही है। वही इस अवसर पर डीपीएम भानू शर्मा, डॉ गुंजन चंदन कुमार, अरुण कुमार, डॉ प्रीति आदि मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के मंनचितवा गांव के समीप एक बोलेरो ने नियंत्रण खोने के कारण बाइक सवार को रौंदा ते हुए गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में बाइक सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र का अनिल कुमार सिंह बताया जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी तथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई।

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के मौना पकड़ी स्थित एनसीसी कंप्यूटर सेंटर व कौशल केंद्र मे मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत  युवाओं को मतदान करने और मतदान की ताकत को बताया गया। राष्ट्र निर्माण के नीव को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर दें तथा सही उम्मीदवारों को वोट करें। सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत शरण सिन्हा ने नए वोटर, नाम सुधारने जैसे मूल बातों को बताएं। इस अभियान को चलाने में रेडियो मयूर के चीफ एडिटर अभिषेक अरुण की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर सुमन, आफिया, अमरजीत, दीपक, अनिकेत सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

जब्त हुई भरी मात्र में शराब

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र के परसा-रीठ सड़क के समीप एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वैन को पकड़ा। जिसमे जाँच के दौरान विशेष तौर पर बनाई गई बॉक्स के अंदर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई विमलेश पांडे, मोहम्मद दलाल, लव कुमार द्विवेदी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

गरखा प्रखंड कार्यालयों बंद होने के कारण लोगों हुए आक्रोशित

सारण : छपरा जिले के गरखा प्रखंड स्थित कार्यालयों में अव्यवस्था व कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं होने के कारण 15-15 दिनों तक कार्यालयों का ताला लगा ही रहता है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। सबसे ज्यादा छात्रों को परेशानी होती है। कोई काम नहीं हो रहा है। परिसर में पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण प्रखंड कार्यालय में आए हुए ग्रामीणों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। कार्य नहीं होने से आक्रोशित छात्र व ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विश्वजीत कुमार, नवजीवन कुमार, प्रमोद कुमार, अमित नयन, विकास कुमार, राजीव कुमार, नीतू कुमारी सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

राजेंद्र स्टेडियम में हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन

सारण : छपरा मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम में छपरा टीम ए और टीम बी के बीच अंडर 40 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टीम ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 252 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन अमन कुमार ने बनाया। जबकि टीम वी ने 40 ओवर में 247 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन राहुल ने बनाया वही खेल का परिणाम टीम ए ने 5 रनों से विजय हासिल की। इस अवसर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि गणेश सिंह, राजेश राय, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा, कैशर अनवर, आदित्य राज, मोनू आदित्य चौहान, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

31 मार्च को किया जायेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सारण : छपरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्रधिकाण, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक जागरूकता समिति, सारण के द्वारा बताया गया कि बाल संप्रेक्षण गृह, सारण, छपरा में मुफ्त विधिक जागरुकता से संबंधित विषय पर किशोरों के जागरुकता हेतु आगामी 31 मार्च को पूर्वाह्न से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जायेगा। जिसके सफल संचालन हेतु मंजू कुमारी, पैनल अधिवक्ता एवं सुजीत कुमार श्रीवास्तव, पारा विधिक स्वंय सेवक जिविसेप्रा सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है। आगामी 31 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे नालसा के मेंटल्ली थर्ड एंड मंटेल्ली डिस्एबल पर्सस्न योजना, 2015 से संबंधित विषय हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन, छपरा जंक्शन, सारण में किया गया जायेगा जिसके सफल संचालन हेतु पूर्णेन्दु रंजन, पैनल अधिवक्ता एवं संदीप कुमार, पारा विधिक स्वंय सेवक जिविसेप्रा सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस जागरुकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर विधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

5 महिला समेत दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

सारण : छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र बाजार समिति के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कई थानों के पुलिस ने मिलकर रेड डाली जिसमें 5 महिला समेत दो पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

 

दुष्कर्म आरोपी पहुँचा जेल

सारण : छपरा माझी प्रखंड थाना बाजार स्थित गांव के चंद्रमा शाह के पुत्र अमित कुमार ने चचेरी बहन को अकेले पाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद अमित भाग निकला। वहीं चंगुल से छूटते ही पीड़िता चिलाने लगी आवाज सुन आसपास के लोगों इकठा हुए और स्थानीय थाना को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा पीड़िता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराई और आरोपी को जेल भेज दिया गया।

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मारी गोली

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी मुहल्ले में शिव नाथ चौबे के पुत्र अनुराग कुमार चौबे को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर भागते बने। गंभीर रूप से घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। भगवान बाजार थाना प्रभारी देव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा युवक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।